प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस महा मुकाबले से महज़ इतना ही| हमें दीजिये इजाज़त, अब एक दिन के ब्रेक के बाद 23 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के एक नए मैच के साथ जो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रात 08.00 बजे अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमारे सभी खिलाड़ी हर मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते जा रहे हैं जिसको देखकर मैं काफी ख़ुश हूँ| आगे स्काई ने कहा कि शिवम दुबे ने जिस तरह की बेहतरीन गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है मैं बस उनकी बल्लेबाज़ी को इंजॉय कर रहा था| हाँ आज हमने कुछ कैच ड्रॉप किया है लेकिन वो खेल का एक हिस्सा है और मुझे उम्मीद है अगले मैच में ऐसा कुछ नहीं होगा|
पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने बात करते हुए कहा कि हमने इस मुकाबले में बल्लेबाजी तो अच्छी की लेकिन गेंदबाजी में उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए| उन्होंने पॉवर प्ले में जिस तरह की बल्लेबाजी की हम मुकाबले में वहीँ पर पीछे हो गए थे| जिस तरह से फखर और फरहान ने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है| वहीँ गेंदबाजी में फहीम ने भी कमाल का काम किया है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज का दिन बहुत ही शानदार था| गेंदबाजी के दौरान जिस तरह से वो बिना किसी कारण के हमारे सामने आ रहे थे मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया और फिर मैं भी उनके पीछे पड़ गया| आगे अभिषेक ने कहा कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था जो मैंने कर दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं टीम की जीत से काफी खुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
172 रनों के इस रन चेज में भारतीय सलामी जोड़ी शुभमन गिल (47) और अभिषेक शर्मा (74) ने पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया और बिना विकेट खोये 69 रन लगा दिए| इस बीच इस जोड़ी ने सभी गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया था| अपने इस मोमेंटम को उन्होंने आगे भी जारी रखा और पहले दस ओवर में ही 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था| उसके बाद भारत ने शुभमन गिल और स्काई के रूप में बैक टू बैक विकेट गंवाई लेकिन अभिषेक अपने एंड से कड़क बल्लेबाजी करते रहे| मिडिल आर्डर में आज संजू भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और रउफ़ का शिकार बन गए| इस दौरान भारत को 7 से कम की औसत से रन्स चाहिए थे जिसे तिलक और हार्दिक की जोड़ी ने 7 गेंद पहले फिनिशिंग लाइन के पार करा दिया|
टॉस आज इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| स्काई चाहते थे कि पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोका जा सके लेकिन आज आगा सलमान एंड कम्पनी के इरादे बल्लेबाजी में कुछ और ही थे| सलामी जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या ने फखर जमान (15) का विकेट लेकर उनको तेज मिली शुरुआत को धीमा करने को देखा| एक छोर से साहिबजादा फरहान (58) टिके रहे और दूसरे एंड से जो भी बल्लेबाज आया वो तेज गति से रन बनाने को देख रहा था| मध्य क्रम में सभी बल्लेबाजों ने अपना छोटा-छोटा योगदान दिया और टीम के स्कोर को इस महा मुकाबले में 171 रनों तक पहुंचा दिया था| इस बीच बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से आड़े हाथ लिया था और उनपर बड़े शॉट्स लगाकर दबाव डाला था|
एशिया कप के अपने चौथे मैच में पाकिस्तान को 6 विकटों से मात देते हुए अंक तालिका में दो और अंक जोड़ दिया है| पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आज उम्मीद अनुसार बेहतर बल्लेबाजी की थी और टीम को 171 रनों के शानदार टोटल तक पहुंचाया था जो इस मैदान पर डिफेंड करने लायक था| पाकिस्तान टीम के पास जिस तरह की गेंदबाजी थी कोई भी कहेगा कि वो इसे डिफेंड कर सकती है लेकिन भारत के सामने नहीं| जिस तरह से टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने लाजवाब शतकीय साझेदारी की उसने पाकिस्तान को पहले दस ओवरों में ही पूरी तरह से गेम से बाहर कर दिया था|
टीम इंडिया विजयी!! एशिया कप में भारत को मिली उनकी लगातार चौथी जीत| टीम इंडिया का डॉमिनेटिंग प्रदर्शन बरकरार| 12वीं बार एशिया कप में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी है| जीत का तिलक भारत के माथे पर तिलक वर्मा ने विनिंग शॉट के साथ लगाया है| इस महा मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस तरह का क्रिकेट आज खेला है वो काबिले तारीफ है| पहले शानदार गेंदबाजी की और उसके बाद लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सबका दिल जीता है| जितनी तारीफ इस टीम की हो वो कम होगी| पाकिस्तान को एक करारी शिकस्त दी है|
