तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला पंजाब ने दिल्ली को 5 विकटों से हरा दिया और 2 अहम अंक हसिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात यहाँ बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि अबु धाबी के मैदान पर| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शिखर धवन को उनके लाजवाब शतक के लिए दिया गया| जिसके बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये दो बैक टू बैक शतक से मैं खुश हूँ लेकिन वो जीत में आता तो और ख़ुशी होती| आगे कहा कि हाँ एक छोर से मैं टिका हुआ था लेकिन दूसरे छोर से कोई मेरा साथ नहीं दे पा रहा था इसलिए मैंने खुद पर ज़िम्मेदारी ली| मैं लगातार स्कोर कर रहा हूँ इसलिए मुझमें काफी आत्मविश्वास आया है| नहीं मुझे इस कीर्तिमान के बारे में नहीं पता था कि दो बैक टू बैक शतक जड़ने वाला मैं पहला खिलाड़ी बना हूँ|
मैच जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि आज के मुकाबले को जीतकर हमने 2 अहम अंक हासिल कर लिया| जिस तरह से पूरन और गेल ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया वो काबिले तारीफ़ है| हाँ लास्ट में मुकाबला थोड़ा फस्ता हुआ नज़र आया लेकिन जेम्स नीषम और हूडा ने अपनी समझेदारी से मैच को समाप्त किया| जाते-जाते राहुल ने कहा कि अब हमारी नज़र आगे आने वाले मुकाबले के ऊपर होगी| हम अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर आयेंगे और मैच को जीतने की हर एक मुमकिन कोशिश करेंगे|
लूजिंग कप्तान श्रेयस कप्तान ने कहा कि हमे लगता है कि हम 10 रन कम थे लेकिन हमने इस मुकाबले से काफी कुछ सीखा है| धवन की पारी लाजवाब रही जिससे टीम को एक नयी जान आ गई| हाँ तुषार कुछ रन के लिए गए लेकिन उन्हें भी सेख मिली होगी| इस हार मिली सीख पर कहा कि मैं खुश हूँ कि हमे ऐसी हर मिली इस वक़्त जो हमारे मनोबल को झुकाएगा नहीं बल्कि और बढ़ा देगा|
164 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आए दिल्ली के कप्तान ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे कगिसो रबाडा (4-0-27-2) जिन्होंने दो सफ़लता हासिल किया| उनका साथ देते हुए अक्षर पटेल और आर अश्विन को 1-1 विकेट हाथ लगी| शुरुआत में कैच ड्रॉप और निकोलस पूरन का रन आउट छोड़ना दिल्ली को काफी महंगा पड़ा| इस तरह के गेम में जब आप कैच और रन आउट जैसे मौके को गंवाते हैं तो यकीनन आप मैच में काफी पीछे रह जाते हैं| पूरन को मिला जीवनदान का फ़ायदा उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए उठाया| जिसके कारण आज दिल्ली को 5 विकटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा|
निकोलस पूरन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने दिल्ली को 5 विकटों से हरा दिया| 165 रनों को हासिल करने मैदान पर आई पंजाब की शुरुआत सही नही रही| पहले विकेट के रूप में इनफॉर्म बल्लेबाज़ के एल राहुल (15) रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए| उनके बाद क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आए क्रिस गेल (29) ने कुछ बड़े शॉट ज़रूर लगाए लेकिन एक बार फिर से अश्विन को अपना विकेट दे बैठे| दूसरी ओर एक रन लेने के चक्कर में मयंक अगरवाल 5 रन ही टीम के लिए बना सके| वहीँ एक छोर से बल्लेबाज़ी करते हुए निकोलस पूरन (53) ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करते हुए टीम के स्कोर को 120 के पार ले गए| इस बीच उन्हें भी एक रन आउट के रूप में जीवनदान मिला था| उनका साथ देते हुए ग्लेन मैक्सवेल (32 ) ने भी सूझ बूझ वाली पारी खेली लेकिन रबाडा के गेंद को स्टैंड में मारने गए और पन्त के शानदार का का शिकार हो गए| अंत में दीपक हूडा (15) के साथ मिलकर जेम्स नीषम (10) ने छक्के के साथ मुकबले को जिताया|
सुपर ओवर!!! जी नहीं, पंजाब ने इस मुकाबले को 6 गेंद पहले जीता| एक बेहतरीन जीत पंजाब द्वारा और दो अंक अपने खाते में डाले| पहले बैंगलोर फिर मुम्बई और अब दिल्ली जैसी बड़ी टीमों को मात देते हुए प्ले ऑफ्स की ओर अपना कदम बढ़ा रही है| इससे ऊपर की कुछ टीमों में बेशक खलबली मच गई होगी|
ओवर 19 : 167/5
10 रन
118.1
118.2
118.3
018.4
118.5
618.6
ज. नीशम
10 (8)
द. हुड्डा
15 (22)
ड. सैम्स
4-0-30-0
18.6
6
डैनियल सैम्स To जेम्स नीशम
छक्का!!! पंजाब ने दिल्ली को 5 विकटों से हराया| शुक्र है ये मुकाबला सुपर ओवर में नहीं गया| दो अंक हासिल करते हुए पंजाब को मिली होगी बड़ी राहत| आगे डाली गई गेंद को बड़ी आसानी से अपना पहला मुकाबला खेल रहे नीषम ने मिड विकेट की तरफ मार दिया और छह रन जड़ते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की|
18.5
1
डैनियल सैम्स To दीपक हुड्डा
कैच ड्रॉप!!! मार्कस से एक अहम समय पर हुई बड़ी चूक| कैच छोड़ा मैच छोड़ा? एक रन मिल गया| आगे की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से मारने गए थे बल्लेबाज़| संपर्क बढ़िया नहीं हुआ और गेंद एक्स्ट्रा कवर्स पर हवा में खिल गई थी|
18.4
0
डैनियल सैम्स To दीपक हुड्डा
डॉट बॉल!!! पॉइंट की तरफ खेला, गैप नहीं हासिल कर पाए|
18.3
1
डैनियल सैम्स To जेम्स नीशम
इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला| 5 रन 9 गेंद!!!
