तो कैसा लगा दोस्तों आपको ये मुकाबला जहाँ लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात सुपर संडे के डबल हेडर मुकाबलों के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आवेश खान को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये आवेश ने कहा कि आंद्रे रसेल का विकेट लेने की कोशिश थी| हार्ड लेंथ पर वो आउट होते हैं और उसी लेंथ पर उनके खिलाफ गेंदबाजी करनी थी| आंद्रे का विकेट मेरे लिए महत्वपूर्ण था| मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि जो हो गया उसको भूलकर आगे के गेम पर ध्यान दूँ| कोच भी मुझपर भरोसा जताते हैं और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने को देखता हूँ| हम टीम के प्लान पर चलने की पूरी कोशिश करते हैं|
मैच जीतकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने 75 रनों से आज के इस मुकाबले को अपने नाम किया| आगे राहुल ने कहा कि हमने टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करते हुए यही सोचा था कि इस पिच पर 160 से 170 रन बोर्ड पर खड़ा करना है| सभी चीज़ हमारे सोच के हिसाब से हुई और डी कॉक ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की जिसके कारण हम बेहतर टोटल तक पहुँच सके| जाते-जाते राहुल ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने आज अपने प्लान पर गेंदबाज़ी की जिसकी वजह से हमें जीत हाथ लगी|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमने आज के मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही बेहतर खेल नहीं दिखाया जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा| अगर हम उन्हें 150 के अंदर रोकते तो नतीजा कुछ और हो सकता था| आगे अय्यर ने बोला कि हम अब अपने अंतिम तीन मुकाबलों में इन ग़लतियों को दोहराना नहीं चाहेंगे| जाते-जाते अय्यर ने ये भी कहा कि हमें पॉवर प्ले में रन बनाने की ज़रुरत है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
आंद्रे रसेल (45) और सुनील नारेन (22) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ आज लखनऊ की सुपर गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका| इसकी शुरुआत युवा मोहसिन खान ने की जिन्होंने टाईट गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में महज़ 6 रन ही दिए| गेंदबाजी में दबाव को बरकरार रखने के लिए दुश्मंथा चमीरा ने भी उनका पूरा साथ दिया| चमीरा ने अपने 3 ओवर में महज़ 14 रन लुटाये और कोलकाता के बल्लेबाजों को बांधकर रखा| इसके बाद विकेट चटकने का काम आवेश खान और जेसन होल्डर ने कर दिया| दोनों के खाते में 3-3 विकेट गई जिससे कोलकाता की बल्लेबाज़ी तार-तार हो गई| लेकिन इन सबके बीच एक बात तो कहनी होगी कि लखनऊ के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के हिसाब से बोलिंग की और उनका विकेट हासिल किया|
टॉस जीतकर आज चेज़ करने के फैसला श्रेयस अय्यर एंड कम्पनी के लिए ग़लत साबित हो गया| हालाँकि उन्होंने लखनऊ की टीम को 176 रनों पर तो रोक दिया था लेकिन रन चेज़ में अपनी टीम की बल्लेबाज़ी से पूरी तरह से ना खुश दिखे| रन चेज़ में बोर्ड पर स्कोर ज्यादा बड़ा तो नहीं था लेकिन जिस तरह से कोलकाता के बल्लेबाजों ने शुरूआत की उससे लखनऊ की टीम मुकाबले पर हावी होती ही नज़र आई| महज़ 25 रनों पर अपने 4 विकेट गंवाने के बाद कोलकाता की टीम इस रन चेज़ में पूरी तरह से बिखर गई|
दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए लखनऊ की टीम टॉप पर चली गई| पहले गुजरात तो अब लखनऊ, इस साल जो दो नई टीम इस लीग के साथ जुड़ी हैं वही दोनों कमाल भी दिखा रही हैं| कभी गुजरात ऊपर तो कभी लखनऊ| केएल राहुल और हार्दिक की दोस्ती वैसे ही मशहूर हैं और अब इनकी टीम भी यहाँ साथ-साथ अंक तालिका में बनी हुई है| कोलकाता की टीम के लिए एक बड़ी हार है| हालाँकि रसेल ने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मुकाबले में जान ला दी थी लेकिन उनके आउट होने के बाद तो लखनऊ पूरी तरह से मुकाबले पर हावी हो गई|
14.3
W
जेसन होल्डर To हर्षित राणा OUT!
