प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 20 अगस्त को होगी आपसे मुलाकात भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को दिया गया| इसे हासिल करने के बाद जसप्रीत ने कहा कि मैं अपनी चोट से काफी अच्छी तरह से उभर चुका हूँ| मैंने इस मुकाबले से पहले कुछ मैच खेले जहाँ मुझे अच्छा महसूस हुआ| टीम स्टाफ को इसका श्रेय जाता है| आगे बात करते हुए कहा कि टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए हमने अच्छा प्रदर्शन किया| आयरलैंड ने भी अच्छा क्रिकेट खेला है जिसकी तारीफ करनी होगी| अपनी टीम पर कहा कि सभी इस गेम के लिए पूरी तरह से तैयार थे और जो खिलाड़ी हमारे पास हैं वो सभी प्रतिभाशाली हैं|
बैरी मैकार्थी ने इन्टरव्यू के दौरान बताया कि टीम के लिए प्रदर्शन करना मुझे अच्छा लगता है लेकिन हम जीत नहीं पाए जिससे मैं निराश भी हूँ| आगे मैकार्थी ने बोला कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो हम पर काफी दवाब था लेकिन मैंने बड़े शॉट को खेलकर खुद से दवाब हटाया| जाते-जाते उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में पिच में थोड़ी नमी आ गई थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
खासकर चोट से वापसी के बाद प्रसिद्ध और जसप्रीत के लिए ये मुकाबला काफी अच्छा रहा| वहीँ इस बीच पहले पारी में आयरलैंड के बल्लेबाजों की तरफ से लगातार काउंटर अटैक देखने को मिला| विकेट्स चाहे गिरती चली गई लेकिन उन्होंने अपने इरादे को नहीं बदला और लगातार बड़े शॉट लगाते चले गए जिसकी वजह से वो 31/5 से 139 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाए जहाँ से उनके गेंदबाजों के पास लड़ने के लिए कुछ था| इस दौरान उनके गेंदबाजों द्वारा काफी शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली है| वहीँ भारत की तरफ से इस रन चेज़ में शुरुआत अच्छी रही और पॉवर प्ले में सम्भालकर खेलते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्कोर को 45 रनों तक पहुंचाया| उसके बाद टीम इंडिया को दो बैक टू बैक झटके लगे और फिर बारिश आई| जब भारत का स्कोर 47/2 था तब खेल को रोका गया जो तेज़ बारिश के कारण दोबारा शुरू नहीं हो पाया और टीम इंडिया को जीत दी गई|
शुरुआत मेज़बान टीम की खराब रही फिर कुछ साझेदारियों ने उसे अच्छे अंत तक पहुंचाया वहीँ दूसरी तरफ भारत की शुरुआत पॉवर प्ले में तगड़ी हुई लेकिन बैक टू बैक विकेट्स ने उन्हें भी दबाव में डाला और फिर बारिश ने आकर खेल को खराब किया| टी20 में प्रसिद्ध कृष्णा का भी डेब्यू शानदार रहा| उनके नाम दो सफलता दर्ज हुई जो आगे चलकर उन्हें काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगी| वहीँ चोट के बाद बूम-बूम बुमराह भी अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को नचाते हुए दिखाई दिए|
वेस्ट इंडीज़ दौरे पर फाइनल मुकाबले की हार के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड में मिली सीरीज की पहली जीत| डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 2 रनों से इस मुकाबले को जीता और सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल की है| टॉस जीतकर कप्तान जसप्रीत बुमराह का रन चेज़ करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| पहले उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर ढकेला और फिर अपनी कप्तानी में कुछ कमाल के फैसले लेते हुए दिखे| वैसे काफी ऊपर नीचे वाला मुकाबला रहा है ये|
कॉल्ड ऑफ़!! ताज़ा मिले दृश्यों के अनुसार फील्ड अम्पायर्स ने दोनों ही कप्तानों के साथ बातचीत की और उसके बाद सभी आपस में हाथ मिलाते हुए दिखे जिसके बाद इस मुकाबले को यहीं पर समाप्त किया गया और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टीम इंडिया को 2 रनों से जीत दे दी गई है|
मैच अपडेट (10.25 भारतीय समयनुसार) - उफ़!!! तेज़ बारिश अभी भी हो रही है| काले और घने बादल पूरी तरह से छाए हुए हैं| ताज़ा जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ| जैसे ही हम तक कोई ख़बर आती है तो उसे हम आप तक लेकर आएंगे...
