तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात भारत के अगले मुकाबले के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान शिखर धवन ने यहाँ पर बात करते हुए कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| आगे कहा कि उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी दी गई थी उसे उन्होंने बाखूबी अंजाम दिया| मैं अपने सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ| आगे कहा कि मैं अपने इस सफ़र को काफी एन्जॉय कर रहा हूँ और अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करता हूँ|
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मोहम्मद सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसके बाद सिराज ने कहा कि पहले तो मैं अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहता हूँ| आगे सिराज ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में बस लाइन और लेंथ पर काम करता हूँ| जाते-जाते सिराज ने बताया कि एक गेंदबाज़ के लिए ये ज़रूरी होता है कि वो अपनी आक्रामकता बनाए रखे ताकि बल्लेबाज़ कोई गलती करे और विकेट हासिल हो जाए|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद कुलदीप ने कहा कि मैं इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| आगे कहा कि चोटिल होने के बाद जिस तरह से मैंने वापसी की है उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है| मैं अपनी गेंदबाजी को काफी एन्जॉय कर रहा हूँ| मैं नतीजे के बारे में अधिक नहीं सोच रहा बस अपने बेसिक्स पर ध्यान देने को देख रहा हूँ| जाते-जाते कहा कि मैं ज्यादा आगे का नहीं सोच रहा लेकिन अब मेरी नज़र मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने पर होगी|
मैच गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान डेविड मिलर ने बताया कि हमने बोर्ड पर बस 100 रनों का ही लक्ष्य खड़ा किया था जोकि जीत के लिए काफी कम था| आगे मिलर ने कहा कि हमने ऐसा सोचा नहीं था कि इस सीरीज़ का अंत इस तरह से होगा| जाते-जाते डेविड मिलर ने बताया कि बारिश के कारण पिच कवर्स के नीचे थी और उसमे नमी आ गई थी| जिसके कारण हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिक्कतें पेश आई|
शुभमन गिल इस दौरान बात करते नज़र आये| उनका कहना है कि वह जिस तरह से आउट हुए उससे थोड़ा निराश हैं लेकिन वह टीम की इस जीत से काफी खुश हैं| आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने इस पूरी श्रृंखला में कमाल का प्रदर्शन किया| इस टीम में काफी सारे युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हाँ इसी बीच आज अफ्रीकी गेंदबाजों की तरफ से काफी कसी हुई गेंदबाजी भी देखने को मिली खासकर एनरिक ने जिस तरह से बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया वो देखकर मज़ा आ गया| दोस्तों इस श्रृंखला में आज पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस कप्तान ने टॉस जीता मुकाबला भी उसके पक्ष में ही गया, यानी धवन आज काफी भाग्यशाली रहे ऐसा कहा जा सकता है| साथ ही साथ ये भी कहा जाएगा कि मेहमान प्रोटियाज़ टीम यहाँ से काफी कुछ सीखकर जायेगी|
पिछले मैच के हीरो ईशान किशन भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 10 ही रन अपने खाते में जोड़ पाए| इसके बाद श्रेयस अय्यर जो पिछले मुकाबले के शूरवीर रहे थे उन्होंने गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की गाड़ी को जीत की रेखा के पास पहुंचा दिया| अंतिम पलों में गिल के आउट होने के बाद अय्यर ने छक्के के रूप में फिनिशिंग शॉट लगाते हुए भारत को जीत दिलाई|
स्पिनरों ने आज के इस मुकाबले में कुल मिलाकर 8 अफ्रीकी विकेट हासिल किये और प्रोटियाज़ टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| महज़ 99 रनों पर उन्हें समेटने के बाद 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कमाल की रही| पहले विकेट के लिए धवन और गिल के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई लेकिन उसके बाद धवन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए|
शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली एक और ट्रॉफी| 7 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ के साथ-साथ ट्रॉफी पर भी अपना कब्ज़ा जमाया| इस पूरी श्रृंखला में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी तो कमाल रही लेकिन गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो जीत का एक अहम सूत्र बना है| दूसरे मुकाबले में सिराज द्वारा डेथ गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था तो आज इस मुकाबले में स्पिनरों ने पिच का इस्तेमाल करते हुए चमत्कार कर दिया|
