तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक नए मैच के साथ जो दिल्ली और गुजरात के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान फाफ डू प्लेसिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से भी नवाज़ा गया| इसे हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक शानदार मुकाबला था| हमने पॉवर प्ले के दौरान इस पिच पर अच्छी शुरुआत की थी| पहले बल्लेबाज़ी करना इस पिच पर काफी ज़रूरी थी और हमने ये प्लान बनाया था कि अगर हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा कर दें तो इसे डिफेंड करना आसान होगा| अंत में जब मैं और कार्तिक बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमने ये बात की थी कि अगर हम 135 तक पहुँच जाते हैं तो हम इसे डिफेंड कर सकते हैं| ये भी कहा कि मैं कर्ण शर्मा के लिए काफी खुश हूँ| उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और जोश पर कह गए कि वो एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं और उन्होंने अपने अनुभव का प्रदर्शन यहाँ पर किया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
कहीं ना कहीं केएल राहुल का चोटिल होना लखनऊ की टीम को खल गया| लेकिन मेरी नज़र में अगर राहुल पहले उतर जाते तो शायद मुकाबले में नतीजा कुछ और हो सकता था| इस बीच मैदान पर हमें विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कहा सुनी देखने को मिली लेकिन वो खेल का हिस्सा है| लेकिन जो भी कहा जाए जिस तरह से इस मुकाबले में बैंगलोर की गेंदबाजी और फील्डिंग आज देखने को मिली है वो काबिले तारीफ है| इस रन चेज़ में जिस तरह की शुरुआत बैंगलोर को चाहिए थी वो सिराज ने दिलाई और उसे आगे लेकर गए बाक़ी गेंदबाज़| गेंद और बल्ले के बीच इस कड़ाके के मुकाबले में काफी कुछ देखने को मिला| इस सीज़न अपना पहला मुकाबला खेल रहे जोश हेज़लवुड ने भी कमाल की गेंदबाजी की| जबकि कर्ण शर्मा के नाम भी दो अहम सफलता हाथ लगी|
वाओ वाट अ गेम!! इन दोनों टीमों के बीच की राईवलरी में अक्सर ऐसे ही मुकाबले की उम्मीद होती है| एक बार फिर से इन दोनों टीमों ने इसे रोमांचक बनाया| एक और शानदार क्रिकेट का गेम हमें देखने को मिला| जोश, आक्रोश और नजाकत ये सभी चीज़ें हमें आज इस मुकाबले में देखने को मिला| इस लो ट्रैक पर बैंगलोर की टीम ने महज़ 126 रन ही बनाए थे और ऐसा लग गया था कि लखनऊ के लिए इसे चेज़ करना इतना आसान नहीं होगा और जिस तरह से बैंगलोर के गेंदबाजों ने यहाँ पर बोलिंग की है वो काबिले तारीफ है|
ओवर 19.5 : 108/10
4 रन
019.1
019.2
419.3
019.4
W
19.5
अ. मिश्रा
19 (30)
ल. राहुल
0 (3)
ह. पटेल
3.5-0-20-1
19.5
W
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ बैंगलोर ने इस मुकाबले को 18 रनों से जीत लिया है| वाओ!! क्या गेम हुआ है यहाँ पर| इस छोटे से टोटल को डिफेंड करते हुए बैंगलोर की टीम ने पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला ले लिया है| छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने ज़ोर से अपना बल्ला घुमाया, मिस टाइम हुआ और गेंद हवा में खिल गई| दिनेश कार्तिक गेंद के नीचे आये और कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच|
19.4
0
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा
एक और डॉट गेंद!! 2 गेंद 19 रनों की दरकार| इस बार पॉइंट की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
19.3
4
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा
चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की| 3 गेंद 19 रन की दरकार| क्या अमित मिश्रा यहाँ पर अपनी टीम को गेम जीता पायेंगे?
