तो दोस्तों इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के दूसरे मैच की तरफ जो इसी मैदान पर अफगानिस्तान और न्यू जीलैंड के बीच खेला जाएगा| आइये अब आपसे उस मुकाबले में होगी मुलाकात लेकिन दोस्तों बारिश तो उस मुकाबले पर भी बनी हुई है...
आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आगे उन्होंने कहा कि वो आखिरी की अपनी बल्लेबाजी से निराश थे। ये भी कहा कि इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने शुरुआत में यह कठिन था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ये भी बताया कि हम इसी प्रकार से अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अगले मैच में खेलने को देखेंगे। जाते-जाते कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ अपनी फील्डिंग में सुधार कर सकते हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि पहले 10 ओवरों में गेंद से हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया| मुझे लगा कि हम आयरलैंड को कम रनों पर रोक सकते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उन्होंने दोनों एंड से स्कोर किया| आगे कहा कि टॉस जीतकर और मौसम को जानते हुए फील्डिंग का फैसला हमारा सही तो था लेकिन हमने इसका फायदा नहीं उठाया। हम आखिरी के 10 ओवर काफी बेहतर थे लेकिन हमने आयरलैंड को पहले 10 में 20-30 रन बहुत अधिक बनाने दिए। हम जानते हैं कि हमने यहां गलती की है लेकिन हम वापसी करना जानते हैं|
डेविड मलान को छोड़ दें तो इस रन चेज़ में एक के बाद एक बल्लेबाज़ निराश करते हुए पवेलियन की तरफ लौटते चले गए और टीम बैकफुट पर जाती दिखी| वहीँ दूसरी तरफ आज आयरिश टीम की गेंदबाजी की भी दाद देनी होगी| जिस तरह से गेंदबाजों ने आज अपनी लाइन और लेंथ को पकड़ते हुए बॉल डाली वो काबिले तारीफ है| जोशुआ लिटिल आज एक बार फिर से गेंदबाजी में अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए जबकि बल्लेबाज़ी में कप्तान बालबर्नी द्वारा खेली गई 62 रनों की बेमिसाल पारी ने मुकाबले में उनकी टीम को काफी ऊपर ला खड़ा किया था|
मौसम के हाल को जानते हुए टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला सही तो था लेकिन इज रन चेज़ में उनकी बल्लेबाज़ी उम्मीद अनुसार नहीं हो सकी जो हार का मुख्य कारण बन गई| हालांकि पहली पारी में गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए आयरलैंड की टीम को एक बड़े स्कोर पर जाने से रोका तो था लेकिन 158 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाज़ी दिखाई वो मुकाबले में अंतर पैदा कर गई|
इंग्लैंड के लिए इससे बड़ा अपसेट नहीं हो सकता है| उनके लिए अब यहाँ से चीज़ें बदल सकती हैं| भले ही डकवर्थ लुईस से आयरलैंड ने ये मुकाबला जीता हो लेकिन आज जिस प्रकार का क्रिकेट उन्होंने खेला है वो काबिले तारीफ है| अगर ये मुकाबला बारिश की बाधा के कारण न रुका होता तो भी आयरलैंड का पलड़ा इस मुकाबले में पूरी तरह से भारी नज़र आ रहा था|
आयरलैंड विजई!! ओहोहोहो!!! ये तो एक बड़ा उलटफेर हो गया| एक बार फिर से इंग्लैंड को आयरलैंड ने मात दे दी है| राउंड 1 में इस आयरिश टीम ने वेस्ट इंडीज़ को हराते हुए प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था और अब इंग्लैंड को मात देते हुए यहाँ पर एक बड़ा उलटफेर कर दिया है| डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 रनों से इंग्लैंड को यहाँ पर मिली है मात| ऐसा लग रहा है कि इस बार बारिश इस प्रतियोगिता में खलल तो डालेगी ही और साथ ही साथ कई मैचों में विजेता भी घोषित कर देगी|
ओह!!! बारिश के कारण मुकाबले को रोका गया यहाँ पर| ग्राउंड स्टाफ़ मैदान पर आते हुए और कवर्स से पिच को ढकते हुए नज़र आ रहे हैं| हालाँकि डकवर्थ लुईस के हिसाब से इंग्लैंड की टीम 5 रन पीछे है| अगर खेल नहीं शुरू होता है तो मुकाबले में हार जायेंगे...
