तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ इंग्लैंड ने भारत को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 28 मार्च को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले फ़ाइनल वनडे मुकाबले के साथ जो कि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जॉनी बेयरस्टो को दिया गया जिसको हासिल करते हुए बेयरस्टो ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैं इस मुकाबले में शतक लगाने में कामयाब हो गया| आगे बेयरस्टो ने बोला कि ये जीत हमारे लिए काफी अहम थी| जब मैं बल्लेबाज़ी करता हूँ तो मेरे दिमाग में बस यही चलता है कि कैसे भी करते हुए अपने खेल से टीम के लिए कुछ कर जाऊ| शुरुआत के 8 से 9 ओवरों के बीच में हम काफी साझेदारी के साथ खेलते है क्योंकि उसी समय विकेट गंवाने का ख़तरा काफी बढ़ा हुआ होता है| जाते-जाते जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि मैं अपने इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहूँगा|
मुरली कार्तिक से बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| हमने सीरीज़ में वापसी कर ली है और ये पूरी टीम की जीत है| आगे कहा कि हम जिस तरह की क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं वैसा ही खेला| हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें 350 से कम स्कोर पर रोका| खासकर तब जब पन्त बल्लेबाज़ी कर रहे थे| बटलर ने ये भी बताया कि हमारी शुरुआत एक बार फिर से शानदार रही और उसके बाद बेयर्सटो और स्टोक्स की पारी ने हमें पूरी तरह से मुकाबले में ऊपर की तरफ ला दिया| बटलर ने ये भी बताया कि हमने स्मार्ट क्रिकेट खेलनी है और खुश हूँ कि हम परिस्थिति के अनुसार खेल रहे हैं| स्पिनरों को गेंदबाजी कराने पर कहा कि मोईन अली को रणनीति के दौरान गेंदबाजी कराई गई जबकि आदिल को बड़ी विकटों के लिए बार-बार लगाया गया जिसमें उन्होंने विराट का विकेट हासिल किया|
मैच गंवाकर बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमने मुकाबले को वहां पर गँवा दिया जब इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 100 रनों से अधिक रनों साझेदारी कर लिया था| तो दूसरी वजह शुरुआत के ओवरों में विकेट नही हासिल कर पाना मैच के हार का बड़ा कारण बन गया| लेकिन जब विकेट हासिल हुआ तो फिर स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी कर दिया| आगे कहा कि अगर खुलकर बोले तो विकेट हासिल नही करना हमारे हार का बड़ा कारण रहा| लेकिन मैं अब उम्मीद करता हूँ कि आने वाले अंतिम मुकाबले में ऐसी गलतियों को भूलते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मैच को अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर भी अपना कब्ज़ा जमाए|
336 रनों को डिफेंड करने के लिए भारत के कप्तान विराट कोहली ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट अपने खाते में किया| उनका साथ देते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 1 मात्र विकेट अपने नाम किया| वहीँ कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 84 रन देकर मुकाबले को हल्का कर दिया| जिसके बाद इंग्लैंड ने बड़े आसानी के साथ मैच को 6 विकटों से अपने नाम करते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया|
बेन स्टोक्स (99) ने जॉनी बेयरस्टो (124) के साथ मिलकर 175 रनों की बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को जीत के बेहद करीब ला दिए| हालाँकि स्टोक्स शतक लगाने से 1 रन पीछे रह गए और भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए| उसके ठीक बाद ही बेयरस्टो ने भी अपना विकेट गँवा दिया| वहीँ कप्तान जोस बटलर बिना खाता खोले हुए पवेलियन वापिस हुए| एक समय तो ऐसा लगा की क्या भारत पहले मुकाबले की तरह ही इस मैच में भी वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लेगा| लेकिन अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन (27) ने अपने डेब्यू मुकाबल में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी किया| वहीँ उनका साथ देते हुए डेविड मलान (16) ने कुछ हिट लगते हुए अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया|
ओहो!!! टी20 सीरीज़ के बाद अब वनडे सीरीज़ का नतीजा फ़ाइनल मुकाबले बाद आएगा| पहले में भारत ने मारी बाज़ी तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने चलाया अपना सिक्का| 3 मैचों की वनडे सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर पहुँच गई है| टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला इस बार इंग्लैंड की ओर जाता हुआ दिखा| जॉनी बेयरस्टो की शानदार शतकीय पारी और बेन स्टोक्स के तूफ़ान के आगे मेहमान टीम ने भारत को 6 विकटों से शिकस्त दे दिया| 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े| पहला विकेट जेसन रॉय (55) रन आउट के रूप में लगा| एक लंबे इंतज़ार के बाद अपना अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए रॉय| उनके आउट होने के बाद जैसे रन गति को पंख लग गया|
