तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक नए मैच के साथ जो सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 07.30 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश कुमार को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है और मुझे इस पिच पर गेंदबाज़ी करते हुए मज़ा आया| आगे मुकेश ने कहा कि जब मैं दूसरे ओवर में गेंदबाज़ी करने आया तो लाइन और लेंथ पर ध्यान दिया और धीमी गति की गेंद को भी बीच-बीच में करता रहा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मेरे लिए सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण विकेट थी मिचेल मार्श की क्योंकि वो सेट हो गए थे और तेज़ गति से रन भी बना रहे थे|
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि शुरुआत में उन्होंने बल्ले से अच्छा काम किया था| मुझे उम्मीद थी कि हम अगर एक दो विकेट ले लेंगे तो गेम में वापसी कर सकते हैं और वैसा ही हुआ| मैं इंजरी की वजह से अपने आपको गेंदबाजी में टाइम दे रहा था| आज टीम को जरूरत थी तो मैंने चार ओवर डाला| पॉवर प्ले में मेरे खिलाफ वो बड़ा शॉट नहीं खेल रहे थे इस वजह से मैंने खुदको गेंदबाजी में लगाकर रखा| मैं थोड़ा मैच अप भी देख रहा था, एक एंड से स्पिनर को भी लाया| पूरन को पिछली बार स्टार्क ने आउट किया था और इसलिए मैंने उनके सामने उन्हें लाया| अपनी बल्लेबाजी पर कहा कि जब अच्छा होता जा रहा है तो सब कुछ अच्छा लगेगा| मैं अपनी ताक़त और परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूँ|
मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि हम अपने टोटल स्कोर में 20 रन पीछे रह गए| आगे पंत ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन हम अच्छा नहीं खेल पाए| जाते-जाते उन्होंने बोला की अब हम एक बार फिर से नई रणनीतियों के साथ अगले मैच में मैदान पर उतरेंगे और जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को करूण नायर (15) और अभिषेक पोरेल (51) ने सम्भली हुई शुरुआत दी| दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर के भीतर ही 36 रन जोड़ दिए और दबाव लखनऊ के गेंदबाज और कप्तान पर डाल दिया| वहां से एडन मार्करम ने नायर का विकेट लेकर टीम को गेम में वापसी तो कराई लेकिन फिर लोकेश राहुल (57) ने आकर उनकी इस ख़ुशी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया| वहां से राहुल और पोरेल की जोड़ी ने सम्भलकर खेलना शुरू किया और 69 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य के पास पहुंचाया| इस बीच पोरेल ने अपना अर्ध शतक पूरा किया और उसके तुरंत बाद एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मार्करम का दूसरा शिकार बने| यहाँ से राहुल एंकर इनिंग्स खेलते हुए नजर आये जबकि दूसरे छोर से कप्तान अक्षर पटेल ने महज 20 गेंदों 34 रनों की पारी खेलते हुए ना केवल राहुल पर से दबाव को कम किया बल्कि टीम को लक्ष्य के पार भी ले गए| लखनऊ की तरफ से इस मुकाबले में मार्करम को छोड़ दे तो कोई भी दूसरा गेंदबाज अपनी गेंद से इम्पैक्ट नहीं डाल पाया|
10 ओवरों तक इस जोड़ी ने 87 रन लगा दिए थे और यहाँ से लगा था कि एक बड़े स्कोर का दिल्ली को पीछा करना होगा लेकिन तारीफ अक्षर के गेंदबाजों की करनी होगी| अगले दस ओवरों में मुकेश कुमार और बाक़ी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ना केवल विकेट हासिल किया बल्कि रन गति पर भी काफी हद तक रोक लगा दी| बीच के ओवरों में तो बाउंड्री तक नहीं आई थी| वो तो भला हो आयुष बडोनी का जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये और 36 रनों की पारी खेलकर टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचा गए| वहीँ आज बल्लेबाजी में एलएसजी से कुछ चूक भी हुई| एक तो कप्तान पन्त महज दो गेंद ही खेलने आये और फिर किलर मिलर का बल्ला भी पूरी तरह से शांत रहा|
टॉस जीतकर डीसी के कप्तान अक्षर पटेल का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| ऐसा कहा जा सकता है कि आज के इस मुकाबले में उनके गेंदबाजों ने गेंद से उम्मीद अनुसार प्रदर्शन किया| कप्तान अक्षर ने टॉस पर बात करते हुए कहा था कि हम उन्हें कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे और गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत शानदार हुई| एडन मार्करम (52) और मिचेल मार्श (45) की जोड़ी ने बल्ले से शानदार शुरुआत की और टीम को पहले विकेट के लिए 87 रन बनाकर दिए| इस बीच इन्होंने पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया और 51 रन जड़ते हुए टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाने का काम किया|
रिवेंज वीक का ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के हाथों में ही गया| इस सीजन इनके बीच दो मुकाबले हुए और दोनों में ही दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दे दी है| आज का ये मुकाबला डीसी ने 8 विकेट से जीत लिया है| दो महत्वपूर्ण अंक लेकर अब इस टीम ने कुल 12 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लिया है और अंक तालिका में अपने आपको दूसरे पायदान पर बनाए रखा है|