18.2
1
डैनियल सैम्स To दीपक हुड्डा
एक और सिंगल!! कवर्स की दिशा में गेंद को पुश किया और गैप से रन हासिल किया|
18.1
1
डैनियल सैम्स To जेम्स नीशम
बाहरी किनारा!! हवा में गेंद, थर्ड मैन की तरफ गई लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| 11 गेंद 7 रनों की दरकार|
ओवर 18 : 157/5
6 रन
117.1
017.2
017.3
117.4
417.5
017.6
द. हुड्डा
13 (19)
ज. नीशम
2 (5)
अ. पटेल
4-0-27-1
17.6
0
अक्षर पटेल To दीपक हुड्डा
डॉट बॉल के साथ हुई इ सस्ते ओवर की समाप्ति| 12 गेंद 8 रन की दरकार|
17.5
4
अक्षर पटेल To दीपक हुड्डा
चौका!!! 13 गेंद 8 रन!!! महत्वपूर्ण समय पर बाउंड्री हासिल कर ली है हूडा ने टीम के लिए| बैकफुट पर जाकर गेंद को पुल किया मिड विकेट की तरफ| गैप मिला और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई|
17.4
1
अक्षर पटेल To जेम्स नीशम
स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
17.3
0
अक्षर पटेल To जेम्स नीशम
आगे की गेंद को सामने की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
17.2
0
अक्षर पटेल To जेम्स नीशम
मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
17.1
1
अक्षर पटेल To दीपक हुड्डा
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया|
ओवर 17 : 151/5
3 रन
016.1
016.2
116.3
016.4
116.5
1 LB
16.6
द. हुड्डा
8 (16)
ज. नीशम
1 (2)
र. अश्विन
4-0-27-1
16.6
LB
रविचंद्रन अश्विन To दीपक हुड्डा
लेग स्पिन डाली हुई गेंद को आगे आकार हूडा ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले पर नही आई बॉल| पैड्स को लगती हुई कीपर को बिट करती हुई शॉट थर्ड मैन की दिशा में गई| लेग बाई के रूप में आया 1 रन| पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 15 रन चाहिए|
16.5
1
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स नीशम
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
16.4
0
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स नीशम
ओवरपिच बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
16.3
1
रविचंद्रन अश्विन To दीपक हुड्डा
आगे डाली हुई बॉल को पॉइंट और कवर्स के बीच से ड्राइव किया 1 रन आया|
16.2
0
रविचंद्रन अश्विन To दीपक हुड्डा
शॉटपिच बॉल को पॉइंट की दिशा में खेला रन नही मिला|
16.1
0
रविचंद्रन अश्विन To दीपक हुड्डा
ऊपर डाली गई गेंद को राहुल ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन का मौका नही बन पाया|
ओवर 16 : 148/5
7 रन
115.1
015.2
115.3
415.4
W
15.5
115.6
द. हुड्डा
7 (12)
ज. नीशम
0 (0)
क. रबाडा
4-0-27-2
15.6
1
कगिसो रबाडा To दीपक हुड्डा
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
जेम्स नीषम बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
15.5
W
कगिसो रबाडा To ग्लेन मैक्सवेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और अहम विकेट रबाडा के खाते में गई| महत्वपूर्ण समय पर मैक्सवेल का विकेट हासिल किया| बेहतरीन रनिंग कैच पन्त द्वारा| खराब बल्लेबाजी कही जा सकती है ग्लेन मैक्सवेल की यहाँ पर| कोई ज़रुरत नहीं थी इस बड़े शॉट की यहाँ पर वो भी रबाडा के खिलाफ| आपने अपना विकेट देकर यहाँ मैच को फंसा दिया है| लेंथ बॉल को हीव करने गए| गेंद बल्ले के उपरी हिस्से पर लगी और फाइन लेग की तरफ गई| कीपर उसके नीचे भागे और 10-15 कदम उलटा भागते हुए गेंद को लपका| 147/5 पंजाब, लक्ष्य से फिलहाल 18 रन दूर|
15.4
4
कगिसो रबाडा To ग्लेन मैक्सवेल
चौका!! छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद और बड़ी आसानी से चार रन हासिल किया|
15.3
1
कगिसो रबाडा To दीपक हुड्डा
इस बार बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|