तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अगले मैच के साथ जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर को दोपहर 03.00 बजे विशाखापटनम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने इस महत्वपूर्ण मैच को जीत लिया| आगे हरमनप्रीत ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ी काफी शानदार हुई, हाँ कुछ कैच ड्रॉप को छोड़ दिया जाए तो सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल थी क्योंकि यहाँ पर पिछले दो दिनों में काफी बारिश हुई है लेकिन जिस तरह से हरलीन देओल ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है|
पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना ने बात करते हुए कहा कि हमने पॉवर प्ले में काफी रन्स दे दिए थे| हाँ बाद में हमने चीजों को टाईट किया लेकिन वो काम पहले से ही करने की सोच थी| आगे कहा कि हमने प्लान के अनुसार गेंदबाजी की थी लेकिन अगर हम उन्हें 200 रन से कम पर रोक देते तो काम आसान हो जाता| हमारी बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन शुरू के पांच बल्लेबाजों को और बेहतर करने की दरकार है| हमें परिस्थिति को परखते हुए साझेदारी करने की दरकार है| सिद्रा अमीन पर कहा कि उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की जिसे वो आगे भी जारी रखना चाहेंगी|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रांति गौड़ को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैं वर्ल्ड कप के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनी| आगे कहा कि मैंने अपनी कप्तान से कहा था कि इस ओवर में भी सेकंड स्लिप फील्डर को रहने दीजिए और उसी ओवर की पहले गेंद पर मैंने उसी स्लिप फील्डर के पास कैच करवाया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मेरे गाँव के लोग मुझपर गर्व महसूस करेंगे| वैसे मेरे गाँव के लोगों ने मैच देखने के लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन गाँव में लगाई थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ 248 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तनी टीम की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| टीम को महज 6 रन के स्कोर पर मुनीबा अली के रूप में पहला झटका लगा| उसके बाद टीम इस परिस्थिति से उभर पाती सदफ शम्स और आलिया रियाज के रूप में दो और झटके लगे जिसकी वजह से महज 26 रनों पर टीम के तीन बहुमूल्य विकेट गिर गए थे| इस दौरान रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने कसी हुई और स्विंग गेंदबाजी का भरपूर नमूना पेश किया| यहाँ से पाकिस्तानी टीम को एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी| कप्तान सिद्रा अमीन (81) एक छोर से टिकी रहीं जहाँ उन्हें दूसरे एंड से नतालिया परवेज (33) का साथ मिला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई| इसे देखकर ऐसा लगा कि टीम फाईट बैक कर पाएगी लेकिन फिर अपने दूसरे स्पेल में आकर क्रांति ने नतालिया का विकेट लेकर भारत को जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाई और पाकिस्तान को फिर से बैक फुट पर ढकेल दिया| इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अमीन का साथ नहीं दे पाई| जरूरी रन रेट बढ़ता चला गया जिसे नीचे लाने के चक्कर में सिद्रा अमीन भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गई| उसके बाद तो बाक़ी का काम भारतीय स्पिनरों ने पाकितानी टीम को 159 रनों पर ऑल आउट करते हुए कर दिया| अब इस जीत के आत्मविश्वास को लेकर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी|
मध्य क्रम में हरलीन देओल (46), हरमनप्रीत कौर (19), जेमिमा रॉड्रिग्स (32) और बाक़ी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन रन्स काफी धीमी गति से बन रहे थे| इस बीच पाकिस्तानी गेंदबाजों की तरफ से टाईट गेंदबाजी चल रही थी इस वजह से तेजी से रन्स बनाना मुश्किल हो रहा था| वो तो लोअर आर्डर में विकेट कीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने महज 20 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम के स्कोर को 247 रनों तक पहुंचाया| इस बीच पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग ने 4, सदिया इकबाल और फातिमा सना ने 2-2 और शमीम और नशरा संधू ने 1-1 विकेट अपने नाम की थी|
टॉस आज पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना ने जीता और अंडर कवर रही इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| सतह से तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिल रही थी जिसका फायदा उठाने को देख रही थी पाकिस्तानी टीम| भारत के लिए इस अहम मुकाबले में प्रतीका रावल (31) और स्मृति मंधाना (23) की सलामी जोड़ी ने समझ बूझ भरी शुरुआत दिलाई| दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ दिए| इस दौरान भारत करीब 6 की औसत से रन बना रहा था लेकिन जैसे ही मंधाना की विकेट गिरी उसके बाद से रन गति काफी धीमी होती नजर आई|
भारत विजयी!! 11-0 से बढ़कर ये आंकड़ा अब 12-0 का हो गया है| चार रवीवार, चारों में हुई भारत और पाकिस्तान की तकरार और चारों में ही मेन इन ब्लू ने मारी है बाजी| आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली उनकी लगातार दूसरी जीत| पहले श्रीलंका और अब पाकिस्तान को 88 रन से मात देकर दो और महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में दर्ज कर लिए हैं| अब भारतीय टीम के कुल 4 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वो पहले पायदान पर पहुँच गई है|
ओवर 43 : 159/10
1 रन
042.1
W
42.2
042.3
142.4
042.5
W
42.6
स. इक़बाल
0 (2)
न. संधू
2 (9)
द. शर्मा
9-0-45-3
42.6
W
दीप्ति शर्मा To सादिया इक़बाल OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान की टीम को 88 रनों से शिकस्त दे दी है!! सादिका इकबाल बिना रन बनाए हुए पवेलियन लौटी!! दीप्ति शर्मा के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| तभी बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर स्मृति मंधाना के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी दौरान भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
42.5
0
दीप्ति शर्मा To सादिया इक़बाल
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोक दिया| रन नहीं आ सका|
42.4
1
दीप्ति शर्मा To नशरा संधू
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया जहाँ से एक रन मिल गया|
42.3
0
दीप्ति शर्मा To नशरा संधू
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
आखिरी बल्लेबाज़ सादिया इकबाल हैं...