14.3
4
गैरेथ डेलानी To मोईन अली
बाउंड्री! मौका था बाउंड्री बचाने का लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के पास लेकिन चूक गए| शॉर्ट कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| फील्डर ने डाईव लगाकर गेंद को रोकने का प्रयास तो किया लेकिन असफल रहे और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| बड़ा ओवर इंग्लैंड के लिए आता हुआ| अब 33 गेंदों पर 53 रनों की दरकार है|
14.2
2
गैरेथ डेलानी To मोईन अली
दुग्गी, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|
14.1
6
गैरेथ डेलानी To मोईन अली
छक्का! बैकफुट से सामने की तरफ खेला गया पुल शॉट| 81 मीटर लम्बी बाउंड्री को बड़ी आसानी से क्लियर कर दिया| गेंदबाज़ को अपनी लाइन बदलनी होगी|
ओवर 14 : 93/5
7 रन
W
13.1
013.2
113.3
013.4
413.5
1 WD
13.6
1 LB
13.6
म. अली
12 (9)
ल. लिविंगस्टन
1 (2)
ब. मैकार्थी
3-0-20-1
13.6
lb
बैरी मैकार्थी To मोईन अली
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे लेकिन गति और उछाल से चकमा खाए| शरीर से लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया| 36 गेंदों पर 65 रनों की दरकार|
13.6
wd
बैरी मैकार्थी To मोईन अली
वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
13.5
4
बैरी मैकार्थी To मोईन अली
चौका!!! मोईन अली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर मोईन ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार गई चार रनों के लिए|
13.4
0
बैरी मैकार्थी To मोईन अली
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
13.3
1
बैरी मैकार्थी To लियाम लिविंगस्टन
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.2
0
बैरी मैकार्थी To लियाम लिविंगस्टन
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.1
W
बैरी मैकार्थी To डेविड मलान OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट फिओन हैंड बोल्ड बैरी मैकार्थी| बड़ी सफलता आयरलैंड के खाते में गई| सेट बल्लेबाज़ मलान 35 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए| छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को तंग किया| ऑफ़ स्टम्प पर रखी| बड़ा शॉट खेलने गए उसपर लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ से कैच का मौका बन गया| 86/5 इंग्लैंड, लक्ष्य से 72 रन दूर|
ओवर 13 : 86/4
9 रन
112.1
112.2
112.3
112.4
112.5
412.6
म. अली
8 (6)
ड. मलान
35 (36)
ग. डेलानी
3-0-21-0
12.6
4
गैरेथ डेलानी To मोईन अली
चौका! ताक़त भरा शॉट सामने की तरफ| फील्डर लॉन्ग ऑन पर थे लेकिन बॉल पर रोक नहीं पाए|
12.5
1
गैरेथ डेलानी To डेविड मलान
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
12.4
1
गैरेथ डेलानी To मोईन अली
सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
12.3
1
गैरेथ डेलानी To डेविड मलान
ऑन साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
12.2
1
गैरेथ डेलानी To मोईन अली
इस बार भी लेग साइड पर खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
12.1
1
गैरेथ डेलानी To डेविड मलान
सिंगल, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
ओवर 12 : 77/4
9 रन
111.1
011.2
411.3
111.4
1 WD
11.5
1 LB
11.5
111.6
ड. मलान
32 (33)
म. अली
2 (3)
ज. लिटिल
3-0-16-2
11.6
1
जोशुआ लिटिल To डेविड मलान
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
11.5
lb
जोशुआ लिटिल To मोईन अली
लेग बाई के रूप में एक रन आया| ऑन साइड पर खेलने गए लेकिन शरीर से टकराई बॉल और कीपर की तरफ गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
11.5
wd
जोशुआ लिटिल To मोईन अली
वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया| रन रेट बढ़कर 10 के आस पास पहुँच गया है|
11.4
1
जोशुआ लिटिल To डेविड मलान
सिंगल, इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन मिल गया|
11.3
4
जोशुआ लिटिल To डेविड मलान
फ्रेंच कट!! इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन विकटों को छोड़ते हुए गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर चार रनों के लिए|