तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल सुबह होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के दौरान जो युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच सुबह 05.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हाँ मेरे कन्धे में अभी थोड़ी दर्द है| मैच के बारे में रोहित बोले कि मैंने टॉस के समय भी ये कहा था कि इस पिच से हम ज़्यादा रनों की उम्मीद नहीं कर रहे हैं| आगे रोहित ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि जब हम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो पिच बल्लेबाजों के लिए ठीक हो गई थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान भी परिस्थितियाँ ऐसी ही होंगी लेकिन आज यहाँ पर खेलकर ये पता लगा कि विकेट पर टिककर खेलने से हम रन्स बना सकते हैं|
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने बात करते हुए कहा कि भारत ने आज काफी शानदार गेंदबाजी की जिसकी वजह से हम बल्लेबाज़ी में बैक फुट पर चले गए| पॉल ने आगे कहा कि हमने बीच में उनपर दबाव वापिस डालने का प्रयास किया लेकिन सब शॉट हवा में गए और हम विकेट गंवा बैठे| जाते-जाते ये भी कहा कि अब हमारे लिए आगे के सभी मुकाबले महत्वपूर्ण हो गए हैं जिसे हम जीतना चाहेंगे| हमने गेंदबाजी अच्छी की है, अगर हमारे पास कुछ और रन्स होते तो हम उनपर और दबाव डाल सकते थे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जसप्रीत बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी और हमने इसी का फ़ायदा उठाया है| आगे बुमराह ने कहा कि हमें यहाँ की परिस्थितियों के अनुसार ख़ुद को ढालना होगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्ध शतक जड़ने के बाद रोहित रिटायर हर्ट होकर वापिस गए जिसके बाद स्काई भी अंदर आये और कुछ ख़ास नहीं कर सके| लक्ष्य कम होने की वजह से भारतीय टीम घबराई नहीं और पिच पर टिककर खेला और फिनिशिंग लाइन के पार जा सकी| इस जीत से भारत को अब काफी आत्मविश्वास आएगा क्योंकि अब उनका अगला मुकाबला इसी मैदान पर उनके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है| भारत को अब इस विकेट की अच्छी परख हो गई होगी जिसका फायदा उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है|
इस टफ विकेट पर 97 रनों का लक्ष्य सिर्फ देखने के लिए ही छोटा लग रहा था लेकिन उसे हासिल करने के लिए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों को भी काफी मेहनत करनी पड़ी| इस रन चेज़ में विराट कोहली महज़ 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) ने ऋषभ पंत (36) के साथ मिलकर समझदारी से समय लेकर पारी को आगे बढ़ाया और लक्ष्य के करीब लेकर गए| हाँ इस बीच आयरलैंड के गेंदबाजों ने विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाया और बल्लेबाजों को काफी हद तक बांधकर रखा|
हालाँकि रनों का ये आंकड़ा और भी कम हो सकता था लेकिन आखिरी दो विकेट के लिए आयरलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 महत्वपूर्ण रन जोड़े| जबकि इस टीम ने महज़ 50 रनों पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए थे लेकिन अंत में गैरेथ डेलानी 26 रन और जोशुआ लिटिल की 14 रनों की पारी ने उनकी टीम को 96 के स्कोर तक पहुंचाया| इस दौरान भारत के लिए विकटों की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की तो अंत रन आउट के रूप में हुआ| अर्शदीप और जस्सी ने 2-2, सिराज और अक्षर ने 1-1 जबकि हार्दिक पंडया के नाम 3 सफलता दर्ज हुई|
भारत विजयी!! आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए अपने सफ़र की शुरुआत की है| उम्मीद अनुसार काफी लम्बा चला ये लो स्कोरिंग मुकाबला जहाँ दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रही| टॉस जीतकर आज भारत के कप्तान रोहित शर्मा का इस स्पाईसी विकेट पर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी और उन्हें महज़ 96 रनों पर समेट दिया|
12.2
6
बैरी मैकार्थी To ऋषभ पंत
छक्का!! इसी के साथ ऋषभ पंत ने विनिंग शॉट लगाया!! भारत ने आयरलैंड टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्कूप शॉट लगाया| संपर्क शानदार हुआ और कीपर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के पार गई गेंद छह रनों के लिए| इसी बीच भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
12.1
0
बैरी मैकार्थी To ऋषभ पंत
डॉट गेंद!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले पर नहीं आई गेंद और बल्लेबाज़ के शरीर को जा लगी| रन नहीं आ सका|
ओवर 12 : 91/2
6 रन
111.1
411.2
111.3
W
11.4
011.5
011.6
श. दुबे
0 (2)
ऋ. पंत
30 (24)
ब. व्हाइट
1-0-6-1
11.6
0
बेंजामिन व्हाइट To शिवम दुबे
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथों में गई बॉल, रन नहीं मिल सका| भारत को जीत के लिए 6 रन चाहिए|
