तो क्रिकेट फैन्स!! आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से अब आपसे होगी 6 अक्टूबर को मुलाक़ात जहाँ भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेलेगी| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल| नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई न्यू जीलैंड टीम की कप्तान सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसके बाद उन्होंने बताया कि इस तरह से अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने पर मुझे गर्व है और मैं आगे भी बेहतर खेलने की कोशिश करूंगी| आगे सोफी ने कहा कि हमने पॉवरप्ले में काफी शानदार शुरुआत की और हमारी कोशिश थी कि 150 रनों से अधिक का स्कोर बोर्ड पर लगाया जाए| अच्छी बात ये रही कि हम उस स्कोर से 10 रन आगे बढ़ सके| जाते-जाते कह गई कि हमारी गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा काम किया|
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा कि हमने आज अपने स्तर के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं किया| आज के इस मुकाबले में हमसे काफी ग़लतियाँ हुई जिससे हम सीख लेते हुए अपने अगले मुकाबले में बेहतर करने की कोशिश करेंगे| इससे पहले हमने 160 के आसपास का स्कोर चेज़ किया है लेकिन आज विकेट उस तरह की नहीं थी| गेंदबाजी करते हुए हमने 15-20 रन अधिक दे दिया था| हमारा अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है, हम उस बारे में नहीं सोच रहे हैं| हम जिस ग्रुप में हैं वो काफी टफ है और हमें ये पता है इसलिए हमें अच्छा क्रिकेट खेलते हुए आगे बढ़ना होगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
161 रनों की इस रन चेज़ में जब टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करने उतरी तो भारत को शफाली वर्मा (2) के रूप में दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बड़ा झटका लगा| उसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी ने मिलकर साझेदारी करते हुए पारी को आगे बढ़ाना चाहा लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्मृति (12) भी अपनी विकेट गंवा बैठी| उसके बाद तो मानो जैसे विकेट पतन का सिलसिला जारी हो गया| एक के बाद एक बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स के चक्कर में अपनी विकेट गंवाती चली गई| न्यू जीलैंड की तरफ से सटीक लाइन और लेंथ से की गई गेंदबाजी की वजह से जीत उनके पाले में गई है| अब इसके बाद भारत को अपना अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलना है जहाँ टीम इंडिया जीत की हर मुमकिन कोशिश करेगी|
वहीँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम की सलामी जोड़ी की तरफ से 67 रनों की साझेदारी हुई| सूजी बेट्स (27) और प्लिमर (34) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पॉवर प्ले का पूरा इस्तेमाल किया| इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान ने सेट होकर खेला और अंतिम ओवरों में बहुमूल्य शॉट्स लगाते हुए टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक ले गई| वहीँ भारत की तरफ से इस मैच में पहले गेंदबाजी और फील्डिंग में काफी ढीलापन दिखा तो फिर बाद में बल्ले से भी दिग्गज बल्लेबाज़ रन्स बनाने से चूक गई| भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा आज गेंदबाजी में काफी महंगी साबित हुई और अपने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 45 रन लुटा गई| जबकि रेणुका सिंह को 2 और रेड्डी और आशा को 1-1 विकेट हाथ लगी|
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यू जीलैंड की टीम ने भारत को 58 रनों से करारी शिकस्त दी है| कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ| साथ ही साथ उनके द्वारा खेली गई 57 रनों की पारी ने उनकी टीम को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया| इस पारी की बदौलत कीवी टीम ने बोर्ड पर 20 ओवरों के बाद बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 160 रन्स लगा दिए थे जो इस धीमी पिच पर चेज़ करने के लिए आसान नहीं था| यानी आज कप्तान सोफी ने सिक्के के साथ-साथ बल्ले से भी अपना कमाल दिखाया और टीम की जीत की नींव रख दी|
ओवर 19 : 102/10
3 रन
118.1
118.2
118.3
018.4
W
18.5
W
18.6
र. सिंह
0 (1)
आ. शोभना
6 (10)
र. मेर
4-0-19-4
18.6
W
रोजमेरी मेर To रेणुका सिंह OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ न्यू जीलैंड ने भारत को 58 रनों से शिकस्त दे दी है!! रोजमेरी मेर के हाथ लगी चौथी विकेट!! रेणुका सिंह बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटी| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद थी सोफी डिवाइन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी बीच न्यू जीलैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
आखिरी बल्लेबाज़ रेणुका सिंह हैं...
