तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाईटन्स के बीच शाम 07.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्रभसिमरन सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करते हुए वो काफी खुश नज़र आये| आगे बताया कि हम टीम मीटिंग में हमेशा सकारात्मक बात करते हैं| मुझे टीम की तरफ से खुलकर खेलने को बोला हुआ है| हाँ अगर मैं सेट हो जाता हूँ तो ये कोशिश करता हूँ कि विकेट फेककर नहीं जाऊं| अपने शॉट्स पर कहा कि उसके लिए मैं काफी अभ्यास करता हूँ और अच्छी बात ये है कि आज उनमें से कुछ मेरे बल्ले से भी आये|
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद बात करते हुए कहा कि हमें इसी तरह की शुरुआत की दरकार थी| सभी ने अपना काम बखूबी निभाया है| टीम पर कहा कि हम एक सोच के साथ मैदान पर उतरते हैं कि हमें जीतना ही है| एक मैच को जीतने के बाद मैं उसे भूलकर आगे की तरफ बढ़ जाता हूँ|
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पन्त ने बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हमने गेंद और बल्ले दोनों से उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं किया| आगे कहा कि हम अपने टोटल में 20 से 25 रन्स कम रह गए| जब आप शुरुआत में कुछ जल्दी विकेट्स गंवा देते हो तो बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा पाना आसान नहीं होता| अब हमें इस मुकाबले से सीखते हुए आगे की तरफ कदम बढ़ाना होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ अंदाज़ में की लेकिन 26 के स्कोर पर उन्हें युवा प्रियांश आर्या (8) के रूप में पहला बड़ा झटका लगा| एक छोर से प्रभसिमरन सिंह (69) टिके रहे और दूसरी तरफ से उन्हें कप्तान श्रेयस अय्यर (52) का पूरा साथ मिला| इस दौरान प्रभसिमरन हर बॉल पर बड़े शॉट लगाने को देखते रहे थे और वो उसमें सफल भी होते हुए नज़र आये| कप्तान श्रेयस ने दूसरे छोर से विकेट संभाली और प्रभसिमरन की बल्लेबाज़ी को एन्जॉय किया| दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई जिसने टीम को जीत की रेखा के काफी करीब ला दिया| वहां से रवी बिश्नोई और आयुष बदोनी के रिले कैच की बदौलत प्रभसिमरन का विकेट ज़रूर गिरा लेकिन फिर नेहाल वधेरा (43) के आकर कप्तान के साथ मिलकर बड़े शॉट्स लगाए और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी|
टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैदान पर रन चेज़ करने का फैसला किया था जो बिलकुल सही साबित हो गया| कप्तान अय्यर के इस फैसले को उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया| लखनऊ जैसी शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को महज़ 171 रनों पर रोक देना कोई आसान काम नहीं था लेकिन अर्शदीप सिंह द्वारा ली गई तीन विकेट ने उनकी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| उनके अलावा फर्ग्युसन, चहल, मैक्सवेल और मार्को येन्सन को 1-1 विकेट मिली| एलएसजी के लिए निकोलस पूरन ने 44 जबकि आयुष बदोनी ने 41 रनों की पारी खेली थी| इस मैदान पर 171 रन करीब पार स्कोर के समान था लेकिन पंजाब की बल्लेबाज़ी कमाल की हुई|
टोटल डॉमिनेंस पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों द्वारा देखने को मिला है!! इस बड़ी जीत की बदौलत पांचवें पायदान से छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर जा बैठी है पंजाब की टीम| इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकटों से मात देते हुए दो और अंक हासिल किया है| इस जीत के साथ उनका मोमेंटम और आत्मविश्वास और भी ऊपर चला गया होगा| अपना पहला मैच खेलने के बाद एक हफ्ता इंतज़ार किया लेकिन जीत की उस लय को गंवाया नहीं|
16.2
6
अब्दुल समद To श्रेयस अय्यर
छक्का!!! इसी के साथ कप्तान अय्यर का बैक टू बैक अर्ध शतक यहाँ पर आता हुआ| पंजाब ने 8 विकटों से जीता ये अहम मुकाबला| पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन के लिए भेजा|
16.1
0
अब्दुल समद To श्रेयस अय्यर
डॉट बॉल!! इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर 16 : 171/2
16 रन
015.1
015.2
615.3
615.4
415.5
015.6
न. वधेरा
43 (25)
श. अय्यर
46 (28)
श. ठाकुर
3-0-39-0
15.6
0
शार्दूल ठाकुर To नेहाल वधेरा
डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|
15.5
4
शार्दूल ठाकुर To नेहाल वधेरा
चौका!!! स्कोर बराबर हो गया है!! इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई|
15.4
6
शार्दूल ठाकुर To नेहाल वधेरा
छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स!! क्या गजब की बल्लेबाज़ी नेहाल वधेरा के द्वारा की जा रही है| इस बार भी वही शॉट, एक दम कट कॉपी पेस्ट| ये भी दूसरे टियर में जाकर गिरी है| जीत से महज़ 5 रन दूर|
15.3
6
शार्दूल ठाकुर To नेहाल वधेरा
छक्का!!! ओहोहो!! ये साउंड सुनिए और गेंद को आउट ऑफ़ द ग्राउंड देखिये!! कड़क पुल शॉट और बॉल दूसरे टियर में जाकर गिरी| जीत से अब महज़ 11 रन दूर पंजाब|
15.2
0
शार्दूल ठाकुर To नेहाल वधेरा
एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| कोई रन नहीं हो सका|
15.1
0
शार्दूल ठाकुर To नेहाल वधेरा
अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर 15 : 155/2
12 रन
014.1
114.2
114.3
414.4
014.5
614.6
श. अय्यर
46 (28)
न. वधेरा
27 (19)
आ. खान
3-0-30-0
14.6
6
आवेश खान To श्रेयस अय्यर
छक्का!!! श्रेयस अय्यर यू ब्यूटी!! कई बार कहा गया है कि अब अय्यर को छोटी गेंद से कोई तकलीफ नहीं होती लेकिन फिर भी गेंदबाज़ उन्हें वहीँ डाल देते हैं, नतीजा बाउंड्री के रूप में आया| कड़क पुल शॉट, पीछे फील्डर था लेकिन उससे काफी दूर रहकर सीमा रेखा के पार निकल गई बॉल| तेज़ गति से शरीर पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में लेकर घूम गए थे बल्लेबाज़ और छक्का बटोरा|
14.5
0
आवेश खान To श्रेयस अय्यर
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने लेग साइड की तरफ अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| गति परिवर्तन से चकमा खाए| कोई रन नहीं हुआ है|
14.4
4
आवेश खान To श्रेयस अय्यर
चौका!!! वाओ, ये है श्रेयस अय्यर स्पेशल!! नज़ाकत भरा शॉट लगाया है!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
14.3
1
आवेश खान To नेहाल वधेरा
एक और बार बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, डीप से एक रन मिला है|
14.2
1
आवेश खान To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! बैक ऑफ़ लेंथ गेंद| मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
14.1
0
आवेश खान To श्रेयस अय्यर
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
ओवर 14 : 143/2
16 रन
013.1
613.2
413.3
013.4
013.5
613.6
न. वधेरा
26 (18)
श. अय्यर
35 (23)
र. बिश्नोई
3-0-43-0
13.6
6
रवि बिश्नोई To नेहाल वधेरा
फ्लैट सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| बॉल बॉय ने सीमा रेखा के पार उस शॉट को कैच किया| जीत से 29 रन दूर पंजाब|
13.5
0
रवि बिश्नोई To नेहाल वधेरा
इस बार कवर ड्राइव किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|
13.4
0
रवि बिश्नोई To नेहाल वधेरा
स्विंग एंड मिस!! लेग स्टम्प पर डाली गई फुल गेंद| जोर से शॉट लगाने का प्रयास था लेकिन बीट हुए और पैड्स को लगकर फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हो सका|
13.3
4
रवि बिश्नोई To नेहाल वधेरा
चौका!!! क्रीम्ड ओवर कवर्स!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
13.2
6
रवि बिश्नोई To नेहाल वधेरा
छक्का!! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किया| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|
13.1
0
रवि बिश्नोई To नेहाल वधेरा
शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|
ओवर 13 : 127/2
7 रन
012.1
112.2
412.3
012.4
112.5
112.6
न. वधेरा
10 (12)
श. अय्यर
35 (23)
द. सिंह
4-0-30-2
12.6
1
दिग्वेश सिंह To नेहाल वधेरा
क्विक सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया| 127/2 पंजाब, लक्ष्य से 45 रन दूर|
12.5
1
दिग्वेश सिंह To श्रेयस अय्यर
क्विक सिंगल!! हालाँकि पॉइंट फील्डर के द्वारा डायरेक्ट हिट हुई लेकिन बल्लेबाज़ नेहाल का बल्ला क्रीज़ के काफी अंदर आ चुका था इस वजह से थर्ड अम्पायर की तरफ नहीं गए फील्ड अम्पायर| विकेट लाइन की इस गेंद पर कट शॉट लगाते हुए रन भाग गए थे|