11.5
0
बेंजामिन व्हाइट To शिवम दुबे
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|
शिवम दुबे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
11.4
W
बेंजामिन व्हाइट To सूर्यकुमार यादव OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट जॉर्ज डॉकरेल बोल्ड बेंजामिन व्हाइट| दूसरे विकेट का हुआ पतन| भारत अब जीत से 6 रन दूर है| सूर्यकुमार यादव महज़ 2 रन बनाकर वापी लौट गए हैं| मिड विकेट बाउंड्री पर डॉकरेल ने एक बढ़िया खिला हुआ कैच जज किया और उसे पकड़ा| छक्का लगाकर मुकाबले को समाप्त करना चाहते थे स्काई लेकिन मिस टाइम कर बैठे| लम्बी बाउंड्री को चुन लिया| स्वीप शॉट पर मिस टाइम कर बैठे, हवा में गई गेंद जिसे लपक लिया गया| 91/2 भारत|
11.3
1
बेंजामिन व्हाइट To ऋषभ पंत
सिंगल! इस बार आगे आकर गेंद को पन्त ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
11.2
4
बेंजामिन व्हाइट To ऋषभ पंत
चौका!!! पंत ने एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में एक कड़क शॉट खेला| हवा में थी लेकिन शॉर्ट कवर्स फील्डर के ऊपर से निकल गई| गैप मिला और बड़े आराम से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| भारत अब जीत से 7 रन दूर|
11.1
1
बेंजामिन व्हाइट To सूर्यकुमार यादव
सिंगल के साथ लेग स्पिनर का स्वागत किया है| स्काई ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला एक फ्लिक शॉट जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
ओवर 11 : 85/1
9 रन
010.1
1 WD
10.2
010.2
610.3
110.4
010.5
110.6
स. यादव
1 (2)
ऋ. पंत
25 (22)
ज. लिटिल
4-0-42-0
10.6
1
जोशुआ लिटिल To सूर्यकुमार यादव
सिंगल के साथ स्काई ने खोला अपना खाता| एंगल बल्ले से इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ दिशा दिखाई| डीप में फील्डर तैनात थे लेकिन एक रन से नहीं रोक सके| जीत से 12 रन दूर भारत|
10.5
0
जोशुआ लिटिल To सूर्यकुमार यादव
ओहोहो, प्ले एंड मिस!! पहली ही गेंद पर स्काई ने अपना ट्रेड मार्क स्कूप शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद और बल्ले का दूर दूर तक कोई संपर्क नहीं हुआ|
10.4
1
जोशुआ लिटिल To ऋषभ पंत
इस बार सिंगल लेकर बल्लेबाज़ ने काम चलाया और स्ट्राइक पर स्काई को लाया है| अब स्काई की बल्लेबाज़ी देखने में और मज़ा आएगा|
10.3
6
जोशुआ लिटिल To ऋषभ पंत
छक्का!!! ताबड़तोड़ पुल शॉट ऋषभ पंत के बल्ले से निकलता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की लाइन की गेंद को लपेट दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद फ्लैट गई ये गेंद और सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| भारत अब जीत से महज़ 14 रन दूर|
10.2
0
जोशुआ लिटिल To ऋषभ पंत
डॉट गेंद!! इस बार शार्प स्विंग होकर अंदर आई गेंद| पन्त ने जैसे तैसे उसे लेग साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके हैं|
10.2
wd
जोशुआ लिटिल To ऋषभ पंत
वाइड!!! डाउन द लेग थी गेंद, फ्लिक मरने गए लेकिन बीट हुए और बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए निकल गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया है|
ओहो!! इस बार ऋषभ पंत के हाथों पर लगी है गेंद और अब फ़िजियो मैदान पर भागकर आए हैं...
10.1
0
जोशुआ लिटिल To ऋषभ पंत
प्ले एंड मिस!! लेग साइड पर शॉट लगाने गए थे पन्त लेकिन गति और लेंथ से चकमा खाए| ये गेंद सीधा जाकर पन्त की कोहनी पर लगी है| दर्द में नज़र आये हैं पन्त, फिजियो मैदान के अंदर आये हैं|
ड्रिंक्स ब्रेक!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय हुआ है| 10 ओवर की समाप्ति के बाद इस रन चेज़ में भारत 76/1 है और अब लक्ष्य से महज़ 21 रन दूर है| इस बीच टीम इंडिया का दिल विराट कोहली तो आउट हो गए लेकिन लेकिन उसकी धड़कन रोहित शर्मा (52) टिके हुए हैं और इस खतरनाक विकेट पर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना एक और अर्ध शतक जड़ दिया है| इस दौरान उनका साथ पन्त साहब दे रहे हैं| इसी बीच रोहित शर्मा रिटायर हर्ट होकर वापिस लौटे हैं और अब उनकी जगह स्काई बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं|
9.6
2
मार्क अडायर To रोहित शर्मा
दुग्गी!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन हासिल कर लिया| भारत को अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है|
9.5
4
मार्क अडायर To रोहित शर्मा
चौका!! इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है!! शानदार अंदाज़ में अपनी टीम के लिए कप्तनी पारी खेलते हुए दिखाई दिए हैं हिट मैन!! इस बार फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट लगाया| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
9.4
2
मार्क अडायर To रोहित शर्मा
एक और दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|