इस बीच भारतीय कप्तान स्काई ने चमचमाती हुई ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाया और उसके बाद उसे शाहबाज अहमद के हाथों में सौंपा| ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया इस सीरीज जीत का जश्न मनाती हुई नजर आई| प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 11 जनवरी को होगी आपसे मुलाकात भारत और न्यू जीलैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ के पहले मुकाबले के साथ जो वडोदरा के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि हाँ बिलकुल मैं बेहद खुश हूँ| हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है उससे सभी खुश हैं| आक्रामक बल्लेबाजी सोच पर कहा कि पिछली कुछ सीरीज से ये सोच हम अपना नहीं पा रहे थे| आज हमने सोचा था कि अगर विकेट भी गिरे तो भी हमें खुलकर ही खेलना है| बुमराह की गेंदबाजी पर कहा कि हम उन्हें आखिर तक रोककर रखना चाहते थे इस वजह से उन्हें लेट गेंदबाजी थमाई गई| जाते-जाते अंत में कह गए कि बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार अच्छा नहीं कर पाया है लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द वापसी करेगा|
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार वरुण चक्रवर्ती को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज का मैच काफी अच्छा था तो मैंने इसे काफी इंजॉय किया है| आगे चक्रवर्ती ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी के दौरान सभी से बात करता रहता हूँ और अपनी गेंदबाज़ी पर भी ध्यान देता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपने इस पुरस्कार को अपने माता पिता और बहन को समर्पित करता हूँ|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हार्दिक पंड्या को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करते हुए वो काफी खुश नजर आये| आगे कहा कि मैं इस पुरस्कार के लिए नहीं बल्कि टीम की जीत के लिए खेलना पसंद करता हूँ| तेज गति से अर्ध शतक लगाने पर कहा कि जब मैं आउट होकर आया तब मुझे पता चला कि मैंने ये कीर्तिमान हासिल किया है| टीम के लिए जो सही रहता है मैं उसपर अधिक ध्यान देता हूँ| आज वाली बल्लेबाजी पर कहा कि मैंने पहले से ही सोचा हुआ था कि जाते के साथ पहली ही गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाऊंगा और वो मैने किया|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि हम बेहतर चेज़ कर सकते थे लेकिन बीच के ओवरों में हमने विकटों को गंवा दिया जिसके कारण हम मैच में पीछे होते चले गए| आगे मार्करम ने कहा कि इस सीरीज़ में हमने कड़ी चुनौतियों का सामना किया है और ये एक तरह से अच्छा है क्योंकि कुछ समय के बाद टी20 वर्ल्ड कप भी आने वाला है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अब हम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जायेंगे|
मैच के बाद एक इन्टरव्यू के दौरान तिलक वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद की विकेट काफी शानदार थी| हाँ आज अभिषेक और संजू ने काफी बेहतर शुरुआत दी हुई थी जिसको हमने आगे बढ़ाया| आगे तिलक ने कहा कि हार्दिक पंड्या को इस तरह से शॉट लगाते हुए देखना मेरे लिए काफी शानदार था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी कोशिश थी कि टोटल स्कोर को 230 रनों के पार ले जाया जाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
10 ओवर के बाद जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो मेहमान टीम का स्कोर 118/1 था जिसे देखकर लगा कि टीम इंडिया इस गेम में काफी पीछे हो गई है| वहां से बूम-बूम बुमराह ने ड्रिंक्स ब्रेक के अगले ही ओवर में आकर सेट बल्लेबाज डी कॉक का विकेट लिया और भारत को राहत की सांस दिलाई| अभी भी जरूरी रन रेट 10 के आस पास का चाहिए थे जिसे नीचे लाने के चक्कर में मेहमान टीम के बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने गए और एक बड़ा कोलैप्स इस दौरान हमें देखने को मिला| 118/1 से मेहमान टीम बिखरी और एक के बाद एक बल्लेबाज आये और भारतीय गेंदबाजों का शिकार बनते चले गए| अगले 59 रनों पर टीम ने 7 विकेट गंवाए और 118/1 से 177/8 हो गई| जहाँ लग रहा था कि प्रोटियाज टीम बड़े आराम से इसे जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर देगी वहां से इस बड़े कोलैप्स के चलते लक्ष्य से 30 रन पीछे रह गई| मध्यक्रम में वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए जबकि जस्सी ने 2, हार्दिक और अर्शदीप ने 1-1 विकेट झटकी और दक्षिण अफ्रीका को अचानक से गेम में काफी पीछे ढकेल दिया|
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब प्रोटियाज टीम उतरी तो ऐसा लगा कि भारत के गेंदबाज उनपर दबाव बना पायेंगे लेकिन क्विंटन डी कॉक की सोच कुछ और ही थी| डी कॉक (65) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से बैक फुट पर ढकेल दिया| दूसरे एंड से रीजा हेंड्रिक्स ने 12 गेंदों पर 13 रनों की रन अ बॉल की पारी खेली और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया| इसके बाद नम्बर-3 पर डेवाल्ड ब्रेविस को भेजा गया जिन्होंने महज 17 गेंदों पर 31 रनों की आक्रामक पारी खेलकर मोमेंटम को पूरी तरह से बल्लेबाजी टीम की तरफ झुका दिया|
