तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ पंजाब ने कोलकाता को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक हासिल किया| अभी के लिए बस इतना ही आपसे अब कल होगी मुलाकात सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दिल्ली और मुंबई के बीच शारजाह के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे राजस्थान और चेन्नई के बीच अबू धाबी के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैच जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान केएल राहुल को ही मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| जिसके बाद राहुल ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि हमने मैच को अपने नाम करते हुए प्ले ऑफ की रेस में ख़ुद को बरकरार रखा| आगे राहुल ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मेरे दिमाग में यहीं बात चल रही थी कि अंत तक मुझे खड़े रहकर मुकाबले को जिताना है| लेकिन जब 4 रन चाहिए थे तो मैं आउट हो गया और मुझे उसे समय डर लगने लगा कि क्या राजस्थान के सामने जैसा हाल टीम का हुआ था कही वैसा आज भी ना हो जाए पर शाहरुख खान ने मुकाबले को जिताकर मेरी परेशानीयों को समाप्त किया| जाते-जाते केएल राहुल ने कहा कि अब हमारी कोशिश होगी की अगले मैच में शारजाह के मैदान पर भी हम अपने प्रदर्शन को ऐसे ही बरकरार रखते हुए जीत हासिल करे और प्ले ऑफ में अपनी जगह को बनाने के लिए अपना एक क़दम और बढ़ाए|
मैच गंवाकर बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हमने स्कोर बोर्ड पर तो सही रन खड़ा किया था लेकिन हमारे गेंदबाज़ शॉट हो गए और हमने कैच ड्रॉप कर दिया जो कि बाद में काफ़ी भारी पड़ा| पिच 165 रनों को डिफेंड करने के लिए काफी था| लेकिन शुरुआत में ही पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने टिककर खेला और रन गति को बनाए रखा| जाते-जाते इयोन मॉर्गन ने कहा कि राहुल का वो कैच जिसको थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट दिया उससे भी काफी असर मुकाबले के ऊपर पड़ा क्योंकि राहुल आउट थे और उसे टाइम हम मैच में भी वापसी कर रहे थे|
19वें ओवर में राहुल का एक संदेह भरा हुआ कैच भी मुकाबले में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ| उसके ठीक बाद आखिरी ओवर में 5 रन चाहिए थे जहाँ राहुल ने बड़ा शॉट लगाते हुए अपना विकेट गंवा दिया था| तब ऐसा लगा कि मुकाबला एक बार फिर से फंस गया और ऐसा हुआ भी था| अंत में राहुल ने कैच टपकाया और और छक्का देते हुए मैच भी टपका दिया| हमने कहा था ना आपको, ये पंजाब की टीम है भाई, रोमांच इसकी नसों में बसा हुआ है|
शून्य पर मयंक का कैच छूटा था और उन्होंने 40 रन बनाकर सामने वाली टीम को ये बता दिया कि आपने बहुत बड़ी ग़लती कर दी है| इसके बाद पूरन का भी एक रन पर कैच टपकाया गया था और उसके बाद उन्होंने 12 रन बनाए यानी कुल अपने 51 रन अतिरिक्त दिए जो आपको आखिरी तक खलता रहा| जैसा कि हमने बताया था कि पंजाब का मुकाबला हमेशा से डेथ ओवर तक जाता है और रोमांचक होता है आज भी कुछ वैसा ही हुआ|
अंतिम के समय में कोलकाता द्वारा स्लॉपी फील्डिंग जिसकी वजह से जो रन बच सकते थे वो तोहफे में दिए गए जिससे बल्लेबाज़ी टीम पर से दबाव कम हुआ| आखिरी 12 गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी जिसे कप्तान राहुल ने ध्यानपूर्वक खेलते हुए पूरा करना चाहा था| पहले गेंदबाजी करते हुए राहुल की टीम ने कोलकाता को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका और फिर बेहतरीन रन चेज़ में सलामी जोड़ी का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक पहलू साबित हुआ|
