तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख्याल| आपसे होगी मुलाकात 21 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच के साथ जो रायपुर में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने आज बेहतर प्रदर्शन किया| आगे गिल ने कहा कि मैं अंतिम के चार ओवरों में बड़े शॉट खेलने को देख रहा था| गिल ने ये भी कहा कि मैं शुरुआत में साझेदारी बनाने को देख रहा था लेकिन जैसे ही मौका मिला मैंने बड़े शॉट भी लगाना शुरू कर दिया| जाते-जाते गिल ने बताया कि मुकाबला काफी शानदार हुआ लेकिन अंत में हमने जीत हासिल की ये ख़ुशी की बात है|
रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि सच बताऊँ तो जिस तरह से वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे मुझे ऐसा लग रहा था कि मुकाबला हमसे दूर जा सकता है| हम जिस प्लान के साथ आये थे उसपर पूरी तरह से खरे नहीं उतरे| शुरुआत में हमने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन अंत और बेहतर करना चाहिए था| जिस तरह से वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे वो काबिले तारीफ है| आगे रोहित ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की है| सिराज पर बोला कि वो शानदार हैं| टेस्ट और टी20 में तो वो कमाल कर ही रहे हैं लेकिन वनडे में भी अब वो अपनी छांप छोड़ते जा रहे हैं|
माईकल ब्रेसवेल ने बात करते हुए कहा कि हम सिर्फ खुद को मौका देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से हम अंत में चूक गए। जब मैं और सैंटनर सेट हो गए तो हमें ये अहसास हुआ कि हम इसे हासिल कर सकते हैं| उनके आउट होने के बाद भी मैंने हिम्मत नहीं छोड़ी| आखिरी ओवर में जब 20 रन चाहिए थे तो मैंने खुद को बैक किया, दुर्भाग्य से आज मेरा दिन नहीं था। शार्दूल ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और अपनी यॉर्कर पर टिके रहे|
मैच गंवाकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम ने बताया कि माईकल ब्रेसवेल के द्वारा खेली गई ये पारी काफी शानदार थी| हमने भले ही मुकाबले को गँवा दिया हो लेकिन मैच में काफी मज़ा आया| आगे लाथम ने बोला कि आखिरी की चार गेंद बची रह गई लेकिन अगर हमारे पास विकेट्स होते तो शायद हम मैच को अपने नाम कर लेते| जाते-जाते टॉम लाथम ने बताया कि सैंटनर ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की और दोनों का खेल देखने लायक था|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
131 रनों पर 6 विकेट गंवाने के बाद फिर वो करिश्मा हो रहा था जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था लेकिन शार्दूल ने ब्रेसवेल को आउट करते हुए उस करिश्मे को शांत कर दिया| हाँ लोअर आर्डर में ब्रेसवेल और सैंटनर ने अपने बल्ले से बड़े शॉट्स लगाते हुए शतकीय साझेदारी (162 रन) निभाई और लड़ाई दिखाई लेकिन अंत में बाज़ी भारत ने मार ली| हाँ इन सबके बीच एक और जो गौर करने वाली बात भारत के लिए वो ये कि लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों का विकेट हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत और मुशक्कत करनी पड़ी| फिलहाल भारत 1-0 से इस सीरीज में आगे चला गया है लेकिन कीवी टीम को आप हलके में नहीं ले सकते| कड़क वापसी करना ये टीम जानती है और अब उनकी नज़र रायपुर में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले पर होगी|
वहीँ गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और साउदी के ना होने से भी असर पड़ा है| युवा गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर प्रहार किया और बोर्ड पर 349 रन लगा दिए| शुभमन गिल, आज इस बल्लेबाज़ का दिन था| दो जीवनदान मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया| अब ज़रा रन चेज़ पर नज़र डाली जाए| हाँ इस रन चेज़ के दौरान फिन ऐलेन को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उनके अलावा और कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं चल सका|
