तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ राजस्थान ने पंजाब को 7 विकटों से हराते हुए 2 अहम अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे दिल्ली और मुंबई के बीच दुबई के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे बैंगलोर और हैदराबाद के बीच शारजाह के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बेन स्टोक्स को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने ख़ुशी जताई और बताया कि ये मेरे लिए एक बेहतरीन पारी है| मैंने टीम के लिए सही समय पर परफॉर्म किया इसकी काफी ख़ुशी है मुझे| मैं जब बल्लेबाज़ी करने आया तो अपनी ताक़त पर खेला और मेरे शॉट्स लगते चले गए| मुकाबले से पहले मैं ज्यादा नहीं सोचता बस अपने खेल पर ध्यान देता हूँ और कोशिश करता हूँ कि मैदान पर अपना बेस्ट दूँ|
मैच जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने आज के मुकाबले को जीता जिसके कारण हम प्ले ऑफ्स की रेस में बने हुए हैं| आगे स्मिथ ने कहा कि हमने इस लीग में शुरुआत के दो मुकाबले को तो अपने नाम किया था लेकिन बाद में हमने काफी मैच गँवा दिया| फिर हमने बीच के मुकाबले में जीत हासिल किया| लेकिन वो भी टीम के हक़ में ज़्यादा टाइम नही रहा| जाते-जाते स्मिथ बोले कि आज के मुकाबले में जीत हासिल करना मेरे लिए शानदार मौका है प्ले ऑफ्स तक अपनी जगह बनाने का| लेकिन अभी भी अपने आख़िरी मैच को हमें जीतना होगा|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने बताया कि हमने पहले टॉस को गँवा दिया था| जिसके कारण हमें पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आना पड़ा| बल्लेबाज़ी तो अच्छी हुई, गेल ने एक तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को एक बड़े टोटल तक भी पहुँचाया लेकिन बाद हमारे गेंदबाजों को ड्यू का भी सामना करना पड़ा| हमें तेज़ गेंदबाजों से ज़्यादा स्पिनरों ने इस लीग में विकेट दिलाया है| लेकिन आज ड्यू की वजह से स्पिन गेंदबाजों को ज़्यादा सफलता हाथ नही लगी| जाते-जाते राहुल ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले मुकाबले के ऊपर होगी और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि अपने आख़िरी मुकाबले को जीतकर प्ले ऑफ्स तक पहुँच सके|
बोर्ड पर 185 रन लगाने के बाद उसे डिफेंड करने आई राहुल एंड कम्पनी को शुरुआत अच्छी नहीं मिली| पहले विकेट के लिए उन्हें 60 रनों का बड़ा इंतज़ार करना पड़ा और कहीं ना कहीं स्टोक्स और उथप्पा की इस सलामी जोड़ी ने उनसे मुकाबले को दूर कर दिया जिसके बाद वो चाहकर भी वापसी नहीं कर पाए| रवी बिश्नोई को छोड़ दे तो कोई भी गेंदबाज़ इन बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाया और सबने 10 के ऊपर के औसत से जमकर रन लुटाये| इसे देखकर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि राजस्थान ने टॉस जीतकर चेज़ करने का जो फैसला लिया वो उनके हक में सही साबित हुआ| पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान हो गई थी जिसका फ़ायदा चेज़ करते हुए बल्लेबाजों ने उठाया|
राजस्थान का पंजाब पर हल्ला बोल!!! 7 विकटों से राहुल एंड कम्पनी पर एक बड़ी जीत हासिल की| 5 मैचों के बाद पंजाब का विजय रथ रुका| ओह!! क्या कमाल का मुकाबला देखने को मिला| एक बड़े स्कोर को जिस शानदार अंदाज़ में रन चेज़ के रूप में अंजाम दिया, लगा ही नहीं कि इस टीम पर कोई दबाव है| मुकाबला जीतकर टीम ने अपनी प्ले ऑफ़ की उम्मीदों को कायम रखा है जबकि पंजाब के पास हारने के बाद भी मौका है| ये लीग अब और रोमांचक रूप ले चुकी है| करो या मरो के इस मुकाबले में जिस तरह से राजस्थान के बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ़ है| खासकर जिस तरह से बेन स्टोक्स ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए टीम को एक मज़बूत शुरुआत दी उसने टीम की जीत की नीव रख दी| और फिर बाद में संजू, स्मिथ, उथप्पा और बटलर के अनुभव से टीम ने एक आसान सी जीत हासिल की|
17.4
1WD
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
वाइड!!!! इसी के साथ राजस्थान ने पंजाब को 7 विकटों से शिकस्त दे दिया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.3
2
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
दो रन!!! इसी के साथ स्कोर लेवल होता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को पॉइंट की ओर पुश किया| गैप में गई बॉल बटलर तेज़ी से 2 रन लेने में कामयाब हुए| 15 गेंदों पर 1 रनों की दरकार|
17.2
6
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
