तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ इंग्लैंड ने भारत को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 14 मार्च को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जोकि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जोफ्रा आर्चर को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने काफी ख़ुशी जताई| हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा कि ये एक पूरी टीम की जीत है लेकिन जिस तरह से हमारी गेंदबाज़ी यूनिट ने काम किया है उससे हम मुकाबले में ऊपर आ सके| आगे कहा कि भारत में आकर खेलना काफी अच्छा लगता है खासकर यहाँ काफी टफ मुकाबला होता है जिससे मुझे मज़ा आता है| पॉवर प्ले में विकेट हासिल करने पर कहा कि वो टीम के लिए बोनस हो जाता है और जब आप बड़े बल्लेबाजों का विकेट हासिल करते हैं तो आपका आत्मविश्वास भी ऊपर उठ जाता है|
मैच जीतकर बात करने आये इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हमने पहले से ही यह सोच रखा था कि टॉस को अपने नाम करते हुए पहले गेंदबाज़ी करने जाएगे| जिसके बाद भाग्य ने हमारा साथ दिया और हम टॉस को जीत पाए| पिच के बारे में मॉर्गन ने कहा कि हमने तेज़ गेंदबाजों से बात करते हुए गेंदबाज़ी के बदलाव किया| शुरुआत में जब बॉल टप्पा खाकर उछाल ले रही थी| तभी मैंने सभी तेज़ गेंदबाज़ो का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया| जिसका फ़ायदा भी हमें नज़र आया और हमने भारत जैसी बड़ी टीम को 124 रनों पर रोक दिया| जाते-जाते मॉर्गन ने बोला कि अब हमारी नज़र आने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के ऊपर है| आगे भी हम चाहेगें कि अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए जीत हासिल करे और सीरीज़ को जीतने के और क़रीब पहुँच पाए|
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम अपनी बल्लेबाज़ी में चूक गए| ग़लत समय पर खराब शॉट्स लगा बैठे जो हमारे हक में नहीं गया| उम्मीद करते हैं की अगले मुकाबले में उस ग़लती को नहीं दोहराते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे| जिस तरह से श्रेयस ने इस पिच को पढ़कर खेला वो काबिले तारीफ़ है लेकिन हमारी ग़लतियों का फायदा मेहमान टीम ने उठाया| 150 के पार जाना वो भी इतनी सारी विकेट गिर जाने से कहीं न कहीं पीछे रह गया था| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि जब आप टीम के लिए नहीं चल पाते तो ये आपके लिए बुरा होता है लेकिन ये सब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा है| वापसी करना टफ नहीं है हमने ऐसा कई बार किया है| हमने टी 20 श्रृंखला में भी ये काम किया है और यहाँ उसी को दोहराने की कोशिश करेंगे|
इस मुकाबले को इंग्लैंड ने जिस तरह से करीब 4 ओवर पहले ख़त्म किया है उससे टेस्ट सीरीज़ में मिली करारी हार का सदमा कहीं ना कहीं कुछ कम ज़रूर हुआ होगा| वहीँ अगर टीम इंडिया की बात करें तो कप्तान कोहली ने इस मुकाबले से निश्चित ही काफी कुछ सीखा होगा| ऐसा माना जाता है कि टी20 में रन चेज़ आपको अधिकतर मुकाबला जिताता है और इंग्लैंड की ये टीम कुछ इसी तरह से प्रदर्शन के लिए जानी भी जाती है| बहरहाल, इंग्लैंड की शानदार गेंदबाज़ी या भारतीय बल्लेबाज़ों का लचर प्रदर्शन, दोनों ही ऐसे पहलु थे जिसने मेहमान टीम को इस मुकाबले में विनर बनाया| अब देखना ये है कि टीम इंडिया जो वापसी के लिए जानी जाती है, क्या एक बार फिर से उसी कारनामे को दोहरा पाएगी?
