तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के दूसरे डबल हेडर गेम के साथ जो दोपहर 3:30 बजे हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जाएगा| जबकि दूसरा मैच 7:30 बजे बैंगलोर और मुंबई के बीच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मार्क वुड को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद मार्क ने बताया कि मैं पिछली बार चेन्नई की टीम के लिए खेला था लेकिन वहां कुछ खास नहीं कर सका था जिसका मुझे मलाल है| इस बार मैं लखनऊ की टीम के लिए खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को देख रहा हूँ और खुश हूँ कि इस साल मैंने अच्छी शुरुआत की है| जाते-जाते वुड ने बताया कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में और बेहतर करने की कोशिश करता रहता हूँ|
विनिंग कप्तान केएल राहुल ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये हमारी तरफ से एक शानदार शुरुआत है| आगे कहा कि टॉस पर हमे पता नहीं था कि हम क्या करना चाहेंगे इसलिए उसे गंवाना ही सही रहा| नए नियम के अनुसार आपको पता है कि आपको किस तरह से खेलना है| हमने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 30 रन्स अधिक बनाए जो हमें अंत में फायदा पहुंचा गया| हाँ उन्होंने रन चेज़ की शरूआत शानदार की थी लेकिन मार्क वुड ने लाजवाब प्रदर्शन किया और हमें गेम में वापसी कराई| आज उनका दिन था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| ये जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थी| हम इससे सकारात्मकता लेकर आगे के मुकाबलों को जीतने को देखेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि इस पिच पर 170 रनों का लक्ष्य सही रहता लेकिन हमने अंत में कुछ आधिक रन्स दे दिए| आगे डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमने फील्डिंग में भी कैच ड्रॉप किया जो बाद में काफी भारी पड़ा| जाते-जाते डेविड वॉर्नर ने बताया कि अब हम अपने अगले मैच में आज हुई गलतियों को सुधाने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वॉर्नर और रूसो (30) को छोड़ दें तो दिल्ली के इस बल्लेबाज़ी क्रम का कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया| अंत में अक्षर ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 16 रन्स ज़रूर बनाए लेकिन वो भी टीम की जीत के लिए काफी नहीं था| मेरा ऐसा मानना है कि अक्षर जिस फॉर्म में थे उन्हें बल्लेबाज़ी में काफी नीचे भेजा गया है| वहीँ लखनऊ के लिए गेंदबाजी में वुड का पूरा साथ आवेश और बिश्नोई ने दिया जिनके नाम 2-2 सफलता दर्ज हुई| इसी दौरान लखनऊ की टीम ने एक बड़ी जीत हासिल करते हुए मोमेंटम को अपने नाम किया जिसे वो आगे भी जारी रखना चाहेंगे|
पहले शॉ और फिर इनफॉर्म मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड करते हुए वुड ने लखनऊ को मुकाबले में शानदार वापसी कराई| मध्यक्रम में दिल्ली के पास एक बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप थी लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने उनकी एक भी नहीं चलने दी और लगातार विकेट्स हासिल करते चले गए| एक छोर से कप्तान वॉर्नर (56) ने समझदारी से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा तो किया लेकिन फिर हाई रन रेट के चलते वो भी बड़ा शॉट लगाते हुए अपना विकेट गंवा बैठे|
काइल मेयर्स जिन्हें सलामी बल्लेबाज़ी के लिए लखनऊ की तरफ से भेजा गया था वो आज के इस मुकाबले के बल्लेबाज़ी में हीरो रहे जबकि गेंदबाजी में मार्क वुड ने 5 विकेट लेकर इस खेल को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| मेयर्स की 73 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत लखनऊ ने बोर्ड पर 193 रनों का स्कोर लगाया था| इस रन चेज़ में वॉर्नर और शॉ ने 40 रनों की बेहतरीन शुरुआत की लेकिन फिर मार्क वुड ने आकर एक ही ओवर में मुकाबले को पूरी तरह से बदल दिया|
इंडियन टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से शिकस्त दे दी है| जीत के साथ राहुल एंड कम्पनी ने इस प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत की है| लखनऊ का ये घरेलू मैदान था जहाँ वो पहली बार खेलने उतरी थी और जीत हासिल करते हुए उन्होंने एक बढ़िया मोमेंटम यहाँ पर हासिल किया है| टॉस जीतकर आज वॉर्नर का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया|
ओवर 20 : 143/9
4 रन
W
19.1
419.2
019.3
019.4
W
19.5
019.6
म. कुमार
0 (1)
क. यादव
6 (10)
म. वुड
4-0-14-5
19.6
0
मार्क वुड To मुकेश कुमार
डॉट गेंद!!! इसी के साथ लखनऊ की टीम ने दिल्ली को 50 रनों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| इसी के साथ लखनऊ की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
W
मार्क वुड To चेतन सकारिया OUT!
