तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के डबल हेडर गेम के साथ जिसका पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला जाएगा| जबकि दूसरा मैच 7:30 बजे लखनऊ और पंजाब के बीच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हैरी ब्रूक को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मेरे लिए ये रात काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है| आगे हैरी ने कहा कि ये मैदान काफी अच्छा है और यहाँ पर आए हुए दर्शकों से भी हमें काफी हौंसला मिलता है|
विनिंग कप्तान एडन मार्करम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक टफ मुकाबला था| आखिरी के कुछ ओवरों में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| ऐसी टीम के सामने आपको आखिरी तक पता नहीं होता कि आप मुकाबले में ऊपर हैं या नहीं| हाँ हमारी बल्लेबाज़ी आज काफी अच्छी हुई| हमारी बल्लेबाज़ी में काफी गहराई थी जिसका फायदा हमें मिला| हैरी एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनको ऊपर बल्लेबाज़ी के लिए भेजना सही सोच है| भुवि की गेंदबाजी पर कहा कि वो ऐसी परिस्थिति में गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं जो हमारी टीम के लिए अच्छी बात है| हमें टीम के रूप में काफी कुछ सुधारना है और अब हम इस जीत के मोमेंटम को आगे रखना चाहेंगे|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए कोलकाता टीम के कप्तान निरिश राणा ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी सही तरह से नहीं की और काफी रन लुटा दिए जिसके कारण हमें मुकाबले को गंवाना पड़ा| आगे नितीश ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि वो करिश्मा बार-बार नहीं हो सकता है जो पिछले मैच में रिंकू ने किया था लेकिन फिर भी मैंने और रिंकू ने जिस तरह से आज खेला वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते उन्होंने ये भी बताया कि मैं अपने गेंदबाजों पर भरोसा करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आगे यही गेंदबाज़ हमने जीत दिलाएंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
यहाँ से सबको लगा कि आज फिर ये बल्लेबाज़ छक्के पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला देगा लेकिन इस मुकाबले में एक रोमांचक मोड़ अभी आना बाक़ी था| कप्तान राणा का विकेट गिरा और सबकुछ अचानक से कोलकाता के लिए बदल सा गया| अंत में रिंकू ने बड़े शॉट्स लगाए लेकिन हैदराबाद की शानदार डेथ गेंदबाजी मुकाबले को उनसे दूर ले गई| हाँ एक चीज़ जो आज के मुकाबले में अधिक देखने को मिली वो है कैच ड्रॉप जो दोनों ही दलों की तरफ से देखने को मिला| गेंदबाजी टीम की अगर बात करें तो हैदराबाद के पास ऐसे कई गेंदबाज़ थे जो डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन सामने था रिंकू सिंह नामक तूफ़ान जो पिछले मुकाबले से एक अलग ही लय में नज़र आ रहा है| लेकिन हर बार क्रिकेट में एक ही चीज़ हो जाये ऐसा काफी कम देखने को ही मिलता है जिसका नतीजा ये हुआ कि हैदराबाद की टीम को 23 रनों की जीत प्राप्त हुई|
तब वहां से ऐसा लगा कि मुकाबले में हैदराबादी शेर ऊपर आ जायेंगे लेकिन जगदीसन (36) और राणा (75) की जोड़ी ने टीम की नैय्या को सम्भाला| अब यहाँ से मुकाबला बल्लेबाज़ी टीम की तरफ झुक ही रहा था कि जगदीसन और रसेल के बैक टू बैक विकेट्स से हैदराबाद ने गेम में वापसी की| मुकाबला सी-सॉ झूले की तरह ऊपर नीचे हो रहा था लेकिन फिर उसके बाद कप्तान राणा और पिछले मैच के हीरो रिंकू सिंह (58) की जोड़ी ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए मुकाबले को फिर से बना दिया|
हालांकि इस रन चेज़ में कोलकाता के बल्लेबाजों ने आखरी दम तक अपने आपको इस मुकाबले में बनाए रखा था लेकिन अधिक रन्स होने की वजह से वो फिनिशिंग लाइन के पार टीम को नहीं पहुंचा पाए| वहीँ कोलकाता के लिए पिछले मुकाबले के हीरो रहे रिंकू सिंह ने इसे जिताने के लिए अपनी जान झोंक दी लेकिन आज किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था| 229 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में इस पिच पर कोलकाता की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं हुई और टीम ने महज़ 20 के स्कोर पर अपने 3 बड़े विकेट्स गंवा दिए|
हैरी ब्रूक की शतकीय पारी हुई असरदार जबकि मार्को येन्सन और मयंक मार्कंडेय ने गेंदबाजी में किया चमत्कार!! इंडियन टी20 लीग के 19वें मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को उन्हीं के घर में मात दी है| इसी जीत के साथ मार्करम एंड कम्पनी के खाते में गए दो अंक जिसकी वजह से वो पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ भी आये हैं| कोलकाता के मैदान पर एक बार फिर से 200 रनों से भी अधिक का लक्ष्य चेज़ नहीं हो पाया|
ओवर 20 : 205/7
8 रन
W
19.1
119.2
019.3
019.4
619.5
119.6
र. सिंह
58 (31)
उ. यादव
1 (1)
उ. मलिक
2-0-36-1
19.6
1
उमरान मलिक To रिंकू सिंह
सिंगल!!! इसी के साथ हैदराबाद ने कोलकाता की टीम को 23 रनों से शिकस्त दे दी है!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
6
उमरान मलिक To रिंकू सिंह
टॉप एज!! छक्का मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई और मिला सिक्स|
19.4
0
उमरान मलिक To रिंकू सिंह
डॉट गेंद!!! मुकाबला अब हैदराबाद की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
19.3
0
उमरान मलिक To रिंकू सिंह
डॉट गेंद!!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर लैप शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
19.2
1
उमरान मलिक To उमेश यादव
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
19.1
W
उमरान मलिक To शार्दूल ठाकुर OUT!
आउट! कैच आउट!! कॉट वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड उमरान मलिक| एक अहम समय पर विकेट तो आई साथ में एक डॉट गेंद भी हुई| अच्छी बात ये भी है कि अभी भी रिंकू ऑफ़ स्ट्राइक हैं| अब 5 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| काफी जोर से उसपर बल्ला चलाया लेकिन गति से चकमा खाए| बल्ला हाथों में खुल सा गया| हवा में कवर्स की तरफ खिल गई गेंद जिसे फील्डर ने लपक लिया| 197/7 कोलकाता|
उमरान मलिक अब गेंदबाजी के लिए आये हैं| 6 गेंद 32 रनों की दरकार...
ओवर 19 : 197/6
16 रन
218.1
418.2
218.3
018.4
418.5
418.6
र. सिंह
51 (27)
श. ठाकुर
12 (6)
टी नटराजन
4-0-54-1
18.6
4
टी नटराजन To रिंकू सिंह
चौका और कैच ड्रॉप!!! इसी के साथ रिंकू सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! कोलकाता को जीत के लिए 6 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है!!! क्या एक बार फिर से रिंकू वहीँ करिश्मा कर दिखायेंगे? देखना अभी दिलचस्प होगा| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा मिड विकेट पर खड़े फील्डर की ओर गई| फील्डर से वहां पर हुई चूक| गेंद उनके हाथ में लगकर एक टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|
18.5
4
टी नटराजन To रिंकू सिंह
चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
18.4
0
टी नटराजन To रिंकू सिंह
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
18.3
2
टी नटराजन To रिंकू सिंह
दुग्गी!! इस बार कवर्स की ओर फुल लेंथ गेंद को ड्राइव करते हुए दीप से दो रन ले लिया| एक-एक रन के लिए यहाँ पर दोनों ही टीम लड़ते हुए नज़र आ रही है|
18.2
4
टी नटराजन To रिंकू सिंह
चौका! एक और महत्वपूर्ण बाउंड्री रिंकू सिंह के बल्ले से निकलती हुई| अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|
18.1
2
टी नटराजन To रिंकू सिंह
नॉट आउट!!! रन आउट की अपील थी लेकिन रिप्ले में देखने पर ये साफ़ हो गया कि बल्लेबाज़ काफी अंदर क्रीज़ के आ चुके थे| दो रन यहाँ पर लेने में सफल हो गए बल्लेबाज़!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेला और पहला रन तेज़ी से पूरा किया जिसके बाद दूसरे के लिए गए| फील्डर ने गेंद को कीपर के हाथ में दिया और कीपर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टम्प्स को लगी और रन आउट की अपील हुई| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद नॉट आउट करार दिया|
ओवर 18 : 181/6
10 रन
1 WD
17.1
117.1
417.2
017.3
117.4
117.5
217.6
श. ठाकुर
12 (6)
र. सिंह
35 (21)
भ. कुमार
4-1-29-1
17.6
2
भुवनेश्वर कुमार To शार्दूल ठाकुर
दुग्गी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| फील्डर उल्टा भागकर कैच करने गए लेकिन गेंद उनके हाथों को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
17.5
1
भुवनेश्वर कुमार To रिंकू सिंह
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.4
1
भुवनेश्वर कुमार To शार्दूल ठाकुर
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.3
0
भुवनेश्वर कुमार To शार्दूल ठाकुर
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.2
4
भुवनेश्वर कुमार To शार्दूल ठाकुर
चौका!!! किस्मत भी कहीं ना कहीं बल्लेबाज़ का साथ देती हुई| शार्दूल ने लगाया एक और बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| मिस जज कर बैठे थे उस कैच को नटराजन और गेंद को चौका जाने से भी नहीं रोक पाए|
17.1
1
भुवनेश्वर कुमार To रिंकू सिंह
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.1
wd
भुवनेश्वर कुमार To रिंकू सिंह
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 17 : 171/6
12 रन
016.1
616.2
W
16.3
116.4
116.5
416.6
श. ठाकुर
5 (2)
र. सिंह
33 (19)
टी नटराजन
3-0-38-1
16.6
4
टी नटराजन To शार्दूल ठाकुर
चौका! ओह, ये बाउंड्री ओवर को खराब कर गई| अब 18 गेंदों पर 58 रनों की दरकार है| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया| गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| मुकाबला अभी भी रोमांचक बना हुआ है|