तो क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस श्रंखला के दूसरे टेस्ट मैच के साथ जो 22 नवम्बर को गुवाहाटी के मैदान पर सुबह 09.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार साइमन हार्मर को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ पर ध्यान दिया और विकटों पर ही गेंद रखने की कोशिश की| जिसके कारण मुझे सफलता भी मिली| आगे हार्मर ने कहा कि पिछली बार जब मैं टीम के साथ भारत आया था तो लगातार दो टेस्ट हारने के बाद मैं काफी निराश हुआ था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अभी भी एक टेस्ट मैच बाकी है लेकिन हम चाहते हैं कि इस जीत का आनंद पहले उठाया जाए क्योंकि ऐसे पल बार-बार नहीं आते हैं|
मुकाबला जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मैच जीत लिया है| आगे बावुमा ने बोला कि बल्लेबाज़ी के लिए पिच मुश्किल थी लेकिन हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट खेल दिखाया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे अपने गेंदबाजों पर गर्व है क्योंकि 123 रनों को डिफेंड करना मुश्किल होता है और ये हमेशा नहीं होता लेकिन हमारे गेंदबाजों ने कर दिया है|
मैच गंवाकर बात करने आए ऋषभ पंत ने बताया कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नहीं थी और स्पिनर्स को यहाँ पर काफी मदद मिली है| आगे पंत ने कहा कि हम इस हार से निराश ज़रूर हैं लेकिन इसपर हम ज़्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं| हाँ हमें लक्ष्य को हासिल कर लेना चाहिए था लेकिन हम ऐसा करने में फ़िलहाल असफल रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश ने एक शानदार साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका मैच में वापसी कर लिया और एक निर्णायक मोड़ पर इस साझेदारी ने हमें नुकसान पहुँचाया दिया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालाँकि टीम की कप्तानी फिर ऋषभ पंत ने की लेकिन रन चेज़ करने जब भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे तो मार्को येन्सन की शानदार गेंदबाज़ी के आगे पहले यशस्वी जायसवाल ने अपना विकेट गंवा दिया| तो कुछ देर बाद लोकेश राहुल (1) भी पवेलियन लौट गए| जिसके बाद तो विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और साइमन हार्मर ने चार भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया| ऐसे में एक तरफ से वॉशिंगटन सुंदर (31) ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली लेकिन मार्करम की गेंद पर वो भी कैच आउट हो गए| अंत में अक्षर पटेल (26) ने कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाया लेकिन केशव महाराज की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि अगली ही गेंद पर केशव ने सिराज को आउट करते हुए अपनी टीम को 30 रनों से जीत दिलाकर सीरीज़ में 1-0 से आगे कर दिया|
जिसके बाद कप्तान टेम्बा बवुमा (55) ने एक छोर पकड़कर बल्लेबाज़ी की और इस पूरे टेस्ट मुकाबले में एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया| हालाँकि एक तरफ से गिर रहे विकटों के कारण अफ़्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 153 रनों पर ऑल आउट हो गई| जिसके बाद भारतीय टीम के सामने 124 रनों का लक्ष्य था लेकिन ये लक्ष्य उन्हें बिना शुभमन गिल के ही चेज़ करना था क्योंकि पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए गिल को जो गर्दन में तकलीफ हुई थी और वो रिटायर हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए थे जिसके बाद वो ना तो मैदान में बल्लेबाज़ी करने आये और ना कप्तानी करते हुए ग्राउंड पर दिखें|
इसी बीच अफ़्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई तो रायन रिकेलटन (11) के रूप में टीम को पहला झटका कुलदीप यादव ने दिया जबकि कुछ ही देर बाद एडन मार्करम (4) को सर जडेजा ने अपना शिकार बनाया| हालाँकि पिच से टर्न और बाउंस भारतीय स्पिनर्स इतना प्राप्त कर रहे थे कि अफ़्रीकी टीम के बल्लेबाज़ आते रहे और आउट होकर मैदान के बाहर जाते रहें| एक समय तो मेहमान टीम ने बस 75 रनों पर अपने टॉप पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था| हालाँकि कप्तान टेम्बा बवुमा ने एक तरफ से संभलकर खेलना शुरू किया जबकि मार्को येन्सन (13) ने आकर तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन कुलदीप यादव का शिकार बन गए|
तभी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में संभलकर खेलना शुरू किया और लोकेश राहुल (39), वॉशिंगटन सुंदर (29), ऋषभ पन्त (27), रविन्द्र जडेजा (27) और अक्षर पटेल (16) के द्वारा खेली गई छोटी-छोटी पारियों के दम पर भारतीय टीम ईडन गार्डन्स के इस मैदान पर एक घूमती बल्लेबाजी वाली पिच पर बस 189 रन ही खड़ा कर सकी| वैसे तो ऐसा लगा था कि भारत इस सतह पर अच्छी बल्लेबाजी कर पायेगा लेकिन जब गेंद ने घूमना शुरू किया तो बल्लेबाजों के पास उसका जवाब नहीं था| हालाँकि इस समय तक भारतीय टीम के पास 30 रनों की लीड मौजूद थी|
