तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, तीसरे और अंतिम मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 7 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
पुरस्कार वितरण समारोह में आज बस इतना ही| अब देखना ये दिलचस्प होगा दोस्तों कि फाइनल मुकाबला किसके पक्ष में जाता है लेकिन उसके लिए हमें थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं खुश हूँ कि टीम के लिए एक कप्तानी पारी खेल पाया| ये भी कहा कि हम बीच के समय में और अच्छा कर सकते थे| आगे बताया कि ये ड्यू का नहीं बल्कि भारतीय बल्लेबाज़ी की प्रतिभा का कमाल था जो हम इतने कम मार्जिन से जीत पाए| इस तरह की परिस्थिति में वो और भी खतरनाक हो जाते हैं और ऐसा ही आज देखने को मिल रहा था|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की| आगे हार्दिक ने कहा कि दोनों के बीच जिस तरह से साझेदारी हो रही थी हम मैच में बने हुए थे| हार्दिक ने मावी के बारे में बोला कि उन्होंने जिस तरह से आकर बड़े शॉट लगाया है ये देखकर मुझे अच्छा लगा| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि सूर्यकुमार यादव चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर विकल्प हैं और हम उन्हें उसी नंबर पर खेलता हुआ देखना चाहते हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
एक वक़्त ऐसा लगा कि टीम इंडिया यहाँ से मुकाबला गंवा देगी और बड़ी हार झेलना पड़ेगा लेकिन फिर अक्षर और स्काई के बीच 91 रनों की साझेदारी ने सबकुछ बदलकर रख दिया| इस दौरान श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से दबाव में दिखी लेकिन अहम मौके पर मदुशंका ने स्काई का विकेट लेकर फिर से मुकाबले को भारत से दूर कर दिया| स्काई के आउट होने के बाद मावी ने मोर्चा सम्भाला और बल्ले से अपनी प्रतिभा दिखाई| 18वें ओवर में उन्होंने दो छक्का और एक चौका लगाकर मुकाबला फिर से रोमांचक बना दिया| आखिरी की 12 गेंदों पर 33 रन्स चाहिए थे लेकिन उस ओवर में मदुशंका ने टाईट गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए समीकरण को और भी बड़ा कर दिया| आखिरी ओवर में 21 रन्स बचे जिसे कप्तान शनाका ने डिफेंड करते हुए फिनिशिंग टच प्रदान किया|
इस रन चेज़ के दूसरे ओवर में रजिथा ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया और फिर त्रिपाठी और हार्दिक के विकेट के बाद भारत उस दबाव से उभर नहीं पाया| हालांकि स्काई और हूडा ने कुछ देर क्रीज़ पर समय बिताया लेकिन श्रीलंकाई टीम द्वारा बनाए गए दबाव से हूडा भी पार नहीं पा सके| मेहमान टीम की तरफ से आज कमाल की स्विंग गेंदबाजी देखने को मिली जिसका भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ कोई जवाब नहीं था|
अबतक अगर इस श्रृंखला में दोनों ही टीमों पर एक नज़र डाली जाए तो कहीं ना कहीं मेहमान टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है| कप्तान हार्दिक का आज चेज़ करने का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| ना चला किशन और गिल का बल्ला और ना ही हार्दिक टीम को मुश्किल परिस्थिति से उभार पाए| पहले टीम इंडिया ने गेंदबाजी में खुलकर नो बाल्स के ज़रिये रन्स लुटाये और फिर रन चेज़ के दौरान बल्लेबाज़ पूरी तरह से बिखरते हुए दिखे|
टी20 में 200 रन बनाने के बाद एक बार फिर से श्रीलंकाई टीम ने उसे डिफेंड कर लिया| पहले कप्तान दसुन शनाका की बेहतरीन बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को चारो खाने चित कर दिया| पहला मुकाबला काफी टक्कर वाला रहा था लेकिन इस मैच में कहा जा सकता है कि श्रीलंका ने 16 रनों की एक बढ़िया जीत हासिल की है| अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है और फाइनल मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा जो सीरीज विजेता की पहचान कराएगा|
ओवर 20 : 190/8
4 रन
119.1
219.2
W
19.3
119.4
019.5
W
19.6
श. मावी
26 (15)
उ. मलिक
1 (1)
द. शनाका
1-0-4-2
19.6
W
