तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात सुपर सन्डे के डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो गुजरात और हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मयंक यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| अपने डेब्यू मुकाबले पर इसे हासिल करने के बाद मयंक काफी खुश नज़र आये| बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बेहतर डेब्यू मेरे लिए नहीं हो सकता था| आगे कहा कि हर खिलाड़ी अपने डेब्यू पर काफी नर्वस होता है लेकिन जब पहली गेंद डाली उसके बाद चीज़ें आसान होती चली गई| विकेट से मुझे मदद मिलती चली गई| जाते-जाते कहा कि जो मैंने पहली विकेट हासिल की वो मेरे लिए काफी बड़ी उपलब्धि है|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन ने बताया कि इस जीत से हम काफी खुश हैं| आगे कहा कि मुझे बतौर कप्तान इस मुकाबले को जीतने के बाद बेहद अच्छा महसूस हो रहा है| हमने शुरुआत में बल्लेबाज़ी से अच्छा काम किया था और बीच के ओवरों में रन्स बनाते चले गए| बड़े मैदान पर रन्स लगाना आसान नहीं होता| हाँ उनकी तरफ से शतकीय साझेदारी हुई थी लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने वापसी की वो काबिले तारीफ है| मयंक यादव आज के हीरो रहे हैं| उनकी प्रतिभा हम सबने देखी थी लेकिन आज मैच में आकर जिस लाइन और लेंथ के साथ उन्होंने बॉल डाली है वो काबिले तारीफ है| हमरे पास युवा गेंदबाजी आक्रमण है और यही इस लीग की खासियत है जहाँ आपको हर रोज़ एक नया हीरो मिलता है|
मैच गंवाकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमने काफी अच्छा खेल दिखाया है| आगे धवन ने कहा कि अगर लियाम चोटिल नहीं होते और पहले बल्लेबाज़ी करने आते तो मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था| मयंक यादव के बारे में धवन ने कहा कि उनकी गेंदबाज़ी देखकर काफी अच्छा लगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान मैंने प्रभसिमरन सिंह को कहा कि शॉर्ट बॉल के लिए हमें तैयार रहना है और तेज़ गति से रन बनाने को देखना होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
12वें ओवर तक काफी कुछ पंजाब की तरफ चल रहा था लेकिन फिर वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था| अपने डेब्यू मुकाबले पर गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव ने कमाल का स्पेल डाला और अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 27 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किये| इस बीच मयंक ने अपनी गति से पंजाब के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया और रन रेट को काफी ऊपर बढ़ा दिया| हाँ इस बीच पंजाब के पास काफी विकेट्स थी लेकिन रन चेज़ का दबाव और कसी हुई गेंदबाजी के चलते ये गेम उनकी तरफ से काफी जल्दी फिसल गया| आखिरी की 18 गेंदों पर 56 रनों की दरकार थी और लियाम लिविंगस्टन क्रीज़ पर थे लेकिन बड़ी बाउंड्री और कसी हुई लाइन और लेंथ के चलते लखनऊ के गेंदबाजों ने उन्हें भी बड़े शॉट लगाने नहीं दिए और लक्ष्य के पास जाने से रोक दिया और 21 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया|
टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 199 रन लगाए| इस दौरान लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक ने 54 रन जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 42 और कृणाल पंड्या ने बहुमूल्य 43 रनों की पारी खेलते हुए टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया| 200 रनों का ये पहाड़ जैसा लक्ष्य पंजाब के लिए इतना आसान नहीं होने वाला था लेकिन जिस तरह से कप्तान शिखर धवन (70) और जॉनी बेयरस्टो (42) ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई उससे ये रन चेज़ पूरी तरह से खुल गई|
मयंक यादव यु ब्यूटी!! अपने डेब्यू मुकाबले पर इस गेंदबाज़ ने जिस तरह का शानदार प्रदर्शन किया वो लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| क्या कमाल की तेज़ गेंदबाजी दिखाई है यहाँ पर| एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ भी उनकी आग उगलती हुई गेंदों को परख नहीं पाए और विकेट देते चले गए| ड्राइविंग सीट पर थी पंजाब लेकिन हैण्ड ब्रेक खींचा मयंक ने आकर और मुकाबला पलट दिया| गेम चेंजिंग स्पेल कहा जाएगा इसे| एक और बार लीग के इस मौजूदा सीज़न में होम टीम ने मुकाबला जीता है| 102/1 से 141/5 हो गई पंजाब की टीम और मुकाबले में पूरी तरह से पिछड़ गई| जितनी तेज़ी से ये मुकाबला घूमा है उतनी तेज़ी से तो लट्टू भी नहीं घूमता है दोस्तों|
ओवर 20 : 178/5
19 रन
1 WD
19.1
619.1
419.2
619.3
019.4
119.5
119.6
श. सिंह
9 (7)
