प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डैरेल मिचेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया है| तो क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और न्यू जीलैंड के बीच होने वाला तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के साथ जो होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
तभी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव को लगाया और उन्होंने सेट बल्लेबाज़ विल यंग को आउट करते हुए शतकीय साझेदारी का अंत कर दिया| ऐसे में एक तरफ से डैरेल मिचेल (131) ने रन बनाने की अहम ज़िम्मेदारी उठाई और अपने वनडे करियर का एक और शतक पूरा करते हुए टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाने लगे| वहीँ उनका पूरा साथ ग्लेन फिलिप्स (32) ने दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई| जिसके बाद आसानी से कीवी टीम ने 15 गेंदों पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत को शिकस्त दे दिया| इसी बीच भारत के लिए इस मुकाबले में हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया|
जिसके बाद मैदान पर आए इनफॉर्म बल्लेबाज़ डैरेल मिचेल ने पहले तो पिच के मिजाज़ को परखा और फिर मिल रहे मौकों पर बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| वहीं दूसरी तरफ से उनका पूरा साथ विल यंग (87) ने दिया औरअपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन उसे वो शतक में बदल नहीं सके और शतक लगाने से बस 13 रन दूर रह गए| हालाँकि 80 रनों के स्कोर पर एक बार डैरेल मिचेल को जीवनदान भी प्राप्त हुआ| जिसका उन्होंने फ़ायदा उठाना शुरू कर दिया| फिर तो देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी हुई|
कीवी टीम ने पहले बेहतरीन गेंदबाज़ी तो बाद में शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया है!! जी हाँ डैरेल मिचेल और विल यंग के बीच हुई 162 रनों की शतकीय साझेदारी के बदौलत न्यू जीलैंड ने भारतीय टीम को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया है| हालाँकि 285 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी माईकल ब्रेसवेल की आर्मी की शुरुआत बेहतर नहीं हो सकी और हर्षित की गेंद पर डेवोन कॉनवे (16) ने अपना अहम विकेट जल्दी गंवा दिया| जिसके कुछ देर बाद ही प्रसिद्ध कृष्णा ने आकर हेनरी निकोल्स (10) को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपनी टीम को मैच में आगे कर दिया|
ओवर 47.3 : 286/3
7 रन
147.1
247.2
447.3
ड. मिचेल
131 (117)
ग. फिलिप्स
32 (25)
ह. राणा
9.3-1-52-1
47.3
4
हर्षित राणा To डैरेल मिचेल
चौका!! इसी के साथ न्यू जीलैंड ने भारतीय टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! कमाल की बल्लेबाज़ी डैरेल मिचेल के द्वारा खेली गई यहाँ पर| इस बार गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेला| गेंद कीपर के ऊपर से होती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर टप्पा खाकर गई चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी कीवी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
47.2
2
हर्षित राणा To डैरेल मिचेल
दुग्गी!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
47.1
1
हर्षित राणा To ग्लेन फिलिप्स
स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
ओवर 47 : 279/3
11 रन
646.1
146.2
146.3
046.4
246.5
146.6
ग. फिलिप्स
31 (24)
ड. मिचेल
125 (115)
प. कृष्णा
9-0-49-1
46.6
1
प्रसिद्ध कृष्णा To ग्लेन फिलिप्स
सिंगल!! छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| 6 रन जीत से अब दूर है न्यू जीलैंड की टीम यहाँ पर|
46.5
2
प्रसिद्ध कृष्णा To ग्लेन फिलिप्स
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से पुश करते हुए 2 रन हासिल किया| कीवी टीम अब जीत से 7 रन दूर|
46.4
0
प्रसिद्ध कृष्णा To ग्लेन फिलिप्स
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
46.3
1
प्रसिद्ध कृष्णा To डैरेल मिचेल
इस बार फिर से समाने की ओर शॉट खेला| गेंदबाज़ ने गेंद को पकड़ना चाहा| तभी उँगलियों में लगकर निकल गई बॉल लॉन्ग ऑफ की ओर जहाँ से एक रन मिल गया|
46.2
1
प्रसिद्ध कृष्णा To ग्लेन फिलिप्स
आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेलकर एक रन हासिल किया|
46.1
6
प्रसिद्ध कृष्णा To ग्लेन फिलिप्स
छक्का!! ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अब जीत के लिए बस 11 रनों की ज़रुरत है|
ओवर 46 : 268/3
7 रन
145.1
045.2
245.3
445.4
045.5
045.6
ड. मिचेल
124 (114)
ग. फिलिप्स
21 (19)
क. यादव
10-0-82-1
45.6
0
कुलदीप यादव To डैरेल मिचेल
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कीवी टीम को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 17 रनों की ज़रुरत है|
45.5
0
कुलदीप यादव To डैरेल मिचेल
डॉट गेंद!! इस बार फिर से मिचेल ने लैप शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के पास गई| रन नहीं मिल सका|
45.4
4
कुलदीप यादव To डैरेल मिचेल
चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
45.3
2
कुलदीप यादव To डैरेल मिचेल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|
45.2
0
कुलदीप यादव To डैरेल मिचेल
ऑफ स्टंप के बाहर जाकर मिचेल ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद धीमी आई और बल्ले के निचले भाग को लगकर शॉर्ट मिड विकेट की तरफ गई| रन नहीं मिल पाया|
45.1
1
कुलदीप यादव To ग्लेन फिलिप्स
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 45 : 261/3
9 रन
144.1
044.2
244.3
144.4
144.5
444.6
ड. मिचेल
118 (109)
ग. फिलिप्स
20 (18)
प. कृष्णा
8-0-38-1
44.6
4
प्रसिद्ध कृष्णा To डैरेल मिचेल
चौका!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने जोर से लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद डीप पॉइंट की ओर गैप में गई जहाँ से चार रन मिल गया|
44.5
1
प्रसिद्ध कृष्णा To ग्लेन फिलिप्स
छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
44.4
1
प्रसिद्ध कृष्णा To डैरेल मिचेल
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
44.3
2
प्रसिद्ध कृष्णा To डैरेल मिचेल
दुग्गी!! डीप कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
44.2
0
प्रसिद्ध कृष्णा To डैरेल मिचेल
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| तभी बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ पर फील्डर ने गेंद को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
44.1
1
प्रसिद्ध कृष्णा To ग्लेन फिलिप्स
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| ऐसे में फील्डर गिल ने अपने दाहिने ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर एक रन पूरा कर लिया|
ओवर 44 : 252/3
8 रन
143.1
443.2
143.3
143.4
143.5
043.6
ड. मिचेल
111 (105)
ग. फिलिप्स
18 (16)
ह. राणा
9-1-45-1
43.6
0
हर्षित राणा To डैरेल मिचेल
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कीवी टीम को अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 33 रनों की ज़रुरत है!!
43.5
1
हर्षित राणा To ग्लेन फिलिप्स
मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
43.4
1
हर्षित राणा To डैरेल मिचेल
मिड ऑन की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
43.3
1
हर्षित राणा To ग्लेन फिलिप्स
सिंगल!! इसी के साथ न्यू जीलैंड टीम का 250 रन पूरा हुआ!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|