तो क्रिकेट फैन्स आज के इस एशिया कप के रोमांचक फ़ाइनल मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 2 अक्टूबर को होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ जो अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो बेहद खुश नजर आये| आगे कहा कि मेरा प्लान साफ़ था कि अगर मुझे टीम में बने रहना है तो इम्पैक्ट वाली पारी खेलनी होगी| अपनी बल्लेबाजी पर मैंने काफी काम किया है| मैं पहली ही गेंद से बड़े शॉट के लिए जाता हूँ, सामने कोई भी गेंदबाज हो उससे मुझे फर्क नहीं पड़ेगा|
कुलदीप यादव को उनकी 17 विकेट के लिए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले को गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान आगा सलमान ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी में शुरुआत बेहतर की थी लेकिन उसे अच्छा समाप्त नहीं कर पाए लेकिन हमने गेंदबाज़ी काफी अच्छी की है| आगे सलमान ने कहा कि मेरी विकेट गिरने के बाद टीम की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाती हुई नज़र आई लेकिन हमने जिस तरह से गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मुझे अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है और हम अगली बार इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार तिलक वर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नजर आये| आगे बात करते हुए कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो टीम मुश्किल में थी| मैंने खुद पर भरोसा दिखाया और टिककर खेलने को देखा| बीच-बीच में मुझे संजू और शिवम का साथ मिलता चला गया जहाँ मुझे काफी आत्मविश्वास भी मिला|
आखिरकार एक लम्बे इन्तेजार के बाद अब जाकर पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ है...
मुकाबला समाप्त हुए एक घंटे के आस पास का समय हो गया लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह में काफी समय लग रहा है|
संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि ये काफी दबाव वाला मुकाबला था जिसको जीतकर मैं खुश हूँ| आगे संजू ने कहा कि पॉवर प्ले में हमने तीन विकटों को गंवा दिया था लेकिन जिस तरह की साझेदारी मेरे और तिलक के बीच हुई उसने हमें मैच में वापिस ला दिया|
शुभमन गिल ने बात करते हुए कहा कि मुझे जिस तरह की ख़ुशी हो रही है मैं बता नहीं पा रहा हूँ| आगे गिल ने कहा कि हमने लगातार विकटों को गंवा दिया था लेकिन संजू और तिलक ने पारी को संभाला और एक साझेदारी की जिसकी टीम को ज़रुरत थी|
एक इन्टरव्यू के दौरान कुलदीप यादव के साथ वरुण चक्रवर्ती बात करने आए और पहले वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मैच जीत लिया| आगे चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने फखर जमान और साहिबजादा फरहान की विकेट हासिल की लेकिन जिस तरह से कुलदीप ने गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| तभी कुलदीप ने कहा कि मैं भी खुश हूँ| आगे कुलदीप ने कहा कि तिलक को इस तरह से बल्लेबाज़ी करते हुए देख ख़ुशी हुई|
इसी बीच एक इन्टरव्यू के दौरान रिंकू सिंह ने बताया कि मैंने इस प्रतियोगिता में बस एक ही गेंद खेली है लेकिन वो टीम को जीत दिला गई उससे मैं काफी खुश हूँ| आगे रिंकू ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं खेल रहा हूँ या नहीं बस टीम जीतनी चाहिए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि सभी को ये पता है कि मैं मैच को फिनिश करने के लिए जाना जाता हूँ तो मैं इसी समय का इंतज़ार कर रहा था और मैंने कर दिया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद संजू सैमसन (24) और तिलक वर्मा (69) ने 57 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को खराब स्थिति से बाहर निकाला| इस बीच संजू को हुसैन तलत ने कैच ड्रॉप के रूप में जीवनदान भी दिया था| इस जोड़ी ने उस दौरान समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए गेम को आगे बढ़ाया| वहां से लगा कि सब सेट है तो अबरार अहमद ने संजू का विकेट लेकर गेम को फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया| शिवम दुबे (33) ने उसके बाद पांचवें विकेट के लिए तिलक के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी निभाई और मुकाबले को रोमांचक बना दिया| आखिरी 12 गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी वहां से जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया|
ट्रॉफी उठाने के लिए भारत को 147 रन बनाने थे और लगा था कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी जिस फॉर्म में थी वो इसे बड़े आराम से हासिल कर लेगी| फहीम अशरफ ने इनफॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर अपनी टीम को शुरूआती सफलता दिलाई जिसकी उन्हें दरकार थी| इस संस्करण में ऐसा पहली बार हुआ कि अभिषेक जल्दी आउट हुए| उसके बाद भारत सम्भल पाती फहीम और शाहीन ने शुभमन गिल और स्काई के रूप में दो और झटका भारत को दे दिया| महज 20 रनों पर भारत ने अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गंवा दिया था|
दसवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने फरहान का विकेट लेकर अपनी टीम को गेम में वापसी कराई| इस समय तक लगा था कि पाकिस्तानी टीम इस फाइनल मुकाबले में एक बड़े स्कोर तक पहुँच जायेगी लेकिन फिर जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था| 12.5 ओवरों तक 113 रन इस टीम ने बना लिया था और वहां सैम अयूब के रूप में दूसरा झटका लगा था| वहां से भारतीय गेंदबाजों का जलवा दिखा| 113/2 से 146 रन पर पाकिस्तानी टीम को ऑल आउट कर दिया| यानी महज 33 रनों पर बल्लेबाजी टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए| इस दौरान कुलदीप यादव ने 4, अक्षर, वरुण और बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किये और पाकिस्तानी टीम को एक बड़े कोलैप्स की तरफ बढ़ा दिया|
