तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का डबल हेडर मुकाबला!! जहाँ पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले को जीतकर 2 अहम पॉइंट्स अर्जित किया| तो दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए भारत को 10 विकटों से मात देखकर टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज़ किया| अभी के लिए बस इतना ही आपसे अब कल होगी मुलाकात अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जोकि शारजाह के मैदान पर खेला जाना है| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
विनिंग कप्तान बाबर आजम ने कहा कि यह टीम का प्रयास था, और शुरुआती विकेट बहुत मददगार थे। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला और हमारे स्पिनर भी काफी अच्छे थे। हमने अपनी योजनाओं के साथ खेला और वो फायदेमंद साबित हुईं| रन चेज़ पर कहा कि सलामी बल्लेबाजों ने इसे सरल रखा और एक साझेदारी बनाई और चूंकि विकेट बेहतर हो रहा था इसलिए हम अंत तक बल्लेबाजी करना चाहते थे, जो हमने किया। यह आसान नहीं होगा क्योंकि हमने भारत को हरा दिया है। हम आत्मविश्वास लेंगे, लेकिन हम इसे एक बार में एक मैच में ले जा रहे हैं| टूर्नामेंट में अभी लंबा रास्ता तय करना है। हमने अच्छी तैयारी की और इतिहास को अपने दिमाग से बाहर रखा। हमें गुणवत्तापूर्ण अभ्यास और अभ्यास मैचों की जरूरत थी और यहां तक कि हमारे घरेलू टूर्नामेंट और उन खेलों ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया।
विराट कोहली ने बात करते हुए कहा कि हमने ठीक से प्रदर्शन नहीं किया। श्रेय सामने वाली टीम को जाता है, उन्होंने गेंद से शानदार शुरुआत की| आगे कहा कि शुरुआत अच्छी नहीं रही| हमें जल्दी विकेट चाहिए थे लेकिन बल्ले से उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया। इसने पहले हाफ में धीमी गति से खेला और 10 ओवर के बाद दूसरे हाफ में थोडा बदली। हमें उन 15-20 अतिरिक्त रनों की जरूरत थी और इसके लिए हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी ने हमें वे अतिरिक्त रन नहीं बनाने दिए। हम एक और धीमे गेंदबाज को लेने का तर्क दे सकते थे, लेकिन संयमित रहना और अपनी ताकत को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ओस के साथ धीमे गेंदबाज भी प्रभावी नहीं हो सकते। जाते जाते विराट ने ये भी साफ़ किया कि यह टूर्नामेंट का सिर्फ पहला मैच है आखिरी नहीं।
मैन ऑफ द मैच शाहीन अफरीदी जिन्होंने कहा कि यह मेरे माता-पिता और सभी पाकिस्तानियों की शुभकामनाएं हैं। आज मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। योजना गेंद को वापस अंदर लाने की थी। मैं बस इसे स्विंग करने की कोशिश कर रहा था और मैं बस टीम को सफलता दिलाना चाहता था। मैंने कल भी नेट्स में यही अभ्यास किया था। रन चेज़ के बारे में कहा कि नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना कठिन था। बाबर और रिजवान ने जिस तरह से खेला उसका श्रेय उन्हें जाता है। टूर्नामेंट में सभी टीमें अच्छी हैं और हम इस गति को आगे बढ़ाने और फाइनल में जाने की कोशिश करेंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा...
