तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको ये मुकाबला जहाँ भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से शिकस्त देते हुए 2-0 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 1 जुलाई को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले के साथ जो कि एजबैस्टन के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मैं दबाव को दरकिनार करते हुए खेलना पसंद करता हूँ| आगे हार्दिक ने उमरान के बारे में कहा कि उनके पास काफी गति है जिसका फ़ायदा हमने अंतिम के ओवर में उठाना चाहा और हम सही भी साबित हुए| जाते-जाते हार्दिक ने बताया कि भारत के मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक आते हैं और हम टीम को जिताकर उन्हें ख़ुशी के पल देने की कोशिश करते हैं|
आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बालबर्नी ने मुकाबले के बाद बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार प्रदर्शन था हमारी टीम की ओर से और मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूँ| आगे कहा कि भारत जैसी शानदार टीम के साथ आप इस तरह का प्रदर्शन करने के बाद खुद में गर्व महसूस करते हैं| लक्ष्य का पीछा करने पर कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी और उसके बाद मध्यक्रम ने भी बढ़िया खेल दिखाया लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर बाज़ी मार ली| ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार है और हम हर मुकाबले में अपना बेस्ट देने के लिए मैदान पर उतरते हैं|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक हूडा को दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि इंडियन टी20 लीग मेरे लिए इस साल काफी अच्छी गुजरी थी और मैं उसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूँ| आगे हूडा ने कहा कि मुझे तेज़ी से रन बनाना पसंद है| जाते-जाते दीपक हूडा ने बताया कि आयरलैंड काफी अच्छी जगह है और मैं यहाँ आकर काफी खुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
भुवि हों चाहे हर्शल, उमरान हों चाहे अक्षर, गेंदबाज़ी के दौरान ये सभी पूरी तरह से दबाव में नज़र आये| आयरलैंड की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाज़ी चल रही थी| आखिरी की 24 गेंदों पर 52 रनों की दरकार थी, ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज़ इसे आसानी से डिफेंड कर जायेंगे लेकिन टेक्टर और डॉकरेल की जोड़ी ने इसे रोमांचक बना दिया| भुवनेश्वर कुमार के अनुभव ने इस जोड़ी को तोड़ा और भारत को एक बार फिर से गेम में वापिस लाया| टीम इंडिया को अपने युवा गेंदबाजों को आजमाना था और इससे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म उन्हें नहीं मिल पाता| मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक बन गया था और 12 गेंदों पर 31 रन्स आ गए जहाँ 19वें ओवर में हर्शल पटेल ने 14 रन देकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया| अंत में उमरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई|
एक रोमांचक टी20 मुकाबला हमें देखने को मिला| आखिरी समय तक पता नहीं चल पा रहा था कि कौन इस गेम को जीतेगा लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन मेज़बान टीम ने किया वो काबिले तारीफ है| टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्लेबाज़ी करने का फैसला पहली पारी की समाप्ति के बाद तो सही लग रहा था लेकिन फिर जिस तरह से इस रन चेज़ में आयरलैंड की टीम ने खेल दिखाया उसने सबकी धड़कने बढ़ा दी| पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बालबर्नी ने इस रन चेज़ में जो आगाज़ किया उससे समझ आ गया था कि ये टीम इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली|
कमाल का फाईटबैक मेज़बान आयरलैंड टीम द्वारा देखने को मिल रहा था| पैसा वसूल क्रिकेट कहा जा सकता है इसे| किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि आयरलैंड की टीम कुछ इस तरह से भारत को दांतों तले चने चबवा देगी| इतिहास बनने वाला मैच था और इतिहास बनते-बनते रह गया| 4 रन से भारत ने जीता मुकाबला| लेकिन आयरलैंड की टीम आपकी सराहना की जायेगी| आपने आज जिस स्तर का क्रिकेट खेला है उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| भारत ने मुकाबला ज़रूर जीता लेकिन दिल आयरलैंड ने जीत लिया है| उमरान मलिक, इस युवा गेंदबाज़ को इस मुकाबले के लिए याद किया जाएगा| आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 रनों से टीम इंडिया को जीत दिलाई| 2-0 से मेन इन ब्लू ने क्लीन स्वीप करते हुए श्रृंखला अपने नाम कर ली| वाह जी वाह!! मज़ा ही आ गया| दीपक हूडा का शतक आखिरी गेंद पर सफल साबित हुआ|
ओवर 20 : 221/5
12 रन
019.1
1 NB
19.2
419.2
419.3
119.4
1 B
19.5
119.6
म. अडायर
