तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपनी बल्लेबाज़ी में कुछ शॉट को खेलने के लिए तैयार रहता हूँ| कुछ शॉट ऐसे होते हैं जो परिस्तिथि को देखते हुए मैं खेलता हूँ| आगे स्काई ने ये भी कहा कि पिच धीमी थी और उसपर बल्लेबाज़ी करने में दिक्कत पेश आ रही थी| जाते-जाते सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मैं हमेशा रन बनाने को देखता हूँ|
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हमने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और अंत में एक बढ़िया स्कोर तक पहुँच पाए| बाद में गेंदबाजी भी अच्छी हुई| स्काई पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और जिस आत्मविश्वास से वो अपने शॉट्स लगाते हैं वो देखने में अद्भुद हैं| जाते-जाते रोहित ने कहा कि काफी चीज़ें हैं जो हम मैच के दौरान ध्यान में रखते हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए होंगकोंग के कप्तान निजाकत खान ने बताया कि हमने मुकाबले के 13वें ओवर तक अच्छी गेंदबाज़ी की और फील्डिंग में भी बेहतर करने की कोशिश की लेकिन अंतिम के ओवरों में हमने काफी रन खर्च कर दिए| आगे निजाकत ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी तारीफ के लायक़ थी| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हम इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं ये हमारे लिए बड़ी बात है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने स्काई और विराट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 193 रनों का एक बड़ा लक्ष्य होंगकोंग के लिए रखा था| जवाब में निज़ाकत खान और बाबर हयात ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन तो जोड़े लेकिन भारतीय गेंदबाजों द्वारा कसी हुई गेंदबाजी के चलते रन रेट काफी ऊपर की तरफ भागता चला गया जिसका दबाव बल्लेबाज़ी टीम पर दिखा और वो अंतिम के ओवरों में पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई दिखी| आवेश खान, आज इस गेंदबाज़ का दिन नहीं था, अपने चार ओवर के कोटे में खान साहब ने कुल 53 रन लुटाये जिसपर टीम इंडिया के कोच को ध्यान देना होगा| भुवि, जडेजा और चहल आज के मुकाबले में काफी किफायती साबित हुए जबकि अर्शदीप और आवेश को काफी रन्स लगे|
सबको लगा था कि आज भारत एकतरफ़ा इस मुकाबले को जीत जाएगा लेकिन कहना पड़ेगा कि होंगकोंग की तरफ से अच्छा फाईट बैक देखने को मिला| दूसरी तरफ भारतीय टीम ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि उनके दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली आज अपनी पुरानी वाली लय में नज़र आये| विराट के बल्ले से आज जो अर्धशतक निकला है उससे इस प्रतियोगिता की बाक़ी टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण सन्देश ज़रूर गया होगा| साथ ही साथ आज एक लम्बे समय बाद हमें किंग कोहली गेंदबाजी करते हुए भी दिखे जो कि एक मजेदार बात है|
भारत और होंगकोंग के बीच जीत का अंतर आज स्काई के नॉक को माना जा सकता है| वरना इस टीम ने भारत को अंतिम ओवरों तक परेशान किया है| एक सम्मानजनक जीत के साथ टीम इंडिया पहुंची सुपर फोर राउंड के अंदर| कल अफगानिस्तान ने ये काम किया था और आज भारत ने अपना सफ़र एशिया कप में आगे की तरफ बढ़ाया| 40 रनों से इस मुकाबले को जीतते हुए भारत ने इस प्रतियोगिता में खिताब के ऊपर अपनी दावेदारी मज़बूत कर दी है|
ओवर 20 : 152/5
12 रन
119.1
119.2
419.3
419.4
119.5
119.6
मैक केच्नी
16 (8)
ज. अली
26 (17)
अ. सिंह
4-0-44-1
19.6
1
अर्शदीप सिंह To स्कॉट मैक केच्नी
सिंगल!!! इसी के साथ भारतीय टीम ने होंगकोंग को 40 रनों से शिकस्त देते हुए एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है!!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करते हुए एक रन पूरा किया|
19.5
1
अर्शदीप सिंह To जीशान अली
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
19.4
4
अर्शदीप सिंह To जीशान अली
चौका!!! एक और बाउंड्री जीशान के बल्ले से आती हुई!! बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