आउट!!! कैच आउट!! इसी के साथ इंडियन टी20 लीग के इस सीज़न का पहला फाईफ़र मार्क वुड ने अपने नाम किया!! चेतन सकारिया 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए| गेंद बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ से क्रुणाल पंड्या ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 143/9 दिल्ली|
19.4
0
मार्क वुड To चेतन सकारिया
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
19.3
0
मार्क वुड To चेतन सकारिया
डॉट गेंद!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|
19.2
4
मार्क वुड To चेतन सकारिया
चौका! मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में फुल गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.1
W
मार्क वुड To अक्षर पटेल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और सफलता यहाँ पर मार्क वुड के हाथ लगती हुई!! अक्षर पटेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लेग साइड की ओर फ्लिक किया| हवा में गई बॉल सीधा फील्डर प्रेरक मांकड के हाथों में जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| मुकाबले पर पूरी तरह से इस गेंदबाजी की मोहर लग गई है| 139/8 दिल्ली|
ओवर 19 : 139/7
8 रन
118.1
018.2
118.3
118.4
018.5
5 WD
18.6
018.6
क. यादव
6 (10)
अ. पटेल
16 (10)
ज. उनादकट
3-0-39-0
18.6
0
जयदेव उनादकट To कुलदीप यादव
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.6
wd
जयदेव उनादकट To कुलदीप यादव
वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चार रन भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| निकोलस पूरन ने उछलकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके भी ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई| अम्पायर ने इसी बीच वाइड के इशारे के साथ-साथ बाई के रूप में चार रनों का भी इशारा किया|
18.5
0
जयदेव उनादकट To कुलदीप यादव
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.4
1
जयदेव उनादकट To अक्षर पटेल
सिंगल ही मिल पाएगा इस बार!!! एक और बार फिर से गेंदबाज़ ने लो फुलटॉस गेंद डाली| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| एक रन मिल गया|
18.3
1
जयदेव उनादकट To कुलदीप यादव
लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
18.2
0
जयदेव उनादकट To कुलदीप यादव
जड़ में डाली गई गेंद पर कुलदीप ने शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड्स को जा लगी| रन नहीं हो सका|
18.1
1
जयदेव उनादकट To अक्षर पटेल
फुलटॉस डाली गई गेंद पर अक्षर ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 131/7
14 रन
217.1
117.2
417.3
617.4
017.5
117.6
अ. पटेल
14 (8)
क. यादव
5 (6)
आ. खान
4-0-29-2
17.6
1
आवेश खान To अक्षर पटेल
सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों पर 63 रनों की दरकार|
17.5
0
आवेश खान To अक्षर पटेल
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.4
6
आवेश खान To अक्षर पटेल
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| बल्ला तो चला रहे हैं अक्षर लेकिन अब काफी देर हो गई है|
17.3
4
आवेश खान To अक्षर पटेल
चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
17.2
1
आवेश खान To कुलदीप यादव
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
17.1
2
आवेश खान To कुलदीप यादव
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन लिया|
ओवर 17 : 117/7
4 रन
116.1
016.2
116.3
116.4
016.5
116.6
क. यादव
2 (4)
अ. पटेल
3 (4)
क. गौतम
4-0-23-0
16.6
1
कृष्णप्पा गौतम To कुलदीप यादव
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
16.5
0
कृष्णप्पा गौतम To कुलदीप यादव
कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|