प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात टीम इंडिया के अगले मैच के साथ जो पाकिस्तान के खिलाफ 5 अक्टूबर को दोपहर 03.00 बजे कोलोंबो के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि ये आसान मैच नहीं था हालाँकि वर्ल्ड कप में खेला जाने वाला सभी मुकाबला मुश्किल होता है| आज हमने विकटों को जल्दी गंवा दिया था लेकिन मध्य क्रम ने अच्छा फाईट बैक दिखाया| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि दीप्ति और अमनजोत ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और टीम को मैच में वापिस ला दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी टीम की गेंदबाज़ी से काफी ख़ुश हूँ| हरलीन देओल के बारे में हरमन ने कहा कि मुझे लगता है कि वो अगले मैच तक पूरी तरह से ठीक हो जायेंगी|
श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि हमने गेंदबाजी में शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसे सही अंजाम तक पहुंचा नहीं सकी| आगे कहा कि हमने बीच में कैच ड्रॉप काफी किये जिसकी वजह से उन्हें बड़े स्कोर तक जाने का मौका मिल गया| टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और मुझे उनसे काफी उम्मीद भी है| बल्लेबाजी में कहा कि हमने पॉवर प्ले में अच्छा काम किया था लेकिन मध्य क्रम में अच्छा करने की जरूरत है| रन चेज में लगातार विकेट पतन होने से मुकाबले में हम पीछे रह गए|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब हमने लगातार विकटों को गंवा दिया था तो हमने सोचा कि पहले पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाए| ऐसे में अमनजोत कौर ने मेरा पूरा साथ दिया| आगे दीप्ति ने कहा कि मैं प्रेशर नहीं ली हुई थी और मैं खेल को इंजॉय कर रही थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
कप्तान चमारी अटापट्टू (43) ने पहले हसीनी परेरा (14) के साथ मिलकर 30 रनों की साझेदारी की और उसके बाद हर्षिता समाराविक्रमा (29) के साथ मिलकर टीम के लिए 52 रन जोड़े| यहाँ तक सबकुछ श्रीलंका की तरफ ही जा रहा था लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में अधिक दमखम नहीं दिखा और एक के बाद एक विकेट पतन होते चले गए| हाँ बीच में नीलाक्षी डी सिल्वा ने 35 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन दूसरे एंड से उनका साथ कोई नहीं दे सका| इस बीच भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3, स्नेह राणा और चरणी ने 2-2, क्रान्ति, अमनजोत और प्रतीका रावल ने 1-1 विकेट हासिल की है| अब इस जीत के बाद भारत का अगला मुकाबला कोलोंबो में पाकिस्तान के खिलाफ होगा जहाँ इस आत्मविश्वास के साथ भारतीय टीम जायेगी|
उसके बाद अंतिम के ओवरों में स्नेह राणा ने महज 15 गेंद पर 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम के स्कोर को 269 रन तक पहुंचा दिया| इस बीच श्रीलंकाई टीम ने कुल 4 कैच छोड़ा था जिसमें अमनजोत का तीन ड्रॉप कैच शामिल है| इस बीच बारिश ने मुकाबले में दो तीन बार बाधा डाली जिसकी वजह से मैच को 47-47 ओवरों का किया गया| डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार श्रीलंका के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा गया था| इसका पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने समझदारी भरी शुरुआत की थी|
20 से 27 ओवरों के बीच भारतीय टीम ने महज 43 रनों के भीतर ही एक के बाद एक अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था और पूरी तरह से बैक फुट पर चली गई थी| 81 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा था और वहां से टीम इंडिया 124/6 हो गई थी| इस बीच 26वें ओवर में ही ईनोका रनाविरा ने हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की विकेट लेकर गेम को पूरी तरह से घुमा दिया था| यहाँ से ऐसा लगा कि भारत इस बारिश से बाधित मुकाबले में सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुँच पाएगा लेकिन फिर सातवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को फाइटिंग टोटल की तरफ बढ़ा दिया|