ल. लिविंगस्टन
28 (17)
नवीन
4-0-43-0
19.6
1
नवीन-उल-हक़ To शशांक सिंह
सिंगल!! इसी के साथ लखनऊ ने पंजाब की टीम को 21 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| इसी दौरान लखनऊ की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लियाम ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद एक टप्पा खाकर वहां मौजूद फील्डर के हाथों में गई जहाँ से एक रन मिल गया|
19.4
0
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
19.3
6
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
छक्का!! एक और सिक्स लियाम के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद गई सीमा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
19.2
4
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
चौका!! एक और बेहतरीन शॉट यहाँ पर लियाम लिविंगस्टन के द्वारा लगाया गया!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया डीप कवर की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 4 गेंद पर अब 30 रन चाहिए|
19.1
6
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
छक्का!! लियाम के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे स्क्वायर लेग के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| 5 गेंद पर अब 34 रन की दरकार है|
इसी बीच लियाम लिविंगस्टन ने एक कड़क पुल शॉट लगाया था जो सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरता लेकिन स्पाइडर कैम के तार को लगकर वहीँ पर गिर गई गेंद| अगर इस तार से नहीं लगती गेंद तो ये एक बड़ा सिक्स हो जाता| आज किस्मत पूरी तरह से पंजाब के पक्ष में नहीं दिख रही है| लियाम काफी निराश दिखे हैं यहाँ पर|
19.1
wd
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर की तरफ गई| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर| अब 6 गेंद पर अब 40 रन चाहिए|
ओवर 19 : 159/5
7 रन
018.1
118.2
118.3
018.4
418.5
118.6
ल. लिविंगस्टन
11 (12)
श. सिंह
8 (6)
क. पंड्या
3-0-26-0
18.6
1
क्रुणाल पंड्या To लियाम लिविंगस्टन
सिंगल!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| 6 गेंद पर अब 41 रन चाहिए|
18.5
4
क्रुणाल पंड्या To लियाम लिविंगस्टन
चौका!! लियाम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इस बार आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 7 गेंदों पर 42 रनों की दरकार है|
18.4
0
क्रुणाल पंड्या To लियाम लिविंगस्टन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.3
1
क्रुणाल पंड्या To शशांक सिंह
एक और सिंगल!! मुकाबला अब लगभग लखनऊ की ओर जाता हुआ दिख रहा है!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
18.2
1
क्रुणाल पंड्या To लियाम लिविंगस्टन
सिंगल!! इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से एक रन हासिल किया| 10 गेंदों पर 47 रनों की ज़रुरत है|
18.1
0
क्रुणाल पंड्या To लियाम लिविंगस्टन
डॉट गेंद!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
ओवर 18 : 152/5
8 रन
417.1
117.2
117.3
1 LB
17.4
017.5
117.6
ल. लिविंगस्टन
5 (7)
श. सिंह
7 (5)
नवीन
3-0-24-0
17.6
1
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
सिंगल!! ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को लियाम ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| 12 गेंदों पर 48 रनों की ज़रुरत है|
17.5
0
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.4
lb
नवीन-उल-हक़ To शशांक सिंह
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
17.3
1
नवीन-उल-हक़ To लियाम लिविंगस्टन
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लियाम ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| इसी बीच पंजाब टीम का 150 रन पूरा हुआ|
17.2
1
नवीन-उल-हक़ To शशांक सिंह
एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.1
4
नवीन-उल-हक़ To शशांक सिंह
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 17 : 144/5
4 रन
116.1
W
16.2
W
16.3
116.4
116.5
116.6
श. सिंह
2 (2)
ल. लिविंगस्टन
3 (4)
म. खान
4-0-34-2
16.6
1
मोहसिन खान To शशांक सिंह
सिंगल!! लेकिन अगर डायरेक्ट हिट होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला और रन लेने भागे| इसी बीच फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर थे लेकिन बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| इसी बीच एक रन बल्लेबाज़ को मिल गया| 18 गेंदों पर 56 रनों की दरकार है|
16.5
1
मोहसिन खान To लियाम लिविंगस्टन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 1 रन पूरा किया|