दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ मुंबई ने कोलकाता को 10 रनों से शिकस्त देते हुए इस लीग में पहली जीत हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी कल मुलाकात लीग के 6वें मैच के साथ जहाँ हैदराबाद के सामने होगी बैंगलोर की टीम| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल चाहर को दिया गया जिसको हासिल करते हुए उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी से टीम को जीत दिलाने में एक अहम योगदान दिया| हाँ मुझपर काफी प्रेशर था लेकिन उन सभी से बाहर निकलते हुए मैंने अच्छा खेल दिखाया| शुभमन गिल के बारे में राहुल ने बताया कि वो मेरे साथ काफ़ी समय से खेल रहा है तो मुझे पता है कि वो कब ग़लती कर सकता है और मैंने उसी का फायदा उठाया| जाते-जाते राहुल ने कहा कि हमारे कप्तान रोहित शर्मा से काफी हौंसला मिलता है और वो अक्सर मुझे आकर समझाते रहते हैं|
मुकाबले को जीतने के बाद बात करने आये मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखे| आगे रोहित ने कहा कि ये हमारी पूरी टीम की जीत है और इससे हमारा खैमा काफी खुश है| उन्होंने आगे ये भी कहा कि जिस तरह से हमने फाईट बैक दिखाया है उसमें हर एक का हाथ है| सभी गेंदबाज़ ने समय-समय पर अपना हाथ ऊपर किया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की| आगे ये भी कहा कि पॉवर प्ले के बाद राहुल ने जिस तरह से आकर विकेट पर विकेट हासिल किया वो काबिले तारीफ है| अंत में क्रुणाल ने भी सटीक ओवर डालकर मुकाबले को बनाए रखा| ये भी बताया कि चेन्नई में आपको समय लेकर खेलना पड़ता है लेकिन वानखेड़े में ऐसा नहीं होता| रोहित ने ये भी कहा कि हम 15 से 20 रन कम रह गए थे आज| स्काई पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और अपने फॉर्म को जारी रखते हुए टीम को हौंसला दिला रहे| जाते जाते ये भी कहा कि इस पिच पर आखिरी के पांच ओवरों में कैसे बल्लेबाज़ी करनी है हमें उसपर ध्यान देना होगा|
मैच जीतने के बाद एक इन्टरव्यू के दौरान क्रुणाल पंड्या ने बताया कि जब मैं गेंदबाज़ी करने आया तो मेरे दिमाग में ये था कि कार्तिक को धीमी गति की गेंदबाज़ी करूँ और रसेल को तेज़ गति की बॉल डाली जाए| जिसके बाद सब हमारी सोच के हिसाब से हुआ| हाँ मैंने रसेल का कैच ज़रूर टपका दिया था लेकिन उसके बाद जैसी गेंदबाज़ी बोल्ट ने किया वो काबिले तारीफ़ है| अब हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले और सभी मुकाबले में अपना बेहतरीन खेल दिखायें और टीम को जीत की रेखा के पार ले जाए|
मुकाबले को गंवाने के बाद बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन है हमारे लिए| मुकाबला आखिरी के पांच ओवरों में सामने वाली टीम ने हमसे छीन लिया ऐसा उन्होंने बताया| ये भी कहा कि हमने पूरे मैच में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन अंतिम में कुछ ग़लतियाँ कर बैठे जो हार का सबब बना| जिस तरह से हम हारे वो बेहद निराश करने वाला है और ऐसी ग़लतियों से हमे बचना होगा| अपनी बात में ये भी जोड़ा कि हमे पिछले मुकाबले में एबी द्वारा खेली गई उस पारी से सीखना होगा जब वो मुकाबला समाप्त कर गए थे| इसी दौरान मॉर्गन ने नितीश राणा को ऑरेंज कैप भी सौंपी|
मुंबई ने आख़िरी ओवर में मैच को जीतकर दिखा दिया कि उन्हें चैम्पियन टीम क्यों बोला जाता है| 152 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आई मुंबई की टीम को जैसी शुरुआत चाहिए थी वैसी तो मिली नही लेकिन बाद में राहुल चाहर ने चार विकेट हासिल करते हुए मुकाबले को धीरे-धीरे अपनी ओर कर लिया| इसी बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे राहुल चाहर लेकिन अगर मेरी राय ले तो मेरे लिए जीत के असली हीरो रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 19वें ओवर में रसेल और कार्तिक के सामने महज़ 4 रन दिए और टीम को महत्वपूर्ण समय में उपर लाया| वहीँ उनका साथ देते हुए ट्रेंट बोल्ट के हाथ 2 तो क्रुणाल पंड्या के हाथ एक विकेट आई| शानदार गेंदबाज़ी और बेहतरीन कप्तानी के दम पर मुंबई ने मैच को अपने नाम कर लिया|
वोहोहो!!! क्या कमाल का फाईट बैक मुंबई पलटन द्वारा!! हार के मुंह से जीत को छीनकर निकाला| मुंबई ने कोलकाता के ऊपर हल्ला बोल दिया| पहले रसेल की गेंदबाज़ी तो बाद में राणा की बल्लेबाज़ी भी कोलकाता को जीत नहीं दिला सकी| राहुल चाहर के गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता के बल्लेबाजों ने दम तोड़ दिया और मुंबई ने कोलकाता की टीम को 10 रनों ने हारकर इस लीग में अपनी पहली जीत हासिल कर लिया| 153 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े| इसी बीच शुभमन गिल (33) ने कुछ देर क्रीज़ पर बिताया लेकिन राहुल चाहर का शिकार बन गए| जैसे ही पहला विकेट गिरा उसके बाद ऐसा लगा कि मुंबई के गेंदबाजों ने लगातार विकेट हासिल करने का मंत्र डाल दिया हो| पहले त्रिपाठी फिर मॉर्गन और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजकर मुकाबले को एक बार फिर से पलट दिया| हालाँकि एक छोर पकड़कर नितीश राणा (57) ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक बड़ा हिट लगाने के चक्कर में राहुल की बॉल पर स्टंप हो गए| लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये रसेल और कार्तिक ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश किया और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए| हालाँकि आख़िरी 6 गेंदों पर कोलकाता की टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए था लेकिन बोल्ट की गेंदबाज़ी के आगे रसेल 9 रन बनाकर अंतिम ओवर में आउट हो गए| जिसके बाद मुंबई ने मैच को 10 रन से अपने नाम कर लिया|
ओवर 20 : 142/7
4 रन
119.1
119.2
W
19.3
W
19.4
219.5
019.6
ह. सिंह
2 (2)
द. कार्तिक
8 (11)
ट. बोल्ट
4-0-27-2
19.6
0
ट्रेंट बोल्ट To हरभजन सिंह
डॉट बॉल!! और इसी के साथ मुंबई ने 10 रन से कोलकाता को मात दे दी| अंतिम के पांच ओवरों में खेल को बदलते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया| क्या कमाल का फाईट बैक देखने को मिला है डिफेंडिंग चैंपियन द्वारा| अहहाहा!!! मज़ा ही आ गया ये देखकर| पहले बुमराह और अब बोल्ट ने बैक टू बैक को कड़े ओवर डालकर अपनी टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिए|
19.5
2
ट्रेंट बोल्ट To हरभजन सिंह
दुग्गी!!! इसके साथ मुंबई की जीत पक्की| 1 गेंद 11 रनों की दरकार| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| घेरे के अंदर से फील्डर ने उसका पीछा करते हुए रोका और दो ही रन दिए|
19.4
W
ट्रेंट बोल्ट To पैट कमिंस OUT!
बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! मुंबई ने मुकाबले को पूरी तरह से अपनी पकड़ में कर लिया है| बोल्ट हैट्रिक पर| दो गेंदों पर दो बारी सफ़लता हासिल करते हुए बोल्ट यहाँ पर| पैट कमिंस बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए कमिंस| बल्ले पर गेंद आई नही सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| कोलकाता के कप्तान के चेहरे पर निराशा दिखाई देती हुई| 140/7 कोलकाता|
पैट कमिंस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
19.3
W
ट्रेंट बोल्ट To आंद्रे रसेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! ट्रेंट बोल्ट यू ब्यूटी!!! द बिग फिश आंद्रे रसेल को इस समय आउट करना मानो मुकाबला आपने अपने हाथ में कर लिया| ओहोहो!! कहाँ से कहाँ ले आई मुंबई ये मुकाबला, वाह जी वाह!!! यूँही ही नहीं इसे डिफेंडिंग चैंपियन कहा गया है| जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए| बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे और सीधे बल्ले से लगने के बाद हवा में बोल्ट की तरफ गई गेंद जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| अब 3 गेंदों पर 13 रन की दरकार|
19.2
1
ट्रेंट बोल्ट To दिनेश कार्तिक
एक और सिंगल!!! 4 गेंद 13 रन की दरकार!!! रिवर्स स्वीप किया लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| एक ही रन मिला|
19.1
1
ट्रेंट बोल्ट To आंद्रे रसेल
सिंगल!!! 5 गेंद 14 रन की दरकार| धीमी गति की गेंद पर बड़ा हिट लगाने गए और अंदरूनी किनारा लगा| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बना|
ओवर 19 : 138/5
4 रन
118.1
118.2
118.3
118.4
018.5
018.6
द. कार्तिक
7 (10)
आ. रसेल
8 (13)
ज. बुमराह
4-0-28-0
18.6
0
जसप्रीत बुमराह To दिनेश कार्तिक
डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और लाजवाब ओवर की समाप्ति| बुमराह आप ऐसे ही नहीं दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज़ हैं| इस ओवर में महज़ 4 रन देकर आपने ये बता भी दिया| अब 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार| बल्लेबाज़ को ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद से छका दिया|
18.5
0
जसप्रीत बुमराह To दिनेश कार्तिक
ओहोहो!! एक अहम मोड़ पर महत्वपूर्ण डॉट बॉल!!! आगे आकर मारने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए|
18.4
1
जसप्रीत बुमराह To आंद्रे रसेल
4 गेंद 4 रन!! बुमराह यू ब्यूटी!!! रसेल जैसे बल्लेबाज़ को शांत करके रखा हुआ है| लॉन्ग ऑन पर खेला जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|
18.3
1
जसप्रीत बुमराह To दिनेश कार्तिक
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया| 9 गेंद 16 रनों की दरकार|
18.2
1
जसप्रीत बुमराह To आंद्रे रसेल
फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में हीव किया| बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई गेंद| एक ही रन मिल पाया|
18.1
1
जसप्रीत बुमराह To दिनेश कार्तिक
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दीप पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका मिला|
ओवर 18 : 134/5
3 रन
117.1
017.2
117.3
117.4
017.5
017.6
आ. रसेल
6 (11)
द. कार्तिक
5 (6)
क. पंड्या
4-0-13-1
17.6
0
क्रुणाल पंड्या To आंद्रे रसेल
एक और डॉट बॉल!! काफी कमाल का ओवर रहा इस गेंदबाज़ द्वारा| दो दिग्गज बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बाँध दिया| महज़ 3 ही रन दिए| अब 12 गेंद पर 19 रन की दरकार|
17.5
0
क्रुणाल पंड्या To आंद्रे रसेल
स्वीप करने का प्रयास लेकिन बीट हुए रसेल| कमाल की कसी हुई लाइन पर हो रही है गेंदबाज़ी|
17.4
1
क्रुणाल पंड्या To दिनेश कार्तिक
लॉन्ग ऑफ़ पर गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.3
1
क्रुणाल पंड्या To आंद्रे रसेल
हवा में थी गेंद| लॉन्ग ऑन पर काफी देर तक हवा में रही| बुमराह उसके नीचे गए लेकिन मिस जज कर बैठे| सिंगल ले लिया इसी बीच बल्लेबाजों ने| इस कैच का काफी महत्व है जो रोहित शर्मा समझ सकते हैं| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसपर बड़ा शॉट लगाने गए थे रसेल लेकिन मिस टाइम कर बैठे थे|
17.2
0
क्रुणाल पंड्या To आंद्रे रसेल
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
17.1
1
क्रुणाल पंड्या To दिनेश कार्तिक
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|
क्या गेंदबाज़ी में यहाँ पर कोई बदलाव होगा?
ओवर 17 : 131/5
8 रन
016.1
116.2
016.3
1 NB
16.4
416.4
116.5
116.6
द. कार्तिक
3 (4)
आ. रसेल
5 (7)
ज. बुमराह
3-0-24-0
16.6
1
जसप्रीत बुमराह To दिनेश कार्तिक
डीप पॉइंट की तरफ खेलकर सिंगल लिया| कोलकाता को जीत के लिए फ़िलहाल 18 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
16.5
1
जसप्रीत बुमराह To आंद्रे रसेल
ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
16.4
4
जसप्रीत बुमराह To आंद्रे रसेल
चौका!!! फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए रसेल| पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|