आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ऐतिहासिक वाईट जैकेट्स एक के बाद एक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को प्रदान की गई| इसे हासिल करने के बाद टीम इंडिया के शेर चमचमाती हुई ट्रॉफी की तरफ बढ़े और कप्तान रोहित शर्मा ने उसे अपने हाथों में उठाया जिसके बाद पूरी टीम जीत का जश्न मनाती हुई नज़र आई है| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस फाइनल मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एक नई प्रतियोगिता के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त| नमस्कार, जय हिन्द, जय भारत|
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किया गया जिसके बाद अंत में कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं इन दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा जिन्होंने हमें समर्थन दिया| ये हमारा घरेलु मैदान नहीं है लेकिन इनके समर्थन की वजह से हमें ऐसा नहीं लगा कि हम घर से बाहर खेल रहे हैं| रोहित ने आगे कहा कि हमने पूरी प्रतियोगिता में शानदार क्रिकेट खेला है| टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अच्छा काम किया है| लोकेश राहुल पर बोला कि उनपर काफी दबाव था लेकिन हम सब जानते हैं कि वो किस शैली के बल्लेबाज़ हैं| हार्दिक ने आखिरी दो मुकाबलों में जिस तरह की हार्ड हिटिंग की वो कमाल है| ये भी बताया कि इन पिचों पर बतौर बल्लेबाज़ आपको काफी अच्छा करना होता है और सबने वो काम किया| वरुण पर कहा कि उन्हें आखिरी कुछ मुकाबलों में मौका मिला लेकिन टीम को जब उनकी दरकार थी वो आगे आकर खड़े हुए| दर्शकों के बारे में बताया कि वो हर वक़्त हमारे पीछे रहे और हमारा समर्थन करते रहे|
मैच गंवाकर बात करने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि हमने शुरुआत बेहतर किया था लेकिन लगातार विकटों को गंवाने की वजह से हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाए| आगे सैंटनर ने कहा कि भारत के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ मौजूद हैं और उन्होंने आज ये साबित भी किया है| ग्लेन फिलिप्स एक शानदार खिलाड़ी हैं और वो अपनी फील्डिंग से टीम के लिए लगातार बेहतर करते हुए आए हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने अपनी कप्तानी को काफी इंजॉय किया है और ये मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा है|
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ आरोन फिंच को चमचमाती हुई ट्रॉफी लेकर पोडियम पर रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ| इसके बाद मोमेंटो का वितरण अम्पायर्स को दिया गया है|
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार रचीन रवीन्द्र को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| यहाँ बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमने यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी मेहनत की थी| अगर हम इसे जीतकर जाते तो और भी ख़ुशी होती| भारत ने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला और जीत का श्रेय उन्हें जाता है| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि टीम में सभी खिलाड़ी को उनकी भूमिका पता है| सब सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं जो एक अच्छी टीम की निशानी है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने अपनी टीम के लिए एक बेहतर प्रदर्शन किया और टीम फ़ाइनल मैच जीत गई| आगे रोहित ने कहा कि इस ट्रॉफी को जीतने में सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोच और बाकी सभी का अहम योगदान शामिल है| शुरुआत के ओवरों में मैंने पिच को परख लिया था और फिर हिट लगाने को देख रहा था| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी बल्लेबाज़ी काफी नीचे तक थी और जडेजा आठवें नंबर पर थे|
शुभमन गिल ने बात करते हुए कहा कि हमने साल 2023 में आईसीसी की ट्रॉफी को गंवा दिया था लेकिन इस बार हम पूरे हौंसले के साथ आये थे| आगे बताया कि जब रोहित भाई बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मैं सम्भलकर खेल रहा था| उन्होंने आकर मुझसे कहा कि समय ले सकते हो और मैं काउंटर अटैक जारी रखूंगा| विराट कोहली उनके साथ जुड़े और बताया कि हमने शानदार क्रिकेट खेला है| ड्रेसिंग रूम में काफी सारे युवा हैं जो टीम को लेकर आगे जा रहे हैं| मैं उनके इस प्रदर्शन को देखकर काफी खुश हूँ| विराट ने आगे कहा कि इतने लम्बे समय के बाद टाईटल जीतना काफी गर्व की बात है| हम टीम के रूप में काफी अच्छा करते हुए जा रहे हैं|
