तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अगले मैच के साथ जो न्यू जीलैंड के खिलाफ 23 अक्टूबर को दोपहर 03.00 बजे नवी मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
इंग्लैंड की कप्तान नताली स्कीवर ब्रंट ने बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| हमने गेंदबाजी में अनुशासन बनाये रखा जिसकी वजह से दबाव उनपर बढ़ता चला गया| फील्डिंग में भी हमने अच्छा काम किया| हाँ हमें बल्ले से अच्छा फिनिश करना होगा| आखिरी ओवर पर कहा कि स्मिथ को उस ओवर के लिए रखा गया था और उन्होंने हमें जीत दिलाई| हीथर नाइट पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और टीम को उनसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है| जाते-जाते कह गई कि अब हम अपने अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं|
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं| हमने अहम पलों में मुकाबले को खुद से दूर जाने दिया| आगे बताया कि इंग्लैंड टीम को श्रेय जाता है कि उन्होंने ऐसे वक़्त में भी हिम्मत नहीं हारी| मुझे काफी बुरा लग रहा है, हमने पूरा मैच अच्छा किया और आखिरी के चार पांच ओवरों में उसे बरकरार नहीं रख पाए| हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आखिरी के पलों को अपनी तरफ झुका नहीं पा रहे हैं| अंत में कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हीथर नाइट को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे नाइट ने कहा कि हम 300 रनों के पार पहुँच सकते थे लेकिन लगातार विकटों के गंवाने की वजह से ऐसा नहीं हो सका| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी टीम का अगला मैच अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा जहाँ मैं बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 13 के स्कोर पर प्रतीका रावल (6) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया| उसके बाद हरलीन देओल (24) ने स्मृति मंधाना (88) के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और 29 रनों की साझेदारी की| इस जोड़ी को डीन ने हरलीन के विकेट के साथ तोड़ा| वहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर (70) ने उप कप्तान के साथ मिलकर 125 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज की पटरी पर बना दिया| फिर वहां से हरफन मौला खिलाड़ी दीप्ति ने पारी को सम्भाला| अंतिम के समय में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तगड़ी वापसी की| अंतिम के पलों में स्कीवर ब्रंट और सोफी एक्लेसटन ने रिचा घोष और दीप्ति शर्मा का विकेट लेकर गेम को पूरी तरह से घुमा दिया| एक वक्त लगा था कि भारत इस मुकाबले को काफी पहले समाप्त कर देगा लेकिन बल्लेबाजी क्रम में रिचा के आउट होने के बाद पॉवर हिटर की कमी खली जिसकी वजह से बड़े शॉट्स नदारद हुए और टीम को हार का सामना करना पड़ा|
टॉस आज इंग्लैंड की कप्तान नताली स्कीवर ब्रंट ने जीता था और इस सतह पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम के लिए एमी जोन्स (56) और हीथर नाइट (109) ने शानदार पारी खेली और 288 रन बोर्ड पर लगाए हैं| उनके अलावा मध्य क्रम में किसी भी बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाजों ने बड़ी पारी खेलने नहीं दी और जो स्कोर 330 के पार आसानी से जा रहा था उसे शानदार कम बैक के दम पर 288 रन पर ही रोक दिया|
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के 20वें मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने भारत को 4 रन से मात देते हुए दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाल दिया है| जीता हुआ मुकाबला आखिरी के पलों में टीम इंडिया ने गंवा दिया और इंग्लैंड को जीत पड़ोस दी है| इन दो अंकों के साथ इंग्लिश टीम के कुल 9 अंक हो गए हैं और वो सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है| दीप्ति शर्मा का हरफन मौला प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला सका|
ओवर 50 : 284/6
9 रन
149.1
149.2
149.3
049.4
249.5
449.6
अ. कौर
18 (15)
स. राणा
10 (9)
ल. स्मिथ
10-0-40-1
49.6
4
लिंसे स्मिथ To अमनजोत कौर
