तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात सुपर संडे के डबल हेडर मुकाबलों के साथ जहाँ पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच होगा जबकि दूसरा मैच लखनऊ और राजस्थान के बीच खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आंद्रे रसेल को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान रसेल बेहद खुश दिखाई दिए| आगे उन्होंने ये बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए गया था तो विकेट काफी मुश्किल थी इसलिए मुझे लगा कि अगर हम 165 का स्कोर पार कर लेते हैं तो हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ हैं जो इसे डिफेंड कर सकते हैं| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि कभी-कभी मैं पहली बॉल से बड़े शॉट लगाना शुरू कर देता हूँ और कभी परिस्थिति को देखते हुए पारी को आगे ले जाने का सोचता हूँ| मैंने उस ओवर का इंतज़ार किया और सुनील को कहा कि स्पिनर का ओवर मुझे खेलने दो| मुझे फुल टॉस मिली जिसे मैंने स्टैंड्स में पहुंचाया|
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मुकाबला जीतकर काफी ख़ुशी हो रही है| टॉस जीतना ज़रूरी था और भाग्यशाली हूँ कि वो मेरे हक में गया| हमने प्लान के अनुसार क्रिकेट खेला| अंत में रसेल और सैम ने टीम के लिए काफी काम किया| 177 रन बोर्ड पर पार स्कोर था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और उन्हें हावी नहीं होने दिया| हारने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं है और हम हर मुकाबले को अपनी पूरी ताक़त के साथ खेल रहे हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हमने जितना सोचा था उससे अधिक रन बोर्ड पर कोलकाता की टीम ने खड़ा कर दिया| आगे विलियमसन ने कहा कि कोलकाता को अंतिम के कुछ ओवरों में अच्छी साझेदारी मिल गई जिसके कारण वो एक बेहतर टोटल तक जा पाई| रन चेज़ में हमारी शुरुआत तेज़ नहीं रही| केन ने ये भी बोला कि हमें साझेदारी भी नहीं मिली जिसके कारण हमने मुकाबले को गँवा दिया| जाते-जाते केन ने कहा कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि अपने अगले दोनों मुकाबले में बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल करें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पहले बोर्ड पर एक फाइटिंग टोटल खड़ा किया और उसके बाद जिस तरह से इस रन चेज़ में हैदराबाद को चारो खाने चित कर दिया वो काबिले तारीफ है| 178 रनों का पीछा करने उतरी केन की टीम की शुरुआत तो सधी हुई रही| लेकिन पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में कप्तान केन का विकेट टीम को काफी महंगा पड़ गया| एक छोर से अभिषेक शर्मा ने पकड़कर टोटल को आगे तो बढ़ाया लेकिन मार्क्रम (32) के अलावा उन्हें किसी और का साथ नहीं मिल सका| फिर जैसे ही ये दो बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे, कोलकाता के गेंदबाज़ बाक़ी के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए| कप्तान अय्यर ने इस पारी में कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी सफल साबित हुए| ऐसा कहना ग़लत नहीं होगा कि हैदराबाद की टीम इस रन चेज़ में पूरी तरह से बिखर गई|
शुरुआत तो इस टीम की शानदार रही थी लेकिन अब धीरे-धीरे पूरी तरह से अपनी लय गंवा बैठी| अब अगर कोलकाता की टीम पर नज़र डाली जाए तो करो या मरो के इस मुकाबले में आज श्रेयस की टीम ने अपने नाम मुताबिक़ प्रदर्शन किया है| पहले रहाणे और नितीश राणा ने टीम को अच्छा स्टार्ट दिया और फिर बिलिंग्स और रसेल मसेल की पारी ने फिनिशिंग टच देते हुए स्कोर को 177 रनों पर पहुंचा दिया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का आज श्रेयस का फैसला पूरी तरह से सही साबित हो गया|
आंद्रे रसेल अंदर और हैदराबाद मुकाबले से बाहर!! आज इस खिलाड़ी ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से अकेले ही सामने वाली टीम को चारो खाने चित कर दिया| दो महत्वपूर्ण अंक लेकर कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में हल्का सा ऊपर की तरफ बढ़ी| साथ ही साथ इन दो अंकों के साथ का प्ले ऑफ्स का सपना अभी भी बरकरार है| वहीँ इस हार के बाद हैदराबाद के खैमे में एक बड़ा सन्नाटा पसर गया है और आगे जाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है|
ओवर 20 : 123/8
6 रन
419.1
019.2
019.3
019.4
1 WD
19.5
119.5
019.6
उ. मलिक
3 (5)
भ. कुमार
6 (7)
आ. रसेल
4-0-22-3
19.6
0
आंद्रे रसेल To उमरान मलिक
डॉट गेंद!!! इसी के साथ कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से शिकस्त दी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में और रन नहीं मिला|
19.5
1
आंद्रे रसेल To भुवनेश्वर कुमार
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| अब 1 गेंद पर हैदराबाद को 55 रनों की दरकार है जो नामुमकिन सा लक्ष्य है|
19.5
wd
आंद्रे रसेल To भुवनेश्वर कुमार
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.4
0
आंद्रे रसेल To भुवनेश्वर कुमार
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
19.3
0
आंद्रे रसेल To भुवनेश्वर कुमार
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को अपर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
19.2
0
आंद्रे रसेल To भुवनेश्वर कुमार
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|
19.1
4
आंद्रे रसेल To भुवनेश्वर कुमार
चौका!!! आगे डाली गई गेंद पर भुवनेश्वर ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 19 : 117/8
4 रन
W
18.1
118.2
118.3
018.4
218.5
018.6
उ. मलिक
3 (4)
भ. कुमार
1 (2)
ट. साउदी
4-0-23-2
18.6
0
टिम साउदी To उमरान मलिक
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
18.5
2
टिम साउदी To उमरान मलिक
कैच ड्रॉप!! दो रनों पर मावी से एक आसान सा मौका छूट गया| पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल तो किया और हवा में कैच भी दिया लेकिन फील्डर उसे लपक नहीं पाए| गुस्से में एक थ्रो भी कर दिया जिसका कोई बैक अप नहीं था| टीम को एक अतिरिक्त रन कवर्स से भी मिल गया|
18.4
0
टिम साउदी To उमरान मलिक
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
18.3
1
टिम साउदी To भुवनेश्वर कुमार
एक और सिंगल ही मिलेगा| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
18.2
1
टिम साउदी To उमरान मलिक
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
टी नटराजन अगले बल्लेबाज़ होंगे...
18.1
W
टिम साउदी To शशांक सिंह OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता जीत से बस दो विकेट दूर!!! टिम साउदी के हाथ लगी दूसरी विकेट| शशांक सिंह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाना चाहते थे| तेज़ गति की वजह से अपने शॉट को सही दिशा में नहीं खेल सके| बल्ले पर गेंद जैसी ही लगी शशांक के हाथ में बल्ला घूमा और लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर श्रेयस अय्यर ने मिड ऑफ से उल्टा भगाकर शानदार कैच पकड़ लिया| 113/8 हैदराबाद|
ओवर 18 : 113/7
6 रन
W
17.1
117.2
417.3
117.4
W
17.5
017.6
भ. कुमार
0 (1)
श. सिंह
11 (11)
आ. रसेल
3-0-16-3
17.6
0
आंद्रे रसेल To भुवनेश्वर कुमार
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
अगले बल्लेबाज़ भुवि...
17.5
W
आंद्रे रसेल To मार्को येन्सन OUT!
आउट!! कैच आउट!! आंद्रे के नाम एक और सफलता| कीपर द्वारा एक लाजवाब डाईविंग कैच पकड़ा गया| बेहतरीन काम विकटों के पीछे कीपर द्वारा देखने को मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन रसेल की गति से चकमा खा गए| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर की तरफ गई जहाँ से सैम ने एक बढ़िया कैच पकड़ा| 113/7, लक्ष्य से 65 रन दूर|
17.4
1
आंद्रे रसेल To शशांक सिंह
सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
17.3
4
आंद्रे रसेल To शशांक सिंह
चौका! ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| फील्डर रिंकू गेंद को तेज़ी से पकड़ने गए लेकिन ओवर रन कर बैठे जिसकी वजह से चौका मिल गया|
17.2
1
आंद्रे रसेल To मार्को येन्सन
सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.1
W
आंद्रे रसेल To वॉशिंगटन सुंदर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद की टीम को लगा एक और झटका!!! आंद्रे रसेल के हाथ आई दूसरी विकेट| वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेला लेकिन गति से चकमा खा गए| बल्ला एक हाथ से निकला और बॉल बल्ले के निचले भागकर को लगकर डीप मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर पीछे मौजूद वेंकटेश अय्यर जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए एक आसान सा कैच पकड़ा| 107/6 हैदराबाद|