टीम इंडिया ने पहले टी20 सीरीज और अब एकदिवसीय श्रृंखला में मेहमान प्रोटियाज़ टीम को चारो खाने चित कर दिया| 2-1 से टी20 सीरीज़ भी भारत के पक्ष में गई थी और फिर 2-1 से वनडे सीरीज भी भारत की तरफ झुक गई| कमाल लाजवाब प्रदर्शन मेन इन ब्लू द्वारा देखने को मिला| क्या हुआ अगर भारत की मेन टीम यहाँ नहीं है तो, इस युवा टीम ने ये बता दिया कि हम भी किसी से कम नहीं| निराशा भरा रहा मेहमान टीम के लिए ये दौरा जहाँ उन्हें कुल दो मुकाबलों में जीत तो मिली लेकिन सीरीज़ जीतने के लिए काफी नहीं थी|
ओवर 19.1 : 105/3
6 रन
619.1
श. अय्यर
28 (23)
स. सैमसन
2 (4)
म. येन्सन
5.1-0-43-0
19.1
6
मार्को येन्सन To श्रेयस अय्यर
छक्का!!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकटों से करारी शिकस्त देते हुए 2-1 से वनडे सीरीज़ को अपने नाम किया!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| इसी के साथ सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न|
ओवर 19 : 99/3
2 रन
018.1
W
18.2
018.3
218.4
018.5
018.6
स. सैमसन
2 (4)
श. अय्यर
22 (22)
ल. एनगिडी
5-0-21-1
18.6
0
लुंगी एनगिडी To संजू सैमसन
एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
18.5
0
लुंगी एनगिडी To संजू सैमसन
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को लगभग चकमा दे ही दिया था| अंत में बल्लेबाज़ द्वारा इस बॉल को डिफेंड कर दिया गया|
18.4
2
लुंगी एनगिडी To संजू सैमसन
दुग्गी!! इसी के साथ स्कोर बराबर हो गया है| भारत अब जीत से महज़ 1 रन दूर| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| डीप में गई गेंद| फील्डर ने सीमा रेखा के आगे स्लाइड करते हुए बॉल को रोका, दो ही रन मिले|
18.3
0
लुंगी एनगिडी To संजू सैमसन
गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पायेगा|
संजू सैमसन अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
18.2
W
लुंगी एनगिडी To शुभमन गिल OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! अफ़्रीकी टीम के हाथ लगी सफ़लता लेकिन अब काफी देर हो चुकी है!! शुभमन गिल 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अर्धशतक जड़ने से बस 1 रन दूर रह गए गिल यहाँ पर!!! लुंगी एनगिडी के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| गिल निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 97/3 भारत, जीत से बस 3 रन दूर|
18.1
0
लुंगी एनगिडी To शुभमन गिल
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
ओवर 18 : 97/2
7 रन
217.1
017.2
117.3
017.4
017.5
417.6
श. अय्यर
22 (22)
श. गिल
49 (55)
म. येन्सन
5-0-37-0
17.6
4
मार्को येन्सन To श्रेयस अय्यर
चौका!!! अय्यर के बल्ले से आता हुआ अपर कट!! भारत को अब जीत के लिए 3 रनों की दरकार!! चलाकी दिखाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अपर कट शॉट लगाया!! बॉल गई कीपर के ऊपर से थर्ड मैन की दिशा में जहाँ कोई फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|
17.5
0
मार्को येन्सन To श्रेयस अय्यर
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
17.4
0
मार्को येन्सन To श्रेयस अय्यर
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
17.3
1
मार्को येन्सन To शुभमन गिल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की पुल शॉट लगाया, एक रन मिल गया|
17.2
0
मार्को येन्सन To शुभमन गिल
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
17.1
2
मार्को येन्सन To शुभमन गिल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन ले लिया|
ओवर 17 : 90/2
5 रन
016.1
416.2
016.3
116.4
016.5
016.6
श. अय्यर
18 (19)
श. गिल
46 (52)
ल. एनगिडी
4-0-19-0
16.6
0
लुंगी एनगिडी To श्रेयस अय्यर
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| भारत अब जीत से बस 10 रन दूर| क्या अगले ओवर में मुकाबला समाप्त हो पायेगा?
16.5
0
लुंगी एनगिडी To श्रेयस अय्यर
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर अय्यर ने पॉइंट की दिशा में कट किया| एक टप्पा खाकर बॉल गई फील्डर के पास, रन नहीं मिला|
16.4
1
लुंगी एनगिडी To शुभमन गिल
फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
16.3
0
लुंगी एनगिडी To शुभमन गिल
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|