18.5
4
शाहीन अफरीदी To तिलक वर्मा
चौका!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर गैप में फ्लिक किया| ऐसे में बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.4
6
शाहीन अफरीदी To तिलक वर्मा
छक्का!! मुकाबला पूरी तरह से अब भारत की पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े सामने की ओर हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 8 गेंदों पर 2 रन चाहिए|
18.3
1
शाहीन अफरीदी To हार्दिक पंड्या
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया| 9 गेंदों पर अब 8 रन चाहिए|
18.2
0
शाहीन अफरीदी To हार्दिक पंड्या
एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया और बीट हुए| 10 गेंदों पर 9 रनों की ज़रुरत है|
18.1
0
शाहीन अफरीदी To हार्दिक पंड्या
डॉट गेंद!! धीमी गति की डाली गई फुल लेंथ की गेंद को हार्दिक ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 18 : 163/4
10 रन
017.1
617.2
117.3
117.4
117.5
117.6
ह. पंड्या
6 (4)
त. वर्मा
20 (17)
फ. अशरफ
4-0-31-1
17.6
1
फहीम अशरफ To हार्दिक पंड्या
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रनों की ज़रुरत है|
17.5
1
फहीम अशरफ To तिलक वर्मा
आगे आकर बल्लेबाज़ ने ओवरपिच गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला और एक रन ले लिया|
17.4
1
फहीम अशरफ To हार्दिक पंड्या
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को हार्दिक ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3
1
फहीम अशरफ To तिलक वर्मा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.2
6
फहीम अशरफ To तिलक वर्मा
छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा मैदान के बाहर छह रनों के लिए|
17.1
0
फहीम अशरफ To तिलक वर्मा
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाना चाहा| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर नीची रही और बल्ले को बीट करती हुई कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हुआ|
ओवर 17 : 153/4
8 रन
216.1
016.2
116.3
W
16.4
416.5
1 WD
16.6
016.6
ह. पंड्या
4 (2)
त. वर्मा
12 (13)
ह. रऊफ
4-0-26-2
16.6
0
हारिस रऊफ To हार्दिक पंड्या
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला| भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 19 रन चाहिए|
16.6
wd
हारिस रऊफ To हार्दिक पंड्या
वाइड! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई छोटी गेंद को अम्पायर ने वाइड दिया|
16.5
4
हारिस रऊफ To हार्दिक पंड्या
चौका!! शानदार फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ के बल्ले से देखने को मिला!! हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैरों पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
16.4
W
हारिस रऊफ To संजू सैमसन OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत को लगता हुआ चौथा झटका!! संजू सैमसन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हारिस रऊफ के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर थोड़ी नीची रही और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| 148/4 भारत|
16.3
1
हारिस रऊफ To तिलक वर्मा
सिंगल!! पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2
0
हारिस रऊफ To तिलक वर्मा
गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद ओर विकेट के ऊपर से कीपर के पास गई| रन नहीं मिला|
16.1
2
हारिस रऊफ To तिलक वर्मा
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन बटोरा|
ओवर 16 : 145/3
5 रन
115.1
015.2
215.3
015.4
215.5
015.6
स. सैमसन
13 (16)
त. वर्मा
9 (10)
अ. अहमद
4-0-42-1
15.6
0
अबरार अहमद To संजू सैमसन
इस दफ़ा विकेट लाइन पर पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| गेंदबाज़ ने गेंद पर अपनी नज़रें जमाई रखीं थी| जिसके कारण उन्होंने गेंद को फील्ड कर लिया| 24 गेंद पर 27 रनों की ज़रुरत है|
15.5
2
अबरार अहमद To संजू सैमसन
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा हिट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद शॉर्ट कवर और एक्स्ट्रा कवर्स फील्डर के बीच में गिरी| फील्डर ने वहां पर आकर गेंद को ज़मीन से उठाया| इतने में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा कर लिया|