मुझे तो लगता है कि ये 5-0 वाला आंकड़ा बेहद खराब है| कल देखने को मिला था कि 5-0 से वेस्टइंडीज़ इंग्लैंड से आगे थी तो वो कल बदला और आज भी ठीक वैसा ही हुई| यहाँ भी 5-0 से आंकड़ा बदलकर 5-1 हो गया| ये हार काफी कडवी है टीम इंडिया के लिए जिसे वो इस पूरे वर्ल्ड कप में नहीं भूलना चाहेंगे| काफी सारे ऐसे सवाल है जिसका जवाब अब इस टीम इंडिया को यहाँ से ढूँढना पड़ेगा| बहरहाल जिसने अंत में बेहतरीन क्रिकेट खेला जीत उसके सर बंधी| पाकिस्तान ने 10 विकेट से इस मुकाबले को जीता और पॉइंट्स टेबल में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये| टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर गई लेकिन ये टीम हारकर उठना जानती है|
किसी ने नहीं सोचा था कि ये मुकाबला कुछ इस तरह से घटेगा लेकिन जो हुआ उससे सब सन्न रह गए| इस पूरे रन चेज़ में ऐसा कहीं पर लगा ही नहीं कि पाकिस्तान ने भारत को मुकाबले में ऊपर आने का मौका दिया है| इस रन चेज़ में कोई भी ऐसा गेंदबाज़ भारत को आज नहीं मिला जो विकेट निकालकर दे सके और यही उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना|
अब बात कर लेते हैं रन चेज़ की तो 152 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत शानदार रही और पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया और बिना विकेट खोये 50 के करीब रन बना लिए| इस शुरुआत से बल्लेबाज़ी टीम को काफी बड़ा मोमेंटम हासिल हो गया और फिर बीच के ओवरों में जिस तरह से समझ बूझ के साथ बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया वो काबिले तारीफ है|
ओह्होहो!! पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पार स्कोर से कम पर रोका और उसके बाद लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें मुकाबले से ही पूरी तरह से बाहर कर दिया| इससे बेहतर शुरुआत इस वर्ल्डकप में टीम की नहीं हो सकती| कप्तान विराट कोहली की बेमिसाल पारी भी बर्बाद हो गई| हार्ड लक विराट लेकिन अभी आगे कई और इम्तेहान बाक़ी हैं|
क्रिकेट की सबसे बड़ी राईवलरी में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकटों से दी बड़ी शिकस्त!! 5-0 वाला रिकॉर्ड आज 5-1 हो गया| वेलडन टीम पाकिस्तान!! किंग कोहली की टीम आज के इस टी20 मुकाबले में पूरी तरह से धराशाई हो गई| कमाल की बल्लेबाज़ी पाकिस्तान टीम द्वारा!! पिछले पांच मैचों में जो भारत ने पाकिस्तान को हराया था आज वो सब बदला एक बार में वसूल हो गया| सुपर12 में आते ही इस टीम ने अपने जलवे दिखा दिए|
17.5
2
मोहम्मद शमी To बाबर आजम
दुग्गी!!! इसी के साथ पाकिस्तान ने रचा इतिहास!! 10 विकटों से पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज़ किया| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल कर लिया|
17.4
1
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| पाकिस्तान को जीत के लिए 2 रन चाहिए|
17.3
4
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन चाहिए|
17.2
4
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
चौका!!! एक और बाउंड्री!!! रिजवान के बल्ले से आती हुई| ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए| पाकिस्तान जीत से सब 7 रन दूर|
17.1
6
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
छक्का!!! मोहम्मद रिजवान के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी शॉट!! फुलटॉस गेंद को लेग साइड की दिशा में पूरे ताकत के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे दर्शकों के बीच मिला सिक्स| पाकिस्तान की अब जीत के लिए 17 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
ओवर 17 : 135/0
7 रन
116.1
116.2
016.3
1 WD
16.4
116.4
1 WD
16.5
216.5
016.6
ब. आजम
66 (51)
म. रिजवान
64 (51)
भ. कुमार
3-0-25-0
16.6
0
भुवनेश्वर कुमार To बाबर आजम
कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 17 रन चाहिए|
16.5
2
भुवनेश्वर कुमार To बाबर आजम
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
16.5
wd
भुवनेश्वर कुमार To बाबर आजम
वाइड! एक और वाइड जो भारत को काफी चुभेगी|
16.4
1
भुवनेश्वर कुमार To मोहम्मद रिजवान
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.4
wd
भुवनेश्वर कुमार To मोहम्मद रिजवान
वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर आती हुई| दिशा से भटक गए गेंदबाज़|
16.3
0
भुवनेश्वर कुमार To मोहम्मद रिजवान
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.2
1
भुवनेश्वर कुमार To बाबर आजम
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
16.1
1
भुवनेश्वर कुमार To मोहम्मद रिजवान
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
ओवर 16 : 128/0
7 रन
415.1
015.2
115.3
115.4
115.5
015.6
ब. आजम
63 (48)
म. रिजवान
62 (48)
म. शमी
3-0-26-0
15.6
0
मोहम्मद शमी To बाबर आजम
कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
15.5
1
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.4
1
मोहम्मद शमी To बाबर आजम
यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.3
1
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
15.2
0
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
15.1
4
मोहम्मद शमी To मोहम्मद रिजवान
चौका!!! मोहम्मद रिजवान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
ओवर 15 : 121/0
9 रन
014.1
414.2
214.3
114.4
114.5
114.6
म. रिजवान
56 (44)
ब. आजम
62 (46)
ज. बुमराह
3-0-22-0
14.6
1
जसप्रीत बुमराह To मोहम्मद रिजवान
सिंगल यहाँ पर आता हुआ, धीमी गति की गेंद को बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| 121/0 पाकिस्तान| पूरी तरह से इस मुकाबले को डोमिनेट करते हुए|