तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एशिया कप के सुपर फोर राउंड के पहले मैच के साथ जो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रात 08.00 बजे दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि ओमान की टीम ने काफी शानदार क्रिकेट खेला है| मैंने तो उनके खेल को देखकर काफी आनंद लिया है| आगे स्काई ने कहा कि हमारी टीम अच्छा करती हुई आ रही है और आगे भी बेहतर करेगी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम सुपर-4 के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं|
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने मुकाबला गंवाने के बाद बात करते हुए कहा कि मैं अपनी टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| मुझे गर्व है जिस तरह से मेरी टीम ने आज का मुकाबला खेला है| हमारी टीम में अनुभव की थोड़ी कमी है लेकिन जिस तरह से युवाओं ने काम किया वो काबिले तारीफ है| जितेन रामानंदी पर बात करते हुए कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं| ओमान में अब टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर होने वाला है और उसके लिए हम खुद को पूरी तरह से तैयार रखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संजू सैमसन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं पिछले कुछ हफ़्तों से अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूँ| आगे संजू ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि मुझे मैदान पर कुछ समय बिताने का मौका मिला| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अपने देश के लिए खेलते हुए मुझे ख़ुशी है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस समय रन रेट थोड़ा धीमा था लेकिन उसके बाद हम्माद मिर्जा ने आकर 33 गेंदों में 51 रनों की तेज तर्रार पारी खेलते हुए गेम में जान डाल दी और भारतीय गेंदबाजों को जीत के लिए कड़ी मेहनत करवाई| दूसरे विकेट के लिए इस जोड़ी ने 93 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाई और आखिरी तक अपनी टीम को गेम में बनाए रखा| वो तो हार्दिक ने बाउंड्री लाइन पर आमिर कलीम का शानदार कैच पकड़कर उनको पवेलियन वापिस भेजा वरना वो जिस मूड में बल्लेबाजी कर रहे थे भारतीय टीम काफी दबाव में थी| उनके विकेट पतन के बाद हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए हम्माद का विकेट हासिल किया और भारत को दबाव से उभारते हुए जीत की तरफ बढ़ा दिया| अब तीन मुकाबलों में तीन जीत के बाद भारतीय टीम रवीवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर राउंड का मुकाबला खेलेगी जहाँ वो जीत की इस लय को जारी रखना चाहेगी|
वहीँ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव तो आज बल्लेबाजी ही नहीं करने आये और सबको अपने आगे भेजते चले गए| भारत ने इस मुकाबले में काफी अधिक अभ्यास किया जो अंत में उन्हें महंगा पड़ सकता था| 189 रनों के इस रन चेज में ओमान की तरफ से लाजवाब बल्लेबाजी देखने को मिली| कप्तान जतिंदर सिंह (32) और आमिर कलीम (64) ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को इस मुकाबले में बल्ले से अच्छी शुरुआत दिलाई| कप्तान जतिंदर को कुलदीप यादव ने आकर आउट किया|
भारतीय कप्तान स्काई ने आज टॉस जीता और इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हो गया| कप्तान स्काई की सोच थी कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर लगाया जाए लेकिन इस बीच भारतीय बल्लेबाजी क्रम में लगातार फेर बदल हुआ और जो स्कोर 200 के पार जा सकता था वो 188 पर ही रुक गया| भारत की तरफ से इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली| उनके अलावा संजू सैमसन जो आज तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आये थे 45 गेंदों पर 56 रनों की जुझारू पारी खेलकर गए| आज उनके बल्ले पर गेंद सही तरीके से आ ही नहीं रही थी| मध्यक्रम में अक्षर ने 26 और तिलक वर्मा ने 29 रनों की पारी खेली और टीम को 188 के स्कोर तक पहुंचाया|
टीम इंडिया विजयी!! मुकाबला भले ही भारत ने जीता हो लेकिन दिल ओमान टीम ने जीत लिया है दोस्तों!! वैसे तो ये मुकाबला डेड रबर था लेकिन ओमान टीम ने जिस तरह का क्रिकेट आज खेला है वो काबिले तारीफ है| भारत जैसी टीम को आखिरी ओवर तक दबाव में डाले रखा| पहले शानदार गेंदबाजी की और उसके बाद लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने खुद को इस बड़े स्टेज पर पूरी तरह से साबित किया है| जितनी तारीफ इस टीम की हो वो कम होगी|
ओवर 20 : 167/4
12 रन
W
19.1
019.2
419.3
419.4
019.5
419.6
ज. रामानंदी
12 (5)
ज. इस्लाम
0 (2)
अ. सिंह
4-0-37-1
19.6
4
अर्शदीप सिंह To जितेन रामानंदी
चौका!! इसी के साथ भारत ने ओमान की टीम को 21 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| ऐसे में गैप में गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
0
अर्शदीप सिंह To जितेन रामानंदी
डॉट गेंद!! इस बार यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
19.4
4
अर्शदीप सिंह To जितेन रामानंदी
चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़!! जितेन रामानंदी के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.3
4
अर्शदीप सिंह To जितेन रामानंदी
चौका!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.2
0
अर्शदीप सिंह To जितेन रामानंदी
डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
अगले बल्लेबाज़ जितेन रामानंदी हैं...
