तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक नए मैच के साथ जो पंजाब और दिल्ली के बीच में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मार्कस स्टोइनिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मोहसिन के लिए आज का मैच काफी अहम था क्यों कि उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया खासकर अंतिम ओवर में वो काबिले तारीफ बात है| आगे मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि हमारे टीम में हर मुकाबले में अलग-अलग खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं और टीम के जीत में अहम किरदार पेश कर रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे कप्तान ने काफी समझदारी के साथ खेल को चलाया और हमें जीत हासिल हुई|
मैच जीतकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने बताया कि मुझे पैर में तकलीफ हो रही थी जिसके कारण मुझे बीच-बीच में मैदान से बाहर जाना पर रहा था| आगे क्रुणाल ने कहा कि मैं हमेशा से एक खिलाड़ी रहा हूँ और टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश में रहता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मुकाबले को जीत लिए|
मैच गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने शुरुआत तो बेहतर की थी लेकिन बाद में तेज़ी से विकटों को गंवा बैठे जिसके कारण साझेदारी नहीं हुई और हम मुकाबले को गंवा दिया| आगे रोहित ने कहा कि हमने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान अंतिम 3 ओवरों में काफी रन खर्च कर दिए और बल्लेबाज़ी के दौरान लास्ट में लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमें अब अपने अंतिम मैच में हैदराबाद के खिलाफ़ बेहतर खेलना होगा और उसे जीतना होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ऐसे में फिर अंतिम 6 गेंद पर 11 रनों की दरकार थी| तभी अंतिम ओवर डालने आए मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाज़ी की और अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिला दिया| इसी बीच लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि मोहसिन खान के हाथ 1 विकेट आई| जिसके दम पर लखनऊ ने मुकाबले को अपने नाम किया|
जिसके बाद मैदान पर आए इनफॉर्म बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (7) भी कुछ खास नहीं कर सके और अपना विकेट गंवा बैठे| हालाँकि फिर विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौटते चले गए| तभी मैदान पर आए टिम डेविड (32) ने आकर कुछ बेहतरीन शॉट खेले और अपनी टीम को मैच में वापसी करवाने लगे| ऐसे में मुंबई को 12 गेंदों पर 30 रनों की ज़रुरत थी तभी 19वें ओवर में आए 19 रन और मैच मुंबई की ओर पलट गया|
एक तरफ से रोहित शर्मा (37) ने क्रीज़ पर टिककर खेला और रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| वहीँ उनका साथ देते हुए ईशान किशन (59) ने भी चौके और छक्के लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया| दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी हुई| इसी बीच लखनऊ टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए रवि बिश्नोई के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने पहले रोहित तो कुछ देर बाद ईशान को पवेलियन की ओर चलता करते हुए अपने कप्तान को खुश कर दिया|
इंडियन टी20 लीग के इस सीज़न लखनऊ की टीम ने अपनी सातवीं जीत हासिल की और 15 अंको के साथ प्ले ऑफस की ओर एक कदम और बढ़ाया!! क्रुणाल की सेना पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफ़ल हो गई है!! ईशान किशन और टिम डेविड के द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी के बाद भी मुंबई जीत से दूर रह गई!! पहले स्टोइनिस की शानदार बल्लेबाज़ी तो बाद में मोहसिन ने अंतिम ओवर में 11 रनों को डिफेंड करते हुए मुंबई की टीम को 5 रनों से शिकस्त दे दी है!!! 178 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई मुंबई की टीम ने शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में किया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े शॉट लगाना स्टार्ट कर दिया|
ओवर 20 : 172/5
5 रन
019.1
119.2
119.3
019.4
119.5
219.6
ट. डेविड
32 (19)
क. ग्रीन
4 (6)
म. खान
3-0-26-1
19.6
2
मोहसिन खान To टिम डेविड
नॉट आउट!!! इसी के साथ लखनऊ ने मुंबई की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त दे दी है!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे रन के लिए भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ के अन्दर आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी के साथ लखनऊ की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
1
मोहसिन खान To कैमरन ग्रीन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 1 गेंद पर 8 रन चाहिए|
19.4
0
मोहसिन खान To कैमरन ग्रीन
डॉट गेंद!!! बेहतरीन गेंदबाज़ी यहाँ पर मोहसिन खान के द्वारा देखने को मिली!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई जड़ में गेंद| बल्लेबाज़ गति से चकमा खा गए और गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका| 2 गेंद पर अब 9 रन चाहिए|
19.3
1
मोहसिन खान To टिम डेविड
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया| 3 गेंदों पर अब 9 रनों की ज़रुरत|
19.2
1
मोहसिन खान To कैमरन ग्रीन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| 4 गेंदों पर अब 10 रनों की दरकार है|
19.1
0
मोहसिन खान To कैमरन ग्रीन
डॉट गेंद!!! छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| मुंबई को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 167/5
19 रन
018.1
618.2
218.3
5 NBB
18.4
018.4
018.5
618.6
ट. डेविड
29 (17)
क. ग्रीन
2 (2)
नवीन
4-0-37-0
18.6
6
नवीन-उल-हक़ To टिम डेविड
छक्का!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर सीधे बल्ले से टिम डेविड ने लगाया!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पॉवर के साथ शॉट खेला| गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
18.5
0
नवीन-उल-हक़ To टिम डेविड
एक और डॉट गेंद!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| मुंबई को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है|
18.4
0
नवीन-उल-हक़ To टिम डेविड
फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.4
nb+b
नवीन-उल-हक़ To टिम डेविड
नो बॉल!!! इसी के साथ बाई के रूप में मिला चौका!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! हाई फुल टॉस डाली गई गेंद जिसपर बल्लेबाज़ के साथ कीपर भी बीट हो गए| बॉल गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
18.3
2
नवीन-उल-हक़ To टिम डेविड
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| मुंबई को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
18.2
6
नवीन-उल-हक़ To टिम डेविड
छक्का!!! डेविड ने लगाया बड़ा शॉट यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मुंबई को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|
18.1
0
नवीन-उल-हक़ To टिम डेविड
डॉट गेंद!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 18 : 148/5
9 रन
1 LB
17.1
1 WD
17.2
117.2
2 NB
17.3
117.3
W
17.4
017.5
1 WD
17.6
217.6
क. ग्रीन
2 (2)
ट. डेविड
15 (10)
यश ठाकुर
4-0-40-2
17.6
2
यश ठाकुर To कैमरन ग्रीन
दुग्गी!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 30 रनों की दरकार है|
17.6
wd
यश ठाकुर To कैमरन ग्रीन
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.5
0
यश ठाकुर To कैमरन ग्रीन
डॉट गेंद!!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ बीट हो गए| गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं हो सका|
कैमरन ग्रीन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
17.4
W
यश ठाकुर To विष्णु विनोद OUT!
आउट!! कैच आउट!! यश ठाकुर के हाथ लगी सफलता!! विष्णु विनोद 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप स्क्वायर की दिशा में हवा में पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल तो हुआ लेकिन बीच में फील्डर निकोलस पूरन आ गए और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ते हुए अपनी ख़ुशी का इज़हार किया| 145/5 मुंबई|
17.3
1
यश ठाकुर To टिम डेविड
फ्री हिट गेंद का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3
nb
यश ठाकुर To विष्णु विनोद
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की और खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
यश ठाकुर To टिम डेविड
मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर 1 रन लिया|