शानदार जीत पंजाब के लिए!! 5 विकटों से विजयी!! दो महत्वपूर्ण अंक टीम के खाते में गया| कप्तान राहुल ने ली है चैन की सांस| प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने की रेस में अभी भी बरकरार| और इसी के साथ दिल्ली भी प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई कर गई है नियमों के अनुसार| फैन्स का दिल गार्डन-गार्डन होता हुआ| पंजाब का मुकाबला हो और रोमांचक न हो ऐसा हो ही नहीं सकता|
ओवर 19.3 : 168/5
7 रन
119.1
W
19.2
619.3
S. Khan
22 (9)
F. Allen
0 (0)
V. Iyer
2.3-0-30-1
19.3
6
Venkatesh Iyer To Shahrukh Khan
छक्का! कैच टपकाया मैच टपकाया!! शाहरुख खान के शॉट ने स्टार शाहरुख़ खान की टीम को मुकाबले में मात दे दी| ज़ारा ने वीर को हरा दिया!! पंजाब ने कोलकाता को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक हासिल किया| राहुल त्रिपाठी ये आपने क्या कर दिया| ये एक आसान सा कैच था जिसे आपने टपकाया और साथ में छक्का भी दे दिया| ओह!! ये तो बड़ा वाला ड्रामा था| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पूरे ताक़त के साथ खेला| हवा में गई गेंद फील्डर मिड विकेट की ओर भागते हुए आये और गेंद को हाथ में पकड़ना चाहा| हाथ तो आई बॉल लेकिन मुँह को नहीं लगी, सीधे सीमा रेखा के बाहर राहुल के हाथों से निकलकर गिर गई गेंद जिससे छक्का मिल गया|
फेबियन ऐलन अब अगले बल्लेबाज़, 4 गेंद 4 रन!!! मुकाबला एक बार फिर से रोमांचक हो गया है!! क्या सुपर ओवर होगा?
19.2
W
Venkatesh Iyer To KL Rahul OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबला अभी बाकी है| कोलकाता ने एक बार फिर से मैच को पलटा| केएल राहुल 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वेंकटेश अय्यर को मिली पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल बल्ले और गेंद का उतना अच्छा संपर्क नहीं हुआ| सीधे फील्डर के पास गई बॉल जहाँ से शिवम मावी कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 162/5 पंजाब|
19.1
1
Venkatesh Iyer To Shahrukh Khan
ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला| 5 गेंदों पर 4 रन चाहिए|
ओवर 19 : 161/4
10 रन
418.1
018.2
018.3
118.4
118.5
418.6
KL Rahul
67 (54)
S. Khan
15 (7)
S. Mavi
4-0-31-1
18.6
4
Shivam Mavi To KL Rahul
चौका! 6 गेंदों पर अब 5 रनों की दरकार| एक बार फिर से पंजाब का मुकाबला आखिरी ओवर में चला गया है| पिछली बार 4 चाहिए थे जो वो हार गए थे और अब इस बार 5 चाहिए| ऊपर वाला जाने, अब क्या होगा!! ये गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर हाई फुल टॉस थी जिसे राहुल ने पॉइंट फील्डर के ऊपर से स्लाइस कर दिया और एक आसान सी बाउंड्री हासिल की| मुकाबला अब भी रोमांचक होता हुआ|
18.5
1
Shivam Mavi To Shahrukh Khan
एक और बेहतरीन गेंद| बिलकुल जड़ में डाली हुई| खान साहब ने उसे सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला| 7 गेंद 9 रनों की दरकार|
18.4
1
Shivam Mavi To KL Rahul
सिंगल! 8 गेंदों पर 10 रनों की अब है दरकार| लॉन्ग ऑन पर पुश करते हुए फुल टॉस बॉल पर एक रन हासिल हुआ|
18.3
0
Shivam Mavi To KL Rahul
नॉट आउट!!! क्या कमाल का कैच यहाँ पर राहुल त्रिपाठी के द्वारा देखने को मिला था| लेकिन बाल बाल बचे केएल राहुल यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| जिसके बाद अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में काफी समय तक देखने के बाद अम्पायर ने ये फ़ैसला किया की गेंद फील्डर के हाथ में आने के बाद ज़मीन पर लगकर उठाई गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
