Advertisement

भारत vs पाकिस्तान, फाइनल Match Summary

भारत vs पाकिस्तान, 2025 - टी-20 Summary

भारत vs पाकिस्तान स्कोरकार्ड
Share
मैच शुरू होना बाकी है   
फाइनल दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई , Sep 28, 2025
भारत भारत बल्लेबाजी बाकी है
पाकिस्तान पाकिस्तान 0/0 (0.0)
रन रेट: 0.0
भारतने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
Advertisement
पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे| टीम का मनोबल काफी ऊपर है| हमे आज अच्छी क्रिकेट खेलना होगा| विकेट अच्छी लग रही है| जाते-जाते कह गए कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे स्काई ने कहा कि पिच बेहतर नज़र आ रही है लेकिन इस प्रतियोगिता में हमें ज़्यादा चेज़ किया है तो हम चेज़ करने को ही देख रहे हैं|
टॉस टाइम – दुबई के मैदान पर एशिया कप इतिहास के एक अहम टॉस के लिए सूर्यकुमार यादव और आगा सलमान एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की बात करें तो चोटिल हुए तीनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वो पूरी तरह से फिट होकर इस रोमांचक मैच का हिस्सा बनकर टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाज़ी करेंगे जबकि शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन से भी सभी भारतीय समर्थकों को बड़ी पारी की उम्मीद होगी| वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह के पेस अटैक के साथ स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को धराशाई करने की कोशिश करेंगे| दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए सैम अयूब का लगातार बल्लेबाज़ी में फ्लॉप होना चिंताजनक बात है लेकिन साहिबजादा फरहान, फखर जमान, कप्तान आगा सलमान और मोहम्मद हारिस ने टीम के लिए समय-समय पर बेहतरीन पारी खेली है लेकिन इस महा मुकाबले में इन सभी बल्लेबाजों के साथ सैम अयूब को भी अपने बल्ले से अहम योगदान देने की ज़रुरत है| वैसे गेंदबाज़ी में फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद से दर्शकों को बेहतरीन गेंदबाज़ी की दरकार होगी और ये सभी गेंदबाज़ अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकटों को निकालने की कोशिश करेंगे| तो अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम जीत के साथ एशिया कप ट्रॉफी को नौवीं दफ़ा अपने नाम कर पाएगी? या फिर पाकिस्तान टीम जीत हासिल करते हुए तीसरी बार इस चमचमाती हुई ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगी| तो दोस्तों बने रहिएगा इस महा मुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|
हालाँकि इस बार की प्रतियोगिता में भारत ने पाकिस्तान की टीम को लीग स्टेज के मुकाबले में शिकस्त दिया था जबकि सुपर फोर के मैच में भी भारतीय टीम का बोल बाला रहा था लेकिन अब बारी है इस प्रतियोगिता के सबसे बड़े मुकाबले की जो फ़ैसला करेगी कि कौन बनता है एशिया का चैम्पियन| तो इस मैच में ड्रामा, रोमांच और आनंद कितना आने वाला है ये तो सभी जानते हैं लेकिन मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय बना हुआ है| पिछले मुकाबले में जब श्रीलंका के साथ भारत खेल रही थी तब हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा को क्रैम्प की समस्या का सामना करना पड़ा था जबकि तिलक वर्मा बाउंड्री लाइन पर छक्का बचाने के प्रयास में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे| ऐसे में इस महा मुकाबले से पहले अब इन तीनों खिलाड़ियों का फिट होना ज़रूरी होगा|
वैसे ये समय का खेल भी कितना निराला है| आज से करीब 41 सालों पहले यानी 1984 में इस एशिया कप प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी लेकिन अभी तक इतने वर्षो में कभी भी एशिया कप के फ़ाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने नहीं हुई थी| हालाँकि आईसीसी टूर्नामेंट और अन्य सीरीज़ में कई बार हाई-वोल्टेज मैचों को दोनों ही टीमों ने खेला है लेकिन इस टूर्नामेंट में पहली बार होगा कि क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी एशिया कप के फ़ाइनल मैच में इस चमचमाती हुई ट्रॉफी को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेंगे|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों, कैसे हैं आप सब? उम्मीद है आज इस सुपर सन्डे को सुपर डुपर बनाने के लिए आपने अपने टीवी सेट के साथ-साथ स्नैक्स का भी इन्तेजाम कर लिए होगा| तो हो जाइए तैयार एक महा मुकाबले के लिए जो बस अबसे कुछ ही समय में शुरू होने वाला है| भारत बनाम पाकिस्तान!! जिस समय का इंतज़ार हम और आप पिछले 18 दिनों से लगातार कर रहे थे अब वो निर्णायक घडी आ गई है!! जी हाँ एशिया कप के इस 17वें संस्करण का फ़ाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा|
...मैच डे...
मैच की जानकारी
  • स्थान दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • मौसम साफ़
  • टॉस भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • अंपायर अहमद शाह पैक्टीन, मसुदुर रहमान, रवींद्र विमलासिरी
  • रेफ़री रिची रिचर्ड्सन
Advertisement
मैच पोल

मैच कौन जीतेगा?

वर्म
Advertisement