तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -34 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच लखनऊ में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी ही रही है कि हमारी टीम इस वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी है| आगे रोहित ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उनसे मुझे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है| बल्लेबाज़ी में विराट, गिल और श्रेयस अय्यर ने अच्छा काम किया जिसकी बदौलत हमारी टीम एक अच्छे टोटल तक पहुँच गई| मोहम्मद सिराज काफी शानदार गेंदबाज़ हैं और नई गेंद से तो वो और भी ख़तरनाक हो जाते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि गेंदबाज़ी के साथ-साथ कीपिंग भी खेल में एक महत्वपूर्ण भाग होता है और हमारे पास राहुल जैसे अच्छे कीपर मौजूद हैं|
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन था हमारी तरफ से आज| टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने पर कहा कि हमने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसे जारी नहीं रख पाए| मदुशंका ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन वो दो कैच जो हमसे छूटे वो कहीं कहीं न कहीं हमें काफी महंगा पड़ गया| उन्होंने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया था और फिर जिस तरह से उनकी गेंदबाजी तिकड़ी ने काम किया है वो काबिले तारीफ है| उन्होंने हमसे काफी अच्छा खेला इसलिए वो जीत के हक़दार है| जाते-जाते मेंडिस ने कहा कि अब हम अपने अगले मुकाबले को जीतने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| इसके बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| आगे कहा कि जिस तरह से हमारी तेज़ गेंदबाजी चल रही है हम सब उसका आनंद ले रहे हैं| आगे बताया कि मैं अपनी गेंदबाजी में अच्छे एरिया पर गेंद डालने को देख रहा था और उसमें सफल भी हुआ| मैंने आज जो कीर्तिमान हासिल किया है उससे बेहद खुश हूँ और टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने को देखूंगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
358 रनों के इस रन चेज़ में ड्यू को देखते हुए एक वक़्त ऐसा लगा था कि श्रीलंकाई शेर इसे रोमांचक बनायेंगे लेकिन भारतीय तेज़ तिकड़ी के सामने ये कहाँ मुमकिन था| एक के बाद एक सभी बल्लेबाजों का शिकार करते हुए इस तिकड़ी ने श्रीलंकाई टीम को मुकाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया| अपना पंजा खोलते हुए मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने और साथ ही साथ सबसे ज्यादा फाईफर हासिल करने की फेहरिस्त में हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया|
मुकाबले की दूसरी ही गेंद पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट गंवाया और उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली को शुरूआती जीवनदान मिला लेकिन उसके बाद 189 रनों की बेमिसाल साझेदारी ने टीम इंडिया को पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया| हाँ उसके बाद कोहली और गिल के रूप में भारत को बैक टू बैक झटका ज़रूर लगा और दोनों अपने शतक से चूके लेकिन उसके बाद पारी को आगे लेकर जाने का काम श्रेयस अय्यर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से किया और टीम को एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ा गए|
श्रीलंका, हम सब जानते हैं कि आप इससे कहीं बेहतर अच्छी टीम हैं लेकिन जिस तरह की तेज़ गेंदबाजी का आपने सामना किया है वो लाखों में एक है| फैन्स के लिए ये पैसा वसूल मुकाबला रहा| भले ही उन्होंने विराट कोहली के 49वें शतक को मिस किया हो लेकिन इस तेज़ तिकड़ी ने उन्हें वो ग़म भुला दिया और एक नई ख़ुशी प्रदान कर दी है| एक बार फिर से वानखेड़े के मैदान में वन्दे मातरम की गूँज सुनाई दी जिसपर सभी झूमते हुए दिखाई दिए हैं|
पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को अपनी तेज़ गेंदबाजी से धूल चटाई और अब यहाँ पर श्रीलंका को चारो खाने चित कर दिया है| कमाल की स्विंग गेंदबाजी आज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और फिर बाद में मोहम्मद शमी द्वारा देखने को मिली है| श्रीलंकाई बल्लेबाज़ मानो कह रहे हों कि बचें तो किससे बचें| क्या अंदर क्या बाहर, श्रीलंकाई बल्लेबाजों को तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था आज| जिस तरह से एशिया कप फाइनल में श्रीलंका का हाल किया था आज उसे ही दोहराया है टीम इंडिया के गेंदबाजों ने यहाँ पर|