भारतीय टीम विजयी!! जीत के साथ इस प्रतियोगिता में अपने सफ़र का किया है आगाज| आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत की टीम ने श्रीलंका को 59 रनों से शिकस्त दे दी है| इस जीत के साथ दो बहुमूल्य अंक टीम इंडिया के खाते में दर्ज हो गया है| टॉस आज श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने जीता और इस ओपनिंग मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| चमारी की सोच थी कि सटीक गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को कम स्कोर पर रोका जाए और उसके बाद रन चेज को अंजाम दिया जाए| एक समय तो उनका ये फैसला बिलकुल सही साबित होता नजर आ रहा था लेकिन फिर अमनजोत कौर (57) और दीप्ति शर्मा (53) के बीच 103 रनों की शतकीय साझेदारी हुई और भारतीय बल्लेबाजी की डूबती नैय्या फिर से ऊपर आ गई|
ओवर 45.4 : 211/10
3 रन
1 NB
45.1
2 LB
45.1
045.2
045.3
W
45.4
ई. रनाविरा
3 (8)
ऊ. प्रबोधनी
14 (26)
प. रावल
2.4-0-6-1
45.4
W
प्रतीका रावल To ईनोका रनाविरा OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! इसी के साथ भारत ने श्रीलंका की टीम को 59 रनों से शिकस्त दे दी है!! ईनोका रनाविरा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! प्रतीका रावल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट दे दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल सीधा मिडिल स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
45.3
0
प्रतीका रावल To ईनोका रनाविरा
एक और डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
45.2
0
प्रतीका रावल To ईनोका रनाविरा
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
45.1
lb
प्रतीका रावल To ईनोका रनाविरा
लेग बाई के रूप में आया दो रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
45.1
nb
प्रतीका रावल To ईनोका रनाविरा
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! अम्पायर ने जब चेक किया तो पाया कि एक खिलाड़ी घेरे में कम था इस वजह से नो करार दी गई है| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ जिसे रोक दिया गया था|
ओवर 45 : 208/9
2 रन
144.1
144.2
044.3
044.4
044.5
044.6
ऊ. प्रबोधनी
14 (26)
ई. रनाविरा
3 (3)
एन चरणी
8-0-37-2
44.6
0
एन चरणी To ऊडेशिका प्रबोधनी
इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलने की कोशिश भी नहीं की और कीपर की तरफ जाने दिया|
44.5
0
एन चरणी To ऊडेशिका प्रबोधनी
खिची हुई लाइन के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक करना सही समझा|
44.4
0
एन चरणी To ऊडेशिका प्रबोधनी
ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
44.3
0
एन चरणी To ऊडेशिका प्रबोधनी
विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
44.2
1
एन चरणी To ईनोका रनाविरा
मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
44.1
1
एन चरणी To ऊडेशिका प्रबोधनी
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|
ओवर 44 : 206/9
6 रन
143.1
443.2
043.3
043.4
043.5
143.6
ऊ. प्रबोधनी
13 (21)
ई. रनाविरा
2 (2)
क. गौड़
9-0-41-1
43.6
1
क्रांति गौड़ To ऊडेशिका प्रबोधनी
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
43.5
0
क्रांति गौड़ To ऊडेशिका प्रबोधनी
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
43.4
0
क्रांति गौड़ To ऊडेशिका प्रबोधनी
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर अपनी नज़रें बल्लेबाज़ ने जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
43.3
0
क्रांति गौड़ To ऊडेशिका प्रबोधनी
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
43.2
4
क्रांति गौड़ To ऊडेशिका प्रबोधनी
टॉप एज और चौका मिल गया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल को परख नहीं सकी| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के सर की ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
43.1
1
क्रांति गौड़ To ईनोका रनाविरा
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
ओवर 43 : 200/9
1 रन
042.1
042.2
W
42.3
142.4
042.5
042.6
ऊ. प्रबोधनी
8 (16)
ई. रनाविरा
1 (1)
एन चरणी
7-0-35-2
42.6
0
एन चरणी To ऊडेशिका प्रबोधनी
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
42.5
0
एन चरणी To ऊडेशिका प्रबोधनी
डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
42.4
1
एन चरणी To ईनोका रनाविरा
सिंगल!! इसी के साथ श्रीलंका टीम का 200 रन पूरा हुआ!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया|