तो दोस्तों आज के इस हाई स्कोर वाले मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस श्रृंखला के तीसरे मैच के साथ जो कि 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार केएल राहुल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने शुरुआत में संभलकर खेलने का सोचा था लेकिन जैसे ही पहली गेंद खेली उस शॉट से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया| आगे राहुल ने कहा कि मैं रोहित के साथ बात कर रहा था कि हमें बोर्ड पर 170 से 180 रन लगाने हैं| जाते-जाते केएल राहुल ने बोला कि विराट और सूर्यकुमार ने अंत में अच्छी बल्लेबाज़ी की और टीम को एक बड़े टोटल तक ले गए|
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि पहली पारी के बाद हमने बात की और कहा कि हाँ हम इसी तरह की बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| मैं इस जीत से काफी खुश हूँ| जिस तरह से पिछले कुछ मुकाबले में हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है| डेथ गेंदबाजी पर कहा कि हाँ ये चिंता का विषय है| हमने पिछले 5 से 6 मुकाबलों में ऐसा किया है और उससे हमें काफी कुछ सीखना पड़ेगा| आखिरी के 5 ओवरों में जहाँ मुकाबला पलट जाता है हमें वहां पर बेहतर प्रदर्शन करने की ज़रुरत है| स्काई पर कहा कि वो काबिले तारीफ बल्लेबाज़ हैं और टीम को उनसे एक अच्छे फॉर्म की उम्मीद है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि हमने शुरुआत में गेंदबाज़ी बेहतर नहीं की जिसके कारण भारतीय टीम ने एक बड़ा टोटल बोर्ड पर खड़ा कर दिया| आगे टेम्बा बवुमा ने बोला कि हम 220 रनों तक चेज़ कर सकते थे लेकिन 238 रनों का लक्ष्य काफी ज़्यादा हो गया था| जाते-जाते बवुमा ने बताया कि डेविड मिलर और डी कॉक ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगे रहे लेकिन रन इतने ज़्यादा चाहिए थे कि वो लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद एडेन ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया और बड़े शॉट्स लगाते दिखे लेकिन बढ़ते रन रेट की वजह से बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे| दूसरे छोर से क्विंटन अपनी पारी में जूझते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन नए बल्लेबाज़ किलर मिलर अपने ही अंदाज़ में लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे| फिर एक वक़्त दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें गियर में बल्लेबाज़ी करना शुरू किया और मुकाबले के रुख को मोड़ने लगे लेकिन 17वें ओवर में दीपक चाहर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए उनकी इस लय को तोड़ दिया और टीम इंडिया को गेम में एक बार फिर से ऊपर ला दिया| आखिरी की 18 गेंदों में 74 रनों की दरकार थी जिसके बाद मिलर ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की लेकिन 16 रनों से फिनिशिंग लाइन को पार करने से चूक गए| टीम इंडिया की डेथ गेंदबाजी एक बार फिर से रोहित शर्मा और कोच के लिए एक बड़ा सवाल बन गई है जिसका जवाब उन्हें जल्द से जल्द ढूँढना होगा|
किलर मिलर का ये साल काफी शानदार रहा है और आज के इस मुकाबले में उन्होंने अपने उस बेहतरीन फॉर्म को दर्शाया भी है| टॉस टीम इंडिया ने गंवाया था लेकिन मुकाबला उनके पक्ष में ही गया| बोर्ड पर बल्लेबाज़ी करते हुए स्काई, कोहली और राहुल की बेमिसाल पारियों के दमपर स्कोर बोर्ड को 237 रनों तक पहुंचाया| हाँ इस रन चेज़ में मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और महज़ 1 रन के स्कोर पर अपने दो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ को गंवा दिया|
458 रन्स बने आज के इस टी20 मुकाबले में| रन रेट काफी अधिक होने की वजह से भले ही मेहमान टीम फिनिशिंग लाइन के पार नहीं जा सकी लेकिन अंत में धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दमपर एक कड़क फाईट बैक देखने को मिला| टीम इंडिया के लिए डेथ में एक बार फिर से गेंदबाजी का कड़ा इम्तेहान हुआ जहाँ वो फिसलते हुए नज़र आये| वो तो कहिये कि ड्यू नहीं आई वरना भारतीय टीम के लिए ये और भी मुश्किल भरा पल हो सकता था|
किलर मिलर (106) का शानदार शतक और फैन्स का पैसा वसूल हो गया!! मुकाबला तो भारत ने जीता लेकिन दिल मिलर जीतकर ले गए| 15 सालों का टीम इंडिया का इंतज़ार हुआ समाप्त!! आखिरकार अफ्रीका को अपनी सरज़मीन पर टी 20 सीरीज में हरा ही दिया| इस रन चेज़ में एक वक़्त लग रहा था कि टीम इंडिया बड़े मार्जिन से जीत जायेगी लेकिन किलर मिलर और डी कॉक के बीच हुई 174 रनों की शतकीय साझेदारी ने इस मुकाबले में जान डाल दी|
ओवर 20 : 221/3
20 रन
119.1
619.2
619.3
119.4
019.5
619.6
डी कॉक
69 (48)
ड. मिलर
106 (47)
अ. पटेल
4-0-53-1
19.6
6
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
छक्का!!! इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से शिकस्त दी और सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमाते हुए इतिहास रच दिया| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर करारा शॉट लगाया| बीच बल्ले पर लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला|
19.5
0
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
डॉट गेंद!!! एक अच्छी गेंद यहाँ पर अक्षर ने डाली जिसको बल्लेबाज़ गैप में नहीं खेल सके|
19.4
1
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
19.3
6
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
छक्का!!! इसी के साथ डेविड मिलर ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक लगा दिया!!! जितनी तारीफ की जाए इस बल्लेबाज़ की उतनी कम होगी!! एक मुश्किल समय में बल्लेबाज़ी करने आये थे और क्रीज़ पर टिककर इन्होने शतक लगा दिया!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर गेंद को भेजा छह रनों के लिए| इसी बीच मिलर ने अपना हेलमेट उतारकर शतक का जश मनाया|
19.2
6
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
छक्का!!! डेविड मिलर अब अपने शतक से बस 1 रन दूर हैं!!! 104 मीटर लंबा सिक्स जड़ दिया मिलर ने यहाँ पर!! ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
19.1
1
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
सिंगल!!! अब मिलर स्ट्राइक पर होंगे!!! अपने शतक से मिलर बस 7 रनों की दूरी पर हैं!! सामने की ओर डी कॉक ने खेलकर एक रन ले लिया|
6 गेंदों पर 37 रनों की दरकार| भारत ओवर रेट में काफी पीछे चल रहा इस वजह से एक अतिरिक्त फील्डर अंदर रखना होगा...
ओवर 19 : 201/3
26 रन
2 NB
18.1
118.1
618.2
1 WD
18.3
418.3
418.4
218.5
618.6
ड. मिलर
93 (44)
डी कॉक
62 (45)
अ. सिंह
4-0-62-2
18.6
6
अर्शदीप सिंह To डेविड मिलर
छक्का!!!! एक बार फिर से 19वां ओवर काफी महंगा साबित होता हुआ!!! 26 रन आये इस ओवर से यहाँ पर| करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 37 रनों की दरकार है|
18.5
2
अर्शदीप सिंह To डेविड मिलर
इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
18.4
4
अर्शदीप सिंह To डेविड मिलर
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर डेविड मिलर के बल्ले से आती हुई!!! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
18.3
4
अर्शदीप सिंह To डेविड मिलर
चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
18.3
wd
अर्शदीप सिंह To डेविड मिलर
वाइड!!! बल्लेबाज़ को फॉलो करते हुए अर्शदीप ने गेंद को ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाला| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| इसी बीच रोहित शर्मा अम्पायर से बात करते हुए दिखाई दिए लेकिन अम्पायर ने फिर उन्हें बताया के ये बॉल वाइड है क्योंकि ये वाइड लाइन से काफी बाहर थी|
18.2
6
अर्शदीप सिंह To डेविड मिलर
छक्का!!! डेविड मिलर के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! लेग साइड की ओर गेंद को पूरे पॉवर से बल्लेबाज़ ने खेला| बीच बल्ले में लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
18.1
1
अर्शदीप सिंह To क्विंटन डी कॉक
कैच ड्रॉप लेकिन फ्री हिट थी इस वजह से कोई फर्क नहीं पड़ेगा!! मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन गेंद को कैच करने में नाकाम रहे| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
18.1
nb
अर्शदीप सिंह To डेविड मिलर
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेग साइड की ओर खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|
ओवर 18 : 175/3
11 रन
617.1
117.2
117.3
1 WD
17.4
117.4
017.5
117.6
ड. मिलर
70 (38)
डी कॉक
61 (44)
ह. पटेल
4-0-45-0
17.6
1
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल स्क्वायर लेग की दिशा में गई जहाँ से एक रन मिल गया| 12 गेंदों पर 63 रनों की दरकार|
17.5
0
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| सामने की तरफ फील्डर रखा हुआ था इस वजह से क्रॉस बल्ला चला दिया और बीट हो गए|
17.4
1
हर्षल पटेल To क्विंटन डी कॉक
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
17.4
wd
हर्षल पटेल To क्विंटन डी कॉक
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई बॉल कीपर की तरफ गई| इसी बीच अम्पायर ने वाइड दे दिया|