तो क्रिकेट फैन्स इस महामुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, तीसरे मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ| आगे कुलदीप ने कहा कि मुझे गेंदबाज़ी करने में अच्छा लग रहा है और मैं अपनी गेंदबाज़ी में लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूँ| जाते-जाते कुलदीप यादव ने बताया कि मैं अपनी फिटनेस और बल्लेबाज़ी पर लगातार काम कर रहा हूँ|
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि ये काफी नजदीकी मुकाबला था| अच्छी बात ये है कि हम विनिंग साइड पर खड़े हैं| टीम की बल्लेबाज़ी में गहराई है जो इस तरह के मुकाबलों में काम आती है| हाँ जिस तरह की बल्लेबाज़ी आज केएल और हार्दिक ने की वो काबिले तारीफ है| लेफ्ट आर्म बल्लेबाज़ पर कहा कि जरूरी नहीं कि ऊपर उस कोटी का बल्लेबाज़ रहे लेकिन जब आपके मौजूदा बल्लेबाज़ अच्छा कर रहे हैं तो उससे दिक्कत नहीं होती| पिच को देखते हुए हम अगले मुकाबले में टीम में बदलाव करने को देख सकते हैं| अभी हमारे पास एक लम्बा सीज़न पड़ा है और खिलाड़ियों को फ्रेश रखना भी ज़रूरी है| कुलदीप की गेंदबाजी पर कहा कि वो कमाल के गेंदबाज़ हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वो अपना बेस्ट देते हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि हमने बोर्ड पर काफी कम स्कोर खड़ा किया था| आगे शनाका ने कहा कि मैनें 300 से अधिक रन बनाने का सोचा था लेकिन कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण हम ऐसा करने में नाकाम रहे| जाते-जाते दसुन शनाका ने बताया कि शुरू में विकेट लेने के बाद हमारे पास मौका बन गया था और हमारे गेंदबाजों ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन राहुल ने एक छोर पकड़कर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और हमें मुकाबले से दूर कर दिया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अब यहाँ से राहुल के साथ हार्दिक क्रीज़ पर थे और इनपर अब काफी दारोमदार था| इस दौरान मेहमान टीम पूरी ताकत के साथ भारत पर प्रहार करती हुई दिखाई दे रही थी| मुकाबला यहाँ से पूरी तरह से कांटे का हो गया था| लेकिन तभी राहुल और हार्दिक के बीच 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसने भारत को जीत के नज़दीक कर दिया| इस बीच ये दोनों ही बल्लेबाज़ी काफी सुरक्षात्मक तरीके से खेलते हुए नज़र आये जो उनके स्वाभाविक खेल के विपरीत था| विपक्षी टीम की तरफ से आज चमिका करुणारत्ने ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की और इस जोड़ी को तोड़ा| फिर अक्षर ने राहुल का साथ दिया लेकिन वो भी आज बल्लेबाज़ी में फ्लॉप रहे| अंत में कुलदीप ने राहुल के साथ मिलकर टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया और अपनी बल्लेबाज़ी की प्रतिभा का भी सबूत दिया| लेकिन इन सबके बीच आज केएल ने जिस तरह की सुलझी हुई पारी खेली है उससे ना केवल कोच और कप्तान बल्कि टीम मेंबर के अंदर भी काफी आत्मविश्वास आया होगा|
मेहमान टीम की तरफ से लहिरू कुमारा ने आज कमाल की गेंदबाजी की है| चमिका और रजिथा ने भी शुरुआत में विकेट झटककर भारत को रन चेज़ में बैकफुट पर ढकेल दिया लेकिन फिर कमाल लाजवाब राहुल (64) ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए भारत को जीत की रेखा के पार पहुंचाया| 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज़ 86 रनों पर अपने 4 बल्लेबाज़ गंवा दिए थे और अब यहाँ से उनके लिए आगे जाना इतना आसान नहीं था|
पहले गेंदबाजों ने खासकर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर बाद में सलामी टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर मध्यक्रम ने टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| पिछले मुकाबले के दोनों ही शतकवीर कोहली और शनाका आज पूरी तरह से फ्लॉप रहे| रोहित और गिल ने शुरुआत तो क्लासिकल अंदाज़ में की लेकिन एक अच्छे स्टार्ट के बाद अपनी पारी को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए|