दसुन शनाका To शिवम मावी OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट महीश थीक्षाना बोल्ड दसुन शनाका| कप्तान शनाका ने आखिरी ओवर में 21 रन्स डिफेंड कर लिया है| इसी के साथ श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से से शिकस्त दे दी है!! एक्स्ट्रा कवर की ओर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| मिसटाइम शॉट हो गया यहाँ पर और गेंद सीधा कवर की ओर गई जहाँ पर फील्डर मौजूद थे और उन्होंने बॉल को आसानी से कैच कर लिया| इसी के साथ मेहमान टीम श्रीलंका ने जीत का जश्न मनाया| 190/8 भारत|
19.5
0
दसुन शनाका To शिवम मावी
हाई फुल टॉस गेंद जिसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| रन नहीं भागे|
19.4
1
दसुन शनाका To उमरान मलिक
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| अब श्रीलंका की जीत पक्की हो गई है| अब 2 गेंदों पर 17 रनों की दरकार|
अगले बल्लेबाज़ उमरान मलिक होंगे...
19.3
W
दसुन शनाका To अक्षर पटेल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ भारत की अंतिम उम्मीद भी अक्षर पटेल के साथ पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! दसुन शनाका के हाथ लगी विकेट| अक्षर 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद चामिका करुणारत्ने जिन्होंने समझदारी के साथ कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा| थर्ड अम्पायर ने नो बॉल को चेक किया जिसके बाद फिर आउट करार पाए गए बल्लेबाज़| 189/7 भारत|
19.2
2
दसुन शनाका To अक्षर पटेल
दुग्गी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल 2 रन मिल गया| भारत को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है|
19.1
1
दसुन शनाका To शिवम मावी
सिंगल!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| 5 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|
भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 21 रनों की दरकार है| क्या अक्षर यहाँ से कुछ जादुई कारनामा कर पायेंगे? कप्तान शनाका आखिरी ओवर लेकर आये हैं...
ओवर 19 : 186/6
12 रन
1 WD
18.1
1 WD
18.1
218.1
118.2
218.3
018.4
118.5
418.6
अ. पटेल
63 (29)
श. मावी
25 (12)
क. राजिता
4-0-22-2
18.6
4
कसुन राजिता To अक्षर पटेल
चौका!!! अक्षर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है|
18.5
1
कसुन राजिता To शिवम मावी
सिंगल इस गेंद पर भी आया| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ पाया|
18.4
0
कसुन राजिता To शिवम मावी
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
18.3
2
कसुन राजिता To शिवम मावी
लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया जहाँ से 2 रन मिल गया|
18.2
1
कसुन राजिता To अक्षर पटेल
इस बार बड़ा शॉट नहीं आ सका| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
18.1
2
कसुन राजिता To अक्षर पटेल
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
18.1
wd
कसुन राजिता To अक्षर पटेल
वाइड!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1
wd
कसुन राजिता To अक्षर पटेल
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 18 : 174/6
17 रन
017.1
117.2
017.3
617.4
417.5
617.6
श. मावी
22 (9)
अ. पटेल
56 (26)
द. मदुशंका
4-0-45-2
17.6
6
दिलशान मदुशंका To शिवम मावी
छक्का!!! ये लीजिए एक और बड़ा शॉट शिवम मावी ने लगा दिया है छक्का यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.5
4
दिलशान मदुशंका To शिवम मावी
चौका!!! एक और बेहतरीन शॉट यहाँ पर शिवम मावी के बल्ले से आती हुई!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
17.4
6
दिलशान मदुशंका To शिवम मावी
छक्का!!! शिवम मावी के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!!! मुकाबले में अभी भी जान बाकि है!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.3
0
दिलशान मदुशंका To शिवम मावी
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.2
1
दिलशान मदुशंका To अक्षर पटेल
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|