17.5
6
प्रिंस यादव To लोकेश राहुल
छक्का!! इसी के साथ लोकेश राहुल के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा मैदान के बाहर छह रनों के लिए| ऐसे में दिल्ली की टीम जीत का जश्न शांत अंदाज़ में मनाया|
17.4
1
प्रिंस यादव To अक्षर पटेल
सिंगल!! इस बार अक्षर ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
17.3
1
प्रिंस यादव To लोकेश राहुल
सिंगल!! इसी के साथ लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज़ 5000 रन्स बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं!! आगे की गेंद को हलके हाथों से लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2
1
प्रिंस यादव To अक्षर पटेल
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
17.1
1
प्रिंस यादव To लोकेश राहुल
सिंगल!! इसी के साथ लोकेश राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! कमाल की फॉर्म में हैं राहुल जिसका नमूना यहाँ पर पेश किया है| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर 17 : 151/2
10 रन
116.1
116.2
116.3
116.4
616.5
016.6
अ. पटेल
32 (18)
ल. राहुल
49 (39)
द. सिंह
4-0-24-0
16.6
0
दिग्वेश सिंह To अक्षर पटेल
गुगली डाली गई गेंद!! बीट हुए बल्लेबाज! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| रूम बनाकर शॉट खेलने गए और बीट हुए| 18 गेंद पर अब 9 रन की दरकार है|
16.5
6
दिग्वेश सिंह To अक्षर पटेल
छक्का!!! एक गेंद पहले कैच छूटा था तो इस गेंद पर एक बड़ा हीव शॉट खेल दिया है और गेंद को स्टैंड्स में भेज दिया| जीत से अब बस 9 रन दूर दिल्ली| इस बार शरीर की तरफ टर्न होकर अंदर ऐया गेंद जिसे लेग साइड पर हीव कर दिया था और छह रन हासिल किया|
16.4
1
दिग्वेश सिंह To लोकेश राहुल
सिंगल!! लेग स्पिन गेंद| बैक फुट से कवर्स की तरफ पंच कर दिया एक रन के लिए|
16.3
1
दिग्वेश सिंह To अक्षर पटेल
कैच ड्रॉप!! अक्षर पटेल को 25 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गूगली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की ओर हवा में गई| ऐसे में प्रिंस यादव ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनके हाथों में लगकर निकल गई और ज़मीन पर जा गिरी| तभी बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
16.2
1
दिग्वेश सिंह To लोकेश राहुल
बैक फुट से पटकी हुई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन राहुल ने पूरा किया|
16.1
1
दिग्वेश सिंह To अक्षर पटेल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर 16 : 141/2
14 रन
415.1
115.2
615.3
015.4
115.5
215.6
ल. राहुल
47 (37)
अ. पटेल
24 (14)
श. ठाकुर
2-0-28-0
15.6
2
शार्दूल ठाकुर To लोकेश राहुल
दुग्गी!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से पुश किया और रन लेने भागे| तभी फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया जो स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| जिसके बाद बल्लेबाजों ने दूसरा रन ओवर थ्रो के रूप में भागकर पूरा किया| दिल्ली को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 19 रनों की ज़रुरत है|
15.5
1
शार्दूल ठाकुर To अक्षर पटेल
सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.4
0
शार्दूल ठाकुर To अक्षर पटेल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
15.3
6
शार्दूल ठाकुर To अक्षर पटेल
छक्का!! कप्तान अक्षर के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
15.2
1
शार्दूल ठाकुर To लोकेश राहुल
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
15.1
4
शार्दूल ठाकुर To लोकेश राहुल
चौका!! राहुल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
गेंदबाज़ी में बदलाव, शार्दूल ठाकुर के हाथों में थमाई गई बॉल...
ओवर 15 : 127/2
6 रन
014.1
014.2
114.3
014.4
414.5
1 WD
14.6
014.6
अ. पटेल
17 (11)
ल. राहुल
40 (34)
आ. खान
3-0-19-0
14.6
0
आवेश खान To अक्षर पटेल
एक और स्लोवर बाउंसर लेकिन इस बार उसपर वाइड नहीं मिल पाएगी| अपर कट करना चाहा लेकिन गति और उछाल से पूरी तरह से चकमा खा गए| अब 30 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है|
14.6
wd
आवेश खान To अक्षर पटेल
वाइड!! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! बल्लेबाज उसपर कुछ कर नहीं सके| कीपर के पास गई| अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा आया है|
14.5
4
आवेश खान To अक्षर पटेल
चौका!!! जोखिम भरा शॉट कप्तान के द्वारा खेला गया है| इस बार विकेट छोड़कर अपने लिए रूम बनाया| शानदार ऑफ ड्राइव की बदौलत चौका बटोरा| हालाँकि मिड ऑफ़ फील्डर के थोड़ा ऊपर से ही गई थी गेंद और बाउंड्री दे गई|