तो प्यारे दोस्तों आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच के साथ जो 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रेयस अय्यर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने पिच पर आया तो मुझे लगा कि पिच काफी अच्छा खेल रही है| मैंने इशान से बात की और साझेदारी बनाने को कहा| आगे अय्यर ने बोला कि जैसे ही हमें ख़राब गेंद मिली हमने उसका फ़ायदा उठाया| जाते-जाते अय्यर ने बताया कि मुझे खुद में विश्वास था कि मैं टीम को जीताकर ही वापिस लौटूंगा|
विनिंग कप्तान शिखर धवन ने यहाँ पर बात करते हुए मज़ाक में कहा कि मैं केशव को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने हमें चेज़ करने को दिया| इसके बाद गब्बर ने अय्यर और ईशान की जमकर तारीफ की| ये भी बताया कि पिच पर गेंद उतनी अच्छी तरह से नहीं आ रही थी लेकिन इन्होंने समय लेकर बढ़िया तरीके से परिस्थिति को परखा और बल्लेबाज़ी की| इसके बाद धवन ने गेंदबाजों के बारे में बात की और कहा कि डेथ गेंदबाजी अच्छी हुई और शाहबाज़ पर कहा कि उनके द्वारा करियर का एक अच्छा स्टार्ट किया गया है|
मैच गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान केशव महाराज ने बताया कि हमें उम्मीद थी कि ड्यू नहीं आएगी इसलिए हमने पहले बल्लेबाज़ी करना सही समझा| आगे केशव ने कहा कि हमने मुकाबले को जीतने की अपनी पूरी कोशिश की लेकिन ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और हमें मुकाबले से बाहर कर दिया| जाते-जाते केशव ने बताया कि अब हमारी कोशिश अगले मुकाबले को जीतकर सीरीज़ अपर कब्ज़ा करने की होगी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हाँ इस रन चेज़ के दौरान एक अहम समय पर ईशान का विकेट गिरा लेकिन उसके बाद संजू (30) और श्रेयस ने भारत को जीत दिलाने का ज़िम्मा अपने ऊपर लिया और टीम इंडिया को फिनिशिंग लाइन के पार ले गए| वहीँ आज अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी कुछ ख़ास नहीं रही| ना ही तेज़ गेंदबाज़ असरदार रहा और ना ही स्पिनर्स कुछ अधिक कर पाए| तो अब आएगा दिल्ली के मैदान पर मज़ा जहाँ एक-एक की बराबरी के साथ दोनों ही टीम फाइनल मुकाबला खेलती हुई ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने को देखेगी|
आज के इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में दिखा मोहम्मद सिराज का राज तो बल्लेबाज़ी में किशन और अय्यर का चला सिक्का| इस ट्रिकी पिच पर जिस तरह से इन दोनों बल्लेबाजों ने साझेदारी करते हुए भारत को रन चेज़ में बनाए रखा वो काबिले तारीफ है| दूसरी तरफ केशव महाराज की कप्तानी आज मुझे तो समझ नहीं आई| टेम्बा बवुमा के स्थान पर वो आज कप्तानी तो कर रहे थे लेकिन वो असरदार नहीं रही|
ईशान किशन, आज ये बल्लेबाज़ शतक डिज़र्व करता था लेकिन 7 रनों से चूक गया| लेकिन इस पारी से उनके अंदर आगे के मुकाबलों के लिए काफी आत्मविश्वास आया होगा| साथ ही साथ श्रेयस का फॉर्म भी टीम इंडिया को काफी लुभा रहा होगा| जिस तरह से अय्यर ने अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली है उसने उनकी प्रतिभा को और भी निखार दिया है|
करो या मरो के इस मुकाबले में डॉमीनेटिंग प्रदर्शन टीम इंडिया द्वारा देखने को मिला!! इन युवाओं ने ये बता दिया कि अगर टीम इंडिया की मेन टीम यहाँ नहीं है तो हम भी उससे कम नहीं हैं| ईशान किशन (93) और श्रेयस अय्यर (113) के बीच हुई 161 रनों की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने 7 विकटों से जीता रांची वनडे| शानदार रन चेज़ को अंजाम देते हुए सीरीज में की 1-1 की बराबरी और अब दिल्ली का मैदान बनेगा फाइनल मुकाबले का गवाह| इस सीरीज में अबतक सिक्का जिस भी टीम के पक्ष में गया है मुकाबला उसने नहीं जीता ये संयोग की बात है|
45.5
4
एनरिक नॉर्तजे To श्रेयस अय्यर
चौका!!! इसी के साथ अय्यर ने लगाया विनिंग शॉट!!! बाउंड्री लगाकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकटों से शिकस्त दी और सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ भारतीय टीम ने मनाया जीत का जश्न|
45.4
1
एनरिक नॉर्तजे To संजू सैमसन
सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!!! ड्रेसिंग रूम से निकलकर भारतीय खिलाड़ी अब बाहर को आ गए हैं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर संजू ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया| डीप में फील्डर तैनात लेकिन एक रन मिल गया|
45.3
0
एनरिक नॉर्तजे To संजू सैमसन
एक और डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल सका|
45.2
0
एनरिक नॉर्तजे To संजू सैमसन
इस बार जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन लेने को भी नहीं देखा|
45.1
4
एनरिक नॉर्तजे To संजू सैमसन
चौका!!! भारत अब जीत से बस 2 रन की दूरी पर है!! संजू के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया और आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोर लिया|
ओवर 45 : 273/3
4 रन
044.1
144.2
044.3
144.4
144.5
144.6
स. सैमसन
25 (32)
श. अय्यर
109 (110)
व. पार्नेल
8-0-44-1
44.6
1
वेन पार्नेल To संजू सैमसन
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड की ओर खेलकर| एक रन लिया|
44.5
1
वेन पार्नेल To श्रेयस अय्यर
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
44.4
1
वेन पार्नेल To संजू सैमसन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ा और स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| इसी बीच बल्लेबाजों ने ओवर थ्रो के रूप में एक रन ले लिया|
44.3
0
वेन पार्नेल To संजू सैमसन
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
44.2
1
वेन पार्नेल To श्रेयस अय्यर
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हो गया|
44.1
0
वेन पार्नेल To श्रेयस अय्यर
मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
ओवर 44 : 269/3
6 रन
143.1
143.2
043.3
143.4
243.5
143.6
श. अय्यर
107 (107)
स. सैमसन
23 (29)
ए. नॉर्तजे
8-0-51-0
43.6
1
एनरिक नॉर्तजे To श्रेयस अय्यर
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| भारत को अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 10 रनों की दरकार|
43.5
2
एनरिक नॉर्तजे To श्रेयस अय्यर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर दो रन ले लिया|
43.4
1
एनरिक नॉर्तजे To संजू सैमसन
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
43.3
0
एनरिक नॉर्तजे To संजू सैमसन
फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
43.2
1
एनरिक नॉर्तजे To श्रेयस अय्यर
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
43.1
1
एनरिक नॉर्तजे To संजू सैमसन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
ओवर 43 : 263/3
14 रन
142.1
1 NB
42.2
442.2
142.3
042.4
642.5
142.6
स. सैमसन
21 (26)
श. अय्यर
103 (104)
क. रबाडा
10-1-59-1
42.6
1
कगिसो रबाडा To संजू सैमसन
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
42.5
6
कगिसो रबाडा To संजू सैमसन
छक्का! ये आया संजू के बल्ले से एक बड़ा और झन्नाटेदार शॉट!! धीमी गति की गेंद को परखा और पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया|
42.4
0
कगिसो रबाडा To संजू सैमसन
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|