उसके बाद तिलक ने आकर संजू के साथ पारी को सम्भाला| पहली ही गेंद से उन्होंने भी काउंटर अटैक वाली सोच दिखाई| जो भी गेंदबाज आये वो महंगे ओवर के साथ वापिस जाते दिखे| मध्यक्रम में एक बार फिर से कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला लेकिन उनके अलावा तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पंड्या (63) का बल्ला काफी तेजी के साथ चला जिसकी वजह से भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की तरफ चली गई| हार्दिक पंड्या ने इस बीच अपने बल्ले का जौहर दिखाया और महज 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्ध शतक भी जड़ दिया| अंत में शिवम दुबे ने अपने बल्ले से फिनिशिंग टच दिया और टीम के स्कोर को 231 रनों तक पहुंचा दिया| इस बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने 2, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन को 1-1 सफलता हासिल हुई|
टॉस जीतकर आज एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के इस पांचवें और आखिरी मुकाबले में रन चेज करने का फैसला किया जो अंत में जाकर ग़लत साबित हुआ| एडन ने भारत को अहमदाबाद की इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| अभिषेक शर्मा (34) और संजू सैमसन (37) ने अच्छी बल्लेबाजी वाली सतह पर तेज शुरुआत की और विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबाव डाला| इस जोड़ी ने महज 6 ओवर के भीतर ही 63 रन जोड़ दिए थे| भारत को अभिषेक के रूप में बॉश ने बड़ा झटका लगा|
टीम इंडिया विजयी!! भारत की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका का ये दौरा समाप्त हुआ है| टेस्ट श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका ने जीता जबकि एकदिवसीय और टी 20 सीरीज भारत के पक्ष में गई| अहमदाबाद में खेले गए इस आखिरी मैच को भारत ने 30 रनों के साथ जीतकर श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली है| वहीँ इस पूरे दौरे पर मेहमान टीम ने भारत को हर डिपार्टमेंट में कड़ी टक्कर दी है| कमाल के प्रदर्शन के बाद एक और सीरीज जीत टीम इंडिया के खाते में दर्ज हो गई है|
ओवर 20 : 201/8
13 रन
119.1
419.2
019.3
119.4
619.5
119.6
क. बॉश
17 (15)
ल. एनगिडी
7 (9)
अ. शर्मा
1-0-13-0
19.6
1
अभिषेक शर्मा To कॉर्बिन बॉश
सिंगल!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 30 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ की ओर गई गेंद| तभी अभिषेक ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर निकल गई और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
6
अभिषेक शर्मा To कॉर्बिन बॉश
छक्का!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| ऐसे में फील्डर हार्दिक ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के पास आकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके भी ऊपर से होकर सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
19.4
1
अभिषेक शर्मा To लुंगी एनगिडी
छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
19.3
0
अभिषेक शर्मा To लुंगी एनगिडी
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.2
4
अभिषेक शर्मा To लुंगी एनगिडी
कैच ड्रॉप और चौका मिल जाएगा!! लुंगी एनगिडी को 2 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| तभी बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर हवा में गई| तभी वहां मौजूद फील्डर सुंदर ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर छिटकी और बाउंड्री लाइन के पास एक टप्पा खाकर गई चार रनों के लिए|
19.1
1
अभिषेक शर्मा To कॉर्बिन बॉश
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 19 : 188/8
3 रन
018.1
018.2
018.3
218.4
018.5
118.6
क. बॉश
9 (12)
ल. एनगिडी
2 (6)
ज. बुमराह
4-0-17-2
18.6
1
जसप्रीत बुमराह To कॉर्बिन बॉश
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.5
0
जसप्रीत बुमराह To कॉर्बिन बॉश
डॉट गेंद!! इस बार यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंद एक टप्पा खाकर बुमराह के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|
18.4
2
जसप्रीत बुमराह To कॉर्बिन बॉश
दुग्गी!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन हासिल कर लिया|
18.3
0
जसप्रीत बुमराह To कॉर्बिन बॉश
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.2
0
जसप्रीत बुमराह To कॉर्बिन बॉश
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1
0
जसप्रीत बुमराह To कॉर्बिन बॉश
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई| तभी गेंदबाज़ ने कैच की अपील की लेकिन कीपर ने उन्हें बताया कि गेंद एक टप्पा खाकर उनके पास गई थी| रन नहीं आ सका|
ओवर 18 : 185/8
6 रन
017.1
1 WD
17.2
017.2
017.3
417.4
117.5
017.6
ल. एनगिडी
2 (6)
क. बॉश
6 (6)
अ. सिंह
4-0-47-1
17.6
0
अर्शदीप सिंह To लुंगी एनगिडी
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर जोर से शॉट खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
17.5
1
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया|
17.4
4
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
चौका!! कॉर्बिन बॉश के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद और फील्डर उसे पकड़ने वहां पर आए| तभी तिलक से हुई मिसफील्ड और गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.3
0
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.2
0
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लेकिन रन नहीं हो सका|
17.2
wd
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया| ऐसे में लेग अम्पायर ने वाइड दे दिया|