तो प्यारे क्रिकेट फैन्स इस टेस्ट मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के साथ जो 1 नवम्बर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिचेल सैंटनर को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने दूसरी पारी में कुछ अलग तरह से गेंदबाज़ी की और जब भी मुझे विकेट हासिल हुई मैंने अच्छा महसूस किया| आगे सैंटनर ने कहा कि मुझे अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए काफी अच्छा लग रहा है और भारत में आकर सीरीज़ जीतना मुश्किल होता है लेकिन हमने सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि एक स्पिनर के रूप में मैं हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता रहता हूँ|
विनिंग कप्तान टॉम लाथम ने बात करते हुए कहा कि इस जीत के साथ हम काफी खुश हैं| मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है| भारत में आकर भारत को हराना अपने आप में बहुत बड़ी बात है| सभी की तरफ से एक स्पेशल प्रदर्शन किया गया है| हमने इस मुकाबले में सोचा था कि बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाकर शुरुआत करनी है, हम वो पूरी तरह से नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजों ने हमारा काम आसान कर दिया| श्रीलंका में नतीजा हमारे खिलाफ गया था| वहां से हमने काफी कुछ सीखा है और यहाँ आकर उसपर काम भी किया है| हम इस मुकाबले में सकारात्मक क्रिकेट खेलने को देख रहे थे और उसमें सफल हुए|
मैच गंवाकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मैं काफी निराश हूँ और मैंने ऐसा सोचा नहीं था कि हम इस तरह से हार जायेंगे| आगे रोहित ने कहा कि हमने बेहतर बल्लेबाज़ी नहीं की जिसके कारण बोर्ड पर रन नहीं लगे| वहीं कीवी टीम ने 100 रनों का लीड हासिल कर लिया और हम मैच में पीछे होते गए| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी गेंदबाज़ी बेहतर हुई लेकिन पहली पारी में हमारे बल्लेबाज़ अच्छा नहीं कर पाए जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया| हालाँकि अब हमारी कोशिश रहेगी कि वानखेड़े के मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम करें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस दौरान भी सुंदर ने ही कीवी बल्लेबाजों का अच्छा ख़ासा इम्तेहान लिया| उन्होंने इस पारी में कुल 4 विकेट लिए जबकि जड्डू ने 3 और अश्विन को 2 विकेट हासिल हुई| वहीँ टीम इंडिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस पूरे मुकाबले में विकेटलेस रहे| न्यू जीलैंड की दूसरी पारी के बाद भारत के सामने इस टफ पिच पर चौथी पारी में 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया था जिसे हासिल करने में पूरी तरह से विफल रही मेज़बान टीम| श्रीलंका से करारी शिकस्त मिलने के बाद यहाँ आकर भारत को 2-0 से पीछे कर देना कीवी टीम के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है| अब यहाँ से देखना ये है कि मुंबई के वानखेड़े में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट किस टीम के नाम रहता है| क्या मेहमान टीम 3-0 से क्लीन स्वीप कर पाएगी या भारत उसमें जीत हासिल करते हुए अपना मान सम्मान बचा पायेगा|
पहली पारी के जवाब में टीम इंडिया बल्लेबाज़ी में एक बार फिर से बिखर गई और महज़ 156 रनों पर ही ऑल आउट हो गई| इस पारी में जड्डू ने सबसे अधिक 38 रन बनाए थे जबकि मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट लेकर अपनी टीम को 103 रनों की शानदार और महत्वपूर्ण लीड दिलाई| इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 103 रनों की लीड से आगे खेलते हुए कीवी टीम ने कप्तान टॉम लाथम की 86, टॉम ब्लंडेल की 41 और ग्लेन फिलिप्स की 48 रनों की पारियों की बदौलत बोर्ड पर कुल 255 रन बनाए और ऑल आउट हो गई|