टीम इंडिया विजयी!! पहले 2-1 से टी20 सीरीज पर किया अपना कब्ज़ा और अब बैक टू बैक दो एकदिवसीय मुकाबले जीतकर वनडे सीरीज पर भी अजय बढ़त हासिल कर ली है| या ऐसा कहा जाये कि कब्ज़ा कर लिया है इस श्रृंखला पर भी तो कतई ग़लत नहीं होगा| 15वीं सीरीज जीत श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली| हाँ अहम ये देखना होगा कि तिरुवनंतपुरम में भारत 3-0 वाईटवॉश करेगा या फिर 2-1 पर समाप्त होगी ये श्रृंखला| बहरहाल, ये सब तो बाद की बात है लेकिन आज का दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा|
43.2
4
लहिरू कुमारा To कुलदीप यादव
ये लगा विनिंग शॉट!!! इसी के साथ भारत ने श्रीलंका को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
43.1
0
लहिरू कुमारा To कुलदीप यादव
डॉट गेंद!!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 43 : 215/6
12 रन
042.1
442.2
042.3
442.4
042.5
442.6
ल. राहुल
64 (103)
क. यादव
6 (8)
क. राजिता
9-0-46-1
42.6
4
कसुन राजिता To लोकेश राहुल
एक और चौका!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधा कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 1 रन चाहिए|
42.5
0
कसुन राजिता To लोकेश राहुल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
42.4
4
कसुन राजिता To लोकेश राहुल
चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा| भारत को अब जीत के लिए 5 रनों की दरकार है|
42.3
0
कसुन राजिता To लोकेश राहुल
कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
42.2
4
कसुन राजिता To लोकेश राहुल
चौका!!! मिसफील्ड और राहुल के खाते में जाता हुआ रन!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद थे लेकिन उनसे हुई मिसफील्ड और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 9 रन चाहिए|
42.1
0
कसुन राजिता To लोकेश राहुल
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर 42 : 203/6
6 रन
141.1
041.2
041.3
141.4
041.5
441.6
क. यादव
6 (8)
ल. राहुल
52 (97)
ल. कुमारा
9-0-60-2
41.6
4
लहिरू कुमारा To कुलदीप यादव
चौका!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 200 रन पूरा हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट कीओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत से लिए 48 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
41.5
0
लहिरू कुमारा To कुलदीप यादव
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
41.4
1
लहिरू कुमारा To लोकेश राहुल
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
41.3
0
लहिरू कुमारा To लोकेश राहुल
आगे डाली गैगेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
41.2
0
लहिरू कुमारा To लोकेश राहुल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
41.1
1
लहिरू कुमारा To कुलदीप यादव
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
कुलदीप के लिए कनकशन टेस्ट होगा यहाँ पर| उम्मीद करते हैं कि वो बिलकुल ठीक हों...
ओवर 41 : 197/6
6 रन
040.1
2 NB
40.2
1 WD
40.2
040.2
040.3
140.4
140.5
1 LB
40.6
क. यादव
1 (5)
ल. राहुल
51 (94)
क. राजिता
8-0-34-1
40.6
lb
कसुन राजिता To कुलदीप यादव
लेग बाई का रन आता हुआ| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए| गति और उछाल से चकमा खाया| हेलमेट पर लगकर डीप पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| फिजियो इसी बीच तेज़ी से मैदान पर भागते हुए आये|
40.5
1
कसुन राजिता To लोकेश राहुल
विकेट लाइन की गेंद पर राहुल ने ऑन साइड की तरफ खेला, गैप से एक पूरा किया|
40.4
1
कसुन राजिता To कुलदीप यादव
सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
40.3
0
कसुन राजिता To कुलदीप यादव
एक और डॉट गेंद, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
40.2
0
कसुन राजिता To कुलदीप यादव
डॉट गेंद, फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए कुलदीप| रूम बनाकर पॉइंट की तरफ गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|
40.2
wd
कसुन राजिता To कुलदीप यादव
वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई छोटी गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| फ्री हिट अभी भी बाक़ी|