ये तो थी भारत की बल्लेबाज़ी की हलकी सी झलक और गेंदबाजी में एक बार फिर से मोहम्मद सिराज ने शुरूआती झटका देते हुए टीम इंडिया को मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया| हाँ और उसके बाद शमी, कुलदीप और शार्दूल ठाकुर ने मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया लेकिन जिस तरह अंत में सिराज ने एक बार फिर से कमाल किया वो काबिले तारीफ था| कीवी बल्लेबाज़ी को देखते हुए ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें आज केन विलियमसन की कमी काफी खली है|
विपक्षी टीम बदली है लेकिन नतीजा भारत के लिए एक ही तरह का गुज़रता हुआ| कहानी कुछ उसी तरह से आज भी दोहराई गई जैसे श्रीलंकाई टीम के खिलाफ चल रही थी| टॉस जीतकर आज भी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और उसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे डिफेंड भी किया| इतिहास पिछले मुकाबले में भी भारत के लिए बना था 317 रनों की विशाल जीत का और आज भी बना गिल के दोहरे शतक के साथ|
हाई स्कोरिंग मुकाबला लेकिन नेल बाईटर फिनिश!! माईकल ब्रेसवेल यु ब्यूटी!! यादगार मुकाबला हुआ ये!! पहले गिल का दोहरा शतक और उसपर लगभग पानी फेरते हुए ब्रेसवेल का शतक| 162 रनों की शतकीय साझेदारी ने न्यूजीलैंड को गेम में वापसी कराई| शतक लगाकर ब्रेसवेल (140) अपनी टीम को हारा हुआ मुकाबला लगभग जिताते-जिताते रह गए| एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया का विजय रथ जारी| पहले श्रीलंकाई टीम को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया और अब वही कारनामा खतरनाक न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भी अंजाम देते हुए|
49.2
W
शार्दूल ठाकुर To माईकल ब्रेसवेल OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! ब्रेसवेल की लाजवाब पारी का निराशाजनक अंत हुआ| इसी के साथ भारत ने 12 रनों न्यूजीलैंड की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दे दी है!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी दूसरी विकेट| माईकल ब्रेसवेल 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे| न्यूजीलैंड की टीम का रिव्यु असफ़ल हो गया| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट लगाने का मन बनाया| गति और लाइन से बीट हुए| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु जिसके बाद रिप्ले में थर्ड अम्पायर ने देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला जिसके बाद टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाना शुरू किया और राहत की सांस ली|
49.2
wd
शार्दूल ठाकुर To माईकल ब्रेसवेल
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने पुल लगाना चाहा| बल्लेबाज़ के सर की ऊपर से गेंद गई कीपर के पास, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
49.1
6
शार्दूल ठाकुर To माईकल ब्रेसवेल
छक्का! अब 5 गेंद 14 रनों की दरकार| दबाव पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर होगा| धीमी गति से डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने पढ़ लिया और सामने की तरफ पुल करते हुए छह रन हासिल किया|
6 गेंद 20 रनों की दरकार| आखिरी ओवर लेकर शार्दूल तैयार, स्ट्राइक पर होंगे खतरनाक ब्रेसवेल...
ओवर 49 : 330/9
4 रन
148.1
148.2
W
48.3
148.4
048.5
148.6
म. ब्रेसवेल
134 (76)
ब. टिकनर
1 (1)
ह. पंड्या
7-0-70-1
48.6
1
हार्दिक पंड्या To माईकल ब्रेसवेल
सिंगल!! माईकल ब्रेसवेल स्ट्राइक अपने पास रखेंगे!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| 6 गेंद पर अब जीत के लिए 20 रन चाहिए|
48.5
0
हार्दिक पंड्या To माईकल ब्रेसवेल
डॉट गेंद!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर की ओर गेंद गई, बल्लेबाज़ ने रन लेना सही नहीं समझा| ब्रेसवेल स्ट्राइक अपने पास रखेगे| 7 गेंद पर अब जीत के लिए 21 रन चाहिए|
48.4
1
हार्दिक पंड्या To ब्लेयर टिकनर
सिंगल!! ओह क्या कमाल की फील्डिंग विराट द्वारा की गई लेकिन सिंगल नहीं रोक पाए| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला| कोहली ने अपने बाएँ ओर छलांग लगाते हुए गेंद को रोका लेकिन बल्लेबाजों ने उस दौरान एक रन भाग लिया|
आखिरी बल्लेबाज़ अब ब्लेयर टिकनर होंगे| 9 गेंदों पर अब 22 रनों की दरकार है...