अब अगर इस मुकाबले पर एक पैनी नज़र डालें तो टॉस जीतकर कीवी टीम के कप्तान टॉम लाथम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया| साथ ही साथ टीम में उन्होंने कुछ बदलाव भी किया| पिच को देखते हुए मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया गया जो बेहद कारगर साबित हो गया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम के सामने वॉशिंगटन सुंदर नामक चुनौती आई| डेवोन कॉनवे (76) और रचीन रवीन्द्र (65) के अर्ध शतकों की बदौलत कीवी टीम बोर्ड पर 259 रन ही लगा पाई| सुंदर ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर में फाईफर लेते हुए 7 विकटों के साथ कीवी पारी को समाप्त किया|
जी हाँ दोस्तों, अकेले इस गेंदबाज़ ने शानदार भारतीय बल्लेबाज़ी लाइन अप को तार-तार कर दिया| चाहे विराट कोहली हो या फिर रोहित शर्मा, शुभमन गिल हो या फिर सरफराज खान, सबको एक के बाद एक अपना शिकार बनाया| चौथी पारी में इस घूमती विकेट पर भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा गया था जिसे हासिल करना काफी मुश्किल काम था| यशस्वी जयसवाल (77) ने पहली ही गेंद से इस रन चेज़ में काउंटर अटैक करते हुए टीम के मनोबल को ऊपर लाया लेकिन उनके आलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ कीवी टीम के गेंदबाज़ खासकर सैंटनर के सामने टिक नहीं सका| हालाँकि जयसवाल और गिल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारत को गेम में कुछ हद तक ऊपर लाया था लेकिन उसके आलावा टीम इंडिया को ऐसी कोई साझेदारी नहीं मिल सकी जो उन्हें गेम में बराबरी पर आने का मौका देती|
न्यू जीलैंड विजयी!! पहले बेंगलुरु और अब पुणे, दोनो मुकाबले अपने नाम किये हैं| कमाल की जीत, कमाल का प्रदर्शन कीवी टीम के द्वारा किया गया है| चाहे बल्लेबाज़ी हो या फिर गेंदबाजी, दोनों ही डिपार्टमेंट में इस टीम ने भारत को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया| 3 मैचों की इस सीरीज में न्यू जीलैंड 2-0 से अजय बढ़त बना चुकी है| साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में कीवी टीम का अंक आगे बढेगा जबकि भारत के लिए ये अच्छे संकेत नहीं हैं| वैसे देखा जाए तो इस मुकाबले में पूरी तरह से बाएँ हाथ के गेंदबाजों का दबदबा रहा| भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने जहाँ इस मुकाबले में 11 विकेट हासिल किये तो वहीँ उसके जवाब में मिचेल सैंटनर भी उनसे दो कदम आगे रहे और मैच में कुल 13 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत के अहम सूत्र बने|
60.2
W
एजाज़ पटेल To रवींद्र जडेजा OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ न्यू जीलैंड ने भारतीय टीम को 113 रनों से शिकस्त दे दी है!! रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! एजाज़ पटेल को मिली दूसरी विकेट| आगे आकर बल्लेबाज़ ने इस बार लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल वहां मौजूद फील्डर टिम साउदी की तरफ गई| तभी फील्डर ने अपने बाँए ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में कैच को चेक किया और फिर बताया कि फील्डर का पैर बाउंड्री लाइन से काफी दूर था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| इसी बीच कीवी टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
60.1
2
एजाज़ पटेल To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आर्म बॉल को बैक फुट से खेला| बल्ले का आधा भाग लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
ओवर 60 : 243/9
14 रन
3 NB
59.1
059.1
059.2
159.3
659.4
459.5
059.6
ज. बुमराह
10 (4)
र. जडेजा
40 (82)
म. सैंटनर
29-2-104-6
59.6
0
मिचेल सैंटनर To जसप्रीत बुमराह