42.2
W
दीप्ति शर्मा To डायना बेग OUT!
आउट!! रन आउट!!! 9वें विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| कप्तान हरमनप्रीत के डायरेक्ट हिट ने डायना बेग की पारी का अंत कर दिया| विकेट लाइन के बीच डाली गई लो फुल टॉस गेंद| इसपर शॉर्ट मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला और रन भागी बल्लेबाज| फील्डर की तरफ गई गेंद| क्षेत्ररक्षक ने गेंदबाजी एंड पर डायरेक्ट हिट लगाई और बेल्स उड़ाते ही रन आउट की अपील की| बल्लेबाज क्रीज के काफी बाहर थी| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| 158/9 पाकिस्तान|
42.1
0
दीप्ति शर्मा To डायना बेग
डॉट बॉल!! बल्लेबाज ने आगे आकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
ओवर 42 : 158/8
3 रन
041.1
041.2
141.3
141.4
141.5
041.6
न. संधू
1 (7)
ड. बेग
9 (11)
स. राणा
8-0-38-2
41.6
0
स्नेह राणा To नशरा संधू
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
41.5
1
स्नेह राणा To डायना बेग
सिंगल!! मिड विकेट की तरफ इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया गया है| डीप में इस शॉट के लिए फील्डर सेट है|
41.4
1
स्नेह राणा To नशरा संधू
वाइड यॉर्कर गेंद!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
41.3
1
स्नेह राणा To डायना बेग
सिंगल!! फुलर लेंथ गेंद थी| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक ही रन हासिल हो सका|
41.2
0
स्नेह राणा To डायना बेग
इस बार जड़ में डाली गई गेंद| बड़ा शॉट लगाने गई लेकिन पूरी तरह से बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाई| कोई रन नहीं हो सका|
41.1
0
स्नेह राणा To डायना बेग
सॉलिड डिफेन्स!! फ्लाईटेड गेंद को पूरी तरह से सम्मान दिया| कोई रन नहीं होगा|
ओवर 41 : 155/8
5 रन
440.1
140.2
040.3
040.4
040.5
040.6
न. संधू
0 (5)
ड. बेग
7 (7)
द. शर्मा
8-0-44-2
40.6
0
दीप्ति शर्मा To नशरा संधू
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
40.5
0
दीप्ति शर्मा To नशरा संधू
एक और बार जड़ में डाली गई गेंद| इसपर बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका|
40.4
0
दीप्ति शर्मा To नशरा संधू
डॉट बॉल!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद| लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठी| डाउन द लेग थी गेंद इस वजह से कोई नुक्सान नहीं हुआ|
40.3
0
दीप्ति शर्मा To नशरा संधू
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कट शॉट लगाने गई और बीट हुई हैं|
40.2
1
दीप्ति शर्मा To डायना बेग
इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| उसपर हीव शॉट मिड विकेट की तरफ खेला गया जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
40.1
4
दीप्ति शर्मा To डायना बेग
चौका!!! हाई रिस्क शॉट खेला और उसमें अफल भी हुई है| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
ओवर 40 : 150/8
4 रन
139.1
139.2
139.3
139.4
W
39.5
039.6
न. संधू
0 (1)
ड. बेग
2 (5)
स. राणा
7-0-35-2
39.6
0
स्नेह राणा To नशरा संधू
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| रन का मौका नहीं बन पाया|