चौका!!! बाउंड्री तो आई लेकिन अब इससे कोई फायदा नहीं| इंग्लैंड ने 4 रन से ये मुकाबला जीत लिया है| इस बार पॉइंट फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
49.5
2
लिंसे स्मिथ To अमनजोत कौर
2 रन ही मिल पायेगा| अब 1 गेंद पर 9 रन की दरकार है| बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा दो रन आया|
49.4
0
लिंसे स्मिथ To अमनजोत कौर
डॉट बॉल!! अब 2 गेंद पर 11 रन की दरकार है| ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
49.3
1
लिंसे स्मिथ To स्नेह राणा
एक ही रन यहाँ पर मिलेगा| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|
49.2
1
लिंसे स्मिथ To अमनजोत कौर
सिंगल!! इस बार स्लॉग किया इस बार मिड ऑन की ओर एक रन के लिए|
49.1
1
लिंसे स्मिथ To स्नेह राणा
सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
ओवर 49 : 275/6
9 रन
448.1
148.2
148.3
148.4
048.5
248.6
अ. कौर
11 (11)
स. राणा
8 (7)
ल. बेल
9-0-52-1
48.6
2
लॉरेन बेल To अमनजोत कौर
2 रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 6 गेंद 14 रनों की दरकार है| शॉर्ट कवर्स की तरफ खेला| फील्डर ने डाईव लगाकर उसे रोका था| हाफ स्टॉप हुआ| दूर गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|
48.5
0
लॉरेन बेल To अमनजोत कौर
डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस हुआ| स्लोवर गेंद पर रिवर्स शॉट लगाने गई| गति परिवर्तन से चकमा खाई और बीट हुई| टप्पा खाकर कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
48.4
1
लॉरेन बेल To स्नेह राणा
बड़ा शॉट यहाँ भी नहीं आया| लेग साइड पर पुल शॉट लगाया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल किया है|
48.3
1
लॉरेन बेल To अमनजोत कौर
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
48.2
1
लॉरेन बेल To स्नेह राणा
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
48.1
4
लॉरेन बेल To स्नेह राणा
चौका!!! अब 11 गेंद पर 19 रन की दरकार है| गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर खेला| जोरदार शॉट था| फील्डर ने डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा| हाथों से लगकर सीमा रेखा की तरफ चली गई गेंद| दूसरी फील्डर ने भी डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन असफल रही|
ओवर 48 : 266/6
4 रन
147.1
147.2
147.3
047.4
147.5
047.6
अ. कौर
8 (8)
स. राणा
2 (4)
ल. स्मिथ
9-0-31-1
47.6
0
लिंसे स्मिथ To अमनजोत कौर
डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन बीट हो गई है|
47.5
1
लिंसे स्मिथ To स्नेह राणा
सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को सामने की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा है|
47.4
0
लिंसे स्मिथ To स्नेह राणा
प्ले एंड मिस!! लेग साइड पर गेंद को खेला लेकिन टर्न से चकमा खाई और शरीर पर जा लगी गेंद|
47.3
1
लिंसे स्मिथ To अमनजोत कौर
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया| गैप से एक रन बटोर लिया है|
47.2
1
लिंसे स्मिथ To स्नेह राणा
गुड लेंथ गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक रन बटोरा है|
47.1
1
लिंसे स्मिथ To अमनजोत कौर
सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| डीप से एक रन हासिल किया है|
ओवर 47 : 262/6
5 रन
446.1
046.2
146.3
046.4
W
46.5
046.6
स. राणा
0 (1)
अ. कौर
6 (5)
स. एकलेसटोन
10-0-58-1
46.6
0
सोफी एकलेसटोन To स्नेह राणा
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 18 गेंद पर 27 रन की दरकार है|
स्नेह राणा अगली बल्लेबाज हैं...
46.5
W
सोफी एकलेसटोन To दीप्ति शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ सबसे बड़ा झटका!! सेट बल्लेबाज़ दीप्ति शर्मा 50 रन बनाकर पवेलियन लौटी!! सोफी एकलेसटोन के हाथ लगी विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ मिड विकेट की ओर स्लॉग स्वीप शॉट खेला| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद हवा में गई| फील्डर सोफिया डंकले ने गेंद के नीचे आकर एक आसान सा कैच पकड़ा| 262/6 भारत|
46.4
0
सोफी एकलेसटोन To दीप्ति शर्मा
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|