तो क्रिकेट फैन्स फिलहाल श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और अब यहाँ से फाइनल मुकाबला काफी अहम होने वाला है| इस महा मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 6 दिसम्बर को विशाखापटनम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एडन मार्करम को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं पिछले मैच में जल्दी आउट हो गया था लेकिन मैंने इस मुकाबले में स्विंग वाली गेंद पर संभलकर बल्लेबाज़ की| आगे मार्करम ने कहा कि टेम्बा बावुमा ने आकर एक अच्छी साझेदारी की जिसके कारण हम मैच में बने रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने बेहतर खेल दिखाते हुए मैच को जीता है|
विनिंग कप्तान टेम्बा बवुमा ने मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| टेम्बा ने आगे बताया कि ये रन चेज हमें काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगा| ये विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जा रही थी और हमें यहाँ साझेदारियों की दरकार थी जो मिलती चली गई| इससे ये पता चलता है कि हम किस तरह से खेलना चाहते हैं और आगे भी इसे जारी रखना चाहेंगे| जब मैं क्रीज पर आया तो एडन अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने बस साझेदारी निभाने को देखा| इस मुकाबले से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है जिसे हम अगले मुकाबलों में भी कैरी करना चाहेंगे| टोनी डी जोरजी और नंद्रे बर्गर की चोट पर कहा कि अभी उसपर कुछ ख़ास पता नहीं चल पाया है|
मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि दूसरी पारी में ड्यू काफी आ गई थी जिसके कारण गेंदबाजों को काफी दिक्कत हुई लेकिन फील्ड अम्पायर ने दो बार गेंद को बदला| आगे राहुल ने कहा कि मैं इस सीरीज़ में दो बार टॉस को हार गया हूँ लेकिन अगली बार जीतने की कोशिश करूंगा| मुझे लगता है कि हमने अपनी पारी में 20 से 25 रन कम बनाया था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ऋतुराज गायकवाड ने शानदार बल्लेबाज़ी की और विराट कोहली को ऐसा खेलता हुआ हम सब देखना चाहते हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
मैथ्यू ब्रीट्ज़के (68) ने उससे आगे की कमान सम्भाली और एडन के साथ मिलकर पारी को आगे ले गए| हाँ उस बीच मार्करम को 53 के स्कोर पर कैच ड्रॉप के रूप में यशस्वी जायसवाल द्वारा जीवनदान दिया गया जिसका पूरी तरह से फायदा उठाते हुए उन्होंने ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया| 30वें ओवर में अपनी स्लोवर बाउंसर से हर्षित ने मार्करम का विकेट लिया और मेहमान टीम को एक बड़ा झटका दिया| रन्स वहां से काफी चाहिए था लेकिन मेहमान टीम के पास बल्लेबाजी में गहराई बाक़ी थी| वहां से ब्रीट्ज़के और ब्रेविस की जोड़ी ने 92 रन की साझेदारी की और भारत को गेम में काफी पीछे कर दिया| फिर आया कुलदीप यादव का वो ब्रेक थ्रू जिसने ब्रेविस के विकेट के साथ टीम को गेम में वापसी कराई| हाँ आज इन्फॉर्म बल्लेबाज मार्को येन्सन का बल्ला नहीं चला लेकिन कॉर्बिन बॉश ने महज 15 गेंद पर 29 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| इन सब के बीच आज टीम इंडिया की फील्डिंग उस स्तर की नहीं रही जिसके लिए भारत जाना जाता है|
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब प्रोटियाज टीम उतरी तो उनकी शुरुआत तगड़ी हुई| क्विंटन डी कॉक (8) काफी आक्रामकता दिखाकर खेलना चाह रहे थे| टीम के पांचवें और अपने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक का विकेट लिया और रन चेज में मेहमान टीम को काफी पीछे ढकेल दिया| टीम को इस मुश्किल परिस्थिति से उभारने का काम कप्तान टेम्बा बवुमा (46) ने एडन मार्करम (110) के साथ मिलकर किया| इस जोड़ी ने बड़े आराम से सहजता के साथ भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और साझेदारी को आगे बढाते दिखे| अगले 15 ओवर में इस जोड़ी ने 100 रन जोड़ दिए और टीम को गेम में काफी ऊपर ला दिया| कप्तान राहुल वहां दबाव में थे ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी शॉर्टपिच गेंद से एक छक्का खाने के बाद कप्तान बवुमा को उसी तरह की गेंद पर अपने जाल में फंसा लिया|
वहां से विराट कोहली (102) ने ऋतुराज गायकवाड (105) के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे| दोनों ने मिलकर अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की बेमिसाल साझेदारी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा दिया| इस साझेदारी को येन्सन ने आकर गायकवाड के विकेट के साथ तोड़ा| इस बीच दोनों ही बल्लेबाज काफी अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए नजर आये और उस दौरान अफ्रीकी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आये| मध्य क्रम में भारत को सुंदर और कोहली के रूप में दो लगातार झटका लगा| एक बार फिर से फिर लोअर ऑर्डर में कप्तान लोकेश राहुल (66) ने भी अपना दम दिखाया और रवीन्द्र जडेजा (24) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 358 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद प्रदान की| हालाँकि आखिरी के कुछ ओवरों में मेहमान टीम के गेंदबाजों की तरफ से अच्छा कम बैक दिखा था|
टॉस जीतकर आज एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने तीन मैचों की सीरीज के इस दूसरे मैच में भी रन चेज करने का ही फैसला किया जो अंत में जाकर सही साबित हुआ है| कप्तान बवुमा ने भारत को रायपुर की इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल (22) और रोहित शर्मा (14) ने इस अच्छी बल्लेबाजी वाली सतह पर तेज शुरुआत की| इस बीच इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर के भीतर ही 40 रनों की साझेदारी को अंजाम दे दिया| ऐसा लग रहा था कि ये जोड़ी भारत के स्टार्ट को और भी पुख्ता कर देगी तभी नंद्रे बर्गर ने आकर इस जोड़ी को रोहित के विकेट के साथ तोड़ा| इसके बाद यशस्वी भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और मार्को येन्सन की एक शॉर्टपिच गेंद पर अपना विकेट दे बैठे|
दक्षिण अफ्रीका विजयी!! अपने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में घर से बाहर जाकर दक्षिण अफ्रीका की ये सबसे बड़ी रन चेज है| तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत लिया है और अब श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया है| रांची में खेले गए वनडे मैच को भारत ने 17 रनों के साथ जीता था लेकिन रायपुर में मेहमान प्रोटियाज टीम ने फाईट बैक करते हुए ऐतिहासिक रन चेज को अंजाम दिया है| अब अगला मुकाबला विशाखापटनम में खेला जाना है जहाँ ये तय होगा कि 1-1 से बराबरी वाली इस श्रृंखला को कौनसी टीम जीतकर ट्रॉफी हासिल करती है|
ओवर 49.2 : 362/6
6 रन
249.1
449.2
क. बॉश
29 (15)
क. महाराज
10 (14)
प. कृष्णा
8.2-0-85-2
49.2
4
प्रसिद्ध कृष्णा To कॉर्बिन बॉश
चौका!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हीव किया| ऐसे में गैप में गई गेंद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
49.1
2
प्रसिद्ध कृष्णा To कॉर्बिन बॉश
दुग्गी!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने जोर से खेलने का प्रयास किया| तभी बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
ओवर 49 : 356/6
5 रन
048.1
148.2
248.3
048.4
148.5
148.6
क. बॉश
23 (13)
क. महाराज
10 (14)
अ. सिंह
10-0-54-2
48.6
1
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन हासिल किया| 6 गेंद पर अब 3 रन चाहिए|
48.5
1
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
48.4
0
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
48.3
2
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
दुग्गी!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया| 9 गेंद पर अब 5 रन चाहिए|
48.2
1
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
सिंगल!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया| 10 गेंदों पर अब 7 रन की ज़रुरत है|
48.1
0
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
डॉट गेंद!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हो सका|
ओवर 48 : 351/6
7 रन
147.1
147.2
1 WD
47.3
147.3
147.4
147.5
147.6
क. बॉश
21 (10)
क. महाराज
7 (11)
ह. राणा
10-0-70-1
47.6
1
हर्षित राणा To कॉर्बिन बॉश
सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव करते हुए एक रन लिया| ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रनों की ज़रुरत है|
47.5
1
हर्षित राणा To केशव महाराज
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
47.4
1
हर्षित राणा To कॉर्बिन बॉश
सिंगल!! इस बार धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
47.3
1
हर्षित राणा To केशव महाराज
मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश करते हुए तेज़ी से भागकर एक रन लिया|
47.3
wd
हर्षित राणा To केशव महाराज
वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| तभी लेग अम्पायर ने वाइड दे दिया|
47.2
1
हर्षित राणा To कॉर्बिन बॉश
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन लिया| दक्षिण अफ्रीका को अब 16 गेंदों पर 13 रनों की ज़रुरत है|
47.1
1
हर्षित राणा To केशव महाराज
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 17 गेंदों पर 14 रनों की ज़रुरत है|
ओवर 47 : 344/6
3 रन
046.1
146.2
146.3
046.4
046.5
146.6
क. महाराज
4 (8)
क. बॉश
18 (7)
अ. सिंह
9-0-49-2
46.6
1
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 15 रनों की ज़रुरत है|
46.5
0
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
एक और डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
46.4
0
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
46.3
1
अर्शदीप सिंह To कॉर्बिन बॉश
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
46.2
1
अर्शदीप सिंह To केशव महाराज
मिड ऑफ की ओर महाराज ने गेंद को पुश किया और तेज़ी से भागकर एक रन लिया|