19.2
0
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा
एक और डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
19.1
0
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा
डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर 19 : 104/9
8 रन
118.1
218.2
418.3
W
18.4
018.5
1 NB
18.6
018.6
ल. राहुल
0 (3)
अ. मिश्रा
15 (25)
ज. हेजलवुड
3-0-15-2
18.6
0
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
डॉट गेंद!! अब 6 गेंदों पर 23 रनों की दरकार होगी| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए राहुल|
18.6
nb
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
नो बॉल! ओह!! मुकाबला अभी भी बना हुआ है| ओवर स्टेप कर बैठे जोश| वरना ये वाइड का रिव्यु भी लेते तो बच सकते थे लेकिन ओवर स्टेप कर बैठे| अब अगली गेंद पर राहुल को फायदा उठाना होगा|
18.5
0
जोश हेजलवुड To लोकेश राहुल
डॉट गेंद!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका| मिड विकेट की तरफ गई गेंद लेकिन राहुल ने रन नहीं लिया| स्ट्राइक अपने पास रखी| अब 7 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|
केएल राहुल मैदान पर बल्लेबाज़ी आये हैं, अब 8 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है...
18.4
W
जोश हेजलवुड To नवीन-उल-हक़ OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड जोश हेजलवुड| 13 रनों की नवीन की अहम पारी का हुआ अंत| छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा दिनेश कार्तिक की तरफ गई जिन्होंने अपने दस्तानो में बॉल को लपका| कैच की अपील हुई और अंपायर ने आउट करार दिया| नवीन -उल -हक़ निराश होकर पवेलियन लौट गए| अब 8 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|
18.3
4
जोश हेजलवुड To नवीन-उल-हक़
चौका! अंदरूनी किनारा लेकर कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री की तरफ चली गई गेंद चार रनों के लिए| 9 गेंद 24 रनों की दरकार|
18.2
2
जोश हेजलवुड To नवीन-उल-हक़
दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
18.1
1
जोश हेजलवुड To अमित मिश्रा
ऑफ़ साइड पर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ हवा में खेला| टप्पा खाकर फ़ीलडेर ने पकड़ा| एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर 18 : 96/8
9 रन
117.1
1 LB
17.2
117.3
417.4
117.5
117.6
अ. मिश्रा
14 (24)
नवीन
7 (10)
ह. पटेल
3-0-16-0
17.6
1
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 31 रनों की दरकार है| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला और डीप से एक रन हासिल किया|
17.5
1
हर्षल पटेल To नवीन-उल-हक़
सिंगल, फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
17.4
4
हर्षल पटेल To नवीन-उल-हक़
चौका! इस बार आगे आकर कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
17.3
1
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा
सिंगल, इस बार फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल कर लिया|
17.2
lb
हर्षल पटेल To नवीन-उल-हक़
लेग बाई का सिंगल आ गया| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
17.1
1
हर्षल पटेल To अमित मिश्रा
सिंगल, इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
ओवर 17 : 87/8
8 रन
1 B
16.1
416.2
016.3
116.4
1 WD
16.5
016.5
1 NB
16.6
016.6
नवीन
2 (7)
अ. मिश्रा
11 (21)
म. सिराज
3-0-24-1
16.6
0
मोहम्मद सिराज To नवीन-उल-हक़
बेहतरीन यॉर्कर!! बल्लेबाज़ को शॉट लगाने नहीं दिया| अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराने के बाद वहीँ पर रह गई गेंद| रन का मौका अनहि बन सका| 18 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|
16.6
nb
मोहम्मद सिराज To नवीन-उल-हक़
नो बॉल! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| बाउंसर डाली गई थी| बल्लेबाज़ ने उसे डक किया था| अम्पायर ने उसे वाइड दिया था जिसपर फाफ ने रिव्यु लिया लेकिन वो असफल हुआ|
16.5
0
मोहम्मद सिराज To नवीन-उल-हक़
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
16.5
wd
मोहम्मद सिराज To नवीन-उल-हक़
वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| अम्पायर द्वारा उसे वाइड करार दिया गया|
16.4
1
मोहम्मद सिराज To अमित मिश्रा
नॉट आउट!! रन आउट की अपील थी लेकिन रिप्ले में देखने पर पता चला कि मिश्रा सही समय पर क्रीज़ में आ गए थे| मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला था जहाँ से एक रन के लिए भाग खड़े हुए थे| फील्डर का थ्रो विराट के पास आया था| उन्होंने बेल्स उड़ाई थी लेकिन बल्लेबाज़ अंदर आ गए थे|
16.3
0
मोहम्मद सिराज To अमित मिश्रा
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|