रवींद्र जडेजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरी बल्लेबाज़ी का नंबर ऐसा है कि कभी मैं हीरो तो कभी ज़ीरो बन सकता हूँ| आगे जडेजा ने कहा कि हार्दिक और राहुल ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की और हम मैच में बने रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि भारत के लिए ये बड़ी बात है कि एक साल के अंदर ही दो आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है|
फ़ाइनल मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान लोकेश राहुल ने बताया कि हमारी टीम में काफी बल्लेबाज़ थे जिन्होंने अपना बेहतर खेल दिखाया लेकिन जब मैं बल्लेबाज़ी करने गया तो दवाब बना हुआ था लेकिन मैंने संभलकर खेलने को देखा|
हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद बात करते हुए कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| हमने पूरी प्रतियोगिता में काफी अच्छा क्रिकेट खेला था और जीत के हक़दार बने| इस बीच श्रेयस अय्यर भी बात करते हुए नज़र आये| अय्यर ने कहा कि जीत की ख़ुशी हर तरफ है| मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया था| विराट भाई के आउट होने के बाद काफी कुछ मुझपर आ गया था| मैंने उस समय सोच समझकर क्रिकेट खेलने को देखा और अच्छी बात ये है की हार्दिक और राहुल की जोड़ी ने हमें लक्ष्य के पास पहुंचाया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
105/1 से 122/3 हो गई भारतीय टीम और वहाँ से अक्षर पटेल (29) और श्रेयस अय्यर (48) ने 61 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज़ की पटरी पर वापिस लाया| यहाँ से औसत 6 के आस पास का ही था जिसे नीचे लाने के चक्कर में पहले श्रेयस और फिर अक्षर के विकेट का पतन हो गया| 203/5 होने के बाद काफी कुछ हार्दिक पंड्या (18) और लोकेश राहुल (34) के ऊपर निर्भर करने लगा| वहां से इस जोड़ी ने समझ बूझ दिखाई और सिंगल डबल लेते चले गए और सही समय पर बड़े शॉट्स लगाते हुए रन रेट को कभी भी 6 से ऊपर नहीं जाने दिया| जब भारत को बड़े शॉट्स की दरकार थी तब कभी राहुल तो कभी हार्दिक उसके लिए गए और सफल भी हुए| इस बीच गेंदबाजी में कीवी स्पिनर्स मिचेल सैंटनर और माईकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट हासिल की जबकि रचीन रवीन्द्र को 1 विकेट हासिल हुई| राहुल और हार्दिक के बीच 38 की साझेदारी टूटी जिसके बाद जड्डू और राहुल की जोड़ी ने भारत को अपने शानदार अंदाज़ में फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया|
यहाँ से ऐसा लगा कि सबकुछ आसानी से भारत की तरफ जाएगा लेकिन फिर ग्लेन फिलिप्स का एक और अविश्वसनीय कैच हमें देखने को मिला जिसने गिल की पारी का अंत कर दिया| उसके तुरंत बाद ही विराट कोहली महज़ 1 के स्कोर पर ब्रेसवेल की ऑफ़ स्पिन का शिकार बन गए| ये दो गिरने से टीम इंडिया थोड़ा सा बैकफुट पर गई और फिर कीवी टीम ने टाईट गेंदबाजी से रनों की गति पर रोक लगा दिया| स्पिनर्स ने गेंद पर शिकंजा कस लिया और उससे टीम को उभारने के चक्कर में रोहित शर्मा एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रचीन का शिकार बन गए|
252 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी सलामी जोड़ी ने वैसी ही शुरुआत प्रदान की| कप्तान रोहित शर्मा (76) और शुभमन गिल (31) ने शुरुआत में सम्भलकर खेला और उसके बाद रोहित ने अपने हिटमैन अंदाज़ में पारी को आगे बुनना शुरू कर दिया| दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 19 ओवरों के अंदर ही 105 रन बना लिया था| इस दौरान रोहित ने अपना अर्ध शतक पूरा किया था और दूसरे एंड से गिल अपना समय लेकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे|
मिडिल ऑर्डर में डैरेल मिचेल को पहले ग्लेन फिलिप्स (34) और फिर ब्रेसवेल का साथ मिला जिसकी वजह से टीम 200 के स्कोर के पार जा सकी| हाँ उसके बाद डैरेल का विकेट शमी ने लिया और बड़े स्कोर तक जाने से कीवी टीम को रोकने का प्रयास किया लेकिन अंत तक खेलते हुए माईकल ब्रेसवेल ने अपना अर्ध शतक जड़ा और टीम को इस धीमी पिच पर 251 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया| इस दौरान भारत के लिए कुलदीप और वरुण की जोड़ी ने 2-2 विकेट लिया जबकि जड्डू और शमी के हाथ 1-1 सफलता लगी थी| इस स्कोर को देखकर रोहित और टीम ने कहा होगा कि फाइनल मुकाबले में अपनी सोच के अनुसार उन्होंने विपक्षी टीम को रोक दिया था लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि भारत जिस तरह से विकेट्स ले रहा था अंत में 20 से 25 रन अधिक दे गया|
वहां से रवीन्द्र सेट होकर काउंटर अटैक करने के मूड में नज़र आ रहे थे| उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तुरुप के इक्के वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई और उन्होंने यंग का विकेट लेकर भारत को गेम में वापसी कराई| उसके बाद रोहित ने अपने एक और स्पिनर को गेंद थमाई जहाँ कुलदीप यादव ने अपने पहले दो ओवरों में पहले रचीन और फिर बाद में केन विलियमसन का बैक टू बैक बड़ा विकेट टीम इंडिया को पूरी तरह से गेम में ऊपर ला दिया| इसके बाद महज़ 18 रनों के भीतर टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया|
