तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जो कि भारत ने एक पारी और 25 रनों से अपने नाम करते हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 3-1 से जीत लिया और साथ ही साथ टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में भी अपनी जगह बना लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 12 मार्च को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 सीरीज़ के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
अंत में ट्रॉफी हासिल करने के बाद आये विराट कोहली जिन्होंने कहा कि शानदार वापसी ने मुझे काफी खुश कर दिया| पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया था लेकिन कम बैक करते हुए हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है| हम कई मुश्किल परिस्थिति में पड़े जहाँ हमे हर अलग-अलग खिलाड़ी मिले जिन्होंने उस कठिन समय में हमे ऊपर लाया इससे पता चलता है कि हमारा बेंच स्ट्रेंथ कितना मज़बूत है| रोहित की पारी पर कहा कि वो एक बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस श्रृंखला में काफी सारी अहम पारियां खेली हैं और हमे मुकाबले में बने रहने का मौका प्रदान किया|
रिषभ पन्त ने हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मैंने ड्रिल्स काफी किया है जिसकी वजह से कीपिंग में सुधार आया है| फिर ये बताया कि मेरी बल्लेबाज़ी अच्छी हुई जिसके बाद मुझे कीपिंग में भी काफी आत्मविश्वास मिला| आगे ये कहा कि टफ परिस्थिति में फसे हुए थे लेकिन उस अहम् समय पर टीम के लिए रन बनाना मेरे लिए गर्व की बात है| आगे कहा कि बचपन से सोचा था जो भी क्रिकेट खेलूंगा उसे एन्जॉय करना है मुझे और विकेट के पीछे वही करता आ राहा हूँ|
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार आर अश्विन को दिया गया| जिसको हासिल करते हुए अश्विन ने कहा कि सबसे पहले सभी दर्शको को बधाई देना चाहता हूँ कि भारत फ़ाइनल में पहुँच गया है| आगे अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में अश्विन ने बोला कि ऑस्ट्रेलिया में जैसे मैंने खेल दिखाया था| उसका फ़ायदा यहाँ हुआ और पिछले कुछ हफ़्ते से मैंने अपने गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी पर भी काम किया है| उसके बाद अश्विन ने बताया कि हम एक प्लेन के साथ मैदान पर जाते हैं कि बल्लेबाजों को शुरुआत से ही बैकफूट पर रखा हैं| जाते-जाते अश्विन ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मुझे सीरीज़ के इनाम से नवाज़ा गया| आगे भी मैं चाहूँगा कि ऐसे ही अपनी टीम के लिए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करता रहूँ|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया कि हमने पहले टेस्ट मुकाबले को जीता था| लेकिन उसके बाद हमें लगातार हार का सामना करना पड़ा| चेन्नई के पिच कि बात करते हुए रूट ने कहा कि वहां पर तो हमारे स्पिन गेंदबाजों की बॉल उस तरह से नही टर्न हो रही थी जिस तरह से भारत के स्पिनर गेंदबाजों की गेंद टर्न हुई| जिसके कारण हमने वहां पर मुकाबले को गंवाया| आगे रूट ने कहा कि इस मैच में हमने शुरुआत से ही भारत के बल्लेबाजों पर अपनी पकड़ बना लिया था| लेकिन सुंदर और अक्षर की बल्लेबाज़ी ने इंडिया को अच्छे स्कोर की ओर पहुंचा दिया| जाते- जाते रूट ने कहा कि अब हमारी नज़र आगे आने वाली टी20 सीरीज़ के ऊपर होगी कि उसमे अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हुए सीरीज़ को अपने नाम करे|
लक्ष्मण शिवरमा कृष्णन से मुकाबले के बाद बात करते हुए भारतीय कोच रवि शास्त्री ने काफी गर्व महसूस करते हुए टीम की जीत का डंका बजाया| उन्होंने आगे कहा कि ये पूरी टीम की जीत है| नतीजा हमारे पक्ष में गया और इसका पूरा क्रेडिट मेरे लड़कों को जाता है| खासकर ऋषभ पन्त की वो पारी जिसने हमें मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया| हम पहले मुकाबले में हार चुके थे लेकिन उसके बाद इस टीम ने वापसी की राह पकड़ी और जिस तरह से दबाव भरी परिस्थिति में खेला है वो काबिले तारीफ है| रवि ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमने शानदार खेला लेकिन ये उससे भी बेहतरीन प्रदर्शन था| अगर आप इस भारतीय टीम को देखिये पिछले कुछ मुकाबलों में तो इसने हर मुश्किल पारिस्थि से खुद को बाहर निकाला है और हार मानने से इनकार किया| जीत का जज्बा इस टीमने दिखाया है| उन्होंने ये भी कहा कि ये जीत टीम के साथ जुड़े हर उस शख्स की है चाहे वो सपोर्टिंग स्टाफ हो, फिज़ियो हो या फिर मसाजर हो, सबकी मेहनत रंग लाई है|