दो बाउंड्री लगाने के बाद इस बार डिफेंड कर दिया है| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| भारत अभी भी लक्ष्य से 116 रन दूर|
59.5
4
मिचेल सैंटनर To जसप्रीत बुमराह
चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर जस्सी के बल्ले से आती हुई| एक बार फिर से करारा शॉट मिड विकेट के ऊपर से खेला है चार रनों के लिए|
59.4
6
मिचेल सैंटनर To जसप्रीत बुमराह
छक्का!!! वाओ बुमराह आप कहाँ थे अभी तक? आते ही बड़ा शॉट लगाया है| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
59.3
1
मिचेल सैंटनर To रवींद्र जडेजा
सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद को जड्डू ने मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल कर लिया है|
59.2
0
मिचेल सैंटनर To रवींद्र जडेजा
ऑफ़ स्टम्प लाइन पर रखी गई गेंद| जड्डू ने इस बार लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
59.1
0
मिचेल सैंटनर To रवींद्र जडेजा
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नहीं हो सका|
59.1
nb
मिचेल सैंटनर To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में रिवर्स स्वीप शॉट लगाया जहाँ से 2 रन मिल गया| इसी बीच नो बॉल हो गया| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया|
ओवर 59 : 229/9
2 रन
058.1
158.2
058.3
158.4
W
58.5
058.6
ज. बुमराह
0 (1)
र. जडेजा
37 (78)
ए. पटेल
12-0-41-1
58.6
0
एजाज़ पटेल To जसप्रीत बुमराह
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| ऐसे में एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के हाथों में गई बॉल, रन नहीं आ सका|
न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए बस 1 विकेट की ज़रुरत है...
अगले बल्लेबाज़ जसप्रीत बुमराह होंगे...
58.5
W
एजाज़ पटेल To आकाश दीप OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट रचीन रवींद्र बोल्ड एजाज़ पटेल| आकाश दीप की 1 रन की पारी यहाँ पर हुई समाप्त| इतनी देर बाद पहली बार बल्ला घुमाया और सीधा मिड ऑन फील्डर के हाथों में कैच थमा बैठे| न्यू जीलैंड अब जीत से महज़ एक विकेट दूर| एजाज़ पटेल को इस पारी की उनकी पहली विकेट हासिल हुई| टर्न हुई गेंद, लेंथ में काफी छोटी थी| बल्लेबाज़ कहीं भी मार सकते थे लेकिन सीधा मिड ऑन फील्डर की तरफ फ्लैट मार बैठे| हवा में गई गेंद जिसे रचीन ने लपक लिया| 229/9 भारत|
58.4
1
एजाज़ पटेल To रवींद्र जडेजा
सिंगल से ही काम चलाना होगा यहाँ पर| लॉन्ग ऑन की तरफ हीव किया था| डीप में साउदी ने बढ़िया फील्डिंग करते हुए एक रन पर ही बल्लेबाज़ को सीमित किया|
58.3
0
एजाज़ पटेल To रवींद्र जडेजा
डॉट बॉल!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
58.2
1
एजाज़ पटेल To आकाश दीप
क्विक सिंगल!! 22 गेंदों के बाद आकाश ने खोला है अपना खाता| बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
58.1
0
एजाज़ पटेल To आकाश दीप
अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
ओवर 58 : 227/8
2 रन
057.1
057.2
057.3
257.4
057.5
057.6
र. जडेजा
36 (76)
आ. दीप
0 (21)
म. सैंटनर
28-2-90-6
57.6
0
मिचेल सैंटनर To रवींद्र जडेजा
प्ले एंड मिस!! पैर निकालकर इस गेंद को खेलना चाहा| टर्न से बीट हुए, डाउन द लेग थी, कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
57.5
0
मिचेल सैंटनर To रवींद्र जडेजा
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
57.4
2
मिचेल सैंटनर To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! कट शॉट इस गेंद पर खेला| आउट साइड एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| फील्डर रचीन डीप पॉइंट से भागते हुए आये और उसे फील्ड किया| दो के बाद आकाश तीसरा चाहते थे लेकिन जड्डू ने मना किया और उन्हें वापिस भेजा|