बारिश!! जिसका डर था वही हुआ| तेज़ बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर ने मुकाबले को रोकने का निर्णय लिया है| खिलाड़ी मैदान से बाहर जा चुके हैं जबकि पिच को कवर्स से ढक दिया गया है| इसी बीच आपको बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 6.5 ओवरों तक 45 के स्कोर पर होना चाहिए और फिलहाल टीम इंडिया अभी उससे 2 रन आगे है| यानी अगर यहाँ से मुकाबला नहीं होता है तो भारत 2 रनों से जीत जाएगा| ताज़ा अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ|
ओवर 6.5 : 47/2
2 रन
16.1
W
6.2
W
6.3
16.4
06.5
ऋ. गायकवाड
19 (16)
स. सैमसन
1 (1)
क. यंग
0.5-0-2-2
6.5
0
क्रेग यंग To ऋतुराज गायकवाड
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं मिल सका|
6.4
1
क्रेग यंग To संजू सैमसन
सिंगल!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मन की ओर खेलकर एक रन लिया|
संजू सैमसन नए बल्लेबाज़, हैट्रिक पर होंगे क्रेग यंग...
6.3
W
क्रेग यंग To तिलक वर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट लॉर्कन टकर बोल्ड क्रेग यंग| दो गेंद दो विकेट| बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए इन्फॉर्म तिलक वर्मा| मुकाबला अचानक से रोमांचक मोड़ ले रहा है| डाउन डी लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर लालच में आकर फाइन लेग की तरफ फ्लिक करना चाहा लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर की तरफ चली गई जहाँ से एक आसान सा कैच देखने को मिला| इसी बीच तेज़ बारिश भी शुरू हो गई है लेकिन भारत डकवर्थ लुईस से दो रन से आगे है| 46/2 भारत|
तिलक वर्मा नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आयेंगे...
6.2
W
क्रेग यंग To यशस्वी जयसवाल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला झटका!!! क्रेग यंग के हाथ लगी बड़ी विकेट!!! यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! 46 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर बॉल हवा में गई और मिड ऑन पर खड़े फील्डर पॉल स्टर्लिंग ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 46/1 भारत|
6.1
1
क्रेग यंग To ऋतुराज गायकवाड
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 45/0 भारत, लक्ष्य से अभी भी 95 रन दूर| एक समझ बूझ भरी शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर बुमराह की टीम के बल्लेबाजों द्वारा| आयरलैंड के गेंदबाजों ने पूरी तरह से अभी तक उन्हें बांधकर रखा था लेकिन समय-समय पर बड़ा शॉट आता रहा जिससे भारत गेम में ऊपर है|
ओवर 6 : 45/0
12 रन
1 WD
5.1
15.1
05.2
05.3
45.4
05.5
65.6
य. जयसवाल
24 (22)
ऋ. गायकवाड
18 (14)
ज. लिटिल
3-0-20-0
5.6
6
जोशुआ लिटिल To यशस्वी जयसवाल
छक्का!!!! यशस्वी जयसवाल ने लगाया इस बार बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खेड़े-खड़े स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 6 ओवर के बाद 45 बिना किसी नुकसान के भारत|
5.5
0
जोशुआ लिटिल To यशस्वी जयसवाल
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
5.4
4
जोशुआ लिटिल To यशस्वी जयसवाल
चौका!!! यशस्वी जयसवाल के बल्ले से आती झुई बाउंड्री!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे मिड ऑफ़ की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
5.3
0
जोशुआ लिटिल To यशस्वी जयसवाल
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
5.2
0
जोशुआ लिटिल To यशस्वी जयसवाल
नॉट आउट!!! आयरलैंड की टीम ने अपना रिव्यु गंवाया!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बल्ले के करीब से होती हुई बॉल पैड्स को जा लगी|गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील किया, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु लिया| जिसके बाद अल्ट्रा एज में देखा गया तो पता चला कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
5.1
1
जोशुआ लिटिल To ऋतुराज गायकवाड
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.1
wd
जोशुआ लिटिल To ऋतुराज गायकवाड
वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 5 : 33/0
11 रन
04.1
14.2
14.3
14.4
64.5
1 WD
4.6
14.6
ऋ. गायकवाड
17 (13)
य. जयसवाल
14 (17)
ब. मैकार्थी
2-0-14-0
4.6
1
बैरी मैकार्थी To ऋतुराज गायकवाड
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्त| हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर इस गेंद को ढकेला और डीप से एक रन हासिल किया| 33/0 भारत|
4.6
wd
बैरी मैकार्थी To ऋतुराज गायकवाड
वाइड! शार्प बाउंसर| बल्लेबाज़ की पहुँच से काफी ऊपर| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
4.5
6
बैरी मैकार्थी To ऋतुराज गायकवाड
छक्का! ये बड़ा शॉट तो आना ही था| काफी देर से एक-एक रन ले रहे थे दोनों बल्लेबाज़| इस बार जैसे ही गायकवाड को मौका मिला उन्होंने फाइन लेग की तरफ पुल शॉट लगा दिया और छह रन प्राप्त कर लिया|
4.4
1
बैरी मैकार्थी To यशस्वी जयसवाल
एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| भारत को अब इस ओवर में एक बड़े शॉट की दरकार होगी| गैप में गेंद को टैप किया और एक रन बटोर लिया|
4.3
1
बैरी मैकार्थी To ऋतुराज गायकवाड
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| इसी बीच हलकी सी बूंदा बांदी भी होती दिखी है|