आउट!! रन आउट| इसी के साथ लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से मात दे दी है| हर्षित राणा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेलकर पहला रन तेज़ी से पूरा करने के बाद दूसरा भी लेने भागे| फील्डर ने गेंद को गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| होल्डर ने इसी बीच बॉल पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि जब होल्डर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में नहीं पहुँच पाए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 101/10 कोलकाता|
14.2
W
जेसन होल्डर To टिम साउदी OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! 9वीं विकेट यहाँ पर कोलकाता की टीम गंवाती हुई!! हैट्रिक पर अब जेसन होल्डर| टिम साउदी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका| हवा में गई गेंद सीधा मिड विकेट फील्डर की ओर जहाँ आवेश ने एक बढ़िया लो कैच लपक लिया| लखनऊ जीत से बस एक विकेट दूर| 99/9 कोलकाता|
14.1
W
जेसन होल्डर To सुनील नरेन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट क्रुणाल पंड्या बोल्ड जेसन होल्डर| कोलकाता की आखिरी उम्मीद भी अब पवेलियन की तरफ लौट गई| एक बढ़िया कैच क्रुणाल द्वारा शॉर्ट कवर्स पर पकड़ा गया| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए नारेन और मिस टाइम कर बैठे| बल्ला हाथ में घूम गया और और हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 99/8 कोलकाता|
ओवर 14 : 99/7
11 रन
413.1
213.2
413.3
013.4
113.5
013.6
श. मावी
1 (2)
स. नरेन
22 (11)
र. बिश्नोई
3-0-30-1
13.6
0
रवि बिश्नोई To शिवम मावी
नॉट आउट!! लखनऊ का रिव्यु हुआ असफ़ल| आगे डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की गेंद ऑफ स्टंप को मिस कर रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
13.5
1
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
13.4
0
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
13.3
4
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
चौका! अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के नीचे से निकल गई बॉल| बड़ा शॉट लगाने गए थे और किनारा दे बैठे थे यहाँ पर| चौका मिल गया|
13.2
2
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
कैच ड्रॉप!! सुनील नरेन को 15 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! आगे डाली गई गुगली गेंद पर लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर उसके नीचे आये और अपने आगे की ओर डाईव भी लगाया लेकिन गेंद हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
13.1
4
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
चौका!!! गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑन की तरफ| बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
ओवर 13 : 88/7
9 रन
612.1
W
12.2
012.3
W
12.4
1 WD
12.5
112.5
112.6
स. नरेन
11 (6)
श. मावी
1 (1)
आ. खान
3-1-19-3
12.6
1
आवेश खान To सुनील नरेन
पटकी हुई गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला, गैप से सिंगल हासिल किया| 88/7 कोलकाता|
12.5
1
आवेश खान To शिवम मावी
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|
12.5
wd
आवेश खान To शिवम मावी
वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
शिवम मावी अगले बल्लेबाज़..
12.4
W
आवेश खान To अनुकूल रॉय OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कोलकाता का रिव्यु हुआ असफ़ल| एक और झटका इसी ओवर में कोलकाता को लगता हुआ!! अनुकूल रॉय बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| आवेश खान के हाथ लगी तीसरी विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए और उछाल से चकमा खा गए| गेंद ग्लव्स पर लगकर सीधा कीपर के हाथ में गई जहाँ से क्विंटन डी कॉक ने बॉल को पकड़ा और कैच आउट की अपील किया| अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद साफ़ पता लगा कि गेंद ग्लव्स को लगकर कीपर के पास गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 85/7 कोलकाता|
12.3
0
आवेश खान To अनुकूल रॉय
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
अनुकूल रॉय बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.2
W
आवेश खान To आंद्रे रसेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट जेसन होल्डर बोल्ड आवेश खान| 45 रनों की तूफानी पारी का हुआ अंत| पिछली बार इस गेंद पर छक्का खाया था लेकिन इस बार आउट हो गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे लेकिन बल्ले के उपरी हिस्से से लगकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| फील्डर होल्डर गेंद को लपकने के लिए आगे आये और एक बढ़िया लो कैच लपक लिया| इस विकेट के साथ कोलकाता की जीत की उम्मीद लगभग समाप्त होती हुई| 85/6 कोलकाता|
12.1
6
आवेश खान To आंद्रे रसेल
छक्का! ऑफ़ स्टम्प के बाहर से खींचकर पुल शॉट लगाया और छह रन हासिल किया| मिड विकेट बाउंड्री पर फ्लैट सिक्स लगाया| आज लखनऊ के गेंदबाजों का इम्तेहान होगा|
आवेश खान गेंदबाजी के लिए आये हैं...
ओवर 12 : 79/5
10 रन
W
11.1
011.2
011.3
611.4
411.5
011.6
स. नरेन
10 (5)
आ. रसेल
39 (17)
र. बिश्नोई
2-0-19-1
11.6
0
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11.5
4
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
चौका! शानदार शॉट| एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया| नारायण नारायण!!
11.4
6
रवि बिश्नोई To सुनील नरेन
छक्का! मिड विकेट बाउंड्री को अपना निशाना बनाया| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| एक तरफ से रसेल तो अब दूसरे छोर से नारेन|