वानखेड़े के मैदान पर हर तरफ वन्दे मातरम की गूँज!!! 302 रनों से टीम इंडिया विजयी!! इसी के साथ 7 जीत और 14 अंकों की बदौलत अपना सेमी फाइनल का टिकेट भी पक्का कर लिया है| साल 2011 के विश्व कप फाइनल से ज्यादा इस मुकाबले में एशिया कप फाइनल की झलक हमें देखने को मिली| वहां पर महज़ 50 रनों पर श्रीलंकाई टीम को ऑल आउट कर दिया था तो यहाँ 55 रनों पर उन्हें पूरी तरह से समेट दिया है| टोटल डॉमिनेंस एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों से देखने को मिला है|
19.4
W
रवींद्र जडेजा To दिलशान मदुशंका OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ श्रीलंका की टीम 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई!! रवींद्र जडेजा के हाथ लगी पहली विकेट!! भारत ने श्रीलंका की टीम को 302 रनों से शिकस्त देते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी सातवीं जीत हासिल की है| दिलशान मदुशंका 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई मिड ऑफ की ओर हवा में गई| इसी बीच फील्डर श्रेयस अय्यर जो मिड ऑन पर खड़े थे उन्होंने गेंद को देखा और मिड ऑफ की ओर उल्टा भागकर एक रनिंग कैच पकड़ा| इसी दौरान भारत की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.3
0
रवींद्र जडेजा To दिलशान मदुशंका
एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
19.2
0
रवींद्र जडेजा To दिलशान मदुशंका
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
19.1
4
रवींद्र जडेजा To दिलशान मदुशंका
चौका!! दिलशान मदुशंका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
ओवर 19 : 51/9
2 रन
018.1
018.2
118.3
018.4
118.5
018.6
म. थीक्षाना
12 (23)
द. मदुशंका
1 (2)
क. यादव
2-0-3-0
18.6
0
कुलदीप यादव To महीश थीक्षाना
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
18.5
1
कुलदीप यादव To दिलशान मदुशंका
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
18.4
0
कुलदीप यादव To दिलशान मदुशंका
शानदार टर्न हुई गेंद| पड़कर अंदर आई| बल्लेबाज़ उसे खेलने गए और पूरी तरह से बीट हो गए|
18.3
1
कुलदीप यादव To महीश थीक्षाना
सिंगल यहाँ पर हासिल होती हुई| बैकफुट से गेंद को पंच किया,ऑफ़ साइड से एक रन मिला|
18.2
0
कुलदीप यादव To महीश थीक्षाना
डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
18.1
0
कुलदीप यादव To महीश थीक्षाना
डॉट बॉल!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
ओवर 18 : 49/9
6 रन
417.1
017.2
017.3
017.4
217.5
W
17.6
क. राजिता
14 (17)
म. थीक्षाना
11 (19)
म. शमी
5-1-18-5
17.6
W
मोहम्मद शमी To कसुन राजिता OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर श्रीलंकाई टीम गंवाती हुई!! इसी के साथ मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपना एक और फाईफ़र पूरा कर लिया!! कसुन राजिता 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई दूसरे स्लिप की ओर हवा में गई| इसी दौरान फील्डर शुभमन गिल ने कोई गलती नहीं करते हुए अपने दोनों हाथों से कैच पकड़ा| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाया| 49/9 श्रीलंका|
17.5
2
मोहम्मद शमी To कसुन राजिता
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|
17.4
0
मोहम्मद शमी To कसुन राजिता
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.3
0
मोहम्मद शमी To कसुन राजिता
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
17.2
0
मोहम्मद शमी To कसुन राजिता
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.1
4
मोहम्मद शमी To कसुन राजिता
चौका!! कसुन राजिता के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
ओवर 17 : 43/8
1 रन
016.1
016.2
016.3
116.4
016.5
016.6
म. थीक्षाना
11 (19)
क. राजिता
8 (11)
क. यादव
1-0-1-0
16.6
0
कुलदीप यादव To महीश थीक्षाना
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
16.5
0
कुलदीप यादव To महीश थीक्षाना
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.4
1
कुलदीप यादव To कसुन राजिता
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
16.3
0
कुलदीप यादव To कसुन राजिता
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|