तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 14 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर फोर के पांचवें मुकाबले के साथ जो कोलोंबो के मैदान में ही खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डुनिथ वेलालागे को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन निराश भी हूँ क्योंकि हम मैच जीत नहीं पाए| आगे उन्होंने कहा कि मैं भारत को फ़ाइनल में जाने की बधाईयाँ देता हूँ| हालाँकि हमारे पास भी अभी फ़ाइनल में जाने का एक मौका बचा है और हम उसे गंवाना नहीं चाहेंगे| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों और कोच का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे यहाँ तक आने में काफी मदद की है|
रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार मुकाबला था| खुश हूँ कि हम विनिंग साइड पर खड़े हैं| इस तरह की पिच पर खेलना मुश्किल होता है लेकिन ये सबके लिए एक अच्छा टेस्ट होता है| हार्दिक के स्पेल पर कहा कि वो काफी अच्छी लय के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है| इस लक्ष्य को डिफेंड करना आसान नहीं था लेकिन हमने लगातार अच्छी गेंदबाजी की जो जीत का सूत्र बनी| रोहित ने कुलदीप पर कहा कि पिछले कुछ समय से वो शानदार लय के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं| जब वो टीम के साथ नहीं थे तो उन्होंने काफी अभ्यास किया और अपनी गेंदबाजी पर काम किया जो हमारे लिए अच्छा सन्देश है|
मैच गंवाकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि मुझे अपनी टीम से थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन बल्लेबाज़ी में हम पूरी तरह से फ्लॉप रहे| आगे शनाका ने कहा कि दुनिथ वेलालागे और चरिथ असलंका नेट्स में गेंदबाज़ी का काफी अभ्यास करते हैं और वो मैच में भी अच्छा कर रहे हैं जिसे देखकर मैं ख़ुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि आज जो हमने 10 विकटों को लिया उसका पूरा श्रेय हमारे स्पिन गेंदबाजों को जाता है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लेकिन उसके बाद सय्यम रखते हुए भारतीय गेंदबाजों ने धनंजय का विकेट लिया और दूसरे छोर पर दुनिथ को रखते हुए बल्लेबाज़ी एंड से सभी बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करते चले गए| दूसरे एंड पर दुनिथ अपनी मेहनत को व्यर्थ होता देखते रहे और अंत में नाबाद रहते हुए अपनी टीम को हार की रेखा के पार जाते देखा| अगर इस मुकाबले के कुछ अहम पलों पर नज़र डाला जाए तो अक्षर की उस पारी को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा जो उन्होंने सिराज के साथ आखिरी विकेट के लिए की है| अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जो जीतेगा वो भारत से फाइनल में भिड़ता हुआ नज़र आएगा|
जिसके बाद रन चेज़ में श्रीलंकाई टीम के लिए भी इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था लेकिन कुछ देर की बारिश ने शुरुआत में उनका कुछ काम आसान जरूर किया था लेकिन बुमराह और सिराज की क्लास के आगे वो भी विफल दिखी| इस लो स्कोरिंग गेम में श्रीलंकाई टीम को साझेदारी की दरकार थी वो उन्हें शुरुआत में किसी भी बल्लेबाज़ से नहीं मिली| इस रन चेज़ के दौरान श्रीलंकाई टीम 99 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी और एक समय पूरी तरह से इस रन चेज़ में बैकफुट पर चली गई थी लेकिन उसके बाद वेलालागे (42) और डी सिल्वा (41) की जोड़ी ने काउंटर अटैक करते हुए 63 रन जोड़े और रन चेज़ में टीम को वापिस पटरी पर लाया|
भारत की गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी फील्डिंग इस बेहतरीन जीत का सूत्र बनी है| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन जैसे ही श्रीलंकाई कप्तान ने स्पिनरों को आक्रमण पर लाया भारतीय बल्लेबाज़ी लाइन पूरी तरह से लड़खड़ा सा गया| 80 रनों पर पहला विकेट भारत ने गंवाया था लेकिन दुनिथ वेलालागे के फाईफर के चलते 186 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए| वो तो अक्षर और सिराज की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 213 रनों तक पहुंचाया जो अंत में काम दे गया|
दुनिथ वेलालागे यु ब्यूटी!! आज इस युवा ने बता दिया कि अगर आपके अंदर प्रतिभा हो तो सामने चाहे पहाड़ जैसी टीम भी हो तो आप उसे ध्वस्त कर सकते हैं| हाँ अगर उन्हें दूसरे एंड से साथ मिला होता तो नतीजा कुछ और ही होता| उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने करियर का पहला पंजा खोला और फिर बाद में दबाव के अंदर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के काफी पास पहुंचा दिया|
चैंपियन टीम की तरफ से दिखा चैंपियन प्रदर्शन| टीम इंडिया ने श्रीलंका के विजयी रथ को रोका| लगातार 13 एकदिवसीय मुकाबला जीतने के बाद आज श्रीलंका को मिली हार| इसी के साथ भारतीय टीम अब एशिया कप के फाइनल में पहुँच गई है| लो स्कोर डिफेंड करते हुए श्रीलंका को दी 41 रनों से करारी शिकस्त| अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा नॉक आउट मुकाबला और जो जीतेगा वो खेलेगा भारत के साथ फाइनल| 10वीं बार टीम इंडिया इस एशिया कप के फाइनल में पहुँचने में कामयाब हो पाई है|
41.3
W
कुलदीप यादव To मथीशा पथिराना OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत विजयी| दूसरे एंड से वेलालागे अपनी मेहनत को व्यर्थ जाता देखते रह गए| इसी के साथ भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से शिकस्त देते हुए एशिया कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है| इसी बीच कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर का 150वां विकेट भी हासिल किया| मथीशा पथिराना शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए और बल्ले को जल्दी नीचे ला सके| गेंद धीमी आई और बल्ले को बीट करती हुई पैरों के नीचे से सीधा स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ कुछ समझ ही नहीं पाए| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
41.2
0
कुलदीप यादव To मथीशा पथिराना
शार्प टर्न!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|
आखिरी बल्लेबाज़ मथीशा पथिराना क्रीज़ पर आये हैं...