19.3
4
अर्शदीप सिंह To जीशान अली
चौका!!! जीशान अली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! चलाकी दिखाते हुए बल्लेबाज़ ने लेग स्टंप के बाहर डाली हुई लो फुलटॉस बॉल पर स्कूप किया| बॉल गई शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के दाँए ओर से सीधा गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.2
1
अर्शदीप सिंह To स्कॉट मैक केच्नी
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
19.1
1
अर्शदीप सिंह To जीशान अली
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर 19 : 140/5
21 रन
618.1
118.2
018.3
618.4
418.5
418.6
मैक केच्नी
14 (6)
ज. अली
16 (13)
आ. खान
4-0-53-1
18.6
4
आवेश खान To स्कॉट मैक केच्नी
चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर स्कॉट मैक के बल्ले से आती हुई!! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
18.5
4
आवेश खान To स्कॉट मैक केच्नी
चौका!!! स्कॉट मैक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
18.4
6
आवेश खान To स्कॉट मैक केच्नी
छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधा स्टैंड में छह रनों के लिए|
18.3
0
आवेश खान To स्कॉट मैक केच्नी
मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्देर्वाहन मौजूद, रन नहीं आया|
18.2
1
आवेश खान To जीशान अली
आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
18.1
6
आवेश खान To जीशान अली
छक्का!!! बेहतरीन कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!!! आज कवर्स पर काफी सिक्स लगते देखे हैं हमने| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का यहाँ पर| बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
ओवर 18 : 119/5
4 रन
1 WD
17.1
W
17.1
217.2
017.3
117.4
017.5
017.6
मैक केच्नी
0 (2)
ज. अली
9 (11)
भ. कुमार
3-0-15-1
17.6
0
भुवनेश्वर कुमार To स्कॉट मैक केच्नी
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| अब 12 गेंदों पर 74 रनों की दरकार|
17.5
0
भुवनेश्वर कुमार To स्कॉट मैक केच्नी
क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
17.4
1
भुवनेश्वर कुमार To जीशान अली
सिंगल मिल जाएगा इस बार| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
17.3
0
भुवनेश्वर कुमार To जीशान अली
रन आउट का मौका!! डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए जड्डू इस बार| बल्लेबाज़ तो आधे पिच पर रह गए थे और उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जडेजा का थ्रो विकटों के पास से निकल गया| पॉइंट की तरफ गेंद को खेलकर रन भागना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन पूरी फील्डर को भेद नहीं पाए इस वजह से दूसरे बल्लेबाज़ ने रन लेने से मना कर दिया था|
17.2
2
भुवनेश्वर कुमार To जीशान अली
फुल बॉल को इस बार कवर्स की दिशा में खेला| गैप था इस वजह से दो रन्स मिल गए|
स्कॉट होंगे अगले बल्लेबाज़...
17.1
W
भुवनेश्वर कुमार To किन्चित शाह OUT!
आउट!! कैच आउट!!! होंगकोंग की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! किन्चित शाह 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के ऊपरी भाग के पास लगकर गेंद हवा में गई थी और फील्डर ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से दौड़ लगाने के बाद गेंद को जज किया| गेंद रवि बिश्नोई के हाथ में आई और छिटकने लगी जिसके बाद उन्होंने गेंद पर नज़ारे जमाई रखी और दूसरी दफ़ा में कैच को लपका| थर्ड अम्पायर ने चेक करने के बाद आउट करार दिया| 116/5 होंगकोंग|
17.1
wd
भुवनेश्वर कुमार To किन्चित शाह
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
ओवर 17 : 115/4
6 रन
116.1
216.2
116.3
016.4
116.5
116.6
क. शाह
30 (27)
ज. अली
6 (8)
व. कोहली
1-0-6-0
16.6
1
विराट कोहली To किन्चित शाह
सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया| होंगकोंग को जीत के लिए 18 गेंदों पर 78 रनों की दरकार|
16.5
1
विराट कोहली To जीशान अली
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|