18.2
0
Shivam Mavi To KL Rahul
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.1
4
Shivam Mavi To KL Rahul
चौका!!! फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, मिला चार रन| पंजाब को जीत के लिए 11 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
ओवर 18 : 151/4
9 रन
117.1
117.2
117.3
417.4
117.5
117.6
KL Rahul
58 (49)
S. Khan
14 (6)
T. Southee
4-0-40-0
17.6
1
Tim Southee To KL Rahul
ओह!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास टप्पा खाकर गई| लेकिन कार्तिक से हुई मिस फील्ड 1 रन मिल गया| पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों पर 15 रन चाहिए|
17.5
1
Tim Southee To Shahrukh Khan
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया, इसी के साथ पंजाब का 150 रन पूरा हुआ|
17.4
4
Tim Southee To Shahrukh Khan
चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर शाहरुख खान के द्वारा देखने को मिला| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
17.3
1
Tim Southee To KL Rahul
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.2
1
Tim Southee To Shahrukh Khan
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1
1
Tim Southee To KL Rahul
ओह!!! ये क्या दिनेश कार्तिक गेंद तक पहुँचने के बाद उसे पकड़ने नहीं| पैड्स लाइन की गेंद को राहुल ने लैप शॉट खेला| कीपर ले बाँए ओर गेंद हवा में गई जहाँ से कीपर बॉल को पकड़ने गए लेकिन अंतिम समय पर उसे जाने दिया, जहाँ से एक रन मिला|
ओवर 17 : 142/4
11 रन
116.1
216.2
W
16.3
216.4
616.5
016.6
S. Khan
8 (3)
KL Rahul
55 (46)
S. Mavi
3-0-21-1
16.6
0
Shivam Mavi To Shahrukh Khan
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला| पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 24 रन चाहिए|
16.5
6
Shivam Mavi To Shahrukh Khan
छक्का! ओहोहो!! ये तो कमाल का प्रदर्शन था अय्यर द्वारा| छक्के को पूरी तरह से कैच में तब्दील भी कर दिया था| लेकिन अंतिम समय में जब दूसरी बार में बॉल को उछालने के बाद कैच किया तो उस वक़्त वो सीमा रेखा के बाहर ही रह गए थे जिसकी वजह से छह हो गया| वो बाहर इस वजह से रह गए क्योंकि गेंद को अंदर फेंकने के वक़्त उनका पैर मुड़ गया था| वरना यहाँ तो मुकाबला कमाल का हो गया था| पटकी हुई गेंद पुल कर दिया था खान साहब ने वहां पर और किस्मत के भरोसे छह रन मिल गए|
16.4
2
Shivam Mavi To Shahrukh Khan
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में कट करते हुए 2 रन लिया|
शाहरुख खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
16.3
W
Shivam Mavi To Deepak Hooda OUT!
आउट!!! कैच आउट!! मिड विकेट बाउंड्री पर राहुल त्रिपाठी द्वारा एक बढ़िया कैच| 3 रन बनाकर हूडा लौटे पवेलियन| शिवम मावी को मिली उनके खाते की पहली विकेट| धीमी गति की गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के पार उठाकर मारने गए लेकिन कम गति के कारण शॉट में एलिवेशन नहीं मिला| हवा में गई गेंद सीधा फील्डर की गोद में| मुकाबला अब पूरी तरह से रोमांचक हो गया है| 21 गेंदों पर 32 रनों की दरकार|
16.2
2
Shivam Mavi To Deepak Hooda
दुग्गी!! स्क्वायर लेग की तरफ खेला, फील्डर अय्यर ने उसे डाईव लगाकर रोका, दो ही रन मिले|
16.1
1
Shivam Mavi To KL Rahul
सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|