18.5
W
रोजमेरी मेर To श्रेयंका पाटिल OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब मौली पेनफोल्ड बोल्ड रोजमेरी मेर| श्रेयंका पाटिल 7 रन बनाकर वापिस लौट गई है| ऑफ़ साइड पर फील्डर द्वारा एक आसान सा कैच पकड़ा गया है| रोजमेरी मेर को उनके खाते की तीसरी सफलता हाथ लग गई है| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गई| मिस टाइम हुआ और हवा में गई गेंद जिसे फील्डर ने आगे की तरफ आते हुए लपक लिया| बड़े शॉट की सोच सही थी लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| 102/9 भारत|
18.4
0
रोजमेरी मेर To श्रेयंका पाटिल
डॉट बॉल!! बीट हुई बल्लेबाज़! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.3
1
रोजमेरी मेर To आशा शोभना
सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
18.2
1
रोजमेरी मेर To श्रेयंका पाटिल
कैच ड्रॉप!! श्रेयंका पाटिल को मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई गली की दिशा में गई| तभी दो फील्डर वहां पर आ गई और कैच पकड़ने की कोशिश करने लगी लेकिन गेंद पॉइंट फील्डर के हाथ से तीन बार छिटकी और ज़मीन पर जा गिरी| कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई रन भी नहीं मिल पाया|
18.1
1
रोजमेरी मेर To आशा शोभना
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
ओवर 18 : 99/8
5 रन
117.1
417.2
017.3
017.4
017.5
017.6
श. पाटिल
6 (10)
आ. शोभना
4 (8)
ए. कर
4-0-19-1
17.6
0
एमेलिया कर To श्रेयंका पाटिल
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा|
17.5
0
एमेलिया कर To श्रेयंका पाटिल
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नहीं हो सका|
17.4
0
एमेलिया कर To श्रेयंका पाटिल
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|
17.3
0
एमेलिया कर To श्रेयंका पाटिल
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिला|
17.2
4
एमेलिया कर To श्रेयंका पाटिल
चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की|
17.1
1
एमेलिया कर To आशा शोभना
सिंगल!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप करने का प्रयास किया| ऐसे में पहले गेंद पैड्स को लगी उसके बाद बल्ले को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर 17 : 94/8
3 रन
016.1
016.2
116.3
116.4
116.5
016.6
श. पाटिल
2 (5)
आ. शोभना
3 (7)
ली तहुहु
4-0-15-3
16.6
0
ली तहुहु To श्रेयंका पाटिल
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 67 रनों की दरकार है|
16.5
1
ली तहुहु To आशा शोभना
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| एक रन ही मिल पाया|
16.4
1
ली तहुहु To श्रेयंका पाटिल
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
16.3
1
ली तहुहु To आशा शोभना
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.2
0
ली तहुहु To आशा शोभना
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.1
0
ली तहुहु To आशा शोभना
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सकी|
ओवर 16 : 91/8
3 रन
115.1
115.2
W
15.3
015.4
015.5
115.6
आ. शोभना
1 (3)
श. पाटिल
1 (3)
ए. कर
3-0-14-1
15.6
1
एमेलिया कर To आशा शोभना
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.5
0
एमेलिया कर To आशा शोभना
आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
15.4
0
एमेलिया कर To आशा शोभना
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
15.3
W
एमेलिया कर To पूजा वस्त्राकर OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! पूजा वस्त्राकर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! एमेलिया कर के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को परख नहीं सकी बल्लेबाज़| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ बस पिच को ही देखती रह गई| 90/8 भारत|