तो प्यारे दोस्तों फ़िलहाल इस चौथे रोमांचक टेस्ट मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले के साथ जो 7 मार्च को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ध्रुव जुरेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं परिस्तिथि के हिसाब से खेलने को देख रहा था| आगे जुरेल ने कहा कि जब मैं पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने आया था तो काफी विकेट गिर गए थे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मैंने संभलकर खेला और स्कोर करने को देखने लगा| जाते-जाते उन्होंने बताया कि इस चौथी पारी में मैंने गिल के साथ यही बात की थी कि हमें धीरे-धीरे लक्ष्य तक पहुँचना है और 10-10 रन करते हुए साझेदारी बनानी है|
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यहाँ पर बात करते हुए नज़र आये| रोहित इस दौरान काफी खुश भी दिखे| आगे कहा कि ये एक मुश्किल सीरीज थी हमारे लिए| मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ और सबने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है| युवाओं ने जिस तरह का काम किया है उसे देखकर मैं काफी खुश हूँ| ध्रुव और कुलदीप की पारी पर कहा कि उससे पता चलता है कि वो यहाँ आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं और उन्होंने ऐसा किया है| मेरा और राहुल भाई का काम है उन लड़कों को हिम्मत देना और उनसे बात करते रहना कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं| जुरेल ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है दोनों पारियों में उसे बिलकुल भी नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है| अपने दिग्गज खिलाड़ियों की कमी हमें खलती है लेकिन उनकी जगह पर इन युवाओं ने शानदार काम किया है जिसे देखकर अच्छा लगा है| जाते-जाते कहा कि हम अपने आखिरी मुकाबले में भी जीत के लिए जाना चाहेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि मुझे लगता है कि ये काफी अच्छा टेस्ट मैच था जहाँ दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है| अगर आप स्कोर कार्ड पर नज़र डालें तो आपको लगेगा कि भारत ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया लेकिन ये इतना आसान काम नहीं था| आगे स्टोक्स ने कहा कि भारत में खेलना काफी मुश्किल होता है लेकिन हमारे सभी खिलाड़ियों ने यहाँ पर बेहतर प्रदर्शन किया है| बशीर और टॉम पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अश्विन, जडेजा और कुलदीप के सामने स्कोर करना आसान नहीं है और खासकर भारतीय पिच पर इन्हें खेलना और भी मुश्किल होता है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 40 रन जोड़ दिए थे और ऐसा लगा था कि चौथे दिन मुकाबला बड़ी आसानी से भारत की तरफ मुड़ जाएगा और पहले घंटे में कुछ ऐसा ही लग रहा था लेकिन जैसे ही यशस्वी जयसवाल का विकेट गिरा उसके बाद बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया| एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज़ स्पिनरों का शिकार बनते चले गए| इस रन चेज़ में 84/1 से 120/5 हो गई थी टीम इंडिया और ऐसा लगा कि जीता हुआ मुकाबला उनके मुंह से निकल जाएगा लेकिन फिर ध्रुव जुरेल (39) और शुभमन गिल (52) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 72 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और भारत को फिनिशिंग लाइन के पार ले गए| वहीँ भारत की पहली पारी के अंत में जुरेल और कुलदीप ने मिलकर जो बहुमूल्य रन्स बनाए थे वो भी कहीं ना कहीं भारत के लिए राहत वाला पल रहा|
इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत शुरुआत में जयसवाल और अंत में जुरेल की अर्ध शतकीय पारी की बदौलत बोर्ड पर 307 रन लगाने में सफल हो पाया| अब इंग्लैंड के पास 46 रनों की शानदार बढ़त थी जिसे वो एक बड़ी लीड में बदलना चाहते थे लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने उनके इस इरादे को सफल नहीं होने दिया| इस दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का एक और फाईफर लिया जबकि कुलदीप ने चार बहुमूल्य विकेट लेकर मेहमान की टीम को महज़ 145 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिसके बाद भारत के सामने चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य रखा गया|
जुरेल के अलावा यशस्वी जयसवाल ने भी 73 रनों की पारी खेलकर टीम को एक अच्छी मजबूती प्रदान की थी| उनके अलावा इस मुकाबले में शोएब बशीर और आर अश्विन के फाईफर, जबकि रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव के फोरफर ने भी गेम पर अपना प्रभाव छोड़ा है| वहीँ अगर इस पूरे मुकाबले की बात करें तो पहली बार इस श्रृंखला में टॉस जीतने वाली टीम मुकाबला हारी है| इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया| जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 353 रन बना पाई जबकि भारतीय गेंदबाजों ने उनके पहले पांच विकेट महज़ 112 रनों पर ही गिरा दिए थे| इसके बाद छठे विकेट के लिए जो रूट और बेन फोक्स के बीच 113 रनों की शतकीय साझेदारी हुई जिसने इंग्लैंड को गेम में वापसी कराई|
कुछ दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी और फिर जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने जिस तरह का प्रदर्शन इस श्रृंखला में किया है वो काबिले तारीफ है| दूसरी तरफ मेहमान टीम की ओर से भारत को हर मोड़ पर टेस्ट किया गया लेकिन मेज़बान हर इम्तेहान में खरे उतरे| वहीँ इस मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (122) की तरफ से पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली तो वहीँ ध्रुव जुरेल (90) ने भारत की पहली पारी को खराब स्थिति से निकाला| भले ही वो शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा|