19.1
W
अर्शदीप सिंह To विनायक शुक्ला OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का 100वां विकेट हासिल किया और ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं!! विनायक शुक्ला 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| ऐसे में बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर रिंकू सिंह के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 155/4 ओमान|
ओवर 19 : 155/3
6 रन
018.1
418.2
1 WD
18.3
018.3
018.4
W
18.5
118.6
व. शुक्ला
1 (1)
ज. इस्लाम
0 (2)
ह. पंड्या
4-0-26-1
18.6
1
हार्दिक पंड्या To विनायक शुक्ला
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| तभी बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद लेग साइड की ओर नो मेंस लैंड में गिरी| जिसके बाद बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
अगले बल्लेबाज विनायक शुक्ला हैं...
18.5
W
हार्दिक पंड्या To हम्माद मिर्जा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब रिंकू सिंह बोल्ड हार्दिक पंड्या| हम्माद मिर्जा की 51 रनों की पारी का हुआ अंत| हार्दिक ने एक सेट बल्लेबाज का विकेट हासिल किया है| हार्ड लेंथ गेंद थी| उसपर आड़े बल्ले से लेग साइड की तरफ शॉट लगाने गए| उछाल और गति से चकमा खाए| बल्ले को मिस करने के बाद गेंद हवा में मिड ऑफ़ की तरफ गई| रिंकू वहां मौजूद थे जिन्होंने अपने दाहिने तरफ जाते हुए कैच को पूरा किया| 154/3 ओमान|
18.4
0
हार्दिक पंड्या To हम्माद मिर्जा
हार्ड लेंथ गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
18.3
0
हार्दिक पंड्या To हम्माद मिर्जा
ओहोहो, संजू सैमसन यू ब्यूटी!! क्या कमाल की कीपिंग करते हुए चौका रोका है| शॉर्ट बॉल बाउंसर थी| बल्लेबाज उसकी उछाल को परख नहीं सके| उनको छोड़ते हुए कीपर बाएँ और गई गेंद जिसे संजू ने फुल स्ट्रेच डाईव लगाकर रोक दिया वरना चौका निकल जाता|
18.3
wd
हार्दिक पंड्या To हम्माद मिर्जा
वाइड और नॉट आउट रहेंगे बल्लेबाज़!! भारतीय टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले और ग्लव्स के करीब से होती हुई कीपर के बाँए ओर गई गेंद जहाँ पर संजू ने डाईव लगाकर कैच की| तभी गेंदबाज़ ने की कैच की अपील, अम्पायर ने नकारते हुए वाइड दे दिया| फील्डिंग टीम के कप्तान ने फिर रिव्यु लिया| थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में देखा तो बल्ले और ग्लव्स का कोई संपर्क नहीं मिला| तभी नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
18.2
4
हार्दिक पंड्या To हम्माद मिर्जा
चौका!! इसी के साथ हम्माद मिर्जा ने अपना अर्धशतक यहाँ पर पूरा किया!! कमाल की बल्लेबाज़ी अभी तक हम्माद मिर्जा ने की है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से खेला| बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
18.1
0
हार्दिक पंड्या To हम्माद मिर्जा
डॉट बॉल!! रूम बनाकर इस गेंद को खेलना चाहा| हार्डक ने बल्लेबाज को फॉलो किया| बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाए| इन साइड एज लेकर टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर 18 : 149/2
8 रन
417.1
417.2
017.3
W
17.4
017.5
017.6
ज. इस्लाम
0 (2)
ह. मिर्जा
47 (28)
ह. राणा
3-0-25-1
17.6
0
हर्षित राणा To जिक्रिया इस्लाम
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| स्विंग एंड मिस हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लेग साइड पर काफी जोर से मारना चाहा और बीट हुए| बाकी का काम कीपर ने किया| 12 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है|
17.5
0
हर्षित राणा To जिक्रिया इस्लाम
शॉर्ट बॉल बाउंसर!! प्ले एंड मिस हुआ! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बाकी का काम कीपर ने किया| कोई रन नहीं होगा|
अगले बल्लेबाज़ जिक्रिया इस्लाम हैं...
17.4
W
हर्षित राणा To आमिर कलीम OUT!
आउट!! कैच आउट!! हार्दिक पंड्या यू ब्यूटी!! क्या कमाल का कैच पकड़कर एक सेट बल्लेबाज को पवेलियन वापिस भेजा है| भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो हर्षित राणा ने दिलाई है!! 93 रनों की पारी का यहाँ पर हुआ अंत| आमिर कलीम 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई फुल गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर हवा में स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर हार्दिक पंड्या ने अपने दाँए ओर भागकर एक हाथ से शानदार रनिंग कैच पकड़ा| उस दौरान वो सीमा रेखा के काफी करीब थे लेकिन उसे टकराए नहीं| जिसको थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और क्लीन कैच पाकर आउट दिया| 149/2 ओमान|
17.3
0
हर्षित राणा To आमिर कलीम
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| हालाँकि स्काई ने कैच की अपील की और अपने साथी खिलाड़ियों से बात भी किया मगर रिव्यु लेना सही नहीं समझा|
17.2
4
हर्षित राणा To आमिर कलीम
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री आमिर कलीम के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| दबाव अब पूरी तरह से भारतीय कप्तान और गेंदबाज के ऊपर होगा|