तो कैसा लगा आज का मुकाबला और एक बार फिर पंजाब ने इस लीग में राजस्थान को 12 रनों से हराया| इस जीत के साथ पंजाब अपने प्ले ऑफ़ में शामिल होने के मौके बढ़ा दिए है| फिर मिलते है ऐसे ही एक मुकाबले में जहाँ हैदराबाद मेज़बानी करने वाली है एमएस धोनी की चेन्नई का, रात 8 बजे| शुक्रिया और अलविदा!!
विनिंग टीम के कप्तान और मैच ऑफ़ ड मैच का पुरस्कार से सन्मानित किये गए रविचंद्रन आश्विन ने कहा कि हमारे लिए 10 पॉइंट के दायरें में आना काफी महत्वपूर्ण है| और इसलिए हमें ये जीत हैसल करनी ही थी| यहाँ पर दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करना काफी मुश्किल है और हमारे सभी गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए समय समय पर विकेट दिलाना ज़ारी रखा| उन्होंने बताया कि जब हम बल्लेबाज़ी करके पवेलियन लौटे तब उन्हें लगा की हमने 10-15 रन कम जोड़े है| उन्होंने अर्शदीप की तारीफ़ करते हुए कहा कि अर्शदीप ने पहले ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाज़ो को रोख कर रखा और मुझे उसकी गेंदबाज़ी काफी प्रभावित की |
पंजाब के गेंदबाजी की बात करे तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया औ राजस्थान के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया| रविचंद्रन आश्विन रहे सबसे सफ़ल गेंदबाज़ और उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 24 रन दिए| अर्शदीप और शमी ने भी पंजाब को दो-दो सफलताएँ दिलाई| मुरुगन आश्विन ने भी काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट अपने खातें में डाला| पंजाब के गेंदबाज़ों की किफ़ायती गेंदबाजी ही पंजाब को जीत दिलाने में कामयाब हुई|
एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 12 रन से हराया| 183 रन के लक्ष का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम शरुआत अच्छी रही है और उन्होंने पहले छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए| उनक बाद आये सभी बल्लेबाजों ने रन तो बनाये लेकिन स्ट्राइक रेट काफी कम रहा| सैमसन ने 21 गेंदों में 27 रन किये तो रहाणे ने 21 गेंदों में 26 रन बनाये| जिसकी वजह से औसत काफी बढ़ती चली गई| एक छोर से राहुल त्रिपाठी खड़े थे लेकिन उनकी पारी भी धीमी रही| उन्होंने 45 गेंदों में 50 रन बनाये| आख़िरी कुछ ओवर में आए स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 11 गेंदों में 33 रन ठोक दिए| लेकिन राजस्थान को जीत तक पहुँचाने में हुए नाकाम|
ओवर 20 : 170/7
10 रन
W
19.1
019.2
219.3
219.4
219.5
419.6
स. बिन्नी
33 (11)
ज. उनादकट
0 (0)
म. शमी
4-0-46-2
19.6
4
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
चौका!! इसी के साथ पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से हराया| फुल लेंथ की गेंद को लॉफ्ट किया बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स के फ़ील्डर के ऊपर से, बाउंड्री लाइन पर मयंक ने डाइव करके गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन हुआ असफल, और गेंद गई सीमा रेखा पार|
19.5
2
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
विकटों के बीच डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया ऑफ साइड पर और दो रन लेने में हुए कामयाब|
19.4
2
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव किया मिड ऑन की तरफ और तेज़ी से लौट आये दो रन के लिए|
19.3
2
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
फुल लेंथ की गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ के सर के ऊपर से और गेंद गई लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के यहाँ, बल्लेबाज़ ने पूरे किये दो रन |
19.2
0
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, गेल ने की मिस फील्ड लेकिन नहीं लिया रन |
जयदेव उनादकट नए बल्लेबाज़...
19.1
W
मोहम्मद शमी To श्रेयस गोपल OUT!
आउट !!! ओवर पिच गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने गए और गेंद गई मिड ऑफ़ के ऊपर लेकिन नहीं मिली दूरी और गेंद गई लॉन्ग ऑफ़ पर खड़े मयंक के हाथों में, 5 गेंदों में 23 रन की जरुरत|
ओवर 19 : 160/6
14 रन
018.1
218.2
W
18.3
618.4
018.5
618.6
स. बिन्नी
23 (6)
श. गोपल
0 (0)
अ. सिंह
4-0-43-2
18.6
6
अर्शदीप सिंह To स्टुअर्ट बिन्नी
एक और छक्का! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्लॉग किया और गेंद गई सीधा गेंदबाज़ के सर एक ऊपर से सीमा रेखा पार छह रनों के लिए| 6 गेंदों में 23 रन की दरकार|
18.5
0
अर्शदीप सिंह To स्टुअर्ट बिन्नी
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए और लेकिन पूरी तरह से लाइन से चूके , डॉट बॉल|
18.4
6
अर्शदीप सिंह To स्टुअर्ट बिन्नी
छक्का!! बिन्नी काफी आक्रामक रूप से खेलते हुए!! गुड लेंथ की गेंद को पुल किया और गेंद गई सीधा मिड विकेट के उपाए से स्टैंड्स में छह रनों के लिए |
श्रेयस गोपल नए बल्लेबाज़...
18.3
W
अर्शदीप सिंह To अजिंक्य रहाणे OUT!
आउट!! लेंथ बॉल को घुटना टीकाकर मिड विकेट की तरफ खेलने गए लकिन गेंद ने लिया बल्ले का उपरी किनारा और गई फाइन लेग की तरफ, शमी ने गेंद के नीचे आकर गेंद को लपका|
18.2
2
अर्शदीप सिंह To अजिंक्य रहाणे
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ और निकाले दो रन |
18.1
0
अर्शदीप सिंह To अजिंक्य रहाणे
फुल लेंथ की गेंद को शफल करके स्लॉग करने गए लेकिन पूरी तरफ से चूके और गेंद लगी पैड्स पर डॉट बॉल|
अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिए आये वापस....
ओवर 18 : 146/5
13 रन
W
17.1
117.2
417.3
617.4
117.5
117.6
अ. रहाणे
24 (18)
स. बिन्नी
11 (3)
म. शमी
3-0-36-1
17.6
1
मोहम्मद शमी To अजिंक्य रहाणे
गुड लेंथ की गेंद बॉडी लाइन पर डाली हुई बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला और लिया रन | 12 गेंदों में 37 रन की जरुरत|
17.5
1
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला और आसानी से पूरा किया सिंगल|
17.4
6
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
छक्का! शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया बिन्नी से और गेंद और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा पार सीधा स्टैंड्स में, छह रनों के लिए|
17.3
4
मोहम्मद शमी To स्टुअर्ट बिन्नी
चौका!! फिर एक शॉर्ट पिच गेंद इस बार बल्लेबाज़ ने पुल किया गेंद को और गेंद गई सीमा रेखा पर चार रनों के लिए |
17.2
1
मोहम्मद शमी To अजिंक्य रहाणे
गुड लेंथ की गेंद को पुल किया मिड विकेट की तरफ एक रन के लिए|
स्टुअर्ट बिन्नी नए बल्लेबाज़...
17.1
W
मोहम्मद शमी To जोफ़्रा आर्चर OUT!
आउट!! शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया और गेंद गई सीधा वाइड लॉन्ग ऑन पर खड़े केएल राहुल के हाथों, उन्होंने नहीं की कोई गलती और लपका आसन सा कैच|
मोहम्मद शमी गेंदबाजी के लिए आये वापस....
ओवर 17 : 133/4
6 रन
216.1
116.2
1 WD
16.3
W
16.3
116.4
016.5
116.6
ज. आर्चर
1 (2)
अ. रहाणे
22 (16)
म. अश्विन
4-0-24-1
16.6
1
मुरुगन अश्विन To जोफ़्रा आर्चर
ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पुश किया का कवर्स की य्तारफ और लिया रन |
16.5
0
मुरुगन अश्विन To जोफ़्रा आर्चर
बल्लेबाज़ ने बैकफुट पर जाकर पुचंह किया गेंदबाज़ की तरफ, नहीं ले पाए रन |
16.4
1
मुरुगन अश्विन To अजिंक्य रहाणे
गुड लेंथ की गेंद को ओउचंह किया बैकफुट पर जाक्कर और लिया रन |