तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अगले मैच के साथ जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 अक्टूबर को दोपहर 03.00 बजे विशाखापटनम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मैच को जीत लिया| ये मैच मेरे करियर के सबसे अच्छे मैचों में से एक है| आगे लौरा वोल्वार्ट ने कहा कि जिस तरह से नैडीन डी क्लर्क ने बल्लेबाज़ी की उन्हें शॉट लगाता हुआ देखकर मज़ा आया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारे तेज़ गेंदबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया है|
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार और टफ मुकाबला था| दोनों ही टीमों ने अच्छा क्रिकेट खेला है| हम बल्लेबाजी में कोलैप्स कर गए थे लेकिन रिचा ने अच्छी वापसी कराई| उनकी तरफ से क्लर्क ने बल्ले से कमाल का काम किया और जीत को हमसे दूर ले गई| हम बल्ले से बेहतर करना चाहते हैं| हमें टॉप ऑर्डर में और अधिक जिम्मेदारी लेकर खेलना होगा| अगले मुकाबले से पहले हमें काफी तैयारी करनी होगी और अपनी की गई ग़लतियों से सीख लेते हुए वहां बेहतर प्रदर्शन करना होगा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नैडीन डी क्लर्क को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं| आगे नैडीन डी क्लर्क ने कहा कि मुझे मुकाबला फिनिश करने के बाद काफी आत्मविश्वास मिला है| हाँ मुझे दबाव में खेलना पसंद है और मुझे वर्ल्ड कप के मैच में इस तरह से खेलकर काफी खुशी हुई| हमें भारत को उनके घर में हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था जो हमने कर दिया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम बांग्लादेश के खिलाफ़ होने वाले अपने अगले मैच की तैयारी करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
20 ओवरों के भीतर ही टीम ने महज 81 रनों पर अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था| एक छोर से कप्तान लौरा वोल्वार्ट (70) टिकी हुई थी और दूसरे एंड से उन्हें किसी बल्लेबाज का लम्बा साथ नहीं मिल पा रहा था| यहाँ से कप्तान लौरा और क्लो ट्रायॉन (49) के बीच छठे विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसने टीम को शानदार फाईट बैक कराते हुए गेम में वापिस लाया| गेम बल्लेबाजी टीम की तरफ झुक रहा था तभी क्रांति गौड़ को अपने नए स्पेल में लाया गया और उन्होंने कप्तान वोल्वार्ट का विकेट लेकर भारत को ड्राइविंग सीट पर ला दिया| उसके बाद नैडीन डी क्लर्क (84) और क्लो ट्रायॉन के बीच 69 रनों की अहम साझेदारी हुई जिसकी वजह से गेम बराबरी पर आ गया| ये जोड़ी काफी तेजी के साथ भारत के हाथों से मुकाबले को छीनकर ले जा रही थी तभी स्नेह राणा ने क्लो का विकेट लेकर गेम को अपनी तरफ मोड़ा| यहाँ से 24 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी तब नैडीन डी क्लर्क ने क्रांति के ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ते हुए 16 रन बटोरा और गेंद और रन के बीच के गैप को काफी कम कर दिया| वहां से क्लर्क रुकी नहीं और लगातार बड़े हिट्स लगाकर अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले गई|
वहीँ अंतिम के ओवरों में उन्हें भाग्य का भी काफी साथ मिला और बाहरी किनारा बाउंड्री में तब्दील होता दिखा| इस बीच प्रोटियाज टीम की तरफ से क्लो ट्रायॉन ने 3, कैप, क्लर्क और म्लाबा 2-2 और सेखुखुन ने 1 विकेट अपने नाम की थी| 252 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| टीम को महज 6 रन के स्कोर पर पिछले मैच की शतकवीर तजमिन ब्रिट्स के रूप में पहला झटका लगा| क्रान्ति गौड़ ने एक शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी को बिना खाता खोले ही समाप्त कर दिया| उसके बाद टीम को सुन लूस के रूप में एक और बड़ा झटका लगा| लूस को अमनजोत कौर ने विकेट कीपर के हाथों कैच आउट करवाया| मध्य क्रम में अफ्रीकी बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई और एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई|
मध्य क्रम में हरलीन देओल (13), हरमनप्रीत कौर (9), जेमिमा रॉड्रिग्स (0) एक बार फिर से फ्लॉप हुई और 55/1 से 102/6 हो गई टीम इंडिया| दीप्ति शर्मा (4) जिन्होंने पहले दो मैच में बल्ले से अच्छा काम किया था, वो भी आज कुछ ख़ास नहीं कर पाई| इस बीच अफ्रीकी गेंदबाजों की तरफ से टाईट गेंदबाजी चल रही थी और इस नमी भरी विकेट पर तेजी से रन्स बनाना मुश्किल हो रहा था| लोअर आर्डर में एक बार फिर से विकेट कीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने टीम के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी पारी खेली और भारतीय टीम के स्कोर को 251 रनों तक पहुंचाया| इस बीच स्नेह राणा (33) ने भी उनका बखूबी साथ दिया|
टॉस आज दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने जीता और अंडर कवर रही इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| सतह से तेज गेंदबाजों मदद मिलती जिसका फायदा उठाने को देख रही थी अफ्रीकी टीम लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 94 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचा दिया| बल्लेबाजी में प्रतीका रावल (37) और स्मृति मंधाना (23) की सलामी जोड़ी ने समझ बूझ भरी शुरुआत दिलाई| दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़ दिए| इस दौरान भारत करीब 5.30 की औसत से रन बना रहा था लेकिन जैसे ही मंधाना की विकेट गिरी उसके बाद से रन गति काफी धीमी होती नजर आई|
दक्षिण अफ्रीका विजयी!! वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म और विनिंग स्ट्रीक जारी रखा है| नैडीन डी क्लर्क यू ब्यूटी!! क्या कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के मुंह से जीत को छीन लिया| 3 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाला है और अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुँच गई है| कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने जीत की बुनियाद रखी, क्लो ने उसपर इमारत बनाई और नैडीन डी क्लर्क ने उसपर जीत का आशियाना बसा दिया|
48.5
6
अमनजोत कौर To नैडीन डी क्लर्क
छक्का!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को तीन विकटों से शिकस्त दे दी है!! नैडीन डी क्लर्क के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| ऐसे में पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
48.4
0
अमनजोत कौर To नैडीन डी क्लर्क
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
48.3
6
अमनजोत कौर To नैडीन डी क्लर्क
छक्का!! नैडीन डी क्लर्क के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अफ़्रीकी टीम को अब 9 गेंदों पर 6 रनों की ज़रुरत है|
48.2
0
अमनजोत कौर To नैडीन डी क्लर्क
डॉट गेंद!! क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
48.1
0
अमनजोत कौर To नैडीन डी क्लर्क
डॉट गेंद!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर ने वहां पर अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
ओवर 48 : 240/7
11 रन
047.1
447.2
147.3
147.4
447.5
147.6
डी क्लर्क
72 (49)
अ. ख़ाका
1 (3)
द. शर्मा
10-0-54-1
47.6
1
दीप्ति शर्मा To नैडीन डी क्लर्क
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला जहाँ से एक रन मिल गया| 12 बॉल पर 12 रनों की ज़रुरत है|
47.5
4
दीप्ति शर्मा To नैडीन डी क्लर्क
चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| अब अफ़्रीकी टीम को जीत के लिए 13 गेंदों पर 13 रनों की ज़रुरत है|
47.4
1
दीप्ति शर्मा To अयाबोन्गा ख़ाका
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े| 14 गेंदों पर अब 17 रनों की दरकार है|
47.3
1
दीप्ति शर्मा To नैडीन डी क्लर्क
एक रन!! गैप में लेग साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
47.2
4
दीप्ति शर्मा To नैडीन डी क्लर्क
चौका!! नैडीन डी क्लर्क के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इस बार फुल टॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
47.1
0
दीप्ति शर्मा To नैडीन डी क्लर्क
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
ओवर 47 : 229/7
18 रन
1 WD
46.1
646.1
646.2
446.3
046.4
146.5
046.6
अ. ख़ाका
0 (2)
डी क्लर्क
62 (44)
क. गौड़
9-0-59-2
46.6
0
क्रांति गौड़ To अयाबोन्गा ख़ाका
डॉट गेंद!! ऑफ साइड की ओर आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका| 18 गेंदों पर अब 23 रनों की ज़रुरत है|
46.5
1
क्रांति गौड़ To नैडीन डी क्लर्क
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया और रन लेने भागी| तभी फील्डर ने गेंद को कीपर की तरफ थ्रो किया लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गई थी| एक रन मिल गया यहाँ पर|
46.4
0
क्रांति गौड़ To नैडीन डी क्लर्क
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेट कट शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका| 20 गेंदों पर 24 रनों की ज़रुरत|
46.3
4
क्रांति गौड़ To नैडीन डी क्लर्क
चौका!! अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 21 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
46.2
6
क्रांति गौड़ To नैडीन डी क्लर्क
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर नैडीन डी क्लर्क के बल्ले से आई है!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर जोर से शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अफ़्रीकी टीम मैच में वापसी करती हुई|
46.1
6
क्रांति गौड़ To नैडीन डी क्लर्क
छक्का!!! बड़े शॉट की दरकार थी और वो आ गया है यहाँ पर| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है जो बाउंड्री लाइन को क्लियर कर जायेगा| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
46.1
wd
क्रांति गौड़ To नैडीन डी क्लर्क
वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| फील्ड अम्पायर ने वाइड दिया|
ओवर 46 : 211/7
11 रन
645.1
445.2
145.3
045.4
W
45.5
045.6
अ. ख़ाका
0 (1)
डी क्लर्क
45 (39)
स. राणा
10-0-47-2
45.6
0
स्नेह राणा To अयाबोन्गा ख़ाका
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
45.5
W
स्नेह राणा To क्लो ट्रायॉन OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल!! दक्षिण अफ्रीका को लगता हुआ बड़ा झटका!! स्नेह राणा को मिली दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर फ्लिक करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने मना कर दिया| जिसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 211/7 दक्षिण अफ्रीका|