फिलिप साल्ट को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया है| तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस शानदार पहले मुकाबले से महज़ इतना ही| आइये अब हम रुख करते हैं सुपर संडे धमाल के दूसरे गेम की तरफ जहाँ मुंबई की टीम ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है|
162 रनों के इस रन चेज़ के जवाब में आज भले ही कोलकाता की टीम ने सुनील नरेन का विकेट जल्दी गँवा दिया था लेकिन दूसरे एंड से आज फिलिप साल्ट (89) ने उनकी कमी पूरी कर दी| नरेन और रघुवंशी भले ही आज फ्लॉप रहे लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (38) ने साल्ट के साथ मिलकर 120 रनों की शतकीय साझेदारी पूरी करते हुए अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| वैसे तो लखनऊ की टीम जब भी 160 या उससे ऊपर का स्कोर बना लेती है तो वो उसे डिफेंड करने में महारथ हासिल रखती है लेकिन पिछले दो मुकाबलों से वो ऐसा करने में असफल हुई है| पहले दिल्ली ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ा और आज कोलकाता ने उसपर हार का नमक छिड़क दिया|
वैसे इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने होम ग्राउंड पर रन चेज़ करने का फैसला किया जो बिलकुल सही साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने अपने कप्तान लोकेश राहुल (39) और निकोलस पूरन की 45 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 161 रन लगाए थे| इस स्कोर को देखते हुए ये समझ आ गया था कि कोलकाता के इस मैदान पर श्रेयस एंड आर्मी के सामने ये लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं होने वाला था और वही हुआ भी अंत में यहाँ पर|
सुपर सन्डे धमाल के पहले मुकाबले में कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकटों से मात दे दी है| आखिरकार कोलकाता की इस टीम ने लखनऊ हरा दिया है| इससे पहले जीत का ये आंकड़ा 3-0 से लखनऊ के पक्ष में था जो अब 3-1 हो गया है| वहीँ अपने घर में इस जीत के साथ कोलकाता ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये हैं और अब उनके कुल 8 अंक हो गए हैं| पिछले दो मुकाबलों में लगातार दो हार के बाद लखनऊ की टीम अपने विनिंग ट्रैक से पूरी तरह से उतर गई है| लेकिन राहुल एंड आर्मी के पास अभी भी 6 अंक हैं और वो आगे बढ़ने की रेस में पूरी तरह से बनी हुई हैं|
ओवर 15.4 : 162/2
6 रन
115.1
1 LB
15.2
015.3
415.4
फ. साल्ट
89 (47)
श. अय्यर
38 (38)
र. बिश्नोई
2.4-0-17-0
15.4
4
रवि बिश्नोई To फिलिप साल्ट
चौका!! फिलिप साल्ट ने लगाया विनिंग शॉट यहाँ पर!! इसी के साथ कोलकाता ने लखनऊ टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेंथ में छोटी डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| इसी बीच कोलकाता की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
15.3
0
रवि बिश्नोई To फिलिप साल्ट
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
15.2
lb
रवि बिश्नोई To श्रेयस अय्यर
लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
15.1
1
रवि बिश्नोई To फिलिप साल्ट
सिंगल!! इस बार आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
ओवर 15 : 156/2
13 रन
414.1
614.2
114.3
014.4
114.5
114.6
फ. साल्ट
84 (44)
श. अय्यर
38 (37)
म. खान
4-0-29-2
14.6
1
मोहसिन खान To फिलिप साल्ट
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| कोलकाता को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
14.5
1
मोहसिन खान To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.4
0
मोहसिन खान To श्रेयस अय्यर
डॉट गेंद!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
14.3
1
मोहसिन खान To फिलिप साल्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
14.2
6
मोहसिन खान To फिलिप साल्ट
छक्का!! एक और बेहतरीन शॉट फिलिप साल्ट के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिया| कोलकाता को अब जीत के लिए 9 रनों की दरकार है|
14.1
4
मोहसिन खान To फिलिप साल्ट