टॉस आज भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और इस महा मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हो गया| स्काई की सोच थी कि सटीक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को कम स्कोर पर रोका जाए और उसके बाद रन चेज को अंजाम दिया जाए| पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने आज कमाल की बल्लेबाजी की और स्काई के साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया| पॉवर प्ले के दौरान इस जोड़ी ने बेमिसाल बल्लेबाजी की और सभी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए बिना विकेट खोये 45 रन जड़ दिए| उसके बाद भी ये जोड़ी रुकी नहीं और 10 ओवर के भीतर ही 84 रन जड़ दिए|
वोहोहो!! टीम इंडिया बनी एशिया कप 2025 की विजेता| 5 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर से चैंपियन बन गई है टीम इंडिया| 9वीं बार इस एशिया कप के ताज पर अपना कब्जा जमाया है| वहीँ इस पूरी प्रतियोगिता में अजय रही है भारतीय टीम| तिलक वर्मा यू ब्यूटी, क्या कमाल की पारी आज अपनी टीम के लिए खेली है और गेम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| 41 साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में फाइनल मुकाबला खेला गया और जिस अंदाज में टीम इंडिया ने उसे जीता है वो काबिले तारीफ है|
ओवर 19.4 : 150/5
13 रन
219.1
619.2
119.3
419.4
र. सिंह
4 (1)
त. वर्मा
69 (53)
ह. रऊफ
3.4-0-50-0
19.4
4
हारिस रऊफ To रिंकू सिंह
चौका!! इसी के साथ भारत बनी एशिया की चैंपियन!! रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग शॉट!! ऐसे में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| ऐसे में बॉल लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.3
1
हारिस रऊफ To तिलक वर्मा
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी एक रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 1 रन चाहिए|
19.2
6
हारिस रऊफ To तिलक वर्मा
छक्का! 4 गेंद 2 की दरकार है| तिलक वर्मा ने पुल शॉट लगाकर भारत की जीत पर लगभग मुहर लगा दी है| बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को काफी जल्दी पिक कर लिया| उसपर आड़े बल्ले से लेग साइड पर पुल शॉट लगाया उर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया|
19.1
2
हारिस रऊफ To तिलक वर्मा
दुग्गी!! अब 5 गेंद 8 रन की दरकार है| धीमी गति की गेंद पर घुटना टिकाकर शॉट लगाया| टो एंड लेकर मिड ऑन की तरफ गई गेंद| पहला रन तेजी से भागे और फिर दूसरे के लिए मुड़े जहाँ से दो रन मिल गया|
अगले बल्लेबाज रिंकू सिंह हैं| 6 गेंद 10 रन की दरकार है| फील्ड पेनल्टी लगी है पाकिस्तान को यानी एक अतिरिक्त फील्डर घेरे के अंदर रहेगा...
ओवर 19 : 137/5
7 रन
118.1
118.2
118.3
418.4
018.5
W
18.6
श. दुबे
33 (22)
त. वर्मा
60 (50)
फ. अशरफ
4-0-29-3
18.6
W
फहीम अशरफ To शिवम दुबे OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ पांचवां झटका!! शिवम दुबे 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! फहीम अशरफ के हाथ लगी विकेट!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर शाहीन अफरीदी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 137/5 भारत, जीत के लिए 6 गेंदों पर अब 10 रनों की ज़रुरत है|
18.5
0
फहीम अशरफ To शिवम दुबे
डॉट गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने के लिए अपने बल्ले को घुमाया लेकिन गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हुआ|
18.4
4
फहीम अशरफ To शिवम दुबे
चौका!! शिवम दुबे के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| ऐसे में गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| 8 गेंदों पर अब 10 रनों की ज़रुरत है|
18.3
1
फहीम अशरफ To तिलक वर्मा
सिंगल!! एक और बार छोटी गेंद डाली गई जिसको तिलक ने लॉन्ग ऑन की ओर पुल शॉट खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| एक रन मिल गया| 9 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है|
18.2
1
फहीम अशरफ To शिवम दुबे
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया|
18.1
1
फहीम अशरफ To तिलक वर्मा
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की फुल लेंथ को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला| ऐसे में फील्डर फखर जमान ने अपने बाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनकी उँगलियों में लगकर निकल गई| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
गेंदबाज फहीम अशरफ को गेंदबाजी में रन अप के दौरान पैर में कुछ तकलीफ आई है| पाकिस्तानी फिजियो मैदान पर आये हैं और गेंदबाज की स्ट्रेचिंग जारी है| क्या ये गेम को स्लो करने की कोई रणनीति है या फिर गेंदबाज सचमुच तकलीफ में हैं, कहना मुश्किल है| एक बड़ा शॉट और गेम पूरी तरह से भारत के पक्ष में आ जायेगा|
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 रनों की ज़रुरत है और दो सेट बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और शिवम दुबे क्रीज़ पर मौजूद हैं| ऐसे में अब कुछ ही समय के बाद हमें पता चल जाएगा कि एशिया कप की चमचमाती हुई ट्रॉफी किस टीम के नाम होती है|