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने किया भारत के खिलाफ भारत में एक लम्बे समय बाद सबसे बड़ा रन चेज़| बेयर्सटो और स्टोक्स की शतकीय साझेदारी के दमपर टीम ने कर ली है सीरीज़ में 1-1 की बराबरी| क्या कमाल का मुकाबला देखने को मिला हमें यहाँ पर| भारत पूरी तरह से इस मुकाबले में दबाव में था और अंत तक दबाव में ही रहा| इंग्लिश टीम ने जिस शानदार वापसी करते हुए भारत को चटाई धूल, राहुल की लाजवाब पारी हुई बेकार|
ओवर 43.3 : 337/4
7 रन
043.1
043.2
5 NBB
43.3
243.3
ड. मलान
16 (23)
ल. लिविंगस्टोन
27 (21)
श. ठाकुर
7.3-0-54-0
43.3
2
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
दो रन और इसी के साथ इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया| क्या कमाल की वापसी करते हुए इस सीरीज़ में 1-1 बराबरी कर ली है| छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया स्कावयर लेग की तरफ जहाँ से दो रन मिल गया|
43.3
nb+b
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
नो बॉल!!! और चौका!! बाई के रूप में आया 4 रन| यानी इस गेंद पर 5 रन आये| जीत से 2 रन दूर इंग्लैंड| बाउंसर डाली गई थी जिसे बल्लेबाज़ ने लीव किया| कीपर ने पकड़ना चाहा लेकिन चूक गए| उनके ऊपर से निकल गई गेंद|
43.2
0
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
एक और छोटी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने झुककर जाने दिया कीपर की तरफ| प्रॉपर टेस्ट क्रिकेट जारी|
43.1
0
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
ओवर 43 : 330/4
2 रन
042.1
042.2
1 WD
42.3
142.3
042.4
042.5
042.6
ल. लिविंगस्टोन
27 (21)
ड. मलान
14 (19)
प. कृष्णा
10-0-58-2
42.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
डॉट बॉल के साथ हुई एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| पुल लगाने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे बल्लेबाज़| 7 ओवर में 7 रनों की दरकार|
42.5
0
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
एक और सटीक यॉर्कर!!! बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई इलाज नहीं| अपना कौशल दिखाते हुए कृष्णा|
42.4
0
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
42.3
1
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
सिंगल मलान के बल्ले से आता हुआ| मुकाबला ख़त्म करने की उन्हें कोई जल्दी नहीं है शायद|
42.3
wd
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
वाइड!!! इस बार बल्ले से तो नहीं लेकिन अतिरिक्त के रूप में रन आ रहा है| अम्पायर ने इस गेंद को वाइड करार दिया|
42.2
0
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
एक और डॉट बॉल मलान द्वारा| मानो इस एक दिवसीय मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट का नमूना पेश करने मैदान पर उतरे हो| क्या ये सही सोच है? एक बड़ा सवाल|
42.1
0
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
ओवर 42 : 328/4
8 रन
141.1
041.2
441.3
241.4
041.5
141.6
ड. मलान
13 (16)
ल. लिविंगस्टोन
27 (18)
भ. कुमार
10-0-63-1
41.6
1
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मलान
आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर मलान ने स्ट्राइक अपने पास रखी| 9 रन जीत से दूर इंग्लैंड|
41.5
0
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मलान
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
41.4
2
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मलान
दो रन मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला और रन पूरा किया| लक्ष्य से 10 रन दूर इंग्लैंड|
41.3
4
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मलान
बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद और स्लिप फील्डर के ना होने की वजह से गैप में थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| मलान को मिला है यहाँ पर भाग्य का साथ|
41.2
0
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मलान
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
41.1
1
भुवनेश्वर कुमार To लियाम लिविंगस्टोन
लॉन्ग ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेला जहाँ से एक रन मिला|
ओवर 41 : 320/4
2 रन
140.1
040.2
1 LB
40.3
040.4
040.5
040.6
ड. मलान
6 (11)
ल. लिविंगस्टोन
26 (17)
प. कृष्णा
9-0-56-2
40.6
0
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| मलान काफी अधिक समय लेकर खेलते हुए यहाँ पर| मुकाबले को इतना नीचे तक लेकर जाना उन्हें शायद महंगा भी पड़ जाए| 320/4 इंग्लैंड| 54 गेंद 17 रनों की दरकार|
40.5
0
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
40.4
0
प्रसिद्ध कृष्णा To डेविड मलान
ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
40.3
lb
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पुल लगाने गए थे बल्लेबाज़| गति से बीट हुए और शरीर पर जा लगी गेंद| गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
40.2
0
प्रसिद्ध कृष्णा To लियाम लिविंगस्टोन
लेग स्टम्प की गेंद को पुल लगाने गए लेकिन बीट हुए| अम्पायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया|