तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात इंडियन टी20 लीग के एक नए मैच के साथ जो लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शार्दूल ठाकुर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो स्कोर बोर्ड पर काफी कम रन्स थे और विकेट भी गिरे हुए थे| मैंने हिम्मत नहीं हारी और आकर बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| आगे शार्दूल ने कहा कि जो भी गेंद मेरे पाले में आ रही थी उसे मैं मैदान के बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमारी टीम के स्पिनर्स ने काफी अच्छा काम किया जिसकी वजह से हमने मुकाबले को जीत लिया|
विनिंग कप्तान नितीश राणा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हमने पिछले मैच से काफी कुछ सीखा है| शुरुआत में गुरबाज ने कमाल का काम किया और फिर शार्दूल ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ़ है| उनके साथ-साथ रिंकू सिंह ने जो काम किया उसे नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता| हमारा वही प्लान था कि रिंकू एक छोर पकड़कर खेलेंगे और दूसरे बल्लेबाज़ शॉट लगाते जायेंगे| तीनों स्पिनरों पर कहा कि सभी शानदार रहे| जाते-जाते ये भी बताया कि सुयश काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हमने शुरुआत में गेंदबाज़ी काफी बेहतर की थी| आगे फाफ ने कहा कि हमने करीब 30 से 40 रन ज़्यादा दे दिए| फाफ ने ये भी बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन जिस तरह से कोलकाता के स्पिनर्स ने गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| वहीँ फाफ ने शार्दूल के बारे में बोला कि उन्होंने आकर जैसे बल्लेबाज़ी की वो देखने लायक थी| जाते-जाते उन्होंने बताया कि आज हुई कुछ गलतियों को हम अपने अगले मैच में सुधारना चाहेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
44 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद बैंगलोर की टीम एक बड़े कोलैप्स की तरफ बढ़ गई और 123 रनों पर सिमट गई| शार्दूल ठाकुर ने पहले बल्ले से एक गेम चेंजिंग पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी विकेट हासिल की और टीम की जीत की नींव रख दी| अब यहाँ से होम टीम कोलकाता के पास मोमेंटम होगा जबकि बैंगलोर अब अपने घर में खेलने वाले मुकाबलों में विजय रथ को हासिल करने को देखेगी| साथ ही साथ कोलकाता के लिए युवा सुयश शर्मा को आज डेब्यू करने का मौका मिला जहाँ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने आगमन पर चार चाँद लगा दिए|
कोलकाता द्वारा बोर्ड पर लगाए गए 204 रनों के जवाब में बैंगलोर की तरफ से फाफ और विराट ने शुरुआत तो शानदार की| तेज़ गेंदबाजों को इस सलामी जोड़ी ने आड़े हाथ लिया और पहले विकेट के लिए 44 रन जड़ दिए| तब ऐसा लगा कि एक बार फिर से इस जोड़ी का डॉमिनेन्स हमें देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं सका| कप्तान राणा ने स्पिनरों को विकेट लेने का ज़िम्मा दिया और नरेन ने आकर पहले इस जोड़ी को तोड़ा और उसके बाद फिर किसी दूसरे बल्लेबाज़ को टिकने का और साझेदारी करने का मौका ही नहीं दिया|
शार्दूल ठाकुर ने इस मुकाबले में वो कारनामा किया जो दूसरी पारी में बैंगलोर के लिए कोई बल्लेबाज़ नहीं कर सका| कोलकाता के स्पिनरों के सामने बैंगलोर के शेर पूरी तरह से ढेर होते नज़र आये| पहले सुनील नरेन, फिर वरुण चक्रवर्ती और फिर उसके बाद डेब्यूटेंट सुयश शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया वो काबिले तारीफ था|
कोलकाता का अपने घरेलु मैदान पर बेमिसाल प्रदर्शन जारी है| एक बड़ी टीम के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की है| शानदार लय में नज़र आ रही बैंगलोर की टीम को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया| 81 रनों के एक बड़े मार्जिन से इस जीत को हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल पर अपना खाता खोला| वहीँ पहले मुकाबले में एक बड़ी जीत के बाद यहाँ पर फाफ एंड आर्मी को एक बड़ी हार का स्वाद चखना पड़ा है|
17.4
W
वरुण चक्रवर्ती To आकाश दीप OUT!
विकेट! कॉट एंड बोल्ड वरुण चक्रवर्ती!! आकाश दीप 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! चक्रवर्ती के हाथ लगी चौथी विकेट!!! इसी के साथ कोलकाता ने बैंगलोर की टीम को 81 रनों से शिकस्त दे दी है!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई हवा में काफी ऊँची गई| इसी बीच चक्रवर्ती खुद ही कैच लेने मिड ऑन की ओर भागे और अपने आगे की ओर डाईव लगाकर उन्होंने कैच पकड़ा| इसी दौरान सभी कोलकाता टीम के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
17.3
0
वरुण चक्रवर्ती To आकाश दीप
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
17.2
1
वरुण चक्रवर्ती To डेविड विली
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1
1
वरुण चक्रवर्ती To आकाश दीप
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर 17 : 121/9
12 रन
016.1
416.2
116.3
616.4
116.5
016.6
ड. विली
19 (19)
आ. दीप
16 (5)
स. शर्मा
4-0-30-3
16.6
0
सुयश शर्मा To डेविड विली
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
16.5
1
सुयश शर्मा To आकाश दीप
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
16.4
6
सुयश शर्मा To आकाश दीप
छक्का!!! आकाश दीप ने लगाया सिक्स यहाँ पर!!! आगे आकर गेंद की लाइन में आए और लॉन्ग ऑन की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा गई दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
16.3
1
सुयश शर्मा To डेविड विली
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
16.2
4
सुयश शर्मा To डेविड विली
चौका!!! विली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
16.1
0
सुयश शर्मा To डेविड विली
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
ओवर 16 : 109/9
7 रन
215.1
015.2
015.3
015.4
115.5
415.6
आ. दीप
9 (3)
ड. विली
14 (15)
स. नरेन
4-0-16-2
15.6
4
सुनील नरेन To आकाश दीप
चौका! बड़े शॉट के लिए गए| टर्न से चकमा खाए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के पैरों के बीच से निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रन मिला| 109/9 बैंगलोर|
15.5
1
सुनील नरेन To डेविड विली
एक आसान सा सिंगल!! इस बार लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
15.4
0
सुनील नरेन To डेविड विली
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
15.3
0
सुनील नरेन To डेविड विली
एक और डॉट गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे लाइन में आकर खेलना चाहा लेकिन शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं होगा|
15.2
0
सुनील नरेन To डेविड विली
डॉट गेंद!! बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|
15.1
2
सुनील नरेन To डेविड विली
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद पर फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल कर लिया|
ओवर 15 : 102/9
7 रन
014.1
114.2
W
14.3
114.4
114.5
414.6
आ. दीप
5 (2)
ड. विली
11 (10)
स. शर्मा
3-0-18-3
14.6
4
सुयश शर्मा To आकाश दीप
चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार ऊपर की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में शॉट लगाया, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चली गई गेंद चार रनों के लिए| इसी के साथ बैंगलोर के 100 रन भी पूरे हुए| 102/9 बैंगलोर|
14.5
1
सुयश शर्मा To डेविड विली
इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को दूर से ही कट कर दिया, एक ही रन का मौका बन पाया|
14.4
1
सुयश शर्मा To आकाश दीप
छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे लेग साइड पर खेला| डीप से एक रन हासिल हुआ|
14.3
W
सुयश शर्मा To कर्ण शर्मा OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! सुयश शर्मा के हाथ लगी तीसरी विकेट!!! कर्ण शर्मा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर गई और पैड्स को जा लगी| इसी बीच एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| इसी दौरान थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में अल्ट्रा एज में देखकर अम्पयार ने बताया कि गेंद ने बल्ले के अंदरूनी भाग लिया था और स्लिप फील्डर नितीश राणा ने उसे कैच भी कर लिया था| इसी कारण थर्ड अम्पायर ने कैच आउट दिया बल्लेबाज़ को यहाँ पर| 96/9 बैंगलोर|