मुकाबले को जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान अक्षर पटेल के साथ वाशिंगटन सुंदर दिखाई दिए| जिसके बाद सुंदर से कुछ सवाल हुए और उन्होंने उसे जवाब देते हुए कहा कि हमे काफ़ी अच्छा लग रहा है कि हमने मुकाबले को जीतकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की किया| उसके बाद फिर अक्षर बताया कि मुझे भी काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी टीम को पूरा योगदान दिया| अपने बल्लेबाज़ी के बारे में अक्षर ने बताया कि सुंदर के साथ जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तो उनके साथ से मुझे काफ़ी हौसला मिल रहा था| जिसके बाद फिर सुंदर ने कहा कि बल्लेबाज़ी के लिए पिच काफी शानदार थी जिसका फ़ायदा हमने उठाया और एक शतकीय साझेदारी निभाया|
इस पारी में उनका पूरा साथ दिया वाशिंगटन सुंदर ने जो अपने शतक से 4 रनों से चूक गए और नाबाद पवेलियन लौटे लेकिन सुंदर की इस अति सुंदर पारी को भी काफी लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| इसके अलावा अक्षर पटेल ने 43 रन जोड़ते हुए अपनी टीम की लीड को 150 से भी अधिक कर दिया जिसका भारत को काफी फायदा हुआ| 160 रनों से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लिश टीम कुछ इस अंदाज़ में दिखी मानो उन्होंने पहले ही हथियार डाल दिए हो| उनके इस बुरे पल को और भी बुरा अश्विन और अक्षर ने बनाया| दोनों ही गेंदबाजों ने अपना पंजा खोला और टीम इंडिया को एक बड़ी जीत दिलाई|
भारत अब बन गया है टेस्ट का सरपंच!!! बात अगर इस मुकाबले की करें तो टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था लेकिन एक बेहतर बल्लेबाज़ी वाली पिच पर पूरी तरह से बिखर गई और महज़ 205 रन ही बना पायी| इसे देख ऐसा लगा कि अब भारत यहाँ एक बड़ी लीड ले लेगा लेकिन महज़ 80 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद कहीं ना कहीं मेज़बान टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई थी| इस बीच रोहित शर्मा ने समझ बूझकर बल्लेबाज़ी और 49 रन बनाते हुए आउट हुए और ऐसा लगा कि भारत मुश्किल में आएगा लेकिन उसके बाद ऋषभ पन्त द्वारा वन मैन आर्मी शो चला और हम सबको शतक देखने को मिला|
भारत पारी और 25 रन से जीता ये मुकाबला और इस जीत की कई हीरो रहे| लेकिन जो सबसे बड़ा हीरो माना जाएगा वो होंगे रिषभ पन्त जिन्होंने शतक जड़कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर जीत के कगार तक पहुंचाया| इस टीम में एक हीरो नहीं बल्कि कई हीरोज़ रहे| भले ही कोहली का बलाल नहीं बोल रहा हो हल्ला लेकिन उसकी कमी नहीं खली| गांधी के शहर में आई अक्षर पटेल की आंधी जिसने अंग्रेजी टीम को चारो खाने चित कर दिया| इसी बीच आर,अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का तीसवां फाइफर भी पूरा किया| कप्तान उपकप्तान, दोनों ही तेम की जीत में खुश| ये श्रृंखला काफी सारी चीज़ों के लिए जानी जायेगी और अंत में जिस तरह से तिरंगा लहराया है वो देखकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का सीना चौड़ा हुआ होगा|
‘वाट अ टर्नअराउंड बाई इंडिया’ अगर ये शब्द आपको हर जगह दिखाई और सुनाई दे तो चौंकिएगा नहीं क्योंकि इस टीम ने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है| हार के मुंह से जीत छीनना तो कोई इस भारतीय टीम से सीखे| एक बार नहीं बल्कि पिछले कुछ सालों में कई बार विरोधी टीम के पंजों में आई जीत को छीनकर अपने कब्ज़े में करना ये बताता है कि क्यों इस टीम को दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम माना जाता है| 1-0 से सीरीज़ में पिछड़ने के बाद यहाँ 3-1 से शानदार वापसी करते हुए जिस तरह से मेज़बान भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है वो काबिले तारीफ़ है|
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में!!! वाह जी वाह!! लॉर्ड्स के मैदान पर इस टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब होगा न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच| क्या कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है इस टीम द्वारा| कोहली एंड कम्पनी ने जिस अंदाज़ में यहाँ लगातार वापसी का क्रम हासिल किया है उससे विश्व जगत की हर टीम उनसे खौफ़ खाने लगी है| पहले वेस्टइंडीज़, फिर ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड, एक के बाद एक लगातार बड़ी टीमों को मात देकर आज भारत उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ पहुँचने का सपना विश्व जगत की हर एक बड़ी टीम देख रही थी|
ओवर 54.5 : 135/10
1 रन
054.1
W
54.2
154.3
054.4
W
54.5
ड. लॉरेंस
50 (95)
ज. एंडरसन
1 (1)
र. अश्विन
22.5-4-47-5
54.5
W
रविचंद्रन अश्विन To डैन लॉरेंस OUT!
बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ भारत ने मुकाबले को एक पारी और 25 रनों से अपने नाम कर लिया और सीरीज़ को 3-1 से अपने नाम करते हुए टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना लिया| आर अश्विन ने हासिल किया अपना 30वां फाईफ़र| डैनियल लॉरेंस 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद टर्न से पूरी तरह बीत हुए बल्लेबाज़ और गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| जिसके बाद सभी खिलाडीयों ने जीत का जश्न बनाया|
54.4
0
रविचंद्रन अश्विन To डैन लॉरेंस
लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| लेकिन टर्न से बीट हुए|
54.3
1
रविचंद्रन अश्विन To जेम्स एंडरसन
मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
जेम्स एंडरसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
54.2
W
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच OUT!
आउट!!! कैच आउट!! एक और सफलता भारत और अश्विन के खाते में जाती हुई| भारत जीत से महज़ 1 विकेट दूर| जैक लीच 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| अश्विन अपने फाइफर से भी वक विकेट दूर| क्या उनका एक और फाइफर होगा? शायद हाँ| इस गेंद को लीच डिफेंड करने गए| टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा चूमती हुई स्लिप में खड़े रहाणे की ओर गई| इस बार भी उप्कतान ने बिना कोई ग़लती किये पकड़ा एक आसान सा कैच| फील्ड अम्पायर संतुष्ट नहीं थे| थर्ड अम्पायर की तरफ गए जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये एक क्लीन कैच था| 134/9 इंग्लैंड|
54.1
0
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच
टर्न एंड बाउंस!! पूरी तरह से बल्लेबाज़ चकमा खाते हुए|
ओवर 54 : 134/8
2 रन
053.1
153.2
053.3
053.4
053.5
153.6
ज. लीच
2 (29)
ड. लॉरेंस
50 (93)
अ. पटेल
24-6-48-5
53.6
1
अक्षर पटेल To जैक लीच
बैकफूट से कवर्स की ओर पंच किया सिंगल आया|
53.5
0
अक्षर पटेल To जैक लीच
मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही आया|
53.4
0
अक्षर पटेल To जैक लीच
पैर निकालकर गेंद को डिफेंड कर दिया|
53.3
0
अक्षर पटेल To जैक लीच
ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से रोका|
53.2
1
अक्षर पटेल To डैन लॉरेंस
सिंगल!!! इसी के साथ डैनियल लॉरेंस ने अपना अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
53.1
0
अक्षर पटेल To डैन लॉरेंस
बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
ओवर 53 : 132/8
0 रन
052.1
052.2
052.3
052.4
052.5
052.6
ज. लीच
1 (25)
ड. लॉरेंस
49 (91)
र. अश्विन
22-4-46-3
52.6
0
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच
मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही बन सका|
52.5
0
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच
ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
52.4
0
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को लीव कर दिया|
52.3
0
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
52.2
0
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच
नॉटआउट!! इंग्लैंड का रिव्यु हुआ सफ़ल| बाल बाल बचे लीच यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल के टर्न से बीट हुए और सीधे कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई बड़ी अपील| अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद थाई पैड्स को लगती हुई कीपर के हाथ में गई थी| नॉटआउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
52.1
0
रविचंद्रन अश्विन To जैक लीच
टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|