72 रनों की शानदार सलामी साझेदारी के बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के भारत को अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे 124 रन ही बनाने दिया| जिसके बाद 125 रन के स्कोर को चेज़ करते हुए मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिया| जिसमे जोस बटलर (28) तो जेसन रॉय (49) बनाकर पवेलियन लौटे| हालाँकि इसी बीच रॉय अपने अर्धशतक से ज़रूर चूक गए| लेकिन जब तक वो पवेलियन लौटते उन्होंने अपना काम कर दिया था| अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए डेविड मलान (24) ने एक छोर पकड़कर खेला और उनका साथ देते हुए जॉनी बेयरस्टो (26) ने तूफ़ानी पारी खेलकर मुकाबले को समाप्त किया| इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इसी बीच 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| लेकिन उनके लिए युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किया और दूसरे गेंदबाजों के हाथ कोई सफ़लता नही आई|
ओवर 15.3 : 130/2
8 रन
115.1
115.2
615.3
ड. मलान
24 (20)
ज. बेयरस्टो
26 (17)
व. सुंदर
2.3-0-18-1
15.3
6
वॉशिंगटन सुंदर To डेविड मलान
छक्का!!! इसी के साथ इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 8 विकटों से जीत लिया है| सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल करते हुए| ऊपर डाली गई गेंद को मलान ने लॉन्ग ऑफ़ की तरफ मारा| फ्लैट गई गेंद और छह रन मिल गया| एक आसान सी जीत मेहमान टीम के खाते में जाती हुई|
15.2
1
वॉशिंगटन सुंदर To जॉनी बेयरस्टो
एक और सिंगल और इसी के साथ स्कोर बराबर| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन मिला|
15.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To डेविड मलान
आगे की गेंद को सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर 15 : 122/2
8 रन
014.1
114.2
114.3
114.4
1 WD
14.5
2 WD
14.5
114.5
114.6
ड. मलान
17 (18)
ज. बेयरस्टो
25 (16)
श. ठाकुर
2-0-16-0
14.6
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर बल्ले का मुंह बंद करते हुए खेला और रन हासिल किया| जीत से महज़ 3 रन दूर इंग्लैंड|
14.5
1
शार्दूल ठाकुर To जॉनी बेयरस्टो
हलके हाथों से गेंद को गैप में पुश कर दिया और एक रन हासिल किया|
14.5
wd
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
एक और वाइड साथ ही बाई के रूप से एक रन मिला| विकेट कीपर पन्त से हुई चूक और गेंद उनके ग्लव्स से निकलकर फाइन लेग की तरफ गई थी जहाँ से एक रन का मौका मिल गया|
14.5
wd
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
वाइड!!!! बाउंसर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.4
1
शार्दूल ठाकुर To जॉनी बेयरस्टो
बैकफुट से गेंद को गैप में ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
14.3
1
शार्दूल ठाकुर To डेविड मलान
रन आउट का मौका शार्दुल के पास लेकिन चूक गए| डायरेक्ट हिट की दरकार थी गेंदबाज़ी छोर पर लेकिन चूक गए| कट लगाने गए थे लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर क्रीज़ में ही रह गई थी गेंद| बल्लेबाज़ रन के लिए भागे और ठाकुर उसे रोकने|
14.2
1
शार्दूल ठाकुर To जॉनी बेयरस्टो
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया| जीत से 10 रन दूर इंग्लैंड|
14.1
0
शार्दूल ठाकुर To जॉनी बेयरस्टो
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ओवर 14 : 114/2
7 रन
413.1
013.2
113.3
113.4
113.5
013.6
ड. मलान
15 (16)
ज. बेयरस्टो
22 (12)
व. सुंदर
2-0-10-1
13.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To डेविड मलान
ओह!!! हवा में थी गेंद| सुंदर कैच के लिए बाएँ ओर गए लेकिन इसी बीच वो बल्लेबाज़ बेयर्सटो से टकरा गए और गेंद जाकर बेयर्सटो के हेलमेट से जा लगी और एक आसान सा कैच छूट गया| मलान ने इस गेंद को चिप कर दिया था लेकिन हवा में चली गई थी गेंद| वहीँ जॉनी और सुंदर के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई|
13.5
1
वॉशिंगटन सुंदर To जॉनी बेयरस्टो
सिंगल के साथ एक और रन बल्लेबाज़ ने अपने खाते में डाले|
13.4
1
वॉशिंगटन सुंदर To डेविड मलान
सीधे बल्ले से गेंद को सामने की ओर खेला और बड़े आराम से सिंगल हासिल हुआ|
13.3
1
वॉशिंगटन सुंदर To जॉनी बेयरस्टो
आगे आकर गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला और एक रन से सहमत हुए|
13.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To जॉनी बेयरस्टो
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
13.1
4
वॉशिंगटन सुंदर To जॉनी बेयरस्टो
चौका!! आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ हीव कर दिया| गेंद और बल्ले का बेहतरीन संपर्क हुआ जहाँ से चार रन मिल गए|
ओवर 13 : 107/2
15 रन
612.1
112.2
012.3
112.4
612.5
112.6
ज. बेयरस्टो
16 (8)
ड. मलान
14 (14)
य. चहल
4-0-44-1
12.6
1
युज़वेंद्र चहल To जॉनी बेयरस्टो
हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला जहाँ से एक रन मिला|
12.5
6
युज़वेंद्र चहल To जॉनी बेयरस्टो
छक्का!!! सामने की तरफ मारा गया शॉट और सीधा साईट स्क्रीन पर जाकर लगी गेंद| शायद उसका पर्दा भी फट गया है| खैर, अब चहल पर भी टूटकर बरस रहे हैं बेयर्सटो| फ्लाईटेड गेंद को सामने की तरफ मारा और छह रन हासिल किया|
12.4
1
युज़वेंद्र चहल To डेविड मलान
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
12.3
0
युज़वेंद्र चहल To डेविड मलान
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
12.2
1
युज़वेंद्र चहल To जॉनी बेयरस्टो
कैच ड्रॉप!!! बेयरस्टो को मिला 8 रनों के स्कोर पर जीवनदान| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल यहाँ पर धवन ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| लेकिन गेंद हाथ को लगती हुई ज़मीन में जा गीरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने 1 रन भागकर पूरा किया|
12.1
6
युज़वेंद्र चहल To जॉनी बेयरस्टो
छक्का!!! शानदार इस्तेमाल कदमो का यहाँ पर बेयरस्टो के द्वारा देखने को मिला| आगे डाली गई गेंद को निकलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधे सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
ओवर 12 : 92/2
3 रन
W
11.1
011.2
011.3
111.4
111.5
111.6
ज. बेयरस्टो
2 (4)
ड. मलान
13 (12)
व. सुंदर
1-0-3-1
11.6
1
वॉशिंगटन सुंदर To जॉनी बेयरस्टो
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| मिड ऑन की दिशा में गेंद को पंच कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया| 92/2 इंग्लैंड|