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला न्यू जीलैंड के कप्तान का बिलकुल सही साबित हो गया| कप्तान मिचेल सैंटनर ने इस स्लो विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 250 का आंकड़ा मन में सोचा होगा ताकि उसे डिफेंड किया जा सके और डैरेल मिचेल (63) और माईकल ब्रेसवेल (53) के अर्ध शतकों की बदौलत बोर्ड पर 251 रन लगाने में सफल हो पाई| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम की शुरुआत काफी आक्रामक रही| विल यंग (15) और रचीन रवीन्द्र (37) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए महज़ 8 ओवरों के अंदर ही 57 रन जोड़ दिए थे|
भारत विजयी!!! वनदे मातरम!! जी हाँ इस गाने की गूँज इस समय दुबई के पूरे मैदान में छाई हुई है| टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का 12 साल का लम्बे इंतज़ार अब हुआ है समाप्त| तीसरी बार इस ट्रॉफी पर भारत ने कब्ज़ा जमाया है| करीब तीन हफते और 8 टीमों के बीच चली इस प्रतियोगिता में आज जाकर हमें भारत के रूप में विजेता मिला है| एक के बाद एक कई खिलाड़ी भारत की इस जीत के हीरो रहे हैं| टीम इंडिया ने वो कर दिखाया है जिसका हम सब लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे| 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों को पंख दे दिया है| न्यू जीलैंड, आप निराश ना हों, आपने भी क्या शानदार क्रिकेट खेला है|
ओवर 49 : 254/6
9 रन
248.1
148.2
048.3
148.4
148.5
448.6
र. जडेजा
9 (6)
ल. राहुल
34 (33)
ओ रूर्की
7-0-56-0
48.6
4
विलियम ओ रूर्की To रवींद्र जडेजा
चौका!! इसी के साथ भारत ने न्यू जीलैंड टीम को फ़ाइनल मैच में 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! सर जडेजा के बल्ले से आया विनिंग शॉट यहाँ पर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ दुबई के मैदान पर आतिशबाजी शुरू हो गई और पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
48.5
1
विलियम ओ रूर्की To लोकेश राहुल
सिंगल!! इसी के साथ भारत का 250 रन पूरा हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 2 रन चाहिए|
48.4
1
विलियम ओ रूर्की To रवींद्र जडेजा
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
48.3
0
विलियम ओ रूर्की To रवींद्र जडेजा
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद स्टंप्स के ऊपर से कीपर के पास गई| रन नहीं मिल पाया|
48.2
1
विलियम ओ रूर्की To लोकेश राहुल
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत अब जीत से बस 4 रन दूर है|
48.1
2
विलियम ओ रूर्की To लोकेश राहुल
दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डीप पॉइंट की ओर पुश किया| ऐसे में गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर बस 5 रन चाहिए|
ओवर 48 : 245/6
5 रन
147.1
047.2
W
47.3
247.4
247.5
047.6
र. जडेजा
4 (3)
ल. राहुल
30 (30)
क. जेमीसन
5-0-24-1
47.6
0
काइल जेमीसन To रवींद्र जडेजा
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 7 रन की दरकार है| इस गेंद पर मार्क चैपमैन द्वारा पॉइंट से डायरेक्ट हिट लगाई गई थी लेकिन जड्डू को सही समय पर राहुल ने वापिस भेजा था और वो सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गए थे|
47.5
2
काइल जेमीसन To रवींद्र जडेजा
दुग्गी!! जीत से अब महज़ 7 रन दूर भारत| छोटी डाली गई थी गेंद| लेग साइड पर उसे पुल कर दिया| फिर से एक बार गैप में गई गेंद| पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरे के लिए भागे और जड्डू अपने फ्रेश लेग्स की मदद से तेज़ी से क्रीज़ के अंदर आ गए|
47.4
2
काइल जेमीसन To रवींद्र जडेजा
2 रन के साथ जड्डू ने खोला अपना खाता और टीम को जीत के और करीब ले गए| शरीर पर डाली गई लेंथ गेंद| ऑन साइड पर उसे मोड़ा, गैप में गई गेंद जहाँ से तेज़ी से भागते हुए दो रन पूरा कर लिया|
रवीन्द्र जडेजा को अब बल्लेबाज़ी के लिए आना होगा| जीत से अभी भी 11 रन दूर भारत|
47.3
W
काइल जेमीसन To हार्दिक पंड्या OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड काइल जेमीसन| हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल को परख नहीं पाए| तभी बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद हवा में गई और कैच पकड़ने खुद गेंदबाज़ आगे आए| ऐसे में उन्होंने दोनों हाथों से कैच पकड़ा और बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 241/6 भारत|
47.2
0
काइल जेमीसन To हार्दिक पंड्या
डॉट गेंद!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|