तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात वनडे श्रृंखला के पहले मैच के साथ जो कि 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि नतीजा क्या होगा इसे न सोचते हुए ये सोच रहे हैं कि हम कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं| जिस तरह से गेम चलता है उसे देखकर हम अपने प्लान बनाते हैं| मज़ाक में उन्होंने स्काई की बल्लेबाज़ी पर भी कुछ टिपण्णी की| इसके बाद रोहित ने कहा कि हां हम अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं| थोड़ा समय लगेगा लेकिन हम उस चीज़ का जवाब ढून्ढ लेंगे| ऑस्ट्रेलिया जाने पर कहा कि इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं इसलिए हम पहले जाना चाहते हैं ताकि वो वहां की पारिस्थि से अच्छी तरह से अवगत हो सकें| बुमराह के स्थान पर आने वाले गेंदबाज़ पर कहा कि मुझे पता नहीं वो कौन होगा लेकिन जो भी होगा उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी|
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने उसी हिसाब से बल्लेबाज़ी की जिसकी टीम को दरकार थी| आगे स्काई ने बोला कि मुझे बैक फुट पर जाकर शॉट लगाना अच्छा लगता है| जाते-जाते सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कार्तिक ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ है|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राईली रूसो को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि ये काफी गर्व का पल है मेरे लिए| आज का दिन मेरे नाम था और खुश हूँ कि आज मैं शतक जड़ पाया| ये भी कहा कि इतने सारे दर्शकों के बीच में इस तरह की पारी खेलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है और इससे मुझे काफी अधिक आत्मविश्वास आएगा|
मैच जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि इस जीत से हमारी टीम में आत्मविश्वास काफी आया होगा| आगे बवुमा ने कहा कि पिछले मुकाबले में हमारी गेंदबाज़ी बेहतर नहीं हुई थी लेकिन आज की गेंदबाज़ी काफी बेहतरीन रही| ये भी कहा कि हमने बल्लेबाज़ी में अच्छा काम किया है| जाते-जाते बवुमा ने बोला कि अब हमें वनडे सीरीज़ खेलनी है और हमारे लिए सभी मैच यहाँ से अहम हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वैसे इस मुकाबले में आज भारतीय गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाज़ी का भी पूरा टेस्ट हुआ है| शुरुआती झटकों के बाद दिनेश कार्तिक और ऋषभ पन्त दोनों को एक शानदार स्टार्ट मिली थी लेकिन वो भी अपने आप पर सय्यम नहीं रख पाए और खराब शॉट खेलते हुए अपना बहुमूल्य विकेट गंवा बैठे| हाँ अंतिम के समय में हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने अपने बल्ले के कुछ जौहर ज़रूर दिखाए लेकिन रन रेट इतना अधिक था कि उनका कैमियो भी भारत की जीत के लिए काफी नहीं था| कोहली और राहुल आज के मुकाबले का हिस्सा नहीं थे लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में जिन बल्लेबाजों को मौका मिला वो भी इसे भुना नहीं पाए|
आज टॉस भले ही कप्तान बवुमा के पक्ष में नहीं गया हो लेकिन मुकाबला पूरी तरह से उनके हित में गया| इससे उनकी टीम को अब वनडे श्रृंखला में जाने के लिए काफी आत्मविश्वास मिलेगा| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 227 रन्स लगाए और उसके बाद टीम इंडिया को इस रन चेज़ में लक्ष्य का पीछा करने से रोक दिया| आज कप्तान रोहित ने एक बल्लेबाज़ कम खिलाया था और वो भी उनको तकलीफ दे गया| मेरी नज़र में अगर वो एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ भी अगर आज खेल रहा होता तो शायद अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने उसकी भी एक ना चलती|
क्लीन स्वीप नहीं कर पाई टीम इंडिया!! 2-1 पर सीरीज़ हुई समाप्त| इस आखिरी मुकाबले में मेहमान प्रोटियाज़ टीम ने पूरी तरह से टीम इंडिया को चारो खाने चित कर दिया| पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने पूरी तरह से डोमिनेट किया था लेकिन अंतिम मुकाबले में मेहमान टीम ने अपना जोर दिखाया| पहले बल्लेबाज़ी और बाद में गेंदबाजी से मेजबानों को ये अहसास दिलाया कि क्यों उन्हें इस फ़ॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है|
18.3
W
ड्वेन प्रिटोरियस To मोहम्मद सिराज OUT!
आउट!! कैच आउट!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से शिकस्त दे दिया और 2-1 पर सीरीज़ को समाप्त कर दिया!! ड्वेन प्रिटोरियस के हाथ लगी तीसरी विकेट| मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया| गेंद बल्ले के बीच में नहीं आ सकी और निचले भाग पर लगकर सीधा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर के हाथ में गई जहाँ से डेविड मिलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी बीच अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न| 178/10 भारत|
18.2
0
ड्वेन प्रिटोरियस To मोहम्मद सिराज
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1
1
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
18.1
wd
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1
wd
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
वाइड! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 18 : 175/9
5 रन
017.1
117.2
017.3
417.4
017.5
017.6
म. सिराज
5 (5)
उ. यादव
19 (16)
क. रबाडा
4-0-24-1
17.6
0
कगिसो रबाडा To मोहम्मद सिराज
शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिला|
17.5
0
कगिसो रबाडा To मोहम्मद सिराज
कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
17.4
4
कगिसो रबाडा To मोहम्मद सिराज
चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे पॉइंट की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
17.3
0
कगिसो रबाडा To मोहम्मद सिराज
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.2
1
कगिसो रबाडा To उमेश यादव
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| एक रन मिल गया|
17.1
0
कगिसो रबाडा To उमेश यादव
एक अहम डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
ओवर 17 : 170/9
11 रन
1 WD
16.1
1 WD
16.1
116.1
616.2
W
16.3
116.4
016.5
116.6
उ. यादव
18 (14)
म. सिराज
1 (1)
ड. प्रिटोरियस
3-0-23-2
16.6
1
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला गेंद को और डीप से एक रन हासिल किया| 170/9 भारत| 18 गेंदों पर 58 रनों की दरकार|
16.5
0
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
16.4
1
ड्वेन प्रिटोरियस To मोहम्मद सिराज
इस बार बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
मोहम्मद सिराज आखिरी बल्लेबाज़...
16.3
W
ड्वेन प्रिटोरियस To दीपक चाहर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर भारतीय टीम ने गंवा दिया!! ड्वेन प्रिटोरियस के हाथ लगी दूसरी विकेट| दीपक चाहर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले पर नहीं आ सकी गेंद और मिसटाइम हो गया शॉट| फील्डर ने गेंद पर नज़रे जमाई रखी और कैच लपक लिया| 168/9 भारत|
16.2
6
ड्वेन प्रिटोरियस To दीपक चाहर
छक्का!!! दीपक चाहर के बल्ले से आता हुआ शानदार शॉट और सिक्स मिल गया!! बेहतरीन कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का| बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
16.1
1
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
16.1
wd
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी गेंद जिसको अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.1
wd
ड्वेन प्रिटोरियस To उमेश यादव
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर 16 : 159/8
17 रन
2 NB
15.1
615.1
015.2
115.3
415.4
215.5
1 WD
15.6
115.6
उ. यादव
16 (11)
द. चाहर
25 (15)
ल. एनगिडी
3-0-51-2
15.6
1
लुंगी एनगिडी To उमेश यादव
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|