टीम इंडिया विजयी! रांची टेस्ट को भारत ने शानदार अंदाज़ में जीता| ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को जीत की रेखा के पार पहुंचाया| साथ ही साथ 3-1 से इस पांच मैचों की सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया है| अब क्या भारत यहाँ से 4-1 कर पायेगा, ये तो आगे आने वाला वक़्त ही बताएगा| हैदराबाद में जीत के साथ मेहमान इंग्लैंड टीम ने किया था श्रृंखला का आगाज़ लेकिन उसके बाद पलटवार करते हुए विशाखापटनम, फिर राजकोट और अब रांची में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी है| वहीँ ये रन चेज़ इस सीरीज का पहला सफल रन चेज़ है| इससे पहले हुए तीन मुकाबलों में चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को हार का स्वाद ही चखने को मिला था जिसे आज टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से बदल दिया|
ओवर 61 : 192/5
6 रन
060.1
460.2
060.3
060.4
060.5
260.6
ध. जुरेल
39 (77)
श. गिल
52 (124)
ट. हार्टले
25-2-70-1
60.6
2
टॉम विलियम हार्टले To ध्रुव जुरेल
दुग्गी!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ध्रुव जुरेल के बल्ले से आया विनिंग रन!! पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर गैप में फ्लिक किया| फील्डर बॉल के पीछे भागे लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया| इसी बीच पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
60.5
0
टॉम विलियम हार्टले To ध्रुव जुरेल
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
60.4
0
टॉम विलियम हार्टले To ध्रुव जुरेल
आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
60.3
0
टॉम विलियम हार्टले To ध्रुव जुरेल
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
60.2
4
टॉम विलियम हार्टले To ध्रुव जुरेल
चौका!!! ध्रुव जुरेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! भारत जीत से अब 2 रन दूर है!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
60.1
0
टॉम विलियम हार्टले To ध्रुव जुरेल
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ओवर 60 : 186/5
14 रन
659.1
059.2
659.3
059.4
159.5
159.6
ध. जुरेल
33 (71)
श. गिल
52 (124)
श. बशीर
26-4-79-3
59.6
1
शोएब बशीर To ध्रुव जुरेल
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! भारत को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
59.5
1
शोएब बशीर To शुभमन गिल
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
59.4
0
शोएब बशीर To शुभमन गिल
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
59.3
6
शोएब बशीर To शुभमन गिल
छक्का!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का एक और अर्धशतक पूरा किया यहाँ पर!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी अभी तक गिल ने किया है!! इस बार भी क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गिल ने बॉल को मिड विकेट की ओर खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
59.2
0
शोएब बशीर To शुभमन गिल
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
59.1
6
शोएब बशीर To शुभमन गिल
छक्का! 119 गेंदों के बाद गिल ने ये सिक्स जड़ा है| भारत अब जीत से महज़ 14 रन दूर है| कमाल की सय्यम भरी बल्लेबाज़ी गिल ने यहाँ पर दिखाई है| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मार दिया| गेंद और बल्ले का बेहतरीन सम्पर्क हुआ जिसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में राहत की सांस लेते दिखे खिलाड़ी|
ओवर 59 : 172/5
3 रन
058.1
058.2
058.3
158.4
158.5
158.6
श. गिल
39 (119)
ध. जुरेल
32 (70)
ट. हार्टले
24-2-64-1
58.6
1
टॉम विलियम हार्टले To शुभमन गिल
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब जीत से महज़ 20 रन दूर भारत| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
58.5
1
टॉम विलियम हार्टले To ध्रुव जुरेल
लीडिंग एज लेकर मिड ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन पाया| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फ्लिक करना चाहा था लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे इस वजह से लीडिंग एज लग गया| अंत में सिंगल मिल गया|
58.4
1
टॉम विलियम हार्टले To शुभमन गिल
सिंगल!! इसी के साथ इन दो बल्लेबाजों के बीच अर्ध शतकीय साझेदारी पूरी हो गई जिसने टीम इंडिया को मुकाबले में ऊपर ला दिया है| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और उप कप्तान ऑली पोप के बीच कुछ बात चीत चलती हुई|
58.3
0
टॉम विलियम हार्टले To शुभमन गिल
डॉट गेंद!! इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
58.2
0
टॉम विलियम हार्टले To शुभमन गिल
एक और बार एंगल बल्ले से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए बल्लेबाज़|
58.1
0
टॉम विलियम हार्टले To शुभमन गिल
लो रही गेंद| लेग स्टम्प लाइन पर थी| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर खेला| कोई रन नहीं हो सका|
ओवर 58 : 169/5
0 रन
057.1
057.2
057.3
057.4
057.5
057.6
ध. जुरेल
31 (69)
श. गिल
37 (114)
श. बशीर
25-4-65-3
57.6
0
शोएब बशीर To ध्रुव जुरेल
डॉट बॉल के साथ हुई एक मेडेन ओवर की समाप्ति| बैकफुट से इस गेंद को सामने की तरफ पंच किया जिसे बशीर ने खुद ही रोक दिया| रन का मौका नहीं बन सका|