छक्का!!!! फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई स्टैंड में मिला सिक्स| राजस्थान को जीत के लिए 16 गेंदों पर मात्र 3 रनों की दरकार|
17.1
1
क्रिस जॉर्डन To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 1 रन लिया| 17 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
17.1
1WD
क्रिस जॉर्डन To स्टीव स्मिथ
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 18 गेंदों पर 10 रनों की दरकार|
ओवर 17 : 175/3
19 रन
416.1
416.2
216.3
416.4
116.5
416.6
ज. बटलर
14 (9)
स. स्मिथ
30 (19)
म. शमी
3-0-36-0
16.6
4
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 18 गेंदों पर 11 रनों की दरकार|
16.5
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल हासिल किया|
16.4
4
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
चौका!!! ओवर से तीसरी बाउंड्री निकलते हुए स्मिथ| फुल लेंथ की बॉल को दिशा दिखाया फाइन लेग की ओर| गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार|
16.3
2
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर पंच करते हुए 2 रन हासिल किया|
16.2
4
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को स्मिथ ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
16.1
4
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
चौका!!! स्वगत करते हुए स्मिथ मोहम्मद शमी का बाउंड्री के साथ| आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद नही| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
मोहम्मद शमी (2.0-0-17-0) को गेंदबाज़ी में वापास लाए के एल राहुल...
ओवर 16 : 156/3
10 रन
215.1
115.2
1 LB
15.3
015.4
015.5
615.6
ज. बटलर
10 (8)
स. स्मिथ
15 (14)
क. जॉर्डन
3-0-33-1
15.6
6
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
छक्का!!! ओहोहो, बटलर स्पेशल!! लेंथ बॉल को खड़े खड़े बड़े आराम से लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेज दिया| बड़ा लम्बा छक्का| 24 गेंद 30 रनों की दरकार| जबतक बटलर क्रीज़ पर खड़े हैं पंजाब की मुश्किलें बढ़ती ही नज़र आएँगी| शमी को गेंदबाजी के लिए लाना होगा अब|
15.5
0
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
15.4
0
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
डॉट बॉल!! धीमी गति की गेंद को पुल लगाने गए लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं हुआ|
15.3
1LB
क्रिस जॉर्डन To स्टीव स्मिथ
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
15.2
1
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
ऊपर डाली गई गेंद को पुश किया कवर्स की तरफ और रन हासिल किया|
15.1
2
क्रिस जॉर्डन To जोस बटलर
बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया और गैप से दो रन हासिल किया|
टाइम आउट का समय हुआ!! 15 ओवर की समाप्ति के बाद 146/3 राजस्थान, 30 गेंदों पर 40 रन की दरकार| मुकाबला पूरी तरह से राजस्थान के पक्ष में है फिलहाल| पंजाब को मैच में वापसी करने के लिए एक जादुई स्पेल की ज़रुरत| आखिर कौन करेगा उनके लिए ये जादू, ये तो वक़्त ही बताएगा| या फिर राजस्थान बड़ी आसानी से मुकाबले को जीत कर चली जाएगी? रोमांच तो अब शुरू होगा...
ओवर 15 : 146/3
2 रन
114.1
W
14.2
014.3
014.4
114.5
014.6
स. स्मिथ
15 (13)
ज. बटलर
1 (3)
र. बिश्नोई
4-0-27-0
14.6
0
रवि बिश्नोई To स्टीव स्मिथ
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हो सका| 30 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|
14.5
1
रवि बिश्नोई To जोस बटलर
मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
14.4
0
रवि बिश्नोई To जोस बटलर
नॉटआउट!!! पंजाब का रिव्यु हुआ असफ़ल| गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल| बटलर मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपीन अम्पायर ने नकारा| इसी बीच के एल राहुल ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा तो मालूम परा की पिचिंग आउट साइड लेग हो रही थी बॉल जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट का फ़ैसला दिया|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं, फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु!! सॉफ्ट सिग्नल नॉट आउट है...
14.3
0
रवि बिश्नोई To जोस बटलर
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाने गए| बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई| रन नही हुआ|