48.3
W
हार्दिक पंड्या To लॉकी फर्ग्यूसन OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! भारत को अब जीत के लिए बस एक विकेट चाहिए!! लॉकी फर्ग्यूसन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हार्दिक पंड्या के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से ही लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| गति से चकमा खाए और मिस टाइम शॉट खेल बैठे| हवा में गई गेंद जहाँ फील्डर गिल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 328/9 न्यूजीलैंड, जीत के लिए 9 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|
48.2
1
हार्दिक पंड्या To माईकल ब्रेसवेल
लो फुल टॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
48.1
1
हार्दिक पंड्या To लॉकी फर्ग्यूसन
सिंगल!!! फर्ग्यूसन की ये सही सोच यहाँ पर!! एक रन लेकर स्ट्राइक शतकवीर बल्लेबाज़ को दे दिया!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 48 : 326/8
17 रन
447.1
147.2
447.3
147.4
147.5
647.6
म. ब्रेसवेल
132 (73)
ल. फर्ग्यूसन
7 (5)
म. शमी
10-1-69-1
47.6
6
मोहम्मद शमी To माईकल ब्रेसवेल
छक्का! अब 12 गेंदों पर 24 रनों की दरकार| मुकाबले में पूरी तरह से सिर्फ इस बल्लेबाज़ की चलती है| बहुत खूब शॉट। ऑफ़ स्टम्प के बाहर अद्भुत शॉट खेला गया। बल्लेबाज ने गेंद को हवा में स्क्वायर कट किया और पॉइंट की तरफ छह रन प्राप्त किये| बाप रे बाप!! आज जो भी कर रहे ब्रेसवेल वो उनकी टीम के पक्ष में जा रहा है|
47.5
1
मोहम्मद शमी To लॉकी फर्ग्यूसन
रन आउट का मौका लेकिन चूक गए शमी| अगर ये थ्रो लग जाता तो खतरनाक बल्लेबाज़ ब्रेसवेल को वापिस जाना पड़ता| जड़ में डाली गई गेंद को ब्लॉक किया था और रन के लिए भागे थे| शमी उसे पकड़ते हुए बल्लेबाज़ी एंड पर अंडर आर्म थ्रो करना चाहा लेकिन विकटों से दूर रह गई गेंद|
47.4
1
मोहम्मद शमी To माईकल ब्रेसवेल
राउंड द विकेट से आये और हार्ड लेंथ बॉल डाली| बल्लेबाज़ ने उसे ऑफ़ साइड पर खेला, एक ही रन मिल पाया|
47.3
4
मोहम्मद शमी To माईकल ब्रेसवेल
चौका! लैप शॉट और बाउंड्री हासिल हुई| गेम में अभी भी पूरी तरह से बनी हुई है मेहमान टीम| जड़ में डाली गई गेंद पर लैप शॉट जड़ा| सीमा रेखा के ठीक आगे गिरी गेंद और एक टप्पा खाकर रनों के लिए निकल गई|
47.2
1
मोहम्मद शमी To लॉकी फर्ग्यूसन
सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| स्ट्राइक पर ब्रेसवेल होंगे| 16 गेंद 36 रनों की दरकार|
47.1
4
मोहम्मद शमी To लॉकी फर्ग्यूसन
चौका! ये लीजिये अब तो फर्ग्यूसन भी बाउंड्री लगा रहे हैं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर इस गेंद को डाला और बल्लेबाज़ ने पॉइंट फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया चार रनों के लिए| दबाव अब शमी पर होगा|
मोहम्मद शमी को लाया गया है| 18 गेंद 41 रनों की दरकार...
ओवर 47 : 309/8
15 रन
646.1
146.2
146.3
046.4
1 WD
46.5
646.5
046.6
म. ब्रेसवेल
121 (70)
ल. फर्ग्यूसन
1 (2)
ह. पंड्या
6-0-66-0
46.6
0
हार्दिक पंड्या To माईकल ब्रेसवेल
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| न्यूज़ीलैंड टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 41 रनों की दरकार है|