चौका!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे साल्ट वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|
ओवर 14 : 143/2
16 रन
1 WD
13.1
413.1
413.2
113.3
113.4
413.5
113.6
फ. साल्ट
72 (40)
श. अय्यर
37 (35)
यश ठाकुर
2-0-25-0
13.6
1
यश ठाकुर To फिलिप साल्ट
स्लोवर बाउंसर के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| जीत से अब महज़ 19 रन दूर है कोलकाता की टीम| इस गेंद पर लेग साइड की तरफ पुल शॉट खेला था जहाँ से एक रन हासिल हो पाया|
13.5
4
यश ठाकुर To फिलिप साल्ट
चौका! ऑफ़ साइड का बादशाह है ये बल्लेबाज़| अगर आप उनको ऐसे बाहर गेंद डालेंगे तो दिन भर बाउंड्री खाते रहेंगे| इस बार इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल कर ली है|
13.4
1
यश ठाकुर To श्रेयस अय्यर
सिंगल!! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! नीचे की तरफ रखते हुए पुल शॉट खेला स्क्वायर लेग की तरफ| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल हो पाया|
13.3
1
यश ठाकुर To फिलिप साल्ट
सिंगल! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.2
4
यश ठाकुर To फिलिप साल्ट
एक और चौका! हाई फुल टॉस गेंद| पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को फाइन लेग की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
13.1
4
यश ठाकुर To फिलिप साल्ट
चौका!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन इनसाइड आउट शॉट!!! हवा में थी लेकिन गैप में गई| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के बाहर चली गई गेंद|
13.1
wd
यश ठाकुर To फिलिप साल्ट
वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर| बल्ला चलाया था लेकिन सफल नहीं हो पाए|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 13 ओवर की समाप्ति के बाद 127/2 है कोलकाता, जीत के लिए 42 गेंदों पर बस 35 रनों की दरकार है| फ़िलहाल क्रीज़ पर फिलिप साल्ट एक तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं जबकि उनका पूरा साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया है| दोनों के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी पनप रही है| ऐसे में लखनऊ टीम के कप्तान लोकेश राहुल की कोशिश होगी कि यहाँ से कुछ विकटों को हासिल किया जाए|
ओवर 13 : 127/2
14 रन
212.1
412.2
1 WD
12.3
012.3
112.4
2 NB
12.5
012.5
412.6
श. अय्यर
36 (34)
फ. साल्ट
58 (35)
श. जोसेफ
4-0-47-0
12.6
4
शमर जोसेफ To श्रेयस अय्यर
चौका! एक कड़क कट शॉट खेला है डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है| अब यहाँ से 42 गेंदों पर 35 रनों की दरकार है|
12.5
0
शमर जोसेफ To श्रेयस अय्यर
डॉट बॉल!! फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| फुल बॉल थी जिसपर जोर से शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| इन साइड एज लेकर शरीर पर जा लगी थी गेंद|
12.5
nb
शमर जोसेफ To फिलिप साल्ट
नो बॉल और फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे थे गेंदबाज़| इस गेंद पर लेग साइड की तरफ शॉट खेला था जहाँ से एक रन हासिल हुआ है|
12.4
1
शमर जोसेफ To श्रेयस अय्यर
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.3
0
शमर जोसेफ To श्रेयस अय्यर
डॉट गेंद!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन नहीं हुआ|
12.3
wd
शमर जोसेफ To श्रेयस अय्यर
वाइड! एक अतिरिक्त गेंद और रन यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ से दूर रखने के प्रयास में वाइड डाल बैठे|
12.2
4
शमर जोसेफ To श्रेयस अय्यर
चौका! पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| लेग स्टम्प लाइन के बाहर थी गेंद जिसका बल्लेबाज़ ने पूरी तरह से फायदा उठा लिया| फील्डर मोहसिन का एक भरसक प्रयास था लेकिन असफल रहे|
12.1
2
शमर जोसेफ To श्रेयस अय्यर
दुग्गी!! लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया| डीप में फील्डर ने अपने दाहिने तरफ भागते हुए उसे फील्ड किया जहां से दो रन हासिल हुआ|