41.1
W
कुलदीप यादव To कसुन राजिता OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! श्रीलंका टीम का 9वां विकेट गिरता हुआ!! भारत अब जीत से बस 1 विकेट दूर है!! कसुन राजिता 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कुलदीप यादव के हाथ लगी तीसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं सके और टर्न से चकमा खा गए| बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप्स के बेल्स को जा लगी| बल्लेबाज़ पिच को ही देखते रह गए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद अपने ही अंदाज़ में जश्न मनाया| 172/9 श्रीलंका|
ओवर 41 : 172/8
2 रन
040.1
140.2
040.3
040.4
W
40.5
140.6
क. राजिता
1 (1)
द. वेलालागे
42 (46)
ह. पंड्या
5-0-14-1
40.6
1
हार्दिक पंड्या To कसुन राजिता
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 54 गेंदों पर 42 रनों की दरकार है| वहीँ भारत जीत से 2 विकेट दूर है|
कसुन राजिथा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
40.5
W
हार्दिक पंड्या To महीश थीक्षाना OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब सूर्यकुमार यादव बोल्ड हार्दिक पंड्या| इस रात में फ्लड लाइट्स के अंदर चमका है सूर्या| कमाल का रनिंग लो कैच पकड़ते हुए टीम को अहम समय पर एक बड़ी सफलता दिलाई है| महीश थीक्षाना महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं| जब आपके पास अधिक रन ना हो और इस तरह की फील्डिंग हो तो वो आपको काफी ऊपर गेम में ले जाती है| हार्दिक को मिली पहली सफलता| गुड लेंथ गेंद हार्दिक द्वारा| पड़ने के बाद काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ की तरफ आई बॉल| शॉर्ट मिड ऑन की तरफ हवा में उसे चिप कर बैठे बल्लेबाज़ जहाँ स्काई ने आगे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन लो कैच लपका| फील्ड अम्पायर ने उसे चेक किया और आउट पाया| 171/8 श्रीलंका, लक्ष्य से 43 रन दूर|
कैच चेक किया जा रहा है यहाँ पर!! मिड ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने डाईव लगाकर कैच पकड़ा है जिसको थर्ड अम्पायर चेक कर रहे हैं| देखने में तो ये विकेट लग रहा है लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि थर्ड अम्पायर का फ़ैसला किया आता है...
40.4
0
हार्दिक पंड्या To महीश थीक्षाना
एक और डॉट गेंद!! अच्छी गति के साथ लेंथ को हिट करते हुए हार्दिक ने डाली ये गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे भी बड़े आराम से पंच कर दिया| फील्डर ने इसे भी रोका| रन नहीं हो सका|
40.3
0
हार्दिक पंड्या To महीश थीक्षाना
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ थीक्षाना ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| फील्डर ने उसे रोका, रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
40.2
1
हार्दिक पंड्या To दुनिथ वेलालागे
सिंगल!! क्लासिकल कट शॉट| डीप कवर्स की तरफ इस गेंद को खेला| पीछे फील्डर तैनात थे, एक ही रन मिल पायेगा|
40.1
0
हार्दिक पंड्या To दुनिथ वेलालागे
डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 40 : 170/7
2 रन
139.1
039.2
139.3
039.4
039.5
039.6
म. थीक्षाना
2 (11)
द. वेलालागे
41 (44)
र. जडेजा
10-0-33-2
39.6
0
रवींद्र जडेजा To महीश थीक्षाना
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 60 गेंद पर 44 रन चाहिए जबकि भारत जीत से बस 3 विकेट दूर है|
39.5
0
रवींद्र जडेजा To महीश थीक्षाना
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
39.4
0
रवींद्र जडेजा To महीश थीक्षाना
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
39.3
1
रवींद्र जडेजा To दुनिथ वेलालागे
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
39.2
0
रवींद्र जडेजा To दुनिथ वेलालागे
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
39.1
1
रवींद्र जडेजा To महीश थीक्षाना
सिंगल!! इसी बीच रन आउट का मौका था जिसे विकेट में तब्दील नहीं कर सके जडेजा!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर रन भागे| जडेजा खुद ही गेंद के पीछे गए और बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी दूर थे लेकिन थ्रो स्टंप्स को मिस करता हुआ निकल गया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ एक रन यहाँ पर मिल गया|
ओवर 39 : 168/7
6 रन
438.1
138.2
038.3
038.4
038.5
138.6
म. थीक्षाना
1 (7)
द. वेलालागे
40 (42)
ह. पंड्या
4-0-12-0
38.6
1
हार्दिक पंड्या To महीश थीक्षाना
सिंगल!! कवर की ओर हलके हाथों से बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन ले लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 46 रनों की दरकार|
38.5
0
हार्दिक पंड्या To महीश थीक्षाना
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| रन नहीं मिल सका|