23 (12)
ज. डॉकरेल
34 (16)
उ. मलिक
4-0-42-1
19.6
1
उमरान मलिक To मार्क अडायर
सिंगल!!! इसी के साथ भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से शिकस्त देते हुए 2-0 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद थे जिन्होंने गेंद को अंतिम समय तक देखते हुए फील्ड किया| इसी के साथ गेंदबाज़ उमरान के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
b
उमरान मलिक To जॉर्ज डॉकरेल
डॉट बॉल!! 1 गेंद 6 रनों की दरकार| बाई के रूप में आया सिंगल| बेहतरीन यॉर्कर गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कीपर के पास गई बॉल जहाँ से बाई का रन भाग लिया गया|
19.4
1
उमरान मलिक To मार्क अडायर
फ्रेंच कट और सिंगल!! अब 2 गेंदों पर 7 रनों की दरकार| ऑफ़ साइड पर खेलने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई बॉल जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
19.3
4
उमरान मलिक To मार्क अडायर
चौका!!! एक और बाउंड्री!!! आयरलैंड को अब जीत के लिए बस 3 गेंदों पर 8 रनों की दरकार!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से गई चार रनों के लिए|
19.2
4
उमरान मलिक To मार्क अडायर
चौका!!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.2
nb
उमरान मलिक To मार्क अडायर
ओह!!! नहीं नहीं जो नहीं होना चाहिए था वहीँ हो रहा है यहाँ पर!!! नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| लेकिन अगली गेंद फ्री हिट ज़रूर हो गई है दोस्तों| मुकाबले में रोमांच आ गया है|
19.1
0
उमरान मलिक To मार्क अडायर
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| आयरलैंड को जीत के लिए 5 गेंद पर 17 रन चाहिए|
6 गेंद 17 रनों की दरकार| उमरान मलिक आखिरी ओवर लेकर आये हैं...
ओवर 19 : 209/5
14 रन
1 WD
18.1
118.1
118.2
418.3
618.4
118.5
018.6
ज. डॉकरेल
34 (15)
म. अडायर
13 (6)
ह. पटेल
4-0-54-1
18.6
0
हर्षल पटेल To जॉर्ज डॉकरेल
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| आयरलैंड को जीत के लिए 6 गेंद पर 17 रन चाहिए|
18.5
1
हर्षल पटेल To मार्क अडायर
फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन ही मिल पाया| आयरलैंड को जीत के लिए 7 गेंद पर 17 रन चाहिए|
18.4
6
हर्षल पटेल To मार्क अडायर
छक्का!!! मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ!!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे स्क्वायर लेग के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| आयरलैंड को जीत के लिए 8 गेंद पर 18 रन चाहिए|
18.3
4
हर्षल पटेल To मार्क अडायर
चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| आयरलैंड को जीत के लिए 9 गेंद पर 24 रन चाहिए|
18.2
1
हर्षल पटेल To जॉर्ज डॉकरेल
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.1
1
हर्षल पटेल To मार्क अडायर
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| आयरलैंड को जीत के लिए 11 गेंद पर 29 रन चाहिए|
18.1
wd
हर्षल पटेल To मार्क अडायर
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 18 : 195/5
7 रन
1 WD
17.1
W
17.1
017.2
117.3
017.4
117.5
417.6
ज. डॉकरेल
33 (13)
म. अडायर
1 (2)
भ. कुमार
4-0-46-1
17.6
4
भुवनेश्वर कुमार To जॉर्ज डॉकरेल
चौका!!! अच्छा शॉट यहाँ पर डॉकरेल के द्वारा लगाया गया!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| आयरलैंड को जीत के लिए 12 गेंद पर 31 रन चाहिए|
17.5
1
भुवनेश्वर कुमार To मार्क अडायर
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल ले लिया|
17.4
0
भुवनेश्वर कुमार To मार्क अडायर
एक और तगड़ी गेंद भुवि द्वारा| जड़ में डाली गेंद| बल्लेबाज़ के पैड्स पर लगी| रन भागना चाहते थे लेकिन भुवि ने बॉल को फील्ड करते हुए रन लेने से रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|
17.3
1
भुवनेश्वर कुमार To जॉर्ज डॉकरेल
सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 15 गेंदों पर 36 रनों की दरकार|
17.2
0
भुवनेश्वर कुमार To जॉर्ज डॉकरेल
जड़ में डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे सही समय पर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
17.1
W
भुवनेश्वर कुमार To हैरी टेक्टर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! महत्वपूर्ण विकेट टीम इंडिया के लिए आ गई| आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! हैरी टेक्टर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा हवा में ऊँची गई और फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर गेंद को जज करते हुए कैच कर लिया| भारत ने इस विकेट के साथ मुकाबले में वापसी कर ली है| 189/5 आयरलैंड, जीत के लिए 17 गेंद पर 37 रन चाहिए|
मार्क अडायर अगले बल्लेबाज़ होंगे, 17 गेंदों पर 37 रनों की दरकार...