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन क्यों है दक्षिण अफ़्रीका की टीम ये आज कोलकाता के मैदान पर जीत हासिल करते हुए टेम्बा बवुमा की सेना ने बताया है!! पहले बल्लेबाज़ी तो बाद में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर अफ़्रीकी टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को 30 रनों से शिकस्त देते हुए श्रंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है!! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई दक्षिण अफ़्रीका की सेना को भारतीय गेंदबाजों ने धराशाई कर दिया लेकिन अपनी टीम के लिए एडन मार्करम (31), रायन रिकेलटन (23), टोनी डी ज़ोरज़ी (24) और वियान मुल्डर (24) ने कुछ रन बनाया जबकि बाकी खिलाड़ी तो 20 रनों के आकड़े तक नहीं पहुँच पाए और पूरी अफ़्रीकी टीम बस 159 रनों पर ऑल आउट हो गई|
ओवर 35 : 93/9
16 रन
434.1
634.2
034.3
634.4
W
34.5
W
34.6
म. सिराज
0 (1)
ज. बुमराह
0 (4)
क. महाराज
9-1-37-2
34.6
W
केशव महाराज To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ दक्षिण अफ़्रीका ने भारतीय टीम को 30 रनों से शिकस्त दे दी है!! मोहम्मद सिराज शून्य पर पवेलियन लौटे!! केशव महाराज के हाथ लगी बैक टू बैक विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| तभी बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप में मौजूद फील्डर एडन मार्करम की तरफ गई| ऐसे में मार्करम ने एक लो कैच को पकड़ने के बाद जीत का जश्न मनाया|
मोहम्मद सिराज मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए हैं...
34.5
W
केशव महाराज To अक्षर पटेल OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ एक और बड़ा झटका यहाँ पर!! अक्षर पटेल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! केशव महाराज को मिली पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक बार फिर से स्वीप शॉट खेलकर सिक्स लगाना चाहा| तभी गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर मिड विकेट की ओर हवा में गई| तभी शॉर्ट मिड विकेट से फील्डर टेम्बा बवुमा ने उल्टा भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 93/8 भारत|
34.4
6
केशव महाराज To अक्षर पटेल
छक्का!! अक्षर पटेल के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
34.3
0
केशव महाराज To अक्षर पटेल
पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
34.2
6
केशव महाराज To अक्षर पटेल
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
34.1
4
केशव महाराज To अक्षर पटेल
चौका!! काफी देर के बाद भारत के लिए बाउंड्री आई है यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर को शायद गेंद दिखी नहीं और एक टप्पा खाकर मैदान के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
ओवर 34 : 77/7
1 रन
133.1
W
33.2
033.3
033.4
033.5
033.6
ज. बुमराह
0 (4)
अ. पटेल
10 (12)
स. हार्मर
14-4-21-4
33.6
0
साइमन हार्मर To जसप्रीत बुमराह
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! खिची हुई लाइन के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक करना सही समझा|
33.5
0
साइमन हार्मर To जसप्रीत बुमराह
ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
33.4
0
साइमन हार्मर To जसप्रीत बुमराह
इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
33.3
0
साइमन हार्मर To जसप्रीत बुमराह
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
अगले बल्लेबाज़ जसप्रीत बुमराह हैं...
33.2
W
साइमन हार्मर To कुलदीप यादव OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! भारत का रिव्यु यहाँ पर हुआ समाप्त!! साइमन हार्मर के हाथ लगी चौथी विकेट!! कुलदीप यादव 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील की लेकिन अम्पायर ने आउट दिया| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 77/7 भारत|
33.1
1
साइमन हार्मर To अक्षर पटेल
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर 33 : 76/6
1 रन
032.1
132.2
032.3
032.4
032.5
032.6
क. यादव
1 (12)
अ. पटेल
9 (11)
ए. मार्करम
3-0-5-1
32.6
0
एडन मार्करम To कुलदीप यादव
सॉलिड डिफेन्स!! गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसकी लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
32.5
0
एडन मार्करम To कुलदीप यादव
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंद को बिना खेले बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया|
32.4
0
एडन मार्करम To कुलदीप यादव
इस बार बल्लेबाज़ ने समझदारी दिखाते हुए बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
32.3
0
एडन मार्करम To कुलदीप यादव
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
32.2
1
एडन मार्करम To अक्षर पटेल
बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
32.1
0
एडन मार्करम To अक्षर पटेल
ओहो!! इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन अतिरिक्त उछाल और टर्न से चकमा खा गए| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई बॉल गई कीपर के पास गई, रन नहीं हुआ|