तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हराते हुए 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे कल होगी मुलाकात चन्नई और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के साथ जो कि दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए काईरन पोलार्ड ने कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए साथ ही हमने बोर्ड पर दो अंक भी लगाए हैं| काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ खासकर एक हार के बाद| बल्लेबाज़ी के दौरान हमने काफी सोच समझकर खेला और स्पिनर का इंतज़ार किया| आगे कहा कि दूसरी ओर हार्दिक जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे थे उससे मुझे आत्मविश्वास मिल रहा था| अगले मुकाबले के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं और हमारी नज़र हर मुकाबले को अच्छी तरीके से खत्म करने पर होगी|
मुकाबले को जीतने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने आज एक अच्छी जीत हासिल किया है| जो कि हमारी टीम के सभी खिलाडियों के लिए ज़रूरी था| शुरुआत में जिस तरह से गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को क्रीज़ पर टिकने का मौका नही दिया उससे हम मैच में बने रहे| जसप्रीत बुम्राह एक शानदार गेंदबाज़ हैं, उन्हें पिछले मैच में ज़रूर कुछ रन पड़े लेकिन आज की गेंदबाज़ी से उनके अन्दर फिर से काफी आत्मविश्वास आएगा| बोल्ट और जेम्स पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि वो मेरे साथ अधिक खेले नहीं हैं और न ही मैंने उन्हें जाकर सीधा अपनी बात करने को कहा| मैंने पहले उनसे बात की और उन्हें उनकी ताक़त पर प्रदर्शन करने को कहा|
मैच को गंवाने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने बताया कि हमारी टीम में बीच के बल्लेबाजों का ना चलना चिंता का विषय है| लेकिन हमें उम्मीद है कि आगे आने वाले मुकाबलो में वो अपना बेस्ट खेल दिखाएगे| वहीँ राहुल ने आगे कहा कि तीन मैच ऐसे हुए जिसमे हम जीत सकते थे लेकिन हमे हार का सामना करना पड़ा जिसके बारे में हमें सोचना होगा|
191 रन बोर्ड पर लगाने के बाद रोहित शर्मा एंड कम्पनी शानदार रणनीति के साथ मैदान पर उतरी थी| उनके पास ऐसे ऐसे गेंदबाज़ हैं जो सामने वाली टीम की कमर तोड़ सकते हैं और आज कुछ ऐसा ही देखने को मिला| राहुल और मयंक को सस्ते में आउट करते हुए मुंबई ने आधी जंग तो वहीँ जीत ली थी| इस टोटल को डिफेंड करते हुए रोहित ने कुल 5 ही गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया जिनमें उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे जसप्रीत बुम्राह (4-018-2), उनके अलावा चहर और जेम्स को भी 2-2 सफलता हाथ लगी| ट्रेंट बोल्ट और कृणाल ने भी चतुराई के साथ गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को बांधकर रखा और 1-1 विकेट हासिल की और टीम को बड़ी जीत दिलाई|
पंजाब के शेर मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने हुए ढेर| मुंबई की शानदार गेंदबाज़ी!! नतीजा पंजाब को मिली 48 रनों की एक बड़ी हार| रोहित एंड आर्मी ने अंक तालिका में हासिल किये दो महत्वपूर्ण अंक जो उनके रन रेट में भी इज़ाफा कराएगी| 192 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत तो सधी हुई रही लेकिन मयंक अगरवाल (25) के आउट होने के बाद मानो टीम अपनी लय खोती नज़र आई| रोहित का लगातार गेंदबाज़ी परिवर्तन उनके हक़ में गया और एक के बाद एक बल्लेबाज़ दबाव के कारण बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में अपना विकेट देते चले गए| निकोलस पूरन (44) ने कुछ दमख़म दिखाया लेकिन एक बार फिर से मध्यक्रम लचर प्रदर्शन दिखाते हुए नज़र आया जो कि हार का बड़ा कारण बना| अंत में के गौतम ने कुछ बड़े शॉट्स ज़रूर लगाकर हार के मार्जिन को कम किया लेकिन एक निचले क्रम के गेंदबाज़ से आप क्या उम्मीद करेंगे जब आपके ऊपर के बल्लेबाज़ फ्लॉप जा रहे हो तो|
ओवर 20 : 143/8
8 रन
119.1
019.2
419.3
219.4
019.5
119.6
क. गौथम
22 (13)
म. शमी
2 (2)
ज. बुमराह
4-0-18-2
19.6
1
जसप्रीत बुमराह To कृष्णप्पा गौथम
सिंगल!!! इसी के साथ मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से शिकस्त दे दिया| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कट किया| पॉइंट की ओर, 1 रन ही आया|
19.5
0
जसप्रीत बुमराह To कृष्णप्पा गौथम
प्ले एंड मिस !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद| सीधे गई कीपर के हाथ में गई गेंद, रन नही हो सका|
19.4
2
जसप्रीत बुमराह To कृष्णप्पा गौथम
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 2 रन पूरा किया|
19.3
4
जसप्रीत बुमराह To कृष्णप्पा गौथम
चौका!!! लेकिन इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला यहाँ पर मुंबई को| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अपेर कट किया| गेंद गई थर्ड मैन बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला चार रन|
19.2
0
जसप्रीत बुमराह To कृष्णप्पा गौथम
विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ पर खेला| रन नही हुआ| पंजाब के हाथ से मुकाबला निकलता हुआ|
19.1
1
जसप्रीत बुमराह To मोहम्मद शमी
सिंगल!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेला| 1 रन ही मिला| पंजाब को जीत के लिए 5 गेंदों पर 56 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 135/8
12 रन
018.1
118.2
W
18.3
118.4
418.5
618.6
क. गौथम
15 (8)
म. शमी
1 (1)
ट. बोल्ट
4-0-42-1
18.6
6
ट्रेंट बोल्ट To कृष्णप्पा गौथम
छक्का!!! लेकिन काफी देर हो चुकी है यहाँ पर| आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेला| फील्डर पोलार्ड वहां मौजूद लेकिन गेंद उनको मिस करती हुई जायेगी सीमा रेखा के पार मिलेगा सिक्स| पंजाब को 6 गेंदों में 57 रन प्रति ओवर की दर से 57 रन चाहिए|
18.5
4
ट्रेंट बोल्ट To कृष्णप्पा गौथम
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट के ऊपर से कट किया| पीछे फील्डर मौजूद नही एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
18.4
1
ट्रेंट बोल्ट To मोहम्मद शमी
यॉर्क लाइन की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में गई| 1 रन मिला|
मोहम्मद शमी आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए..
18.3
W
ट्रेंट बोल्ट To रवि बिश्नोई OUT!
आउट !!! कैच आउट!!! आठवां विकेट पंजाब का गिरता हुआ| रवी बिश्नोई 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन| ट्रेंट बोल्ट ने किया अपना पहला शिकार| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा मे खेला| फील्डर के हाथ में गई गेंद| सूर्यकुमार यादव ने आसानी से किया कैच| 124/8 पंजाब|
18.2
1
ट्रेंट बोल्ट To कृष्णप्पा गौथम
आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| 1 रन मिला|
18.1
0
ट्रेंट बोल्ट To कृष्णप्पा गौथम
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
ओवर 18 : 123/7
2 रन
W
17.1
017.2
117.3
117.4
017.5
017.6
र. बिश्नोई
1 (4)
क. गौथम
4 (4)
ज. पैटिंसन
4-0-28-2
17.6
0
जेम्स पैटिंसन To रवि बिश्नोई
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हटकर मारने गए थे गेंद को और बीट हुए बल्लेबाज़| 12 गेंद 69 रनों की दरकार|
17.5
0
जेम्स पैटिंसन To रवि बिश्नोई
शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
17.4
1
जेम्स पैटिंसन To कृष्णप्पा गौथम
छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया ऑन साइड पर एक रन के लिए|
17.3
1
जेम्स पैटिंसन To रवि बिश्नोई
कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को वहां पर| शानदार फ़ील्डिंग स्काई द्वारा लेकिन एक रन से नहीं रोक पाए|
17.2
0
जेम्स पैटिंसन To रवि बिश्नोई
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
रवी बिश्नोई बल्लेबाज़ी करने आए...
17.1
W
जेम्स पैटिंसन To सरफ़राज ख़ान OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!!! एक और विकेट जेम्स के खाते में जाती हुई| सरफ़राज़ को जाना होगा वापिस| पंजाब पूरी तरह से मुकाबले से बाहर होती हुई| सटीक यॉर्कर का जवाब बल्लेबाज़ के पास नहीं था| क्रॉस मारने चले गए और पूरी तरह से गेंद की गति से बीट हुए| एलबीडबल्यू की अपील के बाद आउट दिया गया| रिव्यु में भी बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद मिडिल स्टम्प पर जाकर लग रही थी| आउट करार दिए गए| 121/7 पंजाब|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!!! अम्पायर ने उसे आउट करार दिया, सरफ़राज़ ने तुरंत लिया रिव्यु|
ओवर 17 : 121/6
9 रन
416.1
116.2
116.3
116.4
016.5
216.6
क. गौथम
3 (3)
स. ख़ान
7 (7)
ट. बोल्ट
3-0-30-0
16.6
2
ट्रेंट बोल्ट To कृष्णप्पा गौथम
इस बार गैप निकालने में होगे कामयाब बल्लेबाज़| ऊपर डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल| 2 रन तेज़ी से पूरा किया| पंजाब को 18 गेंदों में 23.66 रन प्रति ओवर की दर से 71 रन चाहिए|
16.5
0
ट्रेंट बोल्ट To कृष्णप्पा गौथम
ओवरपिच बॉल को कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
16.4
1
ट्रेंट बोल्ट To सरफ़राज ख़ान
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को फाइन लेग की ओर पुल करने का प्रयास| बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल पैड्स को लगी और मिड